AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Clat Exam क्या होता है | 2024 Clat सिलेबस , परीक्षा पैटर्न – Clat Exam kya hai

CLAT Exam kya hota hai 2023, A Complete Guide

दोस्तों अगर आप लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

इस article में आपको CLAT Exam kya hota hai 2023 से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी।

हम सबसे पहले समझते हैं कि CLAT Exam kya hai ?

CLAT Exam Kya Hai – CLAT Exam क्या होता है?

CLAT Exam, लॉ की पढ़ाई करने के लिए एक Entrance Exam होता है|

यह एक ऑल इंडिया लेवल का एग्जाम है जिसे पास करके आप देश की प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

Advertisement

इस एक्जाम शुरुआत 2008 में हुई थी।

इस एग्जाम को कंसोर्टियम ऑफ द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटज रोटेशनल बेस पर आयोजित करती है।

इसके लिए अलग-अलग शहरों में सेंटर बनाए जाते हैं।

दोस्तों यह एग्जाम ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट  लेवल के लिए होता है।

इस लेख में आपको दोनों की जानकारी मिलेगी इसलिए इसे अंत तक पढ़ें।

2021 के CLAT Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं और Clat Exam Last Date 31 मार्च है।

एग्जाम की तारीख 13 जून 2021 है।

CLAT Full Form

CLAT Exam का फुल फार्म क्या है?

CLAT एग्जाम का फुल फार्म होता है- Common Law Admission Test.

CLAT ki fees kitni hai – 

सामान्य, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी केटेगरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 4000 रुपए है।

एससी, एसटी और बीपीएल केटेगरी के लिए यह फीस 3500 रुपए है।

CLAT Ka Exam Kab Hota Hai ?

दोस्तों, यह एग्जाम साल में एक बार होता है।

सामान्य तौर पर इसके लिए दिसंबर में रजिस्ट्रेशन होता है और मई में पेपर होता है लेकिन इस बार इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है।

इसकी जानकारी आपने ऊपर पढ़ ली होगी।

CLAT  Exam Eligibility – Clat Exam Kya hota hai ?

CLAT एग्जाम अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों लेवल के लिए होता है।

पहले UG (अंडर ग्रेजुएट) का क्राइटेरिया समझते हैं।

अंडर ग्रेजुएट स्टडी जैसे BA LLB, B COM LLB करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास करके अप्लाई कर सकते हैं।

जो बच्चे मार्च या अप्रैल में 12th का एक्जाम दे रहे हैं, वो भी Eligible हैं पर एडमिशन के वक्त उनके पास मार्कशीट होनी चाहिए।

इसमें सामान्य वर्ग, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवार के लिए मिनिमम 45% और एससी/एसटी वर्ग के लिए 40% अंक होने चाहिए।

clat exam kya hai
clat exam kya hai

पोस्ट ग्रेजुएट का क्राइटेरिया समझते हैं।

अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए एग्जाम दे रहे हैं तो आपको लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए।

जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए मिनिमम 50% और एससी, एसटी केटेगरी के लिए 45% अंक होने चाहिए।

CLAT Exam के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है।

CLAT exam Syllabus –

पहले बात करते हैं UG के सिलेबस की, उसके बाद आपको PG के सिलेबस की जानकारी भी दी जाएगी।

दोस्तों CLAT अंडर ग्रेजुएट एक्जाम के लिए जिन विषयों की तैयारी करनी होती है वे इस प्रकार हैं-

  • इंग्लिश और कॉम्प्रीहेंशन,
  • करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज.
  • लीगल रीज़निंग,
  • लॉजिकल रीज़निंग,Quantitative Techniques जिसमें दसवीं क्लास तक का Maths included होता है।

पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के लिए आपके ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट्स के साथ फैमिली लॉ, एनवायरमेंटल लॉ, प्राॅपर्टी लॉ, लेबर लॉ जैसे कानूनी विषयों की तैयारी भी करनी होती है।

CLAT Exam Pattern – Clat Exam Kya hai

अब आपको CLAT एग्जाम की काफी जानकारी मिल गई होगी। आइये अब इसका पैटर्न समझते हैं।

  1. यह ऑफलाइन एक्जाम होता है जिसके लिए दो घंटे का समय दिया जाता है।
  2. इसका पेपर 150 नंबर का होता है।
  3. अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं
  4. पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न और 2 निबंधात्मक प्रश्न होते हैं।
  5. ये पेपर इंग्लिश में होता है।
  6. आप ध्यान रखिए कि इसमें हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाने का प्रोविजन है।
  7. Cut-off नंबर के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

Clat Exam ki Taiyari Kaise Kare – CLAT एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों हम सब सफल होने के लिए अपने-अपने तरीके से मेहनत करते हैं।

आपमें से कुछ सुबह जल्दी उठकर पढ़ते होंगे तो कुछ देर रात तक।

कुछ लोगों को अकेले पढ़ना अच्छा लगता है और कुछ को अपने दोस्तों के साथ। आप वही करें जिसमें आपका मन लगे।

हम यहां आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जो हर कोई अपना सकता है और अच्छे नंबर ला सकता है।

अगर आप कानून की पढ़ाई करने का मन बना चुके हैं तो 11th क्लास से ही इसकी तैयारी शुरु कर देनी चाहिए ताकि आपको पर्याप्त समय मिल सके।

CLAT का पेपर अंग्रेजी में होता है इसलिए अगर आप हिंदी मीडियम के स्टूडेंट हैं तो अंग्रेजी पर खास ध्यान दें।

अगर आप कोई कोचिंग सेंटर जॉइन कर रहे हैं तो उसका पिछला रिकार्ड, फीस और वहां की फेकल्टी के बारे में पूरी जानकारी लें।

अपने आसपास होने वाले घटनाक्रम की जानकारी रखना जरूरी है। इसके लिए अखबार, मैग्ज़ीन, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े रहें।

जैसा कि हम हमेशा कहते हैं, आपको पिछले प्रश्नपत्र हल करना चाहिए। इससे आप अपनी तैयारी का सटीक अंदाजा लगा सकते हैं। आपको यह भी समझ आता है कि आप दिए गए समय में पेपर हल कर पाते हैं या नहीं।

अगर आपने CLAT के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो कंसोर्टियम की वेबसाइट पर भी स्टडी मटेरियल एक्सेस कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत मददगार होगा।

समय-समय पर कंसोर्टियम की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि किसी अपडेट की जानकारी आपको मिलती रहे।

अपने सोने और जागने का समय फिक्स रखें ताकि आपका दिमाग तरोताजा रहे और पढ़ाई में कॉन्सनट्रेशन बना रहे।

कई बार ऐसा होता है कि हम एक्जाम की तैयारी पूरे जोश के साथ करना शुरु करते हैं पर धीरे- धीरे हमारी लगन कम होने लगती है। इस तरह के एटीट्यूड से बचना चाहिए और अपना मोटिवेशन बनाए रखना चाहिए।

पढ़ाई करने के लिए शांत और साफ-सुथरी जगह का चुनाव करें। इससे पढ़ते वक्त आपका मन नहीं भटकता।

अब मोबाइल और इंटरनेट पढ़ने के लिए जरूरी बन चुका है पर अक्सर होता यह है कि हम कोई जानकारी ढूंढने के लिए मोबाइल देखते हैं और इधर-उधर की चीजों में उलझ जाते हैं। इस आदत को दूर करें।

ये भी पढ़े – LLB क्या है ? पूरी जानकारी

CLAT के बाद क्या करें?

CLAT एग्जाम के बाद आपके पास BA LLB, BCom LLB, BSc LLB, BBA LLB, BSW LLB और LLM करने के ऑप्शन होते हैं।

आप अपनी क्वालीफिकेशन और रूचि के मुताबिक इनमें से एक चुन सकते हैं।

जब आप ये पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो आप हायर स्टडीज या जॉब कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – Lawyer Kaise Bane – Lawyer (वकील) की सैलरी कितनी होती है ?

Clat Exam Kya hai – Conclusion

दोस्तों, कानून के जानकार लोगों की जरूरत सिर्फ अदालत ही नहीं बल्कि कार्पोरेट सेक्टर, एनजीओ, पीएसयू, उपभोक्ता फोरम जैसी कई जगहों पर भी होती है

जहां आपको आकर्षक वेतन दिया जाता है। इसलिए अगर आपने इस प्रोफेशन को चुनने का फैसला किया है तो आपके पास बहुत स्कोप है।

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा होगा कि clat exam kya hota hai

आपको CLAT से जुड़ी पूरी जानकारी मिली होगी।

अगर कुछ पूछना चाहें तो कमेंट सेक्शन में लिखें। कोई शिकायत या सुझाव हो तो जरूर बताऐं। इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करे

Article by – Nidhi Neer

1 thought on “Clat Exam क्या होता है | 2024 Clat सिलेबस , परीक्षा पैटर्न – Clat Exam kya hai”

Leave a Comment