AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

IIT Kya hai – IIT fees, Marks, Exam, सैलरी – सबकुछ जानें – IIT Kya hota hai

IIT Kya hai – IIT fees, Marks, Exam – सबकुछ जानें – आज का ये आर्टिकल उन सभी छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है जो IIT के बारे में जानना चाहते है |

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि IIT Kya hota hai और उसके अलावा और भी महत्वपूर्ण बाते IIT के बारे में , जो कि आपको जरुर जननी चाहिए |

सबसे पहले मैआपको बता दूँ कि इस आर्टिकल में आप IIT के बारे में क्या क्या जानेंगे |

IIT Kya hai – आईआईटी क्या है ?

 

IIT का फुल फॉर्म “Indian Institute of Technology”, जिसे हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” कहते है |IIT एक ऐसा संस्थान है जहाँ से आप इंजीनियरिंग (बी.टेक) की पढाई कर सकते है | इंजीनियरिंग करने के लिए IIT भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है |

iit kya hai iit fees
iit kya hai iit feesiit kya hota hai iit full form

IIT जैसे संस्थान से इंजीनियरिंग की पढाई के लिए के लिए सिर्फ भारत से ही नही बल्कि विदेशो से भी बहुत सारे छात्र आते है और IIT  से इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर के अपना भविष्य को उज्जवल बनते है |

Advertisement

हमारे देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज है ज्सिमे से IIT Kharagpur सबसे पहला और पुराना है | इसके अलावा और भी कई सारे IIT कॉलेज है जहाँ से आप अपनी इंजीनियरिंग की पढाई कर सकते है |

  • IIT Kaun kar sakta hai  – आईआईटी कौन कर कर सकता है ?

 

अगर आप IIT जैसे इंस्टिट्यूट से अपनी पढाई करना चाहते है तो उसके लिए आपको 12th पास करना होगा , उसके बाद ही आप IIT JEE के लिए अप्लाई कर सकते है |

 

इसे भी पढ़े – Class 11th Science में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ?

 

IIT में एडमिशन के लिए आपको JEE (Joint Entrance Exam ) का एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे मार्क्स से पास करना होगा | JEE का एंट्रेंस एग्जाम 2 चरणों में कराया जाता है –

  • JEE MAIN
  • JEE ADVANCED

अगर आपको IIT कॉलेज में एडमिशन लेना है तो सबसे पहले आपको JEE MAIN का एग्जाम में qualify करना होगा , उसके बाद ही आप JEE ADVANCED के एग्जाम में बैठ सकते है |

अगर अपने JEE MAIN का एग्जाम क्वालीफाई कर लिया लेकिन JEE ADVANCED का एग्जाम क्वालीफाई नहीं कर पाए तो आपका एडमिशन IIT कॉलेज में न होकर NIT (National Institutes of Technology) कॉलेज में होगा |

iit kaun kar sakta hai
iit kaun kar sakta hai

अगर आपको IIT से ही अपनीं इंजीनियरिंग की पढाई करनी है तो आपको JEE MAIN और JEE ADVANCED दोनों परीक्षाओ को अच्छे मार्क्स के साथ पास करना होगा , तब ही आपको एक अच्छा IIT कॉलेज मिल पायेगा |

  • IIT ke liye kitne percentage chahiye – आईआईटी के लिए  कितने परसेंट चाहिए ?

 

अब हम लोग जानेंगे कि IIT के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए |

बहुत सारे छात्रों को ये बात पता नही होती है कि अगर IIT से इंजीनियरिंग करना है तो क्लास 12th में कम-से-कम कितने परसेंट लाने होंगे |

IIT में एडमिशन के लिए क्लास 10th के मार्क्स से कोई फर्क नही पड़ता है , अगर आपके क्लास 10th में थोड़े मार्क्स भी है तब भी परेसान होने की बात नही है |

लेकिन दोस्तों क्लास 12th में कम-से-कम आपको 75% लाना जरुरी है , तब ही आप JEE का एग्जाम दे पाएंगे और अगर अच्छे मार्क्स आये तो आपका एडमिशन भी हो जाएगा |

 

इसे भी जानें – Graduation kya hai Kaise Kare – Graduation (ग्रेजुएशन ) की फीस जानें |

 

IIT में एडमिशन लेने के लिए सब से पहले आपको JEE MAIN के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा , JEE MAIN की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हर साल दिसम्बर के महीने में शुरू हो जाती है |

JEE MAIN के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस 600-1300 रूपये होते है जबकि JEE ADVANCED के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस 2800 रूपये के करीब होती है |

  • IIT Ki taiyari kaise kare – आईआईटी  की तैयारी कैसे करे ?

 

लाखो बछो का सपना होता है कि IIT से अपनी इंजीनियरिंग की पढाई करे , लेकिन दोस्तों IIT में एडमिशन पाना इतना आसन भी नही है |

अगर आपको IIT में एडमिशन लेना है तो आपको उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी तब ही आप एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर पाएँगे और आपका एडमिशन हो पायेगा |

IIT में एडमिशन के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है क्लास 11th-12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स के सिलेबस पे आपको पकड़ बहुत अच्छी हीनी चाहिए |

इसके लिए आपको अच्छी तरह से तैयारी करनी पड़ेगी और एक सही मार्गदर्शन की जरूरत होगी |

दोस्तों अगर आप JEE के एग्जाम में सफल होना चाहते है तो ये किताबे आपके बहुत काम आ सकती है ,  मैंने कुछ किताबो के नाम बताये है जिससे आप अपनी तैयारी बहुत अच्छी कर सकते है |

 

Physics books for Jee Preparation – HC Verma – Vol 1 & Vol-2- Click Here to Buy

Physics DC Pandey vol-1 –  Click Here to Buy     Vol-2- Click Here to Buy

             I.E. Irodov – Click Here to Buy

Chemistry Books For Jee Main & Advanced – Ncert Chemistry – Click Here to Buy

OP Tandon Organic Chemistry – 1st Part – Click Here to Buy

2nd part – Click Here to Buy

Best Mathematics Books for Jee Prepration – RD SharmaClick Here to Buy

  • IIT Ki fees kitni hai – आईआईटी की फीस कितनी है ?

 

IIT Kya hai – IIT fees

अब हम जानेंगे IIT कॉलेज की फीस के बारे में – दोस्तों जैसा की मैंने पहले ही बोला की हमारे देश में कुल 23 IIT कॉलेज है , और सभी की फीस एकसमान नही होती है , थोडा सा फर्क जरुर होता है |

अगर हम टॉप ३ IIT कॉलेज की फीस की बात करे तो –

  1. RANK 1 – IIT MADRAS – TOTAL FEES – 9.5 LAKH RUPEES
  2. RANK 2 – IIT BOMBAY –  TOTAL FEES – 8 LAKH RUPEES
  3. RANK 3 – IIT DELHI – TOTAL COURSE FEES – 8.5 LAKH INR

 

और भी जितने IIT कॉलेज है उनकी भी 4 वर्षो की कुल फीस लगभग ७-10 लाख के बिच ही होती है |

iit ke bad job iit salary
iit ke bad job iit salary

दोस्तों आपको फीस के बारे में फ़िक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नही है , आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है IIT जी को अच्छे मार्क्स से qualify जिससे की आपको एक अच्छा IIT कॉलेज मिल जाये |

जब आप एग्जाम क्वालीफाई कर लोगे तो आपको बहुत आसानी से बैंक लोन मिल जाएगा और आपको कॉलेज में छात्रवृति की भी सुविधा होती है |

  • IIT me padhne ke fayde – आईआईटी  करने के फायदे ?

 

अगर हम कुछ भी कम करे और वो कम बेस्ट तरीके से हो तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है , ठीक उसी प्रकार इंजीनियरिंग करने के लिए IIT इंस्टिट्यूट भारत में बेस्ट इंस्टिट्यूट है |

अगर आप IIT से अपनी पढाई पूरी करते है तो , इंजीनियरिंग के लास्ट year ने यानि की 4th year में आपका जॉब भी मिल जाएगी और जब आपकी पढाई खत्म होगी उसके बाद आप डायरेक्ट उस कंपनी को ज्वाइन कर सकते है |

 

इसे भी पढ़े –  इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ]

 

एक बार IIT से अच्छी तरह से पढाई कर के निकलने के बाद आपकी पूरी लाइफ सेट हो जाएगी |

  • IIT ke bad kitni salary milegi – आईआईटी  के बाद सैलरी कितनी मिलेगी ?

 

अब सबसे महतवपूर्ण बात की अगर अआप इतने सारे पैसे लगा के इतने अच्छे इंस्टिट्यूट में पढेंगे तो जॉब लगने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी |

दोस्तों जैसा की मैंने बताया की पढाई के दौरान ही आप की जॉब प्लेसमेंट हो जाती है और रही बात सैलरी की तो आपको सैलरी भी बहुत अच्छी खासी मिलती है |

आपको कंपनी की तरफ से करोडो रूपये का पैकेज (1 साल की सैलरी) मिल सकता है , कभी-कभी तो ये पैकेज 50 करोड़ तक भी चली जाती है |

उसके अलावा आपको तमाम तरह की सुख-सुविधाएँ भी मिलती है, आप को कंपनी की तरफ से विदेश में भी जॉब मिल सकती है |

इसीलिए मेरे प्यारे दोस्तों, कोई भी अच्छी चीज़ आसानी से नही मिलती है , अगर आप भी IIT से पढाई कर के अपनी लाइफ बनाना चाहते है तो अभी से ही मेहनत करने को तैयार हो जाइये |

आप चाहे तो मैंने जो बुक की लिस्ट बताई है उसे भी खरीद के अपनी पढाई शुरू कर सकते है |

Conclusion

मैंने आपको इस आर्टिकल में IIT Kya hai – IIT fees, Marks, Exam – सब कुछ बताने की पूरी कोशिश की है , मुझे उम्मीद है अब आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा |

दोस्तों अगर आप भी IIT से इंजीनियरिंग करना चाहते है तो कमेंट कर के जरुर बताइए |

 

 

 

 

 

 

 

16 thoughts on “IIT Kya hai – IIT fees, Marks, Exam, सैलरी – सबकुछ जानें – IIT Kya hota hai”

  1. You are very talented
    You explain everything in very good manner

    Reply
  2. Thanks bhai I also want to make an engineer from iit

    Reply
  3. I’m studying in 9th class now and I want become a software engineer in Google.
    Tell me a one thing sir, I should study in IIT or foreign universities.

    Reply

Leave a Comment