IB Officer Kaise bane – दोस्तों आपने कभी टीवी या फिल्म में किसी IB Officer को देखकर सोचा है कि IB Officer कैसे बनें? (How to become an IB Officer in Hindi)
कितनी अच्छी लाइफ होती है इनकी? अगर आप भी जानना चाहते है तो ये आर्टिकल जरूर पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको यही सब बताने जा रहे हैं |
जो लोग ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जहां देश की सेवा की जाए उनके पास आर्मी या पुलिस के अलावा और भी विकल्प होते हैं, IB Officer इनमें से एक पोस्ट है।
इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं
- IB का फुल फार्म क्या है?
- IB क्या है?
- IB Officer क्या होते हैं?
- IB Officer बनने के लिए योग्यता,
- IB Officer selection process,
- IB Officer की सैलरी कितनी होती है?
- IB Officer की ट्रेनिंग कैसे होती है?
- IB Officer की पोस्टिंग कहां होती है?
- आई बी ऑफिसर का प्रमोशन कैसे होता है और
- IB Officer बनने की तैयारी कैसे करें।
IB ऑफिसर की पूरी जानकारी के लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढना होगा
IB का फुल फार्म क्या है – IB Officer Kaise bane ?
IB का full form है “Intelligence Bureau”. इसे हिंदी में खुफिया विभाग कहा जाता है।
ये भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला विभाग है। भारत में RAW, IB और CBI ये तीन खुफिया एजेंसी हैं।
1968 से पहले IB भारत के आंतरिक और बाहरी दोनों क्षेत्रों के मामलों से जुड़े काम देखती थी। लेकिन 1968 के बाद इसे सिर्फ आंतरिक मामलों का कार्यभार सौंप दिया गया है।
देश की सुरक्षा में आईबी का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। आप IB के कामों की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि कई बार तो IB में काम कर रहे लोग अपनी पहचान छिपाकर काम करते हैं यानि उनके परिवार वालों को भी उनकी जॉब के बारे में भनक तक नहीं लगती।
IB officer क्या होते हैं?
IB Officers,, IB में काम करने वाले अधिकारी होते हैं। आई बी ऑफिसर की पोस्ट ग्रेड II में आती है।
आई बी ऑफिसर बनने के लिए ACIO grade II exam देना होता है। IB Officer के लिए कोई वर्दी निर्धारित
नहीं की गई है। ये सिविल ड्रेस यानि आम पहनावे में ही काम करते हैं। ये एक 24×7 टाइप का काम है।
IB Officer बनने के लिए योग्यता –
आई बी ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है।
आपने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हो आप आई बी ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम दे सकते हैं।
आई बी ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है। अगर आप आई बी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए।
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है। खेलकूद के कोटे में भी उम्र सीमा में कुछ छूट मिलती है।
आप कहीं-कहीं ये भी पढ़ेंगे कि आई बी के लिए दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवारों की भर्ती भी होती है। ये सही बात है। पर आप कन्फ्यूज न हों।
दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवार जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO या JCIO) और असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ASO) जैसे पदों के लिए एलिजिबल होते हैं।
जबकि ग्रेजुएशन के बाद आप ACIO यानि असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते
हैं। जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है।
इसे भी पढ़े –
IB Officer selection process –
आई बी ऑफिसर बनने के लिए तीन चरणों को पार करना होता है।
- Prw exam,
- Mains और
- इंटरव्यू।
1. Pre exam 100 नंबर का होता है। इसे एक घंटे में पूरा करना होता है। इसमें जनरल अवेयरनेस, quantitative aptitude, रीजनिंग और इंग्लिश से 25-25 सवाल होते हैं।
ये MCQ यानि बहुविकल्पीय एग्जाम होता है। गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग होती है। Pre exam क्वालीफाई करने पर आप मेन्स एग्जाम में बैठ सकते हैं।
2. Mains exam का पैटर्न descriptive यानि निबंधात्मक type का होता है। ये 50 नंबर का पेपर होता है।
इसमें 30 नंबर के essay और 20 नंबर के comprehension और precise writing के प्रश्न होते हैं। इसमें भी एक घंटे का समय दिया जाता है।
3. इंटरव्यू – Pre and mains exam के बाद इंटरव्यू लिया जाता है।
इंटरव्यू में मेंटल एबिलिटी, सिचुएशन को हैंडल करने की कुशलता, कॉन्फिडेंस, हाइपोथेटिकल क्वेश्चन, जनरल नॉलेज, ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट्स जैसे प्रश्न होते हैं। हालांकि इंटरव्यू का कोई फिक्स्ड पैटर्न नहीं है।
जो उम्मीदवार इंटरव्यू पास कर लेते हैं उनकी ट्रेनिंग शुरु की जाती है।
IB Officer की ट्रेनिंग कैसे होती है?
दोस्तों आई बी ऑफिसर का एग्जाम पास करके इंटरव्यू क्लीयर कर लेना ही काफी नहीं है। इसके बाद एक अच्छी खासी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है।
इसमें फिजिकल ट्रेनिंग, academic ट्रेनिंग और फील्ड ट्रेनिंग शामिल है। असल में इस जॉब का नेचर ही ऐसा है कि हर ऑफिसर को तरह-तरह के चैलेंजेस और मुश्किलों से न सिर्फ जूझना होता है बल्कि बच निकलना भी होता है।
ऑफिस के साथ फील्ड वर्क भी होता है। इनके लिए आई बी ऑफिसर को शारीरिक रूप से चुस्त और फिट, दिमागी और भावनात्मक तौर पर मजबूत और सरकारी नियम कायदों से परिचित होना चाहिए।
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य भी यही होता है। ट्रेनिंग के दौरान सैलरी दी जाती है। आपकी परफार्मेंस का रिकॉर्ड भी रखा जाता है।
ये रिकॉर्ड आगे के करियर में काम आता है। जब आप सफलतापूर्वक ट्रेनिंग के दो फेज यानि फिजिकल और academic ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो आपको पोस्टिंग मिल जाती है।
इसके बाद पहले दो महीने फील्ड ट्रेनिंग चलती है। फिर फाइनली आपको जॉइनिंग मिलती है।
IB Officer की पोस्टिंग कहां होती है?
आई बी ऑफिसर को भारत में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है। जहां इनको तरह-तरह के केसेज पर काम करना होता है।
भारत जैसे विशाल देश में बहुत सी चुनौतियां हैं। जैसे बॉर्डर वाले राज्यों के अलग मुद्दे हैं। आंतरिक राज्यों के अलग मुद्दे हैं। इस तरह एक आई बी ऑफिसर को अपनी पोस्टिंग के दौरान बहुत से अलग- अलग कार्यों के अनुभव मिलते रहते हैं।
IB Officer की सैलरी कितनी होती है?
आई बी ऑफिसर की सैलरी 9300 से 34,800 रुपए होती है। इनका ग्रेड पे 4200 रुपए होता है।
इसके साथ तरह-तरह के भत्ते जैसे TA, DA, security allowance भी मिलता है। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि कौन सी जगह आपकी पोस्टिंग हो रही है।
फिर भी एक एवरेज की बात करें तो आई बी ऑफिसर की सैलरी लगभग 60,000 रुपए से शुरु होती है।
आई बी ऑफिसर का प्रमोशन कैसे होता है?
पहले आपको ACIO grade II पर जॉइनिंग दी जाती है। इसके बाद पांच से आठ साल के अनुभव के बाद आपको ACIO grade I के पद पर प्रमोशन मिलता है।
इसके बाद DCIO की पोस्ट मिलती है। इसमें फिर 8- 10 साल लगते हैं। DCIO एक gazetted post होती है।
DCIO के बाद Assistant Director और फिर Joint Deputy Director बनने का स्कोप रहता है।
हालांकि जॉइनिंग के दो साल बाद डिपार्टमेंट लेवल पर एग्जाम क्लीयर करके भी आपके पास ACIO grade I पर पंहुचने का ऑप्शन रहता है।
IB Officer बनने की तैयारी कैसे करें ?
अगर आप IB ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको अच्छी तरह तैयारी करनी पड़ेगी तभी आपको जल्दी सफलता मील सकती है –
हम यहाँ कुछ टिप्स दे रहे है जिसे अपनाकर आपकी तैयारी और अच्छी हो सकती है |
- सबसे पहले ये तय कर लीजिए कि आपमें वो जज्बा और साहस है कि आप आई बी ऑफिसर की पोस्ट के योग्य हैं।
- अगर आप खुद को इस पैमाने पर खरा पाते हैं तो जी जान से तैयारी शुरु कीजिए।
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान मजबूत कीजिए।
- GK और रीजनिंग पर ध्यान दीजिए।
- अपनी पर्सनालिटी को निखारने पर ध्यान दीजिए।
- कॉम्पिटीटिव किताबों की मदद से तैयारी कीजिए।
- अगर आपके शहर में अच्छे कोचिंग सेंटर हैं तो वो भी जॉइन कर सकते हैं।
- अपने स्कूल और ग्रेजुएशन के विषयों पर पकड़ मजबूत कीजिए।
- लोगों से बातचीत करने और इंटरव्यू को फेस करने की तैयारी पर ध्यान दीजिए।
- आप पढ़ाई के लिए इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं।
आपको GK और करंट अफेयर्स पर खास ध्यान देने की जरूरत है , इसीलिए आप इन दोनों पर भी अच्छी पकड़ बनाये रखिये |अगर आप अपनी अपनी GK और करंट अफेयर्स को अच्छा करना चाहते है आप free में हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है और अपनी तैयारी और अच्छी कर सकते है –
GK और Current Affairs के लिए – Telegram से जुड़ें
आई बी ऑफिसर कैसे बनें – (IB Officer Kaise bane)
- IB का फुल फार्म Intelligence Bureau है।
- IB Officer बनने के लिए ACIO grade II का एग्जाम देना होता है।
- IB Officer बनने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन है।
- किसी भी स्ट्रीम हे ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आई बी ऑफिसर बन सकते हैं।
- Age limit 21 से 27 वर्ष है।
- आरक्षित वर्ग, महिला और खिलाड़ियों को उम्र में छूट मिलती है।
- ACIO grade II के लिए पहले pre exam फिर मेन्स और फिर इंटरव्यू क्लीयर करना होता है।
- इंटरव्यू क्लीयर करने के बाद ट्रेनिंग होती है।
- आई बी ऑफिसर को भारत में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है।
- आई बी ऑफिसर की सैलरी 9300-34800 और ग्रेड पे 4300 होता है।
- आई बी ऑफिसर सिविल ड्रेस में काम करते हैं।
- आई बी ऑफिसर की जॉब में कोई समय सीमा नहीं होती। आपको 24×7 भी काम करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष – IB Officer Kaise bane
आई बी ऑफिसर कैसे बनें इस बारे में हमने अपनी तरफ से आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है।
इसे भी पढ़े –
- कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने ?
- RTO अधिकारी कैसे बनें ?
- PHD क्या है – फीस जानें
- ग्रेजुएशन के बाद क्या करें – बेहतरीन करियर आप्शन
अगर आपने अब तक की जानकारी “IB Officer Kaise bane” को पूरी तरह से पढ़ लिया है तो आप ये समझ चुके होंगे कि आई बी ऑफिसर बनने के क्या करना पड़ता हैं। ये भी समझ पाए होंगे कि इस पोस्ट के लिए एक उम्मीदवार के अंदर कौन से गुण होने चाहिए।
अगर आपको लगता है कि आपमें इतना साहस और जज्बा है तभी आप आप इस फील्ड में जाने की बात सोचिए।
अगर आपको कोई पाइंट समझ न आया हो या कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ लीजिए। आप हमें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते हैं।
अगर आप कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं तो हमारा होम पेज जरूर विजिट कीजिए। वहां आपको आपके काम के ढेरों आर्टिकल मिल जाएंगे।
अगर आपको हमारा काम पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब करना न भूलें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर
करें।
ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ