AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

IPS Officer बनने के लिए कौन सा विषय ले [2024] | IPS Officer बनने की पूरी जानकारी

IPS Officer बनने के लिए कौन-सा विषय ले (IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye)

क्या आपका भी सपना IPS ऑफिसर बनने का है और आप यह निश्चय नहीं कर पा रहे हैं कि IPS बनने के लिए कौन सा विषय ले तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

आज के आर्टिकल में हम आपकी इस दुविधा को पूरी तरह दूर कर देंगे।

आज हम आपको IPS कैसे बन सकते हैं, IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye, कितनी साल उम्र IPS बनने के लिए होनी चाहिए, IPS परीक्षा प्रक्रिया, IPS अधिकारी बनने के लिए शारीरिक दक्षता, IPS officer का क्या काम होता है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Advertisement

IPS ऑफिसर का पद पुलिस के वरिष्ठ पदों में से एक है। इसलिए IPS की परीक्षा को पास करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

ऐसे में इसका सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह इस परीक्षा की तैयारी 11 वीं या फिर 12 वीं कक्षा से शुरू कर दें ताकि वे आगे जाकर आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकें।

आमतौर पर बच्चे IPS ऑफिसर बनने के लिए जब अपनी तैयारी शुरू करते हैं तब उनके मन में सबसे पहला प्रश्न यह उठता है कि उन्हें IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye?

11वीं और 12वीं में IPS Banne Ke liye Konsa Subject Lena Chahiye ?

आपको बता दें, आईपीएस बनने के लिए किसी प्रकार का कोई खास विषय नहीं है, आप इसके लिए 11th में किसी भी स्ट्रीम (science, commerce, arts) से पढ़ाई कर सकते हैं।

आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी subject का चयन भी कर सकते हैं और साथ में side से आप IPS परीक्षा की तैयारी करते रहें।

IPS बनने के लिए Arts stream का करें चयन

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, आप आईपीएस अधिकारी बनने के लिए 11th में अपनी रुचिनुसार किसी भी स्ट्रीम या किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं लेकिन अगर आप ऐसे स्ट्रीम का चयन करना चाहते हैं जो आगे जाकर आपके IPS परीक्षा को पास करने में मददगार साबित हो तो आप Arts stream का चयन करें।

इसे भी पढ़े – 

आईपीएस की परीक्षा में Arts stream में मौजूद इतिहास, भूगोल और राजनीति शास्त्र जैसे विषयों से अधिक प्रश्न आते हैं।

हम यहां आपको बता दें, आईपीएस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको जिन जिन विषयों को पढ़ना होता है वे सारे विषय आपको arts stream में मौजूद मिलेंगे।

Arts stream का चयन करने से आपको आईपीएस अधिकारी की परीक्षा में काफी मदद मिलेगी। इसलिए, आईपीएस अधिकारी बनने के लिए Arts Stream का चयन करना आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा।

साथ ही आमतौर पर जितने भी Government Job Exams होते हैं उन सभी परीक्षाओं में Arts stream से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसलिए, अगर आप Government Job की तैयारी करने जा रहे हैं तो भी आपके लिए बेहतर होगा कि आप 11th में arts stream का चयन करें।

मई यहाँ पर एक बात क्लियर कर देता हूँ जरुरी नही कि आईपीएस बनने के लिए आर्ट्स ही लिया जाये , अगर आपका इंटरेस्ट स्किएन्म्के या कॉमर्स में है तो आपको वही विषय लेना चाहिए , आप आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स कुछ भी पढ़ कर अपना आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा कर सकते है |

IPS कैसे बन सकते हैं?

सिविल सेवा परीक्षा के अंतर्गत IPS की परीक्षा होती है। इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा किया जाता है।

इसे भी पढ़े – UPSC एग्जाम क्या होता है – कैसे प्रश्न पूछे जाते है ?

IPS officer
IPS officer

आप IPS की परीक्षा में भाग अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ले सकते हैं।

अगर आप स्नातक के तीसरे वर्ष में हैं तब भी आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

कितनी साल उम्र IPS बनने के लिए होनी चाहिए?

अब हम लोग बात करते है कि आईपीएस बनने के लिए उम्र-सीमा क्या होनी चाहिए –

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आईपीएस बनने के लिए upsc कि परीक्षा देनी पडती है तो हमे ये जानना होगा कि UPSCके लिए age limit क्या है ?

अगर आप एक जनरल या EWS के छात्र है तो आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होगी, वहीँ पर अगर आप OBC से आते है तो आपकी न्यूनतम उम्र तो उतनी ही होगी यानी कि 21 वर्ष लेकिन आपकी अधिकतम उम्र में तीन साल कि छुट मिलेगी और आपकी अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो जाएगी ।

SC/ST के छात्रों के लिए भी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और इन्हें 5 साल कि कि उम्र-सीमा में छूट मील;टी है तो इनकी अधिकतम उम्र-सीमा 37 वर्ष होगी ।

अब हम ये भी जान लेते है कि आपको कितने मौके मिलंगे ?

दोस्तों ये जानना भी बहुत जरुरी है कि अगर आप पहले प्रयास में असफल हो जाते है तो और कितने मौके मिलेंगे आपको आईपीएस बनने के लिए –

  • Gen/EWS – 6 Attempts
  • OBC – 9 Attempts
  • SC/ST – 12 Attempts
Minimum Age (Year)Maximum Age (Year)No of Attempts
GEN/EWS21326
OBC21359
Sc/ST213712

IPS परीक्षा प्रक्रिया

IPS की परीक्षा तीन चरणों में होती है। जिसमें प्रथम दो चरणों में आपको लिखित परीक्षा देनी होती है और तीसरे चरण में आपकी Interview होती है। Interview के बाद आपके फिजीकल टेस्ट भी होते हैं।

प्रथम चरण – Prelims Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)

प्रारम्भिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र (CSAT/General Studies –I और CSAT/General Studies –II) आते हैं।

इन दोनों ही प्रश्न पत्रों में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। ये दोनों ही प्रश्न पत्र 200 – 200 अंक के होते हैं।

आपको बता दें, आप प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं।

IPS banne ke liye konsa vishylena chahiye
IPS banne ke liye konsa vishylena chahiye

दूसरा चरण – Mains Exam (मुख्य परीक्षा)

मुख्य परीक्षा में कुल नौ प्रश्न पत्र आते हैं। इन नौ प्रश्न पत्र में से दो प्रश्न पत्र में आपको सिर्फ पास करना (क्वालीफाइंग) होता है, इन दो प्रश्न पत्रों के अंक नहीं जोड़े जाते हैं। बाकी बचे 7 प्रश्न पत्रों के अंक जोड़े जाते हैं।

किसी भी उम्मीदवार को प्राम्भिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही interview के लिए बुलाया जाता है |

तीसरा चरण – Interview

IPS की परीक्षा प्रक्रिया में अगर बात की जाए सबसे कठिन चरण की परीक्षा की तो इसमें आप Interview को रख सकते हैं।

लेकिन आपको टेंशन लेने कि जरुरत नही है , अगर आपकी तैयारी अच्छी होगी तो आप इंटरव्यू भी पास कर लेंगे

Interview में सफल होने के बाद आपके फिजीकल टेस्ट भी होते हैं।

लेकिन आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है अगर आपके अंदर कड़ी मेहनत करने का हिम्मत और लगन हो तो आप किसी भी परीक्षा को क्वालीफाई कर सकते हैं फिर चाहे वह IPS की ही परीक्षा क्यों ना हो।

इसे भी पढ़े – 

IPS officer का क्या काम होता है?

अगर आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि IPS officer का क्या काम होता है?

आपको बता दें, किसी भी जिले का पुलिस विभाग का सबसे ऊंचे पद IPS officer का होता है।

IPS officer को बहुत ज्यादा सम्मान व शक्ति प्राप्त होती है। इसलिए, आज देश के बहुत से युवा आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं।

IPS officer का कार्य जिले में सुचारू रूप से कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है।

एक IPS officer की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने जिले के प्रत्येक थाने पर अपनी निगाह रखे ताकि उसके जिले में पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है।

इतना ही नहीं एक IPS officer अपने जिले में हो रहे आपराधिक मामलों की रिपोर्ट अपने राज्य के पुलिस विभाग को देता है।

आईपीएस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न – FAQ

  • आईपीएस बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट पढना होता है ?

    आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई कर के आईपीएस बन सकते है ।
  • आईपीएस बनने के लिए किस क्लास तक पढाई करना होता है

    अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी , ग्रेजुएशन में भी आप कोई भी विषय ले सकते है ।
  • आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कौन-सा परीक्षा देना पड़ता है
    ?
    आईपीएस बनने के लिए आपको UPSC का एग्जाम देना होगा।
  • आईपीएस की सैलरी कितनी होती है ?

    एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कई बातो पर निर्भर करती है जैसे कि आपकी रैंक क्या है, आपकी पोस्टिंग किस जगह पर है इत्यादि ।

    फिर भी एक आईपीएस कि बेसिक सैलरी करीब 70,000 रूपये होती है इसके अलावा उसो बहुत सी सुविधाए भी दी जाती है ।
  • आईपीएस बनने के लिए GK की तैयारी कैसे करें ?

    अगर आपको आईपीएस बनना है तो बाकी विषय तो आपको पढने ही होंगे उसके अलावा आपको अपनी gk भी अच्छी करनी होगी जिससे कि आपके सिलेक्शन के चांस और बढ़ जाये , अगर आप अपनी जीके को बेहतर करना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़ें – Telegram

निष्कर्ष –

हमें आशा है कि आप हमारे इस आर्टिकल “IPS Officer बनने के लिए कौन सा विषय ले” से पूरी तरह संतुष्ट हुए होंगे।

अगर अब भी आपके मन में इस आर्टिकल “IPS Officer बनने के लिए कौन सा विषय ले” से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।

हमारे होम पेज पर जाएँ वहां पर आपको और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

1 thought on “IPS Officer बनने के लिए कौन सा विषय ले [2024] | IPS Officer बनने की पूरी जानकारी”

Leave a Comment