LLB Ki Fees Kitni Hai आज की आर्टिकल है LLB के बारे में |
इस आर्टिकल में आपको LLB Course से जुडी सारी महत्वपूर्ण बाते जानने को मिलेगी , इसीलिए आप LLb की इस आर्टिकल को जरुर पढ़े |
आइये सबसे पहले जान लेते है कि इस आर्टिकल में आपको क्या क्या जानने को मिलेगा –
LLB kya hai – LLB क्या होता है ?
LLB Course एक डिग्री कोर्स है |
LLB ka full form “Bachelor of Law” होता है ज्सिमे आपको लॉ के बारे में पढाया जाता है | अगर आप लॉ की पढाई अच्छी तरह पूरी कर लेते है तो आप एक वकील बन सकते है और आगे जाकर जज भी बन सकते है |
LLB कोर्स की डिमांड हमेसा से ही रहती है अगर किसी छात्र को इसके बारे में अच्छी जानकारी हो तो उसका करियर बहुत अच्छा हो सकता है ?
LLB Course तीन वर्ष या पांच वर्ष का होता है , कोर्स का समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को कब कर रहे है (इसके बारे में आगे बताया है )|
LLB kaun kar sakta hai – LLB कौन कर सकता है ?
LLB का कोर्स सामान्यत: दो तरह से किया जाता है –
- 12th के बाद
- ग्रेजुएशन के बाद
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है –
-
12th के बाद
अगर अपने पहले से ही निर्णय ले लिया है कि आपको LLB ही करना है तो सबसे बहार है कि आप 12th पास करने के बाद ही LLB का कोर्स करे |
इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा , अगर अपने एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया तो आपको LLB के लिए एडमिशन मिल जाएगा |
हमारे देश में LLB के लिए बहुत तरह के एंट्रेंस एग्जाम होते है , बहुत सारे यूनिवर्सिटीज भी LLB के अलग से एंट्रेंस लेती है , जिसे पास करने के बाद आप उस यूनिवर्सिटी से LLB का कोर्स कर सकते है |
लेकिन LLB में एडमिशन के लिए सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम CLAT का होता है CLAT का फुल फॉर्म ” Common Law Admission Test ” होता है |
यह एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसे क्लियर कर के आप किसी बड़े कॉलेज से लॉ की पढाई कर सकते है और अपना भविष्य बेहतर कर सकते है |
कुछ कॉलेज ऐसे भी होते है जिसमे आपको लॉ में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम नही देना होता है , आपका एडमिशन डायरेक्ट हो सकता है |
2. ग्रेजुएशन के बाद
अगर कोई छात्र 12th के बाद लॉ में एडमिशन नही ले पाया तो भी अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद लॉ की पढाई कार सकता है |
ये भी पढ़े – Graduation kya hai Kaise Kare – Graduation (ग्रेजुएशन ) की फीस जानें |
ग्रेजुएशन बाद भी लॉ में एडमिशन लेने का प्रोसेस एक जैसा ही है |
LLB कोर्स के लिए 12th में कौन-सा सब्जेक्ट होना चाहिए ?
LLB का कोर्स आप किसी भी स्ट्रीम से पढाई कर के कर सकते है , इस कोर्स को करने के लिए क्लास 12th में किसी खास स्ट्रीम या सब्जेक्ट की जरूरत नहीं है |
LLB Course kitne saal ka hota hai – LLB कोर्स कितने साल का होता है ?
जैसा कि मैंने शुरुआत में ही बताया है की LLB का कोर्स तीन साल या पांच साल का होता है |
अगर आप LLB Course 12थी के बाद करते है तो ये कोर्स पांच साल का होगा जिसमे आपको (BA+LLB) का कोर्स कराया जाता है |
और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद LLB का कोर्स करना चाहते है तो ये कोर्स तीन साल का होता है |
यानि की अगर आप ग्रेजुएशन के बाद LLB करेंगे तो 12th के बाद अप्क्प 6 साल पढाई करनी पड़ेगी (3 साल ग्रेजुएशन + 3 साल LLB)
और यदि 12th के बाद ही LLB में एडमिशन में अद्मिसिओं लेते है तो आपको सिर्फ 5 साल ही समय लगेगा , इस तरह आपको 1 साल का समय बचेगा |
LLB Ki Taiyari Kaise Kare – LLB की तैयारी कैसे करे ?
दोस्तों, जैसा कि मैंने बताया कि LLB में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा और एग्जाम क्लियर करने के लिए बहुत जरुरी है कि आपकी तैयारी अच्छी हीनी चाहिए |
अगर आप पहली बार में ही LLB का एंट्रेंस एग्जाम पास करना चाहते है तो इसके लिए आपको English, Reasoning, general Knowledge और Quantitative Aptitude पर अच्छी पकड़ बनानी होगी |
आपकी तैयारी अच्छी हो इसीलिए मैंने कुछ बुक्स बताये है जिससे पढाई कर के आप एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे मार्क्स से पास कर सकते है –
Click Here – Best Books for CLAT Preparation
LLB Ki Fees kitni hai – LLB की फीस कितनी है ?
LLB Ki Fees kitni hoti hai – सभी कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है, किसी की फीस थोड़ी कम होती है तो किसी की थोड़ी ज्यादा , इसीलिए हम आपको एक अनुमान बतायेंगे जिस्सी की आपको अंदाज़ा लग जायेगा |
अगर हम LLB की फीस की बाते करे तो इसकी एक सेमेस्टर की फीस लगभग 10 हज़ार से 25000 रूपये तक होती है यानि कि एक साल में 2 सेमेस्टर होते है तो इस हिसाब से एक साल की फीस 20000 से लेकर 50000 रूपये तक हो सकती है |
ये भी पढ़े – बैंक में ऑफिसर कैसे बने ?
प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस और ज्यादा भी सकती है | लेकिन सरकारी कॉलेज में छात्रवृति की सुवुधा भी होती है |
LLB Karne ke Fayde – LLB करने के फायदे ?
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से LLB की पढाई करते है तो यह आपके करियर के लिए बहुत अच्छा हो सकता है |
LLB की पढाई पूरी करने के बाद आप एक वकील (Lawyer) बन सकते है और अगर आपको अच्छी जानकारी होगी तो आगे भविय में आप एक जज भी बन सकते है |
CONCLUSION
तो दोस्तों, हमने इस आर्टिकल में जाना LLB क्या होता है , LLB Ki Fees Kitni Hai, LLB kYA HAI PURI JANKARI.
मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी , आप अपने सुझाव कमेंट कर के जरुर बताइए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर से शेयर करे |
आप सभी ने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा, आप सभी का धन्यवाद …
LLB bareme padkar bahut acha laga