AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Engineering ke liye konsa subject le – Engineer बनने की पूरी जानकारी

आपको इस आर्टिकल में इंजिनियर बनने की पूरी जानकारी मिलेगी, हम ये भी जानेंगे कि Engineering ke liye konsa subject le – इंजीनियरिंग के लिए कौन-सा सब्जेक्ट ले ?

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए , आपको पता लग जाएगा कि engineer banne ke liye kya karna chahiye ?

इंजिनियर क्या होता है ?

 

इंजिनियर वो होता है जो किसी भी वस्तु का अविष्कार करते है या हम ऐसा भी कह सकते है कि इंजिनियर किसी बनी-बनाई चीज़ को पहले से बेहतर तरीके से बना कार हमारे काम को आसान करने में मदद करते है |

Advertisement

इंजिनियर बनने के लिए आपको इंजीनियरिंग की पढाई करनी पड़ती है यह एक टेक्निकल कोर्स होता है,  इंजीनियरिंग का कोर्स 4 वर्ष का होता है , अब हम पूरे विस्तार से इंजीनियरिंग के बारे में जानेंगे  में जानेंगे |

इंजिनियर क्या करते है ?

 

हमारे आप-पास जितनी भी मानव-निर्मित वस्तुएं दिखती है वो सभी इंजिनियर ने बनाई होती है, चाहे सड़क हो, पुल हो, गाड़ियाँ हो , घर-मकान हो इत्यादि |

इंजिनियर सभी चीज़ों को नए-नए तरीके से बानर हमारी जीवन को आसानी से जीने में मदद करते है |

इंजिनियर बनने के लिए क्या करना चाहिए ?

 

दोस्तों, जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि अगर आप भी इंजिनियर बनना चाहते है तो उसके लिए आपको इंजीनियरिंग की पढाई करनी पडती है |

engineer banne ki puri jankari
engineer banne ki puri jankari

इंजीनियरिंग की पढाई करने के लिए आपको कम-से-कम क्लास 12th को पास करना पड़ेगा , उसके बाद ही आप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे |

Engineering ke liye konsa subject ले – इंजीनियरिंग करने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लें ?

 

बहुत सारे छात्रों को इस बात की बहुत दुविधा होती है अगर उन्हें आगे भविष्य में इंजिनियर बनना है तो उन्हें क्या पढना चाहिए ,इंजिनियर बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

अगर आपको इंजिनियर बनना है तो बहुत जरूरी है कि आप 10th पास करने के तुरंत बाद ही इसका निर्णय ले लें, क्यूंकि दोस्तों आपको तो पता ही है कि जब हम क्लास 10th का बोर्ड एग्जाम पास करते है हम सभी को एक स्ट्रीम चुनने को बोला जाता है |

हमारे सामने तीन स्ट्रीम होती है – आर्ट्स स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम और साइंस स्ट्रीम |

सभी छात्र अपने अनुसार , अपनी रूचि के अनुसार स्ट्रीम का चुनाव करते है , लेकिन अगर आपको इंजिनियर बनना है तो आपको क्लास 11th में साइंस सतरं ही लेनी पड़ेगी |

 

क्लास 11th की साइंस स्ट्रीम में 2 ग्रुप होते है लेकिन आपको मैथ्स ग्रुप ही चुनना होगा तभी आप 12th के बाद इंजीनियरिंग का कोर्स कर के एक इंजिनियर बन सकते हो |

इंजीनियरिंग करने के लिए क्लास 12th में फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ्स होना जरुरी है |

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है ?

 

हमने जान लिया कि इंजिनियर क्या होता है, इंजिनियर क्या करता है, Engineering ke liye konsa subject ले , इंजिनियर बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए |

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे होता है , तो आइये अब इस बारे में जानते है |

दोस्तों इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल Engineering Entrance Exam का फॉर्म निकलता है,

जब आप क्लास 12th पास कर लेते हो या फिर जिस साल आपको 12th का बोर्ड एग्जाम देना होता है आप उस साल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो |

अगर आपको किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना हो तो आपको उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है , ये सारे Engineering Entrance Exam का फॉर्म हर साल लगभग फ़रवरी से अप्रैल के बीच में आ जाते है |

इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आपको लगभग 1000-1500 की फीस लगती है |

इसका एंट्रेंस एग्जाम मई से जून के बीच करायी  जाती है , उसके कुछ दिनों बाद एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आ जाता है और अगर अच्छे मार्क्स से क्वालीफाई किया है तो आपका इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा |

वैसे तो हमारे देश में इंजीनियरिंग की पढाई करने के लिए बहुत से कॉलेज है लेकिन दोस्तों इंजीनियरिंग की पढाई के लिए आईआईटी (IITIndian Institute of Technology )  सबसे बेस्ट मन जाता है |

IIT  का एंट्रेंस एग्जाम अब एक साल में 4 बार होता है , IIT  के बारे में सबकुछ जानने के लिए इस आर्टिकल को जरुर पढ़े

इसे भी पढ़े – IIT क्या है – पूरी जानकारी |

इंजीनियरिंग करने में कितना पैसा लगता है ?

 

इंजीनियरिंग का कोर्स 4 साल का होता है क्यूंकि यह एक टेक्निकल कोर्स होता है इसीलिए इसकी फीस ज्यादा होती है |

अगर आप सरकारी इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग का कोर्स करते है तो इसकी फीस थोड़ी कम होगी लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग कोर्स करते है तो इसकी फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती हो सकती है |

engineering me konsa subject le
engineering me konsa subject le

सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढाई करने में आपको लगभग 2-3 लाख रूपये लग सकते है , जबकि अगर आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की पढाई करते है तो उसकी फीस 8-10 लाह या उससे भी ज्यादा हो सकती है |

हमारे देश में बहुत सारे इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट है और सब की फीस एक समान नही हो सकती फिर भी आपको एक अनुमान जरुर लग गया होगा |

इंजीनियरिंग कॉलेज में आपको छात्रवृति की भी सुविधा होती है |

इंजिनियर कितने प्रकार के होते है ?

 

जभ आप इंजीनियरिंग की पढाई करोगे तो आपको एक ट्रेड (केटेगरी) चुनना होगा, क्यूंकि इंजीनियरिंग की पढाई में बहुत तरह के ट्रेड होते है और जो छात्र जिस ट्रेड से अपनी इंजीनियरिंग की पढाई करेगा वो उसी सेक्टर में इंजिनियर बनेगा |

इंजीनियरिंग के कुछ कुछ प्रसिद्ध ट्रेड –

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इत्यादि

इसके अलावा और भी बहुत से ट्रेड होते है |

इंजिनियर की सैलरी कितनी होती है ?

 

जब आप लाखो रूपये लगा कर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करोगे तो आप ये भी जरुर जानना चाहोगे कि इंजीनियरिंग के बाद जब आपको जॉब लगेगी तो आप कितनी सैलरी मिलेगी |

इंजिनियर की सैलरी कितनी होती है ? – एक इंजिनियर की सैलरी बहुत साड़ी बातो पर निर्भर करती है , की अपने किस तरह के इंस्टिट्यूट से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की है , अपने जो भी पढ़ा है उसे आपका कितना ज्ञान है |

क्यूंकि दोस्तों अगर आपको कुछ पता ही नही होगा तो कोई भी कंपनी आपको जॉब क्यूँ देगी ?

अगर आप एक अच्छे इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग किये और आपको अपने विषय की बहुत अच्छी जानकारी है तो आपकी शुरुआत की जो सैलरी होगी वो करीब 30000-40000 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से हो सकती है,

और अगर ठीक-थक कॉलेज से पढाई की है और आपको अच्छा नॉलेज है तो आपको करीब 20000-25000 प्रतिमाह के लगभग मिल सकता है , हो सकता है कि थोडा सा कम या ज्यादा हो जाये |

लेकिन अगर अपने IIT    जैसे इंस्टिट्यूट sse इंजीनियरिंग की पढाई करते है तो आपकी सैलरी लाखो में हो  सकती है |

आपकी शुरुआत की सैलरी थोड़ी कम होती है लेकिन और धीरे-धीरे अनुभव के साथ बढती रहेगी |

JEE MAIN Official Website – Click me

Conclusion

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में इंजीनियरिंग के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश की है Engineering ke liye konsa subject le , आप को ये आर्टिकल कैसा लगा, आप कमेंट कर के जरुर बताइए और पर जाएँ , बहुत से आर्टिकल आपके काम के होंगे उन्हें भी एक बार जरुर पढ़ेऔर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे |

 

 

 

 

 

 

 

 

3 thoughts on “Engineering ke liye konsa subject le – Engineer बनने की पूरी जानकारी”

Leave a Comment