B.Com kya hota hai – पूरी जानकारी प्राप्त करे — दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर आप बी.कॉम के बारे में A से Z तक पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसलिए अगर आप बी.कॉम के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े।
तो चलिए सबसे पहले ये देख लेते हैं कि इस आर्टिकल में आपको क्या क्या जानने को मिलेगा-
तो जैसा कि आपने उपरोक्त देखा कि बी.कॉम से जुड़े सारी बातें इस आर्टिकल में लिखी जायेगी तो बस आप इसे अंत तक पढ़े और जाने कि B.Com kya hota hai?
तो चलिए देर ना करते हुए हम सभी टॉपिक को विस्तार से जान लेते हैं-
B.Com kya hota hai – बी.कॉम क्या होता है?
दोस्तों सबसे पहले हम B.Com का फुल फॉर्म जान लेेते है।
B.Com full form
बी.कॉम एक डिग्री कोर्स है। ये तीन या चार साल का एक रेगुलर कोर्स होता है , रेगुलर से मतलब यह है कि जिस तरह हम 10वीं, 12वीं कक्षा को पढ़ना ज़रूरी समझते है उसी तरह ये भी एक प्रकार का रेगुलर कोर्स होता है।
बी.कॉम के इन तीन सालों की पढ़ाई को हम अंडर ग्रेजुएट कोर्स कहते हैं। इन तीन-चार वर्षों की पढ़ाई पूरी करने के बाद सारे परीक्षाओं में सफ़ल होने के बाद डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाती है।
B.Com kaun kar sakta hai – बी.कॉम कौन कर सकता है?
दोस्तों अगर आपने क्लास 12th पास कर लिया है अर्थात आपने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से 12वीं का रिजल्ट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है तो आप B.Com में एडमिशन ले सकते हैं।
अब बहुत सारे छात्रों के मन में ये सवाल आया होगा कि b.com के लिए 12 में कौन सा सब्जेक्ट होना चाहिए? तो चलिए इस सवाल का भी जबाब जान लेते हैं।
B.Com ke liye 12th me kaun sa subject le – बी.कॉम के 12वीं में लिए कौन सा सब्जेक्ट ले?
देखो दोस्तों बी कॉम एक वाणिज्यिक क्षेत्र से जुड़ा कोर्स है जो नार्मल कोर्स से थोड़ा सा अलग होता है इसलिए अगर आपने ये पहले से सोच रखा है कि आपको बी कॉम करना है तो आपको कक्षा 12 में भी कॉमर्स सब्जेक्ट ही लेना चाहिए।
जिससे आपको ये सब्जेक्ट पढ़ने में आसानी होगी और पढ़ने में दिलचस्पी भी होगी । लेकिन अब यही कई सारे छात्र ये भी सोचते हैं कि उनका 12th में कॉमर्स नही था तो क्या वे ग्रेजुएशन में कॉमर्स सब्जेक्ट ले सकते है या नही?
इसे भी पढ़े – Class 11 Commerce में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है?
मतल अगर 12 में आर्ट्स या साइंस है तो बी कॉम कर सकते है या नही? दोस्तों अगर आपने 12th में कॉमर्स सब्जेक्ट नही लिया था या आपका 12th में आर्ट्स है या 12th में साइंस है तो भी आप बी कॉम कर सकते हैं।
अगर आप वाणिज्य के विषयों को पढ़ने में इच्छुक है और आप इन विषयों को पढ़कर समझ सकते हैं तो आप निश्चित तौर पर बी कॉम ले कर अपनी पढ़ाई कर सकते है।
B.Com honours kya hai – बी.कॉम ऑनर्स क्या है?
बी कॉम में बहुत सारे विषय होते हैं। ये विषय वाणिज्य से ही जुड़े होते हैं किंतु उसमे भी अलग अलग शाखाएं होती हैं जिन्हें विषय के रूप में पढ़ना होता है ।
बी.कॉम ऑनर्स उन्ही विषयो में से किसी एक विषय को विशेष रूप से पढ़ना होता है जिसे पढ़कर आप उसमे विशेष ज्ञान हासिल कर उस विषय में स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) बन सकते हैं।
आप जिस भी सब्जेक्ट को ऑनर्स के लिए चुनते हैं तो कोर्स के अंतिम वर्ष में इसमें शोध करना होता है।
B.Com honours aur B.Com me difference kya hai – बी.कॉम ऑनर्स और बी.कॉम में अंतर क्या है?
दोस्तों बी कॉम और बी कॉम ऑनर्स दोनों ही ग्रेजुएट लेवल कोर्स है लेकिन इनमें थोड़ा सा अंतर जरूर है।
- दोस्तों बी कॉम में कई सारे विषय होते है जिन्हें आपको बी कॉम करते वक़्त पढ़ना होता है लेकिन जब सिर्फ बी कॉम करते हैं तो इन सारे विषयो को सामान रूप से पढ़ना होगा, वहीं जब आप बी कॉम ऑनर्स करते हैं तो इनमें से किसी एक विषय को विशेष रूप से पढ़ना होता है।
- बी कॉम में कोई शोध नही कराया जाता जबकि बी कॉम ऑनर्स में शोध कराकर शोध पत्र लिखने होते है।
- बी कॉम तीन वर्षों का पाठ्यक्रम होता है जबकि बी कॉम ऑनर्स तीन या चार वर्षों का होता है।
B.Com me kitne subject hote hai – बी.कॉम में कितने सब्जेक्ट होते है?
बी कॉम कोर्स तीन/चार वर्षों की अथवा चार सेमेस्टर की होती है प्रत्येक सेमेस्टर में अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ने होते है। तो चलिए तीनो पार्ट के अनुसार सभी विषयों को जान लेते हैं-
Part 1 –
पार्ट 1 में कुल मिलाकर 6 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जिनमे से चार मुख्य विषय होते हैं और दो अतिरिक्त (additional) सब्जेक्ट होते है।
- Business Organization & Management
- Financial Accounting
- Business Regulatory Framework
- Business Economics
- Business Statistics
- Introduction to Computer Applications or, Business Mathematics / Office Management
Part 2 –
पार्ट 2 में भी 6 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जिनमे से 5 मुख्य वाणिज्यिक विषय होते है और तीन अतिरिक्त में से एक चुनना होता है। तो चलिए देख लेते हैं कि वे कौन कौन से विषय होते हैं-
- Corporate Accounting
- Marketing
- Cost Accounting
- Company Law
- Auditing
- Business Graphics ( Multimedia Management, Business Communication, Principles of Insurance)
Part 3 – पार्ट तीन में भी आपको निम्नलिखित विषयो को पढ़ना होता है।
- Income Tax
- Business Finance
- Economic Environment
- Entrepreneurship & Small Business
- Money & Financial System
- Information Technology,
OR
Goods & Services Tax (GST),
OR
Principles And Practices of Actuaries.
तो दोस्तों ये रहे आपके पूरे कोर्स का सिलेबस या सब्जेक्ट।
B.Com ke baad kya kare – बी.कॉम के बाद क्या करें?
बी कॉम करने के बाद बहुत सारे छात्रों के मन में ये सवाल अक्सर आता है कि बी कॉम कर लिए तो अब क्या करना चाहिए?
दोस्तों बी कॉम करने के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाते है। जिससे आप अपने भविष्य सुनहरा बना सकते है।
बी कॉम करने के बाद आप सी.ए (C.A – Chattered Accountant), सी.एस (C.S – Company Secratery), मार्केटिंग, स्टॉक ब्रोकर, कॉस्ट एकाउंटेंसी , एम.कॉम, एम.बी.ए, एम.सी.ए, इत्यादि कई सारे करियर ऑप्शन है जिससे आप अपना करियर बना सकते हैं।
B.Com ke baad government jobs – बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरी।
दोस्तों बी कॉम करने के बाद न सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में बल्कि गवर्नमेंट सेक्टर में भी शानदार करियर ऑप्शन मौजूद है। बी कॉम कर लेने के बाद कई सारे और लगभग अधिकांशतः सरकारी नौकरी के दरवाजे खुल जाते है।
जैसा कि आप जानते है सरकारी नौकरियों के ज्यादातर फॉर्म की न्यूनतम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन होती है और आप बी कॉम करने के साथ ही उस न्यूनतम क्वालिफिकेशन के योग्य हो जाते हैं।
आप उन सारी नौकरियों में से आप कोई भी एक अपनी इच्छा से चुनकर उसमे अपना भविष्य खूबसूरत बना सकते हैं। वैसे तो, बी कॉम के बाद हज़ारों की संख्या में सरकारी नौकरियां मौजूद है। तो चलिए उनमें से कुछ प्रमुख जॉब्स के बारे में जान लेते हैं-
Bainking sector :- बी कॉम के बाद बैंकिंग सेक्टर एक शानदार करियर ऑप्शन है जिसमे आप नौकरी पाकर एक dream life जी सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर में भी छात्रों के लिए कई विकल्प मौजूद है-
- SBI PO
- SBI Clerk
- IBPS PO
- IBPS Clerk
- RBI Grade B Officer etc.
इसे भी पढ़े – बैंक में पी.ओ कैसे बने?
इनके अलावा भी और कई करियर विकल्प है जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं-
Other government jobs :-
- Income Tax Officer
- Indian Navy
- Indian Army
- Indian airforce
- IAS
- IPS
- Inspector Assistant
इसे भी पढें :- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ?
ये तो बस कुछ बहुत बड़े पदों पर की नौकरियां बताई गयी है जबकि इसके अलावा कई बहुत सारे विकल्प मौजूद है बी कॉम करने वाले छात्रों के लिए। आप रेलवे में भी ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी, ग्रुप डी इत्यादि सभी पोस्ट के लिए आप योग्य है।
B.Com ki fees kitni hoti hai – बी कॉम की फ़ीस कितनी होती है?
दोस्तों सबसे पहले तो बी कॉम की फीस आपके शिक्षण संस्थानों पर (जहाँ आपको बी कॉम में एडमिशन लेना है) निर्भर करता है।
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बी कॉम करना चाहते हैं तो वहां आपको बी कॉम की फीस 8 -10 हज़ार होती है। वही अगर आप किसी प्राइवेट शिक्षण संस्थान से बी कॉम करना चाहते हैं तो वहाँ की फीस लगभग 20 से 25 हज़ार तक होती है। किंतु कुछ ऐसे भी शिक्षण संस्थान है जहाँ बी कॉम की फीस इससे भी कहीं ज्यादा है।
Conclusion
B.Com kya hota hai – दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बी कॉम क्या होता है?, उसके बाद जॉब्स, सब्जेक्ट्स इत्यादि सभी चीज़ो को साफ-सुथरे शब्दों में समझाने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़कर आपके सवालों के जबाब मिल भी गये होंगे।
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों से भी शेयर करें और कमेंट में अपने सुझाव या प्रश्न आप दे या पूछ सकते हैं….. धन्यवाद!
This is very useful article and plz arts subject ke liye bhi ek article banaiye
Ha bhai arts le liye already article hai..aap home page par jake dekh skte hai.
Ips ki post ke lire
Commarce valo k lie civil services me ja skte h
ha renu bilkul ja sakte hai…
Very useful…thanks
Thank you Rakesh…..