AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

12th साइंस के बाद क्या करें 2024 – ज्यादा सैलरी वाले करियर

12th साइंस के बाद क्या करें (12th science ke baad kya kare) – ऐसे करियर जिसमे सैलरी बहुत ज्यादा है | –

बारहवीं पास करना एक बड़ा अचीवमेंट होता है। लेकिन सही मायनों में स्टूडेंट्स की असली परीक्षा यहीं से शुरु होती है। क्योंकि बारहवीं के बाद सही कैरियर का चुनाव करना सबसे मुश्किल होता है।

स्टूडेंट्स के पास इतने ऑप्शन होते हैं कि उनको समझ नहीं आता कौन सा ऑप्शन चुना जाए।

अगर आप या आपके परिवार में साइंस के स्टूडेंट हैं और 12वीं कर रहे हैं या कर चुके हैं और आगे भविष्य की चिंता कर रहे हैं तो निश्चिंत हो जाइए क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे 12th साइंस के बाद क्या करें (साइंस के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें?) career option after 12th pcm, pcb.

Advertisement

12th साइंस के बाद क्या करें – दोस्तों साइंस स्ट्रीम में PCB और PCM आते हैं। कुछ स्टूडेंट्स दोनों कांबिनेशन लेते हैं यानि PCMB.

इस आर्टिकल में हम आपको बायोलॉजी और मैथ्स इन दोनों से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

इस आर्टिकल को पढ़कर आप जानेंगे

  • 12th science(PCB) ke baad kya kare –
  • बायोलॉजी (PCB) से बारहवीं के बाद क्या करें?
  • career option after 12th pcb.
  • 12th Science(PCB)  ke baad kya kare –
  • मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में कैरियर ऑप्शन,
  • साइंस (PCB) से बारहवीं के बाद नॉन मेडिकल सेक्टर के कैरियर ऑप्शन,
  • मैथ्स (PCM) से बारहवीं करने के बाद क्या करें?
  • साइंस से बारहवीं करने के बाद डिफेंस में करियर कैसे बनाएं?
  • PCB से बारहवीं करने के बाद क्या करें?

अब जानते हैं कि –

12th Science (PCB) ke baad kya kare? career option after 12th pcb ?

12th Science (PCB) ke baad kya kare ?

12वीं के बाद मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में कैरियर ऑप्शन

12th Science (PCB) ke baad kya kare – Video

NEET का exam दें – 

दोस्तों इसमें सबसे पहला और लोकप्रिय ऑप्शन आता है डॉक्टर बनने का। क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं में बायोलाॅजी विषय का चुनाव इसी कैरियर को ध्यान में रखते हुए करते हैं।

इसके लिए आपको NEET यानि National Eligibility Entrance Test देना होता है। इसे क्वालिफाई करके आप MBBS, BDS और BAMS जैसे बैचलर पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

लाखों बच्चे NEET exam देते हैं पर सब तो सलेक्ट नहीं हो सकते ना। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। आपके पास BHMS, BNYS, BPT, BVSc जैसे विकल्प भी खुले हैं। हम आगे औरभी ऐसे कोर्स बता रहे हैं जो मेडिकल लाइन से जुड़े हैं।

बी फार्मा में है अच्छा कैरियर

यह बैचलर ऑफ फार्मेसी डिग्री होती है। इसमें चार साल का समय लगता है। इसके बाद आप फार्मा कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं। आप खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।

 12th Science के बाद करें – बीएससी नर्सिंग 

एक समय तक ज्यादातर लड़कियां ही नर्स बनती थीं। आज लड़के भी यह कोर्स कर रहे हैं। नर्सिंग के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में काम कर सकते हैं।

BMLT (Bachelor in Medical Lab Technology)

हेल्थ सेक्टर में ये भी एक अच्छा कोर्स है जिसे 12th साइंस करने के बाद किया जा सकता है। दोस्तों एक डॉक्टर बीमारी का सही इलाज तभी कर पाते हैं जब उनके पास पूरी रिपोर्ट आ जाती हैं।

इसलिए लैब टेक्नीशियन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसके बाद आप अस्पतालों के पैथालॉजी विभाग में काम कर सकते हैं।

आप अपनी खुद की लैब भी खोल सकते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट बीएससी एमएलटी डिग्री भी देते हैं।

साइंस से बारहवीं के बाद डाइटीशियन बनें

लोग अब फिटनेस को लेकर बहुत जागरुक हो रहे हैं और अपने खान-पान में डाइटीशियन से सलाह लेना पसंद करते हैं। एक समय डाइटीशियन सिर्फ बड़े शहरों में ही प्रेक्टिस करते थे पर अब आपको हर जगह डाइटीशियन का सेटअप मिल जाएगा।

पैरामेडिकल कोर्स में हैं अपार संभावनाएं

दोस्तों ये डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं। इनमें ओटी टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन, डेंटल असिस्टेंट, ऑप्टीशियन, एमआरआई टेक्नीशियन जैसे बहुत से कोर्स शामिल हैं। इनके बाद आपको अस्पतालों में नौकरी मिल जाती है।

12th Science (PCB)  के बाद क्या करें – मेडिकल सेक्टर में करियर ऑप्शन

दोस्तों अब तक हमने जाना की 12th Science ke baad क्या kare और इसमें मैंने आपको सभी मेडिकल फील्ड करे में बताया लेकिन आपको  12th Science PCB के बाद अगर मेडिकल के क्षेत्र में नही जाना है तो भी हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन आप्शन लायें है ,

आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये , आपको समझ आ जाएगा कि आपको क्या करना है और आपका भविष्य किस्मे अच्छा होगा |

12th साइंस में अब कुछ नॉन मेडिकल सेक्टर के कैरियर ऑप्शन के बारे में जानते हैं।

बीएससी

यह तीन साल का डिग्री कोर्स होता है। आप बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स, फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नॉलॉजी, एग्रीकल्चर, फिशरीज साइंस, हाॅर्टिकल्चर जैसे सब्जेक्ट्स के साथ कर सकते हैं।

कुछ कॉलेज बारहवीं के नंबर के आधार पर एडमिशन देते हैं और कुछ entrance exam लेते हैं। बीएससी के बाद आप आगे पढ़ाई जारी रख सकते हैं या फिर जॉब कर सकते हैं।

12th ke baad Integrated LLB kare –

यह पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है। इसके बाद आप एक अच्छे वकील के तौर पर खुद को establish कर सकते हैं।

इनके अलावा अगर आपका मैनेजमेंट, डिजाइन या मीडिया जैसे क्षेत्रों में इंट्रेस्ट है तो इन विषयों की पढ़ाई करके अपना भविष्य बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े – LLB Ki Fees Kitni Hai – LLB की फीस कितनी है ?

दोस्तों आप पढ़ रहे हैं |12th science ke baad kya kare ? इसमें अब तक आपने जाना बायोलॉजी से बारहवीं पास करने के बाद कौन से कैरियर ऑप्शन होते हैं।

अब आपको बताते हैं कि PCM यानि मैथ्स के स्टूडेंट्स बारहवीं के बाद क्या करें?

12th science (PCM) ke baad kya kare ?

12th साइंस के बाद इंजीनियरिंग करे –

दोस्तों PCM से बारहवीं करके जो सबसे पहला ऑप्शन ध्यान में आता है वह है इंजीनियरिंग। इसकी वजह है कि इंजीनियरिंग की बहुत सारी सीट्स होती हैं और आगे जॉब के भी अच्छे अवसर मिलते हैं।

12th science ke baad kya kare -Video

आप आईआईटी, एनआईटी या अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों से पढ़ाई कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि बहुत से ऐसे कॉलेज हैं जो मान्यता प्राप्त न होते हुए भी एडमिशन दे देते हैं। आप कॉलेज की पूरी जानकारी लेकर ही एडमिशन लें।

इसे भी पढ़े –

12th Science ke baad B.Arch है एक अच्छा आप्शन –

दोस्तों B.Arch का full form है Bachelor of Architecture. इसकी अवधि 5 साल होती है। आप NATA exam क्वालीफाई करके एडमिशन ले सकते हैं।

कुछ कॉलेज 12वीं के नंबरों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं। एक आर्किटेक्ट का काम होता है किसी बिल्डिंग का डिजाइन और प्लान
बनाना। Construction एक ऐसी फील्ड है जो कभी बंद हो नहीं सकती। इस वजह से आर्किटेक्ट की डिमांड भी हमेशा बनी रहेगी।।

12 साइंस (पीसीएम) के बाद बने पायलट-

अगर आपको देश-विदेश घूमने का शौक है और हवा से बातें करना अच्छा लगता है तो यह एक बेहतरीन जॉब है। हालांकि इसमें पैसे बहुत ज्यादा लगते हैं पर जॉब लगने के बाद आमदनी भी उतनी ही अच्छी होती है। पायलट कैसे बनते हैं

 12th Science (PCM) के बाद BCA करें –

इसका फुल फार्म है Bachelor of Computer Application. आज शायद ही ऐसा कोई ऑफिस है जहां कम्प्यूटर का इस्तेमाल न होता हो। इसलिए अगर आपके पास कम्प्यूटर की विशेषज्ञता हो तो फिर बात ही क्या है। आपको नौकरी की कमी ही नहीं रहेगी।

मैथ्स से बारहवीं के बाद बीएससी करें –

आज आपके पास बीएससी में कंप्यूटर, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, स्पेस साइंस जैसे बहुत से विकल्प हैं जो आपको एक उज्जवल भविष्य दे सकते हैं।

साइंस से 12वीं करने के बाद डिफेंस में कैरियर कैसे बनाएं?

दोस्तों PCM से बारहवीं करने पर आप आर्मी, नेवी और एयर-फोर्स तीनों में जा सकते हैं। अगर आपने 12वीं में PCB विषय लिया है तो आप आर्मी के लिए एलिजिबल हैं।

इनके लिए आपको एनडीए का एग्जाम देना होता है। इसे सिर्फ अविवाहित पुरुष ही दे सकते हैं।

इन सबके अलावा आप मर्चेंट नेवी, कम्प्यूटर के डिप्लोमा कोर्स, वेबसाइट डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग के डिप्लोमा जैसे बहुत से कोर्स में से एक चुन सकते हैं।

इन सभी के अलावा जितने भी सरकारी नौकरी है जैसे की पुलिस, बैंक, रेलवे , आईएएस , आईपीएस एसएससी इत्यादि जितने भी सरकारी नौकरी है आप उसमे जा सकते है |

रेलवे , पुलिस कांस्टेबल, एसएससी में आप सिर्फ 12th पास करने के बाद जा सकते है बाकी के लिए आपको अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी

12th ke baad kya kare science student

PCM छात्रों के लिए PCB छात्रों के लिए
इंजीनियरिंग कोर्स MBBS, BDS, BAMS etc
पॉलिटेक्निक बीएससी नर्सिंग
बीएससीबीएससी प्लेन
बीकॉमबीकॉम
बीएबीए
BCAबी.फार्म
बीएससी एग्रीकल्चरNDA
LLBपुलिस कांस्टेबल
NDASSC CHSL
पुलिस कांस्टेबलLLB
SSC CHSLSSC MTS

Conclusion – 12th science ke baad kya kare

दोस्तों 12th science ke baad kya kare ? आर्टिकल में आपने जाना बायोलॉजी (PCB) से बारहवीं के बाद क्या करें? मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में कैरियर ऑप्शन, साइंस (PCB) से बारहवीं के बाद नॉन मेडिकल सेक्टर के कैरियर ऑप्शन, 12th science (PCM) ke baad kya kareरें? और साइंस से बारहवीं करने के बाद डिफेंस में कैरियर कैसे बनाएं।

जो स्टूडेंट्स PCMB लेकर पढ़ते हैं, उनके पास बारहवीं के बाद बायोलॉजी और मैथ्स दोनों के कैरियर ऑप्शन खुले हैं। आप कोई भी पढ़ाई करें, वह आपको एक अच्छा भविष्य दे सकती है। आपको सिर्फ सही राह मालुम होनी चाहिए।

हमने इस आर्टिकल (12th science ke baad kya kare) के माध्यम से आपको इसी सही राह को दिखाने की कोशिश की है।

हम आपको यही कहेंगे कि आप वही राह पकड़ें जिसमें आपका मन लगता हो न कि किसी की देखा-देखी करने लगें वरना आप अपना कीमती वक्त और माता-पिता की मेहनत की कमाई का नुकसान कर बैठेंगे।

अगर इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अपने भविष्य की राह चुनने में मदद मिली हो तो हमारा लिखना सफल हुआ।

हमारे होम पेज पर और भी बहुत से इन्फाॅर्मेटिव आर्टिकल हैं जो आपके बहुत काम आएंगे।

हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा और इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलिएगा।

आप कमेंट कर के ये भी बताइए कि आप किस क्षेत्रमे अपना करियर बनाना चाहते है ?

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें

3 thoughts on “12th साइंस के बाद क्या करें 2024 – ज्यादा सैलरी वाले करियर”

Leave a Comment