AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Film Actor Kaise bane ? पूरा प्रोसेस जानें 2024 | TV Actor kaise bane ?

Film Actor kaise bane -Film Actor कैसे बने ? Full Guide 2023

अगर आप भी सितारों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है और जानना चाहते है कि Film Actor kaise bane या फिर Bollywood actor kaise bane ?

How to become Actor in hindi ?

तो आप बस इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए ,

आपको सब कुछ पता चल जाएगा कि Film me Actor kaise bane.

इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी बाते पता चलेगी जो कि आपके सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है |

और दोस्तों आप से एक निवेदन है कि आपको इस आर्टिकल में जो भी बाते पता चले प्लीज उसे जरुर से फॉलो करने की कोशिश करे,

अब आपको पता चलेगा की Actor Banne ke liye kya karna padta hai ?

दोस्तों अगर आप भी फिल्मो में actor बनना है तो उसके लिए कुछ बहुत जरुरी बाते है जो की आपके अंदर होनी चाहिए |

Advertisement

इस आर्टिकल में जो भी बाते बताई गयी है अगर आपके अंदर वो सारी बाते होगी तो आपका actor बनने का सपना जरुर पूरा हो सकता है |

Acting ki Training Kare …(बेस्ट तरीका जानें )

अगर आपको फिल्मो में एक सफल actor बनना हाई तो उसके लिए आपको एक्टिंग सीखनी पड़ेगी |

एक्टिंग भी एक कला है और जिस इन्सान ने इस कला को अच्छी तरह से से सीख लिया ,

उसके लिए Film Industry me Entry पाना काफी हद तक आसान हो जाएगा |

Actor banne ke liye सबसे जरुरी है कि आपको अच्छी एक्टिंग आती हो |

आप एक्टिंग सीखने के लिए एक्टिंग स्कूल में एडमिशन ले सकते है |

एक्टिंग के लिए बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्स भी कराये जाते है , आप उसे कर के अपनी एक्टिंग स्किल को बेहतर कर सकते है |

या फिर सबसे आसान तरीका बताता हूँ जिसमे आपका एक भी पैसा नही लगेगा और वो है सोशल मीडिया |

जी हाँ , बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया है जहाँ से आप घर बैठे एक्टिंग सिख सकते हो और खुद को एक लेवल तक ले जा सकते हो |

उसके बाद आप चाहो तो कोई प्रोफेशनल कोर्स कर लेना |

ये तो मैंने अभी सिर्फ एक बात बताई अभी तो बहुत सी जरूरी बाते बची हुई है इसीलिए आप कहीं भी जाइये मत , क्यूंकि आपके लिए अभी बहुत कुछ जानना बाकी है |

Social Media कैसे मदद करेगा आपकी ?

अब मान के चलते है कि अपने एक्टिंग सीख ली, लेकिन मेरे दोस्तों, अगर आप कोई चीज़ सीख के छोड़ दोगे तो उसका कोई फायदा नहीं |

मेरे कहने का मतलब है कि एक्टिंग तो सीख ली अपने , अब बारी आती है उसमे और बेहतर करने की |

अब आप प्रक्टिस कैसे करोगे ? बताओ बताओ ?

चलो कोई न, मै बताता हूँ ……

आप जहाँ से सीखे हो वहीँ पे दिखाओ !!!!

नही समझे ?

अरे बाबा मेरा कहने का मतलब है कि आपको जो भी चीज़ आती है , आप उसे youtube या अन्य सोशल मीडिया पर डाल सकते हो |

अगर आपको एक्टिंग में दम होगी तो बेशक लोगो का प्यार आपको मिलेगा |

और इसी तरह धीरे धीरे आपकी एक पहचान बन जाएगी जो कि आपको आगे बढ़ने में बहुत मदद करेगी |

आज बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने ने शुरुआत YouTube से की थी और आज बहुत आगे बढ़ चुके है |

आप भी ऐसा कर सकते हो , शुरू-शुरू में थोड़ी प्रॉब्लम आयेगी और सबको आती है

लेकिन आप घबराना नही और खुद को बेहतर करते रहने की कोशिश करना |

Theatre Join करने का फायदा है या नही – 

देखो सोशल मीडिया अपनी जगह है  वो तो आप करो ही लेकिन आपको थिएटर भी ज्वाइन कर लेना चाहिए |

पूछो क्यों ?

वो इसलिए कि थिएटर ज्वाइन करने से आपकी एक्टिंग और बेहतर होगी |

क्यूंकि थिएटर में आपकी तरह ही और भी बहुत सारे लोग होंगे , जो की आपको आपकी कमियों के बारे बताएँगे , आपकी अच्छाई के बारे में बताएँगे |

आपकी रेगुलर प्रैक्टिस होती रहेगी और आपकी एक्टिंग भी अच्छी होती जाएगी |

बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख़ खान से भी अपनी करियर की शुरुआत थिएटर से ही की थी और आज वो इस मुकाम पर है , सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत के बल पर |

Fitness जरुरी हैं या नही ? –

आपको अपने जीवन में कुछ भी पाना हो तो उसके लिए बहुत जरूरी है की आप स्वस्थ रहें

माना कि आप के पास सब कुछ है आपको बहुत अच्छे से एक्टिंग आती है , आपके पास बहुत सी फिल्मे है , लेकिन आप स्वस्थ नही हो !

तो आप काम कर पाओगे ? सोचो फिर जवाब दो !

नहीं न ?

तो इसीलिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपका स्वस्थ रहना |

आपको अपनी बॉडी का खास ख्याल रखना चाहिए और अगर आप हीरो या हीरोइन बनना चाहते हो तब तो और भी ज्यादा ख्याल रखना होगा |

  • खुद को फीट रखिये ,
  • जिम जाया करें ,
  • योग किया करे ,
  • अच्छा भोजन खाए ,
  • बहार की चीज़े ज्यादा न खाए |

आपकी बॉडी जिस तरह की होगी , आपकी पर्सनालिटी जैसी होगी ,

आपको उसी तरह का रोले मिलेगा |

Portfoloip क्या होता है कैसे बनाएं ? 

आप एक पोर्टफोलियो बनाइये , अब आप सोच रहे होगे कि ये पोर्टफोलियो कौन-सी बला है !

तो सुनिए, पोर्टफोलियो कोई बला-वला नही है , ये एक तरह की वेबसाइट होती है |

और आपको उस वेबसाइट में अपनी अच्छी अच्छी तस्वीरे और अपने जो भी कम किया है , वो सब कुछ उसमे होना चाहिए |”

ताकि अगर कोई भी आपके बारे में जानना चाहे तो आप उसे अपनी वेबसाइट यानि की अपनी पोर्टफोलियो भेज सकते है |

how to become actor in hindi
how to become actor in hindi

पोर्टफोलियो के अलावा आप अपना एक रिज्यूमे भी बना लीजिये , जिसमे आप के बारे में सब कुछ होना चाहिए ,

जैसे कि आप कहाँ से है , आपकी हाइट वगेरह और अपने क्या क्या कम किया है , कहा से एक्टिंग सीखी है ये सारी बाते होनी चाहिए |

आपको इस आर्टिकल से जानकारी मिल रही है ना ?

चलिए आब आगे और बाते जानते है

Audition में participate करने का फायदा –

आप में बहुत सारे लोग सोचते होंगे कि Mumbai jakar actor kaise bane ?

देखो दोस्तों, अगर आपको actor बनना है तो और किसी प्रोजेक्ट में कम करना है तो उसके लिए आपको ऑडिशन देना पड़ता है |

जब भी कोई टीवी AD आती है या कोई मूवी आती है तो उसके लिए पहले कुछ लोगो का ऑडिशन होता है |

ऑडिशन एक तरह का टेस्ट होता है जिसमे आपकी पर्सनालिटी और आपकी एक्टिंग स्किल्स को देखा जाता है |

अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको वो रोले मिल भी सकता है |

इसीलिए आपका ऑडिशन में participate करना बहुत जरुरी है , तभी तो लोग आपको जान पाएंगे |

हो सकता है कि अपने जिस रोले के लिए ऑडिशन दिया वो रोले आपको न मिले,

लेकिन अगर आपकी एक्टिंग में दम होगा तो लोगो के मन में आप तस्वीर जरुर छप जाएगी और हो सकता है कि किसी दुसरे रोले के लिए आपको कॉल आ जाये |

इसीलिए ऑडिशन देने में संकोच न करे, ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन दें पहुचे |

Modeling से कुछ फायदा है या नही  ?

फिल्म इंडस्ट्री का एक रास्ता मॉडलिंग से होकर भी गुजरता है , बहुत सारे ऐसे उदहारण है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी |

लेकिन आज वो बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है |

इसमें सबसे बड़ा नाम है – ऐश्वर्या राय बच्चन , जॉन अब्राहम , अर्जुन रामपाल इत्यादि |

जब आप मॉडलिंग में अपनी पहचान बना लेते हो तो उसके द्वारा आपको बॉलीवुड के कई लोगो से जान पहचान हो जाती है |

और उनकी मदद से आपको आपका शुरुआती काम मिल सकता है |

Contact कैसे बनायें ? 

जैसा कि मैंने अभी बताया कि आपको लोगो से कांटेक्ट बनाना जरूरी है |

क्यूंकि आपको एक-दुसरे के reference से काम मिलने के मौके ज्यादा मिलेंगे |

आपको एक बार किसी की मदद से कम मिल गया , उसके बाद आप अपनी एक्टिंग का स्किल्स पूरी दुनिया को दिखा सकते है |

Actor banne ke liye kitni padhai chahiye ?

दोस्तों ऐसा कोई जरुरी नहीं है कि actor banne ke liye padhai chahiye ..

अगर आप थोड़े कम भी पढ़े है तब भी आप actor बन सकते है , लेकिन पढाई भी जरुरी है |

पढाई करने से आपके अंदर एक तरह की समझ हो जाती है और आपके बात करने का तरीका थोडा अच्छा हो जाता है |

लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर आप जायदा नही पद्झे तो आप actor नहीं बन सकते , आप बिल्कुल बन सकते हो |

फिर आपको कम-से-कमग्रेजुएशन तक तो पढाई कर ही लेनी चाहिए |

इसे भी पढ़े – 11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

से भी पढ़े –  Commerce class 11 में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है


अब आपके कुछ सवालों के जवाब जो आप अक्सर पूछते है –

Q. 1- TV Actor kaise bane ?

Ans – देखों दोस्तों , जो प्रोसेस मैंने film actor kaise bane , इसमें बताया , बिल्कुल वही प्रोसेस से आप TV Actor भी बन सकते हो |

TV Actor बनना थोडा आसान होता है Film Actor या Bollywood Actor बनने के मुकाबले |

आप TV Actor से भी शुरुआत कर के Bollywood में Film Actor बन सक्लते है |हमने जान लिया कि TV Actor kaise bane ?

आब next Question

Q.2 – Actor banne ke liye form ?

Ans – Actor banne ke liye form नहीं होता किसी तरह का |

हाँ, इतना जरुर होता है कि जब आप किसी ऑडिशन में हिस्सा लेने जाते है तब आपको ऑडिशन के लिए फॉर्म अप्लाई करना होता है |

Q. 3 – Mumbai jakar Actor kaise bane ?

Ans – इसमें मै इतना ही काहुंगा की मुंबई जाने से पहले आप अपनी तैयारी पूरी तरह से कार लें , उसके बाद ही मुंबई जाएँ |

एक बात और कहना चाहूँगा कि जरुरी नाहीं कि आप डायरेक्ट मुम्बई ही चले जाएँ, आप पहले अपने लोकल एरिया में भी तरी कर सकते हाई |

और अजब आपको लगे कि अब मुंबई जाने चाहिए तो बेशक जाएँ और Mumbai jakar Actor bane

Q. 4 – actor banne ke liye kya karen या actor banne ke liye kya karna padta hai ?

Ans – actor banne ke liye kya karna padta hai, ये सवाल बहुत सारे लोगो के मन होता है ,

लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि actor banne ke liye kya karna padta hai और actor banne ke liye kya karen |

Q. 4 – Actor banne ke liye konsa course kare ?

Ans – अब बात आती है ये जानने की कि Actor banne ke liye konsa course kare …… जैसा की मैंने इस आर्टिकल में बताया है कि Actor banne ke liye कोई course खास कोर्स तो नही होता है |

लेकिन इतना जरुर है कि आपको एक्टिंग अच्छे से सीखनी पड़ेगी और उसके लिए आप कोई कोर्स कर सकते हो |

अगर आप कोर्स के बारे में जानना चाहते हो तो कमेंट कर के पूछ सकते हो |

Q. 4 – Actor banne ke liye kitni height chahiye ?

Ans – मेरी बात ध्यान से समझने की कोशिश करना , अगर आप actor बनना चाहते हो तो आपकी हाइट से कोई फर्क नही पड़ता |

लेकिन अगर आप हीरो बनना चाहते हो तो आपकी हाइट बहुत ज्यादा नही तो बहुत कम भी नही होनी चाहिए |

अगर आपकी हाइट थोड़ी कम भी है तो भी आप निराश न हो ,

आप ऐसा सोचो कि आप इतनी बेहतरीन एक्टिंग करोगे कि लोग आपको लीड रोले देने को मजबूर हो जाएँ |

दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि actor kaise bante hai  और actor banne ke liye kya karna padta hai या फिरActor banne ke liye konsa course kare या  फिर TV Actor kaise bane.

फिर अगार आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट कर के जरुर पूछे |

Actor Kaise Bane ?

Important Points

  • Acting Sikhe
  • Theatre Join Kare
  • Social Media par apni skill share kare
  • Fitness ka khyal rakhe
  • Apni Portfolio banaye
  • Audition me participate kare
  • Industry me Contact banaye

Conclusion – film actor kaise bane ?

आप यकीन मानो actor बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पडती है |

देखो दोस्तों, लाखो लोग actor बनने का सपना लेकर मुंबई जाते है , और जरुरी नहीं है कि सभी लोग actor बन ही जाएँ,

हो सकता है कि आप उसके लिए न बने हो , हो सकता है कि अआप के लिए न्हाग्वान ने कुछ और सोचा हो

इसीलिए कभी भी आप निराश नही होना , बस ये सोचना कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है ,

कभी कभी हमे उस टाइम नही समझ आता लेकिन बाद में लगता है कि अच्छा ही हुआ जो हुआ |

आप कमेंट कर के बताओ की आपका पसंदीदा actor कौन है |

मैंने आपको इस आर्टिकल film actor kaise bane में बहुत कुछ बताने की कोशिश की है , मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद भी आई होगी |

आप कमेंट कर के जरुर बताये कि आपको ये आर्टिकल कैसी लगी और इसे शेयर करना न भूले |

आप सभी ने इस आर्टिकल को पढ़ा , आपका बहुत सारा धन्यवाद ………

Leave a Comment