SSC kya hota hai पूरी जानकारी – अगर आप SSC के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।
SSC kya hota hai full details in hindi – इस आर्टिकल को पढ़ने से आपको SSC से जुड़े प्रत्येक सवालों के जबाब मिलेंगे, बस आप इसे अंत तक जरूर पढ़े।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि SSC के बारे में जानने के लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण बिंदु है जो आपको जानने जरुरी है-
तो दोस्तों आप सभी ने ऊपर पढ़ा कि इस आर्टिकल के जरिये हम आपको SSC एग्जाम से जुडी सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी तो बस आप इसे अंत तक पढ़े।
तो चलिए अब एक एक कर के हम सारे बिंदुओं को विस्तार से बताते है-
SSC kya hai aur SSC ka full form kya hota hai – SSC क्या है और SSC का फुल फॉर्म क्या होता है?
दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि SSC का फुल फॉर्म क्या होता है। SSC – Staff Selection Commission, जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहा जाता है।
अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर ये SSC होता क्या है? तो दोस्तों जैसा कि आपने इसका अर्थ पढ़ा ‘कर्मचारी चयन आयोग’, अर्थात एक ऐसी संस्थान है जो कर्मचारियों के चयन के लिए बनी है।
यह संस्थान सरकार द्वारा अथवा उनके द्वारा नियुक्त कर्मचारियों द्वारा नियंत्रित की जाती है।
अगर इसे और भी स्पष्ट किया जाये तो यह एक ऐसी संस्थान है जो भारत में विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पद पर भर्ती के लिए एग्जाम करवाता है और जो अभ्यर्थी इसके नियमों के अनुसार सारे एग्जाम पास करता है वो सरकारी कर्मचारी के रूप में चुना जाता है।
SSC ka exam kab hota hai – SSC का एग्जाम कब होता है?
SSC एक बहुत बड़ा संस्थान है जो पूरे देश में सरकारी नौकरी के लिए अलग अलग परीक्षाओं का आयोजन कराता है। जिसकी वजह से अलग अलग पदों पर नौकरी के लिए अलग अलग समय पर परीक्षाएं होती है।
इसे भी पढ़े – बैंक में ऑफिसर कैसे बने – सैलरी कितनी है ?
SSC प्रति वर्ष अपने द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए एक कैलेंडर निकालती है जिसमे परीक्षा के नोटिफिकेशन से लेकर रिजल्ट तक की सारी सूचनाएं दी गई होती है।
इस कैलेंडर को आप SSC के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
SSC me kitne subject hote hai -SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
दोस्तों SSC में मुख्य रूप से चार सब्जेक्ट ही पढ़ने होते हैं और उन चार विषयों में से ही परीक्षा में प्रश्न आते हैं। वे चार सब्जेक्ट निम्नलिखित है-
- General Awareness
- Reasoning
- English language
- Quantitative Aptitude
यही वो चार विषय हैं जिनमें से आपको परीक्षा में प्रश्न आएंगे किंतु कुछ विशेष पदों पर भर्ती के लिए Statistics और General Studies (Finance and Economics) से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। परंतु यह पेपर सबके लिए नही होता सिर्फ कुछ विशेष पदों के लिए ही।
SSC ke liye qualification – SSC के लिए योग्यता
दोस्तों SSC एग्जाम में भाग लेने के लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत नही होती एक साधारण पढ़ा लिखा छात्र भी इस परीक्षा का उम्मीदवार बन सकता है बस इसके लिए कुछ सामान्य योग्यताएं हैं-
उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
अगर आप इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक (10th) की परीक्षा में उतीर्ण होना अनिवार्य है। अर्थात आपके पास 10th का रिजल्ट होना आवश्यक है।
इसके साथ आपके पास बारहवीं (12th) का रिजल्ट होना भी अनिवार्य है।
दोस्तों बारहवीं पास होने के बाद से ही आप SSC के कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं मतलब यह कि SSC में कुछ पद ऐसे भी होते हैं जिनके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना है।
किंतु कुछ बड़े पदों पर भर्ती के लिए या कह सकते हैं कि अफसर लेवल पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होती है।
अर्थात कुछ पदों के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
दोस्तों SSC अपनी तरफ से बहुत सारी परीक्षाओं का आयोजन करवाती है जिनमें से कुछ मुख्य परीक्षाएं हैं जिनमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थी भारी संख्या में अप्लाई करते हैं। चलिये एक बार यह भी देख लेते हैं कि वो मुख्य परीक्षाएं कौन कौन सी हैं और उनकी योग्यता क्या है-
SSC MTS – इसे मल्टी टास्किंग स्टाफ भी कहते हैं। सरकारी दफ्तरों में छोटे पदों जैसे – चपरासी, जूनियर गेस्टेटनेर ऑपरेटर,
सफाईकर्मी, दफ्तरी इत्यादि पोस्ट पर भर्ती होती है।
इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। मतलब आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th का रिजल्ट प्राप्त होना चाहिए।
SSC CHSL – इसे लोअर डिवीज़न क्लर्क के नाम से भी जानते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में पास होंना अनिवार्य है तभी आप इस परीक्षा में भाग लेने योग्य हो पाएंगे अन्यथा नही।
SSC CGL – SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली यह एक ऐसी परीक्षा है जिसके तहत यह ऑफिसर लेवल के कर्मचारियों का चयन करती है।
ये भी पढ़े – SSC CGL kya hai – SSC CGL पोस्ट, सैलरी, एग्जाम – पूरी जानकारी
इस परीक्षा का पात्र बनने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है, अर्थात अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10th, 12th एवं स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
SSC ke liye age – SSC के लिए आयु सीमा क्या है?
दोस्तों SSC एग्जाम का हिस्सा बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
न्यूनतम आयु सीमा तो सभी परीक्षाओं के लिए 18 वर्ष ही निर्धारित है किंतु अधिकतम आयु सीमा अलग अलग परीक्षाओं के लिए अलग अलग है ।
किसी के लिए 27 वर्ष है तो किसी के लिए 30 वर्ष तो किसी के लिए 32 भी निर्धारित की गई है।
दोस्तों आयु में निर्धारण के अतिरिक्त आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आयु में छूट देने का भी प्रावधान है जो क्रमशः इस तरह है- SC/ST, OBC एवं PWD में 5 वर्ष,3 वर्ष एवं 10 वर्षो तक की छूट दी जाती है।
SSC ka syllabus – SSC का सिलेबस
दोस्तों जैसा कि आपने इस पोस्ट के शुरुआत में पढ़ा होगा कि SSC एग्जाम में चार विषय पढ़ने होते हैं। तो यहाँ हम उन चारों विषयों में आपको कौन कौन से टॉपिक पढ़ने हैं वो हम आपको detail से बताते हैं-
Reasoning ability – रीजनिंग जिसको हिंदी में तार्किक अभियोग्यता भी कहते हैं। इस सब्जेक्ट के अंतर्गत आपको निम्नलिखित टॉपिक अथवा पाठ पढ़ने होंगे-
Analogy, classification, coding-decoding, blood relation, puzzle, matrix, word formation, direction and distance, Venn diagram, series, data sufficient, ranking, verbal reasoning, non-verbal reasoning, critical thinking, emotional and social Intelligence.
English language – SSC परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।जिसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न आते हैं-
Reading comprehension, cloze test, para jumbled, fill in the blanks / fillers, multiple meaning, error spotting or error detection, paragraph completion, one word substitution, miscellaneous, active / passive, narration.
Quantitative Aptitude – Quantitative aptitude को सामान्य भाषा में mathematics अथवा गणितीय कौशल भी कहा जाता है। इस पेपर से निम्नलिखित चैप्टर से प्रश्न आते हैं-
Number system, simplification, fraction & decimal, ratio & proportion, percentage, square root, average, interest, profit loss, mixture & alligation , geometry & mensuration, discount, time & work, time & distance, trigonometry, bar diagram , pie chart, various kind of centres, triangl, algebra, miscellaneous.
General Awareness – जनरल अवेयरनेस यानि सामान्य जागरूकता। SSC की परीक्षा में यह विषय भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। चलिये देखते हैं इसमें कौन कौन से टॉपिक से प्रश्न आते है-
History, geography, civics, economic, current affairs, culture, general policy, scientific research, books and author, awards and honours etc.
SSC ka paper kaisa aata hai – SSC का पेपर कैसा आता है?
SSC की परीक्षा तीन या चार चरणों में होती है। SSC की कुछ परीक्षाएं तीन चरणों में कराई जाती है तथा कुछ परीक्षा चार चरणों में। टियर I, टियर II, टियर III एवं टियर IV के नाम से जाना जाता है।
टियर I – टियर I की परीक्षा CBT यानि computer based test मतलब ऑनलाइन कराई जााती है। यह परीक्षा 60 मिनट की होती है।
इस परीक्षा में उपर्युक्त चारों विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं अर्थात कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित की जाती है। मतलब 1 प्रश्न के सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं एवं गलत उत्तर पर 0.50 अंक काट लिए जाते हैं।
टियर II – टियर II की परीक्षा में दो पेपर गणितीय कौशल एवं इंग्लिश लैंग्वेज से क्रमशः 100 एवं 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 2 घण्टे समय सीमा निर्धारित की गयी है एवं प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित की गयी है।
इसमें गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में होती है।
टियर III – टियर III को पेन पेपर परीक्षा भी कहते हैं। यह परीक्षा वर्णात्मक होती है इसमें पत्र लेखन, निबंध लेखन, एप्लीकेशन इत्यादि प्रश्न आते हैं। इस पेपर के लिए 100 अंक का निर्धारण किया गया है और कुल परीक्षा अवधि 60 मिनट की होती है।
ये परीक्षा offline होती है।
टियर IV – यह परीक्षा कंप्यूटर में कौशल परीक्षण के लिए करायी जाती है । इसमें दो तरह के टेस्ट होते हैं- DEST और CPT।
DEST – Data entry speed test
CPT – Computer proficiency test
यह दोनों परीक्षाएं सिर्फ क्वालीफाइंग प्रकृति के होते हैं अर्थात इसमें अंक से कोई मतलब नही होता सिर्फ आपको पास होना आवश्यक है।
SSC me kaun kaun si post hoti hai – SSC में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?
चूंकि जैसा कि आप सभी ने इस आर्टिकल के शुरुआत में ही पढ़ा है कि SSC पुरे भारत में सरकारी पदों पर रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराती है जिससे स्पष्ट होता है कि SSC में हज़ारों- लाखों पदों पर प्रति वर्ष भर्तियां होती है।
किंतु इनमें से भी कुछ विशेष एवं आकर्षक पोस्ट होते हैं जिसपर नौकरी पाना कई छात्रों का सपना होता है।
- Assistan audit Officer
- CBI sub- inspector
- Income Tax Officer
- Assistant (MEA)
- Inspector examiner (CBEC)
- Preventive officer inspector ( CBEC)…
ऐसे कई अच्छे और सम्मानजनक पोस्ट है जो SSC के अंतर्गत आते हैं।
ये भी पढ़े — SSC CHSL kया है – SSC CHSL तैयारी कैसे करे ?
SSC me salary kitni hoti hai -SSC में सैलरी कितनी होती है?
जैसा कि आप जान चुके हैं कि SSC में कई छोटे-बड़े पोस्ट निहित है तो स्वाभाविक तौर पर सैलरी भी उस पोस्ट के अनुसार ही मिलती है। और उतने सारे पोस्ट को और उनकी सैलरी को बताना आपको बहुत ही कंफ्यूज कर देगा ।
इसलिए साफ साफ स्पष्ट रूप में अगर सैलरी की बात की जाये तो SSC की न्यूनतम सैलरी 18 हज़ार से लेकर अधिकतम ढ़ाई लाख तक होती है। और ये अलग अलग पोस्ट के अनुसार निर्धारित की गयी है।
Conclusion
इस आर्टिकल के जरिये हमने जाना कि SSC kya hota hai |
हमने SSC के सभी महत्वपूर्ण बिंदु जो आपको जानने जरूरी है उन सब को विस्तार से समझा दिया है, तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के हमें जरूर बताइये की क्या ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रही या नही।
इसके अलावा अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न रह गया है तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं, और आर्टिकल अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में भी इसे शेयर करें ताकि वो भी SSC के बारे में जान सकें…. धन्यवाद!
Yes