AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Beautician course in Hindi 2024 | Beautician Course | Beauty Parlour Course पूरी जानकारी

Beautician Course – Beauty Parlour Course Full Information in hindi

ब्यूटिशियन कोर्स कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में – (What is beautician course in Hindi?)

आज के समय में ब्यूटीशियन की मांग बढ़ती ही जा रही है , कोई भी शादी समारोह ,पूजा या अन्य प्रोग्रामों हो , हमें तैयार होने के लिए साधारणतः पार्लर जाने की जरूरत पड़ती है।

आजकल फैशन के मामले में हर कोई अपने आप को अप टू डेट रखना चाहते हैं, ताकि वह औरों से अलग और खूबसूरत दिख सके। साथ ही वह अपने बालों व स्किन की खुबसूरती को भी संभाल कर रख सकें।

दोस्तों! यदि आप ब्यूटीशियन कोर्स के जरिए अपना बेस्ट करियर ऑप्शन चुनना चाहते हैं और इसकी मदद से लाखों-करोड़ों तक की कमाई भी करना चाहते हैं तो यूं समझिए कि ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने ब्यूटीशियन कोर्स (Beautician course) के बारे में कई महत्वपूर्ण बातों जैसे ब्यूटीशियन कोर्स क्या है? से लेकर ब्यूटीशियन कोर्स करने पर बेस्ट करियर ऑप्शन किस प्रकार पा सकते हैं? तक की सभी जानकारियों का जिक्र किया है।

Advertisement

इस आर्टिकल में हमने Beautician course in Hindi से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करवाई हैं, जो कि इस प्रकार हैं-

  1. ब्यूटीशियन कोर्स क्या है?- What is beautician course in Hindi?
  2. ब्यूटीशियन बनने की योग्यता क्या है ? (What is the eligibility for beautician in Hindi ?)
  3. ब्यूटीशियन कैसे बन सकते हैं?- (How to become a beautician in Hindi?)
  4. ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें? (How to do beautician course in Hindi?)
  5. अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या करें ? ( What to do to be a good beautician in Hindi?)
  6. ब्यूटीशियन कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of beautician in Hindi?)
  7. ब्यूटीशियन के कोर्स में क्या बताया जाता है ? (What is done in the course of a beauticianin Hindi?)
  8. ब्यूटीशियन में बेस्ट करियर स्कोप क्या है? (What is the best career scope in beautician in Hindi?)
  9. ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है? (How much is the salary after a beautician course?)

 

ब्यूटीशियन कोर्स क्या है?- What is beautician course in Hindi?

ब्यूटीशियन का मुख्य काम मेकअप करना होता है। लेकिन आज के समय में फैशन एक बहुत बड़ी मांग बन गई है।

आज का हर युवा, चाहे वह लड़का हो या लड़की सभी अपने आप को नए – नए look में देखना पसंद करते हैं। ताकि वह अपने आसपास के लोगों से हट कर दिख सकें। इसके लिए वह मेकअप करते हैं, ब्यूटी पार्लर जाते हैं।

ब्यूटीशियन से दो फायदे होते हैं एक तो मेकअप हो जाता है, जिससे हमें एक नया style मिल जाता है, hair style चेंज हो जाता है और दूसरा फायदा यह होता है कि हम अपने स्किन और बालों का ध्यान भी इसके जरिए रख सकते हैं , कुछ healthy and careful
ब्यूटी tips को अपने जीवनशैली में अपनाकर।

आजकल हर क्षेत्र में ही ब्यूटीशियन की मांग तेज है, इसके लिए चाहे वह cosmetic product की मांग हो या organic। टीवी हो या फिल्म इंडस्ट्री सभी जगह नए – नए look और style के लिए मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है।

Beautician course
Beautician course

ब्यूटीशियन पार्लर में मेकअप के साथ – साथ अन्य काम भी किये जाते हैं, जो निम्नलिखित हैं –

  • Face massage
  • Pedicure haircut clean up waxing
  • Threading facial face pack
  • Head massage
  • Body massage
  • Hairstyle
  • Hair color
  • Cutting
  • Roller sitting
  • Eyebrow
  • Nail
  • Mehandi

इस प्रकार ब्यूटीशियन के जरिए तकनीकों का प्रयोग करके लोगों को एक अच्छा और खूबसूरत लूक दिया जाता है और साथ ही स्किन की देखभाल भी हो जाती है।

ब्यूटीशियन बनने की योग्यता क्या है ? (What is the eligibility for beautician in Hindi ?)

ब्यूटीशियन के लिए कोई खास योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती । इसके लिए केवल ब्यूटी पार्लर का एक कोर्स करना पड़ता है, जिसके जरिए आप ब्यूटीशियन के सारे तरीकों व तकनीकों के बारे में सिखेंगे।

लेकिन अगर आप 10वीं या 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है , तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है आप भविष्य में एक अच्छे और प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इसके लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं होती है।

ब्यूटीशियन कैसे बन सकते हैं?- (How to become a beautician in Hindi?)

आज के समय में ब्यूटीशियन की मांग बढ़ने के कारण ब्यूटी पार्लर अब हर शहर में , गली – मोहल्ले में खुल गया है। इसलिए ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती , बल्कि आप ब्यूटी पार्लर में ही इसका कोर्स कर सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दें कि ब्यूटीशियन का कोर्स उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक या कारगर सिद्ध होता है जिन्हें हेयर स्टाइल, मेकअप और स्किन केयर से संबंधित काम करने में अधिक रूचि होती है।

इसका कारण यह है कि यदि आपको इनमें रूचि होती है, तो आप आसानी से यह कोर्स जल्दी सीख सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें? (How to do beautician course in Hindi?)

यदि आप beautician course kaise karen के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां हमने उन सभी बातों का जिक्र किया है जिससे आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

यदि हम बात करें ब्यूटीशियन कोर्स की तो बता दें कि ब्यूटीशियन के कोर्स में आपको शुरुआत से लेकर एडवांस लेवल तक मेकअप करना सिखाया जाता है।

beautician के course को पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगता बल्कि लगभग 6 महीने या 1 साल में ही पूरा course complete करवा दिया जाता है।

आजकल ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले ही ब्यूटीशियन ही अपना खुद का ट्रेनिंग सेंटर खोलते है, जहां पर लड़कियों को ब्यूटी पार्लर के काम की training दी जाती है और ब्यूटीशियन कोर्स को करवाया जाता है।

अब हम आपको ब्यूटीशियन कोर्स से जुड़ी एक सबसे महत्वपूर्ण बात बताने वाले हैं और वह यह है कि ब्यूटीशियन कोर्स केवल आप ब्यूटी पार्लर में ही नहीं बल्कि इसके अलावा भारत सरकार द्वारा चलाए गए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana) के अंतर्गत स्किल इंडिया अभियान (Skill India Abhiyan) के तहत भी सीख सकते हैं।

इसके अंतर्गत लड़कियों को ब्यूटीशियन का कोर्स कराया जाता है, जिससे वे खुद की कमाई कर सके और अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रजिस्टर्ड सेंटर खोले गए हैं, जहां लड़कियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

यह योजना 16 जुलाई 2015 से शुरू हुई थी जिसे PMKVY के नाम से भी जाना जाता है।

यदि आपके पास रोजगार उपलब्ध नहीं है एवं पैसों की कमी है तो आप प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस योजना के तहत आसानी से
ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में रोजगार उपलब्ध कराना एवं नए-नए स्किल के तहत व्यक्तियों को अवगत करवाना है।

Beautician course kaise karen
Beautician course kaise karen – Source Pixabay

यदि आप सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने इलाके में उस ट्रेनिंग सेंटर को ढूंढे जहां सरकार के इन योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

इसकी मदद से आप कम पैसों में आसानी से ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या करें ? ( What to do to be a good beautician in Hindi?)

किसी भी काम को बेहतर करने के लिए और उसे हमेशा के लिए याद रखने के लिए अभ्यास करना आवश्यक है।

ब्यूटीशियन कोर्स में भी एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए आपको रेगुलर ब्यूटी पार्लर और ब्यूटीशियन के कामों को प्रैक्टिस करते रहना होगा , ताकि आप उसे भूले ना एवं उसे और भी खूबसूरत तरीके से कर सके, उसमें निखार ला सकें।

इन सभी में आपको रेगुलर प्रैक्टिस करना आवश्यक है। ब्यूटी पार्लर में बहुत से कामों को सिखाया जाता हैं, जिसमें कुछ प्रमुख निम्नलिखित है –

  • Medicure or Pedicure
  • Waterproof maker
  • Corrective makeup
  • Portfolio makeup
  • Bridal makeup
  • HD makeup
  • Highlighted makeup

 

ब्यूटीशियन के कोर्स में यह काम ऐसे होते हैं, जिसका लगातार नियमित रूप से अभ्यास करना आवश्यक है, ताकि आप हर स्टेप को और सारे तकनीकों को अच्छे से याद रख सकें।

अपने कोर्स की रेगुलर प्रैक्टिस के लिए आप किसी ब्यूटी पार्लर में भी काम कर सकते हैं या फिर आप अपने घर पर भी इसका प्रयोग कर सकते हैं , जिससे आप इसके किसी की भी स्टेप को भूलेंगे नहीं और प्रैक्टिस के साथ-साथ कुछ income भी कर सकेंगे।

रेगुलर प्रैक्टिस आपके मेकअप में निखार लायेगा और मेकअप को लेकर मन में आत्मविश्वास भी जगायेगा।

ब्यूटीशियन कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of beautician in Hindi?)

जैसा कि beautician के course में ब्यूटी पार्लर से संबंधित बहुत से कामों को सिखाया जाता है। इसके अलावा बहुत सारे specialized course हैं जिन्हें करके आप किसी एक क्षेत्र में एक अच्छे स्पेशलिस्ट बन सकते हैं।

इसके अंतर्गत आने वाले कुछ प्रमुख स्पेशलिस्ट निम्नलिखित है –

  • Hairstylist
  • Wedding stylist
  • Beautician
  • Cosmetologist
  • Celebrity stylist
  • Nail technician

ब्यूटीशियन के कोर्स में क्या बताया जाता है ? (Beautician Course Beauty Parlour Course)

ब्यूटीशियन के कोर्स में सबसे पहले skin की anatomy, physiology , आइब्रो बनाना, मेडिकेयर पेडिकेयर जैसे आवश्यक और छोटे-छोटे कामों को सिखाया जाता है, ताकि आप शुरुआत से होकर धीरे-धीरे एडवांस लेवल तक पहुंचे।

इसके बाद next स्टेप में स्किन का ध्यान रखने के लिए कुछ healthy tips, exercise और nutrition के बारे में बताया जाता है जिससे कि आप अपने स्किन को healthy और glowing रख सकें।

इन सभी कामों को सीखने के बाद आपको एडवांस लेवल का मेकअप और विभिन्न तरह का मेकअप pedicure, threading wedding style, cosmetology करना सिखाया जाता है।

ब्यूटीशियन में बेस्ट करियर स्कोप क्या है? (What is the best career scope in beautician in Hindi?)

वर्तमान समय में ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेजी से बढ़ती ही जा रही है , जिस कारण इस क्षेत्र में बहुत से जॉब के अवसर भी मिल रहे हैं।

इस क्षेत्र में भी युवाओं को खासकर महिलाओं को एक अच्छा रोजगार मिल जा रहा है, जिससे अच्छी खासी इनकम भी हो जाती है।

ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के बाद बहुत से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो जाते हैं।

इसके अंतर्गत आज निम्नलिखित काम कर सकते हैं –

  1. ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के बाद आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं।
  2. इसके अलावा ब्यूटी पार्लर के काम को सीखने के बाद घर पर भी ब्यूटी पार्लर का काम कर सकते हैं।
  3. ब्यूटीशियन का कोर्स पूरा होने के बाद आप मनोरंजन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं और आगे चलकर एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं।
  4. ब्यूटीशियन कोर्स के बाद आप अपना कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं।
  5. आम तौर पर आइब्रो बनवाने के लिए लड़कियों को regularly ब्यूटी पार्लर की जरूरत पड़ती है। शादी में दुल्हन या दूल्हे को सजाना हो या चाहे अपने त्वचा को आराम देना हो , यह ब्यूटीशियन के जरिए बड़ी आसानी से किया जा सकता हैं। साथ ही यह रोजगार का एक अच्छा जरिया भी बन सकता है ।

 

ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है? (Beautician Course Beauty Parlour Course)

ब्यूटीशियन का कोर्स मुख्य रूप से महिलाओं के लिए अत्यंत लाभदायक है। हालांकि आज के समय में पुरुष भी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और ब्यूटीशियन कोर्स करके काफी कमाई कर रहे हैं।

Beautician course kya hai
Beautician course kya hai – Source Pixabay

इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत में लगभग हर महीने ₹15,000 से लेकर ₹20,000 तक कमाई की जा सकती है।

जैसे-जैसे महिलाएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ती जाती हैं उनकी कमाई भी बढ़ती जाती है। वह ₹40,000 से लेकर ₹50,000 तक आराम से कमा सकती हैं।

हालांकि देखा जाए तो महिलाएं हो या पुरुष यदि ब्यूटीशियन के कोर्स में माहिर हो जाते हैं तो वह शादी या बड़े बड़े फंक्शन में ब्राइडल मेकअप और ग्रूम मेकअप के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

यहां तक कि वह ब्यूटीशियन कोर्स करके अपना करियर आजमाना चाहते हैं और अपना बेस्ट करना चाहते हैं तो अच्छी कमाई के लिए बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रख सकते हैं।

ब्यूटीशियन बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के मेकअप करने पर भी लाखों करोड़ों कमा सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion) – Beautician Course Beauty Parlour Course

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि आज हमने Beautician course kaise karen? के अंतर्गत इस कोर्स के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाया है,

जिसमें Beautician course kya hai, Beautician course eligibility के साथ साथ Beautician course best career option, Beautician course salary और best career option in Beautician आदि शामिल है।

Beautician course kya hai in Hindi (Beautician Course Beauty Parlour Course) के इस आर्टिकल की मदद से आप इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Beautician course से अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं। यदि आप Beautician course के विषय पर किसी भी प्रकार की सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और भी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

हमारे होम पेज पर जाएँ, आपको और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी –

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment