AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Graduation ke baad kya kare ? बेस्ट करियर आप्शन 2024

Graduation ke baad kya kare – ग्रेजुएशन के बाद क्या करें ? 

हम सभी इसीलिए पढाई कारते है ताकि हम एक बेहतर जीवन जी सके और अपने सपनो को पूरा कर सके |

वैसे तो बहुत सारे करियर आप्शन होते है लेकिन हमे ये समझना जरुरी होता है कि हमारे लिए क्या बेहतर हो सकता है , हम किस क्षेत्र में सबसे अच्छा कर सकते है |

Advertisement

अगर कोई इन्सान ये समझ गया तो उसे सफल होने से कोई नही रोक सकता , आज इस आर्टिकल  में हम यही जानेंगे कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?, कौन-सा करियर आप्शन हमारे लिए ज्यादा अच्छा हो सकता है ?

Graduation ke baad kya kare – ग्रेजुएशन के बाद क्या करें ? 

अगर किसी छात्र ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पाधी पूरी कर ली है तो उसके पास दो रास्ते होते है –

  • पहला रास्ता की वो और आगे पढ़ाई करें
  • दूसरा रास्ता कि वो किसी जॉब के लिए तैयारी करे

दोस्तों अगर आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है लेकिन आपकी इच्छा है कि आप हायर स्टडीज के लिए जाएँ तो बेशक आपको आगे और पढ़ाई करनी चाहिए |

Graduation ke baad kya kare
Graduation ke baad kya kare

आप ग्रेजुएशन के पोस्ट ग्रेजुएशन कार सकते हो उसके बाद आप चाहो तो PhD भी कर सकते हो |

लेकिन बहुत सारे मेरे दोस्त ऐसे भी होते है तो जल्द-से-जल्द नौकरी पाना चाहते है तो उनके लिए बहुत सारे विकल्प होते है जिसमे अगर वो थोड़ी सी तैयारी कर लेते है तो उन्हें एक सरकारी नौकरी मिल सकती है |

इस आर्टिकल में हम ये भी जानेंगे की ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब कौन-कौन-सी होती है |

ग्रेजुएशन के बाद किसको आगे पढाई करनी चाहिए ?

जिन भी लोगो को आगे जाकर टीचिंग यानि शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है उन्हें सभी लोगो को ग्रेजुएशन के बाद भी आगे पढाई करनी चाहिए |

अगर आप एक टीचर बनना चाहते है तो सिर्फ ग्रेजुएशन कर लेने से आप टीचर नहीं बन सकते, टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद भी एक कोर्स करना पड़ता है , जिसे बीएड कोर्स कहते है |

एक बात आपको और जननी जरूरी है कि बीएड का कोर्स करने के बाद आप स्कूल में टीचर बन सकते  है , अगर आपको किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनना है तो आपको ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी करना होगा उसके बाद भी आपको PhD करना पड़ेगा या फिर NET एग्जाम क्वालीफाई करना होगा |

उसके बाद ही आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ा सकते है |

उसके अलावा अगर आपकी रूचि शोध यानि रिसर्च के क्षेत्र में है तब भी आपको पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी करना होगा तब हीं आप इन सभी फील्ड में अपना करियर बना पाएँगे |

अगर आप लॉ में अपना करियर बनाना चाहते हाई तब भी आपको LLB का कोर्स करना पड़ेगा |

इसे भी पढ़े – LLB की पूरी जानकारी

कैसे लोगो को ग्रेजुएशन के बाद पढाई करना जरुरी नही है ?

अगर आप उन लोगो में से है जो की जल्दी से पढ़ाई खत्म करके एक अच्छी जॉब पाना चाहते है तो आपको ये जान कार ख़ुशी होगी कि आप ग्रेजुएशन के बाद भी बहुत से सरकारी जोब पा सकते है |

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद भी पढना चाहो तो बिल्कुल पढ़ सकते हो , पढाई करने से कोई नुकसान तो होगा नही लेकिन बहुत सारे लोगो की  ग्रेजुएशन के बाद पहली प्राथमिकता होती है जॉब पाना |

कुछ ऐसे जॉब्स होते है जिसे आप 10th के बाद ही कर सकते है , कुछ ऐसे भी सरकारी नौकरी होती है जिसे करने केक लिए 12th  पास होना जरुरी है |

लेकिन दोस्त अगर आप 10th या 12th के बाद ही सरकारी नौकरी करना चाहोगे तो आपके पास ज्यादा आप्शन नही होंगे , आप बेशक 10th या 12thके बाद सरकारी नौकरी पा सकते हो लेकिन वैसी नौकरी में आपको सैलरी थोड़ी कम होती है |

अगर आप ने 12th के बाद नौकरी पा भी ली तब भी आपको कम-से-कम अपनी ग्रेजुएशन तो पूरी कर ही लेनी चाहिए जिससे की आपके लिए आगे सारे आप्शन खुले रहें|

Graduation ke bad sarkari job – graduation ke bad government job

जैसे कि मैंने पहले बोला कि ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब की कमी नही है , आपके पास बहुत सारे विकल्प है जिसमे आप जा सकते है |

बस आपको अपनी रूचि के अनुसार ये निर्णय लेना होगा कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहेंगे , अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते है या फिर या आईएएस ऑफिसर या आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते है तो भी आप बिल्कुल बन सकते है |

इसके आलावा भी बहुत से आप्शन है जैसे कि आप रेलवे में नौकरी पा सकते है , उसके अलावा एसएससी का एग्जाम पास आकर के भी सरकारी नौकरी पा सकते है |

graduation ke bad sarkari job
graduation ke bad sarkari job

अगर आपको पुलिस में जाना है या फिर या फिर आप डॉक्टर या इंजिनियर बनना चाहते है तो भी भी ग्रेजुएशन के बद आप बन सकते है |इसके अलावा और भी क्षेत्र है जहाँ आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अपना भविष्य सवार सकते है |

तो दोस्तों कहने का मतलब है कि अगर अपने अच्छी तरह से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर ली तो आपके पास अवसरों की कमी नही है , आप जिधर जाना चाहे आप जा सकते है |

लेकिन एक बात बहुत जरूरी है जो कि आपको जाननी चाहिए और आप इस बात को समझने की कोशिश कीजिएगा |

देखो दोस्तों, आप जैसे और भी लाखो छात्र है जो की ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद नौकरी के लिए कोशिश कर रहे है , तो आपको उन सबसे आगे निकलना होगा तब ही आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हो |

क्यूंकि आज के समय में सरकारी जॉब पाना इतना आसान नहीं है , उसके लिए आपको अच्छी तरह से मेहनत करनी पड़ेगी , सही दिशा में लगन से पढाई करना होगा |

क्यूंकि आपको तो पता ही है कि आप कोई भी नौकरी लेना चाहोगे तो उसके लिए सबसे पहले आपको एग्जाम पास करना होगा , अगर आपने अच्छे मार्क्स से क्वालीफाई किया होगा तब ही आपको वो नौकरी मिल सकती है |

अगर आप अच्छी तरह से पढाई करने को तैयार हो , मेहनत करने के लिए तैयार हो तो मेरे दोस्त आप जो चाहोगे वो आप को मिल जाएगा |

अंत में बस एक ही बात बोलना चाहूँगा कि सबसे पहले यह निर्णय लीजिये कि आपको क्या करना है , आपको बैंकिंग सेक्टर में जाना है या रेलवे में जाना है या फिर एसएससी या किसी और फील्ड में |

इसे भी पढ़े – SSCक्या है पूरी जानकरी |

इसे भी पढ़े – बैंक में ऑफिसर कैसे बने ?

अगर आपकी रूचि जॉब वगेरह में नहीं हैं आप खुद का बिज़नस करना चाहते है तो वो भी बहुत अच्छा है , आप बिल्कुल कर सकते है |

ये निर्णय लेने के बाद आपको एक और काम करना होगा , आपको जिस भी क्षेत्र में जाना है उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिये |आप जो भी करना चाहते है कमेंट कर के जरुर बताइए |

देखिये कि उस एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाते है, क्या पैटर्न होता है एग्जाम का , बस ये सारी चीज़े समझिये और लग जाइए अपने सपने को पूरा करने में …….

अगर आपको मेरी ये आर्टिकल जिसमे मैंने बताया कि Graduation ke baad kya kare अच्छी लगी तो कमेंट कर के जरुर बताइए और इसे शेयर भी करें |

आप सभी को आपके भविष्य के लिए शुभकामनायें ……..