AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Lawyer Kaise Bane – Lawyer (वकील) की सैलरी कितनी होती है ?

Lawyer Kaise Bane –  अगर आप Lawyer (वकील) बनना चाहते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है , इस पोस्ट में आपको Lawyer (वकील) के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी |

आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े क्यूंकि मैंने इस आर्टिकल में ये भी बताया है कि Lawyer (वकील) की सैलरी कितनी होती है |

Advertisement

बहुत सारे छात्रों की रूचि होती है कि वो Lawyer (वकील) बने , लेकिन उन्हें सही जानकारी न होने की वज़ह से वो अपने मंजिल तक नही पहुच पाते |

दोस्तों सामान्यत Lawyer (वकील) जो होते है वो दो तरह के होते है –

  • सरकारी वकील
  • प्राइवेट वकील

इअके बारे में  हम इस अर्त्सिच्ल में आगे बात कारेंगे , अभी सबसे पहले जान लेते है की Lawyer (वकील) बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?

Lawyer (वकील) बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?

दोस्तों अगर आप Lawyer (वकील) बनना चाहते तो सबसे आपको आपको पता होना चाहिए की लॉयर बनने के लिए किस क्लास तक पढना जरुरी है |

LAWYER KAISE BANE
LAWYER KAISE BANE

अगर आप Lawyer (वकील) बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको  12th पास करना होगा उसके बाद ही आप Lawyer बनने के लिए आगे की पढाई कर सकते है |

Lawyer (वकील) बनने के लिए LLB की पढाई करनी पड़ती है | अगर आप LLB के बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो मैंने उसके उपर एक बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल लिखी है , Lawyer कैसे बने , इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

Lawyer बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना पाड़ता है ?

 

Lawyer (वकील) बनने के लिए LLB का कोर्स करना होता है, ये आप इस कोर्स को 12th के बाद कार सकते है |

अगर कोई छात्र 12th बाद 12th के बाद LLB का कोर्स नही कर पाया तो चिंता की कोई बात नही , वो ग्रेजुएशन  के बाद भी वकील बनने की पढ़ाई कर सकता है |

वकील बनने के लिए 12th में कौन-सा सब्जेक्ट पढना होता है ?

 

क्या साइंस स्ट्रीम लेकर वकील बना जा सकता है, या Lawyer (वकील) बनने के लिए commerce लेना पड़ेगा या फिर आर्ट्स ?

बहुत सारे छात्रों को नही पता होता होता कि Lawyer (वकील) बनने के लिए 12th में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए |आइये अब हम इस बारे में जानते है |

इसे भी पढ़े – SSC kya hota hai – SSC, योग्यता, पोस्ट, एग्जाम, जॉब, सैलरी इत्यादि।

दोस्तों अगर अपने क्लास 11th -12th में आर्ट्स स्ट्रीम लेकर पढ़ी की हाई तो आप वकील बन सकते है और अगर अपने साइंस स्ट्रीम ली है या commerce स्ट्रीम ली है , तब भी Lawyer (वकील) बन सकते है |

यानि की कोई भी सब्जेक्ट से पढाई करने वाले छात्र भविष्य में Lawyer (वकील) बन सकते है |

अगर कोई छात्र ग्रेजुएशन के बाद वकालत की पढ़ी करना चाहता है तो भी वो आराम से कर सकता है, उसको इस बात की बिलुल भी टेंशन लेने की जरूरत नही है कि ग्रेजुएशन में उसने क्या सब्जेक्ट से पढाई की है |

सरकारी Lawyer बने या प्राइवेट Lawyer ?

 

Lawyer (वकील) बनने के लिए LLB की पढाई तो बहुत जरुरी है लेकिन LLB की सफलतापूर्वक पढ़ी पूरी कर लेने के बाद ये पूरी तराह निर्भर करता हाई कि आप एक सरकारी वकील बन्ना चाहते है या फिर प्राइवेट वकील ?

दोनों के अपने फायदे है , अगर आप एक सरकारी वकील बनते है तो आपको हर माहीने सरकार की तरफ से सैलरी मिल जाएगी

लेकिन अगर आप प्राइवेट वकील बनते हो तो आपको अपने Clients के क़ानूनी सहायता देनी होगी जिसके लिए आप उनसे अपनी फीस ले सकते है |

प्राइवेट वकील बनने के लिए बस आपको LLB की पढाई पूरी करनी होगी उसके बाद आप अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते है | आपको कानून के बारे में जितना अच्छी समझ होगी , आपका करियर उतना ही आच्छा हो सकता है |

Govt. Lawyer Kaise Bane – सरकारी वकील कैसे बने ?

सरकारी Lawyer (वकील) बनने के 2 तरीके है –

  • अनुभव के द्वारा
  • परीक्षा पास कर के

जब आप वकील के तौर पर 7 साल कार्य कर लेंगे तो आपको एक सरकारी वकील बना दिया जा सकता है |

लेकिन अगर आपको एक सरकारी वकील ही बनना है तो फिर 7 सालों तक इंतजार कारने की कोई जरूरत नहीं है , आप एक एग्जाम पास कर के सीधे सरकारी वकील बाण सकते है |

LAWYER KI SALAARY KITNIHOTI HAI
LAWYER KI SALAARY KITNIHOTI HAI

अगर आपको एक सरकारी वकील ही बानना है तो अप्प APO (Assistant Prosecution Officer) की परीक्षा पास कर के सरकारी वकील बन सकते है |

यह परीक्षा हर राज्य में अलग अलग होती है और लागभग हर साल ये परिक्ष आयोजित की जाती है |

Lawyer (वकील) की सैलरी कितनी होती है – Lawyer ki salary kitni hoti hai ?

हमने जान लिया की Lawyer Kaise Bane , अब हम बाट करते है Lawyer (वकील) की सैलरी के बारे में –

एक Lawyer (वकील) की सैलरी इस बात पे निर्भर करती है कि वो एक सरकारी वकील है या फिर प्राइवेट वकील ,

सरकारी वकील की सैलरी लगभग 15000 रूपये से लेकर 40,000 रूपये तक हो सकती है, ये सलारी हर राज्य में थोड़ी काम या ज्यादा हो सकती है |

अगर आप एक प्राइवेट  Lawyer (वकील) है तो आपको सलारी पूरी तरह से निर्भर करती है कि आपको वकालत का कितना ज्ञान है , आपको जितना इस बारे में जानकारी होगी आप उतना ही ज्यादा अपनी Income कर सकते है |

इसे भी पढ़े – LLB कोर्स की पूरी जानकारी – फीस भी जाने \

Lawyer Kaise Bane – CONCLUSION

तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बात कि आप Lawyer Kaise Bane – Lawyer (वकील) की सैलरी कितनी होती है ?

मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्तिक्ले पसंद आया होगा, आप इसे अपने दोस्तों को जरुर से शेयर करें |

अगर आप चाहते तो आप हमारे youtubeचैनल पे भी जा के ये विडियो देख सकते है , हमारे youtube काह्न्नेल का नाम है “Ayush Arena “, एक बार जरुर चेक करे |

आप सभी ने आर्टिकल को पूरा पढ़ा , आप सभी का धन्यवाद …

 

1 thought on “Lawyer Kaise Bane – Lawyer (वकील) की सैलरी कितनी होती है ?”

Leave a Comment