AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

कॉमर्स क्लास 11 में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है – सबसे अच्छा सब्जेक्ट जानें

आज हम बात करेंगे Class 11 commerce subject के बारे में | इस पोस्ट में जानेंगे कि क्लास 11th कॉमर्स में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है |इस पोस्ट में आपको commerce subject 11 class की पूरी जानकारी मिलेगी |

Class 11 commerce subject – कॉमर्स में कौन-से सब्जेक्ट होते है ?

दोस्तों, जब हम दसवी का एग्जाम देते है और जब हमारा क्लास 10th का रिजल्ट आ जाता है तो फिर हम सोचते है किअब आगे c;लास 11th में कौनसा विषयलेके पढाई की जाये |

बहुत सारे छात्रो को समझ नही आता कि उनके लिए क्लास 11th में कौनसा सब्जेक्ट लेकर पढाई करना सही रहेगा |

Advertisement
Class 11 commerce subject
Class 11 commerce me konse subject hote hain ?

क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता है कि जब कोई छात्र क्लास 10th पास करने के बाद जब क्लास 11th में जाता है तो वो बिना सोचे-समझे कोई भी कोई भी सब्जेक्ट लके लेता है class 11th में, जिसका खामियाजा उस छात्र को बाद में भुगतना पड़ता है |

Class 11th Subject लेने से पहले जरुरी बातें –

असल में होता क्या है कि अगर कोई छात्र जब बिना सोचे-समझे 11th क्लास में अपनी स्ट्रीम ले लेता है तो जब वो कुछ दिन पढाई कर लेता है तब जाके उसे समझ आता है कि उसको उस स्य्ब्जेक्ट में मन नहीं लग रहा अहि और वो उस सब्जेक्ट या फिर उस स्ट्रीम को नही पढ़ सकता है |

कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है – commerce me kon se subject hote hain – Video

इसे भी पढ़े –  12th कॉमर्स के बाद क्या करें? | ऐसे करियर जिसमे लाखो कम सकते है !

इसे भी पढ़े – आईएएस ऑफिसर कैसे बने ? कितना पैसा लगेगा ?

लेकिन मेरे प्यारे दोस्तों जब आपकी पढाई शुरू हो जाएगी और जब एक बार आपका रजिस्ट्रेशन हो गया तो फिर आप अपना सब्जेक्ट नही बदल सकते हो |

इस तरह से आपको न चाहते भी वो सब्जेक्ट्स पढना पड़ता है और जब हमारा मन किसी कम में नही लगता तो हम उसमे कैसे अच्छा कर सकते है और इस तरह से आपका 2 साल भी बर्बाद हो जाता है |

class 11th  में कोई भी सब्जेक्ट लेने से पहले सोच ले- 

इसीलिए बहुत ज्यादा जरुरी है कि जब भी क्लास 11th में जाओ तब आप एकदम ठन्डे मन से सोच लो कि आपको आगे भविष्य में क्या करना है और फिर जाके कोई भी विषय आपको चुनना चाहिए |

एक और बात जो आपको ध्यान रखनी है कि आप कभी भी दुसरे के कहने पे कोई भी सब्जेक्ट नहीं लेना , क्यूंकि बहुत बार ऐसा होता है कि छात्र अपने दोस्तों के कहने पे कोई भी सब्जेक्ट ले लेते है या वो क्लास 11th में वही सब्जेक्ट लेते है जो उनके दोस्त ले रहे है ,

दोस्तों आप एक बात बताओ मुझे आप दोस्ती के चक्कर में अपने भविष्य से क्यों खिलवाड़ कर रहे हो ? दोस्ती अपनी जगह बिलकुल ठीक है लेकिन सबसे पहले आपका भविष्य है |

ये भी पढ़े –  Class 11 Arts me कौन-कौन से subject होते है ?

दोस्तों ये कुछ बाते थी जो कि आपको जननी बहुत जरुरी थी जिससे कि अप 11th class subjects चुनने में कोई भी गलती मत करना |तो चलिए अब हम जान लेते है कि Class 11 commerce subject में कौन-कौन-से विषय पढने होते है |

Commerce class 11 में कौन-कौन-से subject होते है ?

पको एक बात मै बता दू कि Class 11 commerce subject में दो तरह के सब्जेक्ट पढने होते है –

 commerce subject Class 11
commerce subject Class 11

 

एक होता है Commerce main subjects और दूसरा होता है Commerce optional subjects. अब आप सोच रहे कि  class 11th commerce subjects में commerce main subjects क्या है और class 11th commerce optional subjects क्या है ? तो ज़रा रुकिए , मै आपको सब कुछ बताता हूँ |

class 11th commerce main subjects –

  • 1 .Accountancy,
  • 2. Business Studies,
  • 3. Economics and
  • 4. English

class 11th commerce subjects (optional) –

  • Mathematics (गणित)
  • Computer Science (कंप्यूटर साइंस)
  • Home Science (गृह विज्ञानं)
  • Physical Education (शारीरिक शिक्षा)
  • Drawing (पेंटिंग)
  • Music (संगीत)
  • Dancing (नृत्य)
  • Hindi (हिंदी)

जैसा कि अपने उपर पढ़ा कि commerce class 11th main subject  में सामान्यत: चार सब्जेक्ट ही होते है लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि कुछ स्कूलों में main subject में चार सब्जेक्ट की जगह पांच सब्जेक्ट होता है और एक सब्जेक्ट ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है इस तरह से commerce में कुल 6 सब्जेक्ट हो जाते है |

 commerce subject Class 11
commerce subject Class 11

जैसा कि अपने देखा कि class 11th commerce optional subjects की संख्या बहुत ज्यादा होती है और इन्ही में से कोई एक सब्जेक्ट आपको चुनना पड़ता है और उसी को आगे आपको पढना पड़ता है |

अब एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात जो कि पता होनी चाहिए और वो बात ये है कि सभी स्कूलों में आपको सारे optional subject का आप्शन नही मिलता है |

जैसा की मैंने उपर इतने सारे commerce optional subjects के बारे में बताया है तो हो सकता है कि आपके स्कूल में सिर्फ 2 ही कॉमर्स के ऑप्शनल सब्जेक्ट हो जिसमे से आपको कोई एक सब्जेक्ट चुनना होगा या फिर हो सकता हाई कि चार हो-पांच हो , |जिसमे से आपको एक सब्जेक्ट चुन क आगे पढाई करनी होगी|

ये भी पढ़े – बीकॉम क्या होता है ?

इसे भी पढ़े – Film Actor Kaise bane ? पूरा प्रोसेस जानें ?

से भी जानें – न्यूज़ एंकर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े –  पहली बार में फौज में भर्ती निकले ?

 

बहुत सारे स्कूलों में ऐसा भी होता है कि commerce class 11th main subject में ही थोडा बदलाव हो जाता है , जैसे कि मैंने “हिंदी” को ऑप्शनल में रखा है लेकिन बहुत सरे स्कूलों में आपको “हिंदी” commerce main subject के रूप में पढाया जाता है |

या फिर ऐसा भी हो सकता है कि हिंदी की स्थान पे कोई और क्षेत्रीय भाषा पढाया जाता हो जैसे कि पंजाबी,मराठी,बंगला इत्यादि |

सभी सब्जेक्ट सारे स्कूलों में न पढाये जाने का एक बहुत बड़ा कारण ये भी है कि टीचर की कमी , हमारे देश में शिक्षकों की बहुत कमी है जिस कारण आपको सारे स्कूलों में सारे सब्जेक्ट के शिक्षक नहीं मिलेंगे |

तो आपको जिस भी स्कूल में एडमिशन लें अहै तो तो सबस एपहले आपको पता कर लेना चाहिए कि उस स्कूल में कौन-कौन-से सब्जेक्ट है और फिर अगर आपका पसंदीदा सब्जेक्ट है तभी जाकर आपको एडमिशन लेना चाहिए |

कॉमर्स सब्जेक्ट से पढने के बाद जॉब कौन-सी मिलेगी ?

जब भी हम कोई कोर्स या पढाई करते हैतो हमारे दिमाग में ये जरुर आता है कि इस कोर्स को करने के कोई फायदा होगा या नही , अगर हम कॉमर्स की ही बत्कारें तो विद्यार्थी के मन में ये जरुर आता है कॉमर्स से पढाई करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी |

क्यूंकि दोस्तों हम सभी इसीलिए पढाई -लिखाई करते है ताकि हम एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें |

अगर हम लोग बात करेंकी कॉमर्स से पढ़ के जॉब आप्शन कि तो दोस्तों जॉब आप्शन की कमी नही है, आपके पास बहुत सारे जॉब आप्शन होंगे |

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है या फिर प्राइवेट में अच्चिसलारी पर जॉब करना चाहते है, तो आप दोनों में से कोई सा भी कर सकते है लेकिन इतना जरुर है कि आपको अच्छे से पढाई करनी होगी और जब आप कॉमर्स से 12th पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको और आगे भी पढाई करनी होगी तभी जाकर अआप एक बहुत अच्छी जॉब पा सकते है |

इसे भी पढ़े – कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें??

कॉमर्स सब्जेक्ट से क्या-क्या बन सकते है ?

अब हम जानते है कि कोम्मेर्ससेया क्या बन सकते है यानी कि कॉमर्स से पधैकारने के बाद क्या क्या करियर आप्शन है –

अगर मई एक लाइन में अपनी बात बोलू तो आप कॉमर्स से पढ़ के सब कुछ बन सकते है , अगर आपको वकील बनना हो तो आप बन सकते है, अगर आपको टीचर बनना हो तब भी आप बन सकते है |

इतना ही नही आप पुलिस, आर्मी, आईएएस, आईपीएस, बैंक मैनेजर कौर भी बहुत कुछ बन सकते है |

कहने का मतलब है कि आपके पास करियर आप्शन की कमी नही होगी, बस उसके लिए आपको अच्छे से मन लगा कर पढना होगा, आप कमेंट कर के जरुर बताइए कि आप क्या बनना चाहते है |

हमने उपर जितने भी करियर आप्शन का नाम लिया है उन सभी के उपर हमने आर्टिकल लिख रखे है , आप हमारे होम पेज पर जाकर सबको पढ़ सकते है और जन सकते है कि आपको क्या करना होगा |

CONCLUSION -Class 11 me Commerce me konse subject hote hai

 

तो दोस्तों, ये एक कम्पलीट आर्टिकल  थी जिसमे मैंने आपको बताया कि क्लास 11 कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट या विषय होता है , हमने आपको कॉमर्स के main सब्जेक्ट और ऑप्शनल सब्जेक्ट दोनों के बारे में बताया है  ,

हमने आपको ये भी बताया कि कॉमर्स से पढ़ के क्या जॉब आप्शन है और साथ में आपने ये भी जाना कि कॉमर्स से पढ़कर आप क्या-क्या बन सकते है |

मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी और अब आप class 11th में सब्जेक्ट चुनते वक़्त सारी बातो का ध्यान रखेंगे |

अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो कमेंट कर के जरुर पूछे और इस आर्टिकल को शेयर भी जरुर करें

गर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसे दुसरो के साथ शेयर भी करे और हमारा एक YouTube चैनल भी है जिसका नाम है “Ayush Arena” जहाँ पे आपको बहुत सारी एजुकेशनल वीडियोस मिलेंगे और उनसे आपको बहुत ज्यादा मदद भी मिलेगी तो एक बार youtube पे जाके “Ayush Arena” चैनल को जरुर देखे आपको जरुर पसंद आयेगा |

दोस्तों आप सभी ने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा उसके लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद |

और जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ 

3 thoughts on “कॉमर्स क्लास 11 में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है – सबसे अच्छा सब्जेक्ट जानें”

Leave a Comment