AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें? | Commerce student 12th ke baad kya kare | Commerce student after 12

कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें? | Commerce student 12th ke baad kya kare | Commerce student after 12

Commerce student 12th ke baad kya kare
Commerce student 12th ke baad kya kare

 

Commerce student after 12

दोस्तों दसवीं के बाद सब्जेक्ट का चुनाव करना एक मुश्किल काम होता है। ऐसी ही मुश्किल आपको बारहवीं पास करने के बाद भी आती है। जब आप यह तय नहीं कर पाते कि अब आगे कौन सी पढ़ाई करनी है।

Advertisement

अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स हैं तो यह आर्टिकल आपकी इस मुश्किल को आसान कर देगा।

इस आर्टिकल का टॉपिक है कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें (Commerce student after 12) ?

हर स्टूडेंट का सपना होता है (कि वह ऐसी फील्ड का चुनाव करे जिसमें अच्छा भविष्य बने लेकिन जब हर कोई अपनी-अपनी सलाह देने लगता है तब कन्फ्यूजन बढ़ जाता है।

अगर आप भी कॉमर्स से बारहवीं पास कर चुके हैं और इसी उलझन में हैं (Commerce student 12th ke baad kya kare) या बारहवीं में पढ़ भी रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कॉमर्स से बारहवीं करने के बाद कुछ टॉप के स्टडी ऑप्शन जिनमें बीकॉम, बीबीए, सीए, लॉ शामिल हैं।

हम आपको कॉमर्स से बारहवीं करने के बाद कैरियर ऑप्शन भी बताएंगे यानि पढ़ाई के बाद आपको कौन सी नौकरी मिल सकती है।

इसके अलावा आप यह भी जानेंगे कि कॉमर्स से 12वीं करके कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम दे सकते हैं?

ज्यादातर स्टूडेंट्स की सोच यह होती है कि उनको पहले ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी है। हमारे देश में जहां वैसे ही नौकरियों की मारामारी है वहां सिर्फ 12वीं पास को तो कोई वैसे भी नहीं पूछता।

 

Commerce student 12th ke baad kya kare | Commerce student after 12 – Video

 

 

यही वजह है कि स्टूडेंट्स को सबसे पहला ख्याल आता है कि उनको ग्रेजुएट होना है ताकि उनका एकेडमिक बैकग्राउंड मजबूत हो जाए।

इसी को ध्यान में रखते हुए हम आगे कुछ कैरियर ओरिएंटेड ग्रेजुएशन कोर्स बता रहे हैं।

इसे भी पढ़े – 12 से आर्ट्स के बाद क्या करें ?

बीकॉम (BCOM)

यह कॉमर्स के स्टूडेंट्स के बीच सबसे लोकप्रिय ऑप्शन है। लगभग हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज यह कोर्स ऑफर करता है। यह पाठ्यक्रम तीन साल या 6 सेमेस्टर में बंटा होता है।

इसमें आपको बारहवीं के नंबरों के आधार पर दाखिला मिल जाता है। डीयू, बीएचयू और जेएनयू जैसी नामी यूनिवर्सिटीज entrance exam कंडक्ट करती हैं।

आपके पास बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम पास जैसे बहुत से विकल्प हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़िए।

इसे भी पढ़े – बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

 

बीकॉम के बाद आपके पास प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही जॉब के काफी ऑप्शन होते हैं। इनकी जानकारी आपको आगे कैरियर ऑप्शन

सेक्शन में मिल जाएगी।

बीबीए (BBA) –

यह भी एक अच्छा कैरियर ऑप्शन है। तीन साल के बाद आपको डिग्री मिल जाती है और फिर आप चाहें तो आगे एमबीए कर सकते हैं या फिर जॉब भी कर सकते हैं।

सीए (CA) –

दोस्तों यह ऑप्शन है तो बहुत शानदार लेकिन उतनी ही मेहनत भी मांगता है। इसमें लगभग 5 वर्ष का समय भी लगता है। लेकिन जब आप पढ़ाई पूरी करके काम करना शुरु कर देते हैं तो पीछे मुड़कर नहीं देखते।

एलएलबी (LLB) –

इसे आप किसी लॉ स्कूल से या फिर यूनिवर्सिटीज से भी कर सकते हैं। इस पेशे में सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ अच्छी आमदनी भी होती है। आप बीए एलएलबी या बीकॉम एलएलबी कर सकते हैं।

इस आर्टिकल से आपको और जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी जाने – LLB Ki Fees Kitni Hai – LLB की फीस कितनी है ?

 

बीए (BA)-

दोस्तों शीर्षक से आपको थोड़ी हैरानी हुई होगी कि कॉमर्स की बात करते हुए हम बीए यानि बैचलर ऑफ आर्ट्स पर कहां पंहुच गए। यह ऑप्शन यहां लिखने की वजह है।

पहली तो यह कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 12वीं कॉमर्स या साइंस की स्ट्रीम से की हो, ग्रेजुएशन में आर्ट्स ले सकते हैं।

अगर किसी वजह से आपकी कॉमर्स में रुचि न हो या आपने अपना कैरियर आर्ट्स की फील्ड में बनाने का सोच लिया हो तो आप अपना सब्जेक्ट चेंज कर सकते हैं।

दूसरी वजह है कि कॉमर्स पढ़ते हुए आप Economics और English भी पढ़ते हैं। अगर आपको इन विषयों में कैरियर बनाना हो तो आप Economics या English के साथ आर्ट्स के दूसरे सब्जेक्ट्स का काॅम्बिनेशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – BA में कौन-कौन विषय होते हैं ? बीए की फीस ?

ये कुछ चुनिंदा अंडरग्रेजुएट कोर्स थे। इनके अलावा आपके पास बीसीए, बीएफए, बीएचएम,बीएएफ, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंसी, पब्लिक रिलेशन, ब्रांड मैनेजमेंट जैसी इतनी सारी चॉइस हैं कि एक आर्टिकल में सारा कुछ लिख पाना संभव नहीं है।

अगर आप इनमें से किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।

कॉमर्स से बारहवीं करने के बाद कैरियर ऑप्शन

अब जानते हैं कि ऊपर बताए गए कोर्स आपको कहां-कहां नौकरी दिला सकते हैं। दोस्तों आपके पास हर उस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का रास्ता खुला है जहां आप मिनिमम क्वालीफिकेशन पूरी करते हों।

Commerce student after 12
Commerce student after 12

इसमें रेलवे, पुलिस, शिक्षा, वन, विधि जैसे कई विभाग शामिल हैं। आप यूपीएससी एग्जाम क्लीयर करके प्रशासनिक सेवा में जा सकते हैं। आप जज बनने की तैयारी कर सकते हैं।

बीकॉम के बादे आगे अकाउंट्स और फाइनेंस की फील्ड में बहुत स्कोप होता है। आपके पास बैंक की जॉब करने का विकल्प भी होता है। यानि आपके लिए अनगिनत राहें हैं।

इसे भी पढ़े – कॉमर्स से सरकारी टीचर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – बीकॉम के बाद बैंक में जॉब कैसे पायें ?

इसे भी पढ़े – बीकॉम के बाद आईएएस कैसे बने ?

कॉमर्स से 12वीं करके कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम दे सकते हैं?

अब जानते हैं कि कॉमर्स से 12वीं करके कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम दे सकते हैं।

  • बैंक क्लर्क
  • CLAT
  • SSC CHSL
  • Railway group C and D (non technical posts)
  • NIFT
  • NDA
  • Air Force group Y
  • Constable

 

अगर आप ऊपर दिए गए अंडर ग्रेजुएट स्टडी ऑप्शन से अलग कुछ करना चाहते हैं या बारहवीं के बाद ही जॉब में जाना चाहते हैं तो ये एग्जाम दे सकते हैं।

Conclusion – Commerce student 12th ke baad kya kare

 

दोस्तों आपने देखा कि कॉमर्स से 12वीं करने के बाद आप कितना शानदार भविष्य बना सकते हैं। हमने अपनी तरफ से एक ही आर्टिकल में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की है।

उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल जिसमे हमने बताया कि “कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें? | Commerce student 12th ke baad kya kare | Commerce student after 12” आपको पसंद आया होगा और आपकी मुश्किल हल हुई
होगी।

इस आर्टिकल कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें में आपने जाना कॉमर्स से बारहवीं करने के बाद कुछ टॉप के स्टडी ऑप्शन, कॉमर्स से बारहवीं करने के बाद कैरियर ऑप्शन और कॉमर्स से 12वीं करके कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम दे सकते हैं?

यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम अगले आर्टिकल में उसको अपना सकें। हम रूटीनली नए टाॅपिक्स पर आर्टिकल लाते रहते हैं।

यदि आप भी अपडेटेड रहना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि दूसरों को भी इसका फायदा मिल सके।

Article by – NIDHI NEER

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें

1 thought on “कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें? | Commerce student 12th ke baad kya kare | Commerce student after 12”

Leave a Comment