AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

College me Professor kaise bane | असिस्टेंट प्रोफेसर बने | प्रोफेसर सैलरी जानें

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे college me professor kaise bane.

इसमें professor banne ke liye eligibility, age limit, selection process और salary जैसी सारी जानकारी दी जाएगी

इतना ही नहीं 1 July 2021 से प्रोफेसर के पदों के लिए नए नियम लागू हो रहे हैं इसकी पूरी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी

ज्यादातर लोग एक अच्छी जॉब करने के लिए पढ़ाई करते हैं

लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनको पढ़ाई करने का भी बहुत शौक होता है और वो अपने ज्ञान को दूसरों से बांटना भी चाहते हैं

Advertisement

टीचिंग एक ऐसा ही प्रोफेशन है इसे नोबल प्रोफेशन्स में से एक माना जाता है

अगर टीचिंग की बात करें तो इसमें सबसे ऊंचा पद प्रोफेसर का होता है इसलिए पूरी दुनिया में एक प्रोफेसर को बहुत ही आदर दिया जाता है

एक प्रोफेसर होना कितनी बड़ी बात है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए कि महान वैज्ञानिक जैसे आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग भी इस प्रोफेशन से जुड़े थे

अगर आपमें भी पढ़ाई करने की लगन है, दूसरों को पढ़ाना अच्छा लगता है और आप एक बढ़िया करियर की जानकारी चाहते हैं तो college me professor kaise bane ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए

कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने ?

प्रोफेसर बनने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएशन है

इसके बाद कुछ स्टेप्स हैं जिनको पूरा करके आप कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं

Assistant Professor kaise bane
Assistant Professor kaise bane

अब हम आपको ये सब विस्तार से समझाएंगे

सबसे पहले बारहवीं पास करें

दोस्तों जब स्टूडेंट्स दसवीं पास करते हैं तो वो ये सोच लेते हैं कि उनको क्या बनना है

इसी आधार पर सब्जेक्ट का चयन किया जाता है जैसे डॉक्टर बनने के लिए PCB लेना होता है

लेकिन प्रोफेसर बनने के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि आप जो भी सब्जेक्ट पढ़ रहे हैं उसमें एडवांस स्टडी करके प्रोफेसर बन सकते हैं

इसलिए आप सबसे पहले बारहवीं पास कर लीजिए

अब ग्रेजुएशन पूरा करें

बारहवीं करके आप ग्रेजुएशन में एडमिशन लें

ग्रेजुएशन को हायर स्टडीज का बेस कहा जाता है

तीसरे साल के अंत तक आप ये डिसाइड कर लीजिए कि आपको
कौन सा सब्जेक्ट सबसे अच्छा लगता है ताकि आप आगे वही कंटीन्यू करें

नोट: ग्रेजुएशन में साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के पास आर्ट्स स्ट्रीम लेने की सुविधा रहती है लेकिन अगर आपने इस वक्त तक प्रोफेसर बनना तय कर लिया है तो आपको स्ट्रीम चेंज नहीं करनी चाहिए

इससे आपकी एक ही स्ट्रीम पर पकड़ मजबूत हो जाती है जो कि प्रोफेसर बनने के लिए सबसे जरूरी है

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन में कौन-सा सब्जेक्ट लें – Best Subject ?

पोस्ट ग्रेजुएशन करें

अब जबकि आप पोस्ट ग्रेजुएशन का विषय तय कर लेते हैं तो उसे बहुत डीटेल में पढ़ना शुरु करें

क्योंकि प्रोफेसर बनने के लिए आप जो भी एग्जाम देंगे उनमें इसी सब्जेक्ट पर आधारित प्रश्न होंगे

प्रोफेसर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए आरक्षित वर्ग के लिए 5% की छूट होती है

इसे भी पढ़े –पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है ?

 

यूजीसी नेट/ CSIR UGC NET क्लीयर करें

अगला कदम होता है यूजीसी नेट एग्जाम क्लीयर करने का

इसे आप पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में भी दे सकते हैं साइंस के स्टूडेंट्स को CSIR UGC NET exam देना होता है

जब आप UGC NET/CSIR पास कर लेते हैं तो देशभर के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इसे भी पढ़े –UGC NET Exam क्या है ?

 

SLET/SET exam दें

यह एग्जाम स्टेट लेवल पर दिया जाता है

SLET exam का full form होता है State Level Eligibility Test.

आप जिस स्टेट से ये एग्जाम पास करते हैं उस स्टेट में आने वाले सारे कॉलेजों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

एम फिल या पीएचडी करें

आपके पास एम फिल या पीएचडी करने का ऑप्शन भी होता है

आपको जो सूटेबल लगता है आप वो रास्ता चुन सकते हैं दोनों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है

लेकिन सिर्फ M Phil से आप प्रोफेसर नहीं बन सकते

आपको या तो NET/SLET exam क्लीयर करना होगा या पीएचडी करनी होगी

अगर आपने पीएचडी किया हो तो आपको UGC NET एग्जाम से छूट मिल जाती है

लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं जैसे पीएचडी रेग्युलर मोड से होनी चाहिए आपके कम से कम दो रिसर्च पेपर पब्लिश होने चाहिए

 

इसे भी पढ़े – एमफिल कोर्स क्या है कैसे करें ?

इसे भी पढ़े – पीएचडी क्या होता है ?

1July 2021 से UGC की नई गाइडलाइंस लागू हो रही हैं

आपको इस पर बहुत से वीडियो और आर्टिकल मिल जाएंगे

लेकिन इन सबमें आपको कन्फ्यूजन बना रहेगा हम बहुत आसान शब्दों में आपको नए नियम समझा रहे हैं

  • अगर आप यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो सिर्फ UGC NET या similar exam जैसे SET, CSIR से काम नहीं चलेगा PhD करना जरूरी होगा
  • असिस्टेंट प्रोफेसर से असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर उन्हीं लोगों को तरक्की दी जाएगी जिन्होंने पीएचडी की हो
  • कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए न्यूनतम योग्यता वही रहेगी जो हमने ऊपर बता दी है

 

College Professor Age limit 

प्रोफेसर बनने के लिए कोई भी अधिकतर उम्र सीमा नहीं है

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद NET एग्जाम या पीएचडी की जाती है इसके बाद पहले आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनते हैं

इन सबमें काफी साल लग जाते हैं इसलिए इस क्षेत्र को एज लिमिट से फ्री रखा गया है

college me professor kaise bane.
college me professor kaise bane.

College Professor Selection process

  1. यूनिवर्सिटीज समय-समय पर वेकेंसी की नोटिफिकेशन देती हैं
  2. यह आपको इनकी वेबसाइट और प्रमुख समाचार पत्रों से मिल जाएगी
  3. आपको फार्म भरकर इंटरव्यू देना होता है
  4. इन्टरव्यू और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है
  5. कॉलेजों में स्टेट पीएससी के माध्यम से भर्ती की जाती है
  6. इसके लिए पहले एक लिखित परीक्षा देनी होती है
  7. इसके बाद इंटरव्यू देना होता है
  8. फिर एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है

दोस्तों सबसे पहले आपको असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट दी जाती है

अनुभव बढ़ने पर असोसिएट प्रोफेसर और फाइनली आप प्रोफेसर के पद पर पंहुचते हैं

आप आगे चलकर डीन या वाइस चांसलर भी बन सकते हैं

ये सब फुल टाइम, परमानेंट जॉब होती हैं इसके अलावा ad hoc यानि संविदा नियुक्ति और गेस्ट फेकल्टी जैसे ऑप्शन भी रहते हैं

College Professor ki Salary kitni hoti hai ?

एक असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 37,000 से 67,000 के बीच रहती है

प्रोफेसर बन जाने पर सैलरी 1,85,000 के आसपास पंहुच जाती है

College me professor kaise bane- पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप

  • प्रोफेसर बनने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएशन है
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% नंबर होने चाहिए
  • आरक्षित वर्ग के लिए 50% नंबर का क्राइटेरिया रखा गया है
  • प्रोफेसर बनने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है
  • कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET या इसके समकक्ष एग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी है
  • यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी जरूरी है
  • आप सबसे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से शुरुआत करते हैं
  • कुछ साल बाद प्रमोशन पाकर आप प्रोफेसर बनते हैं
  • इस तरक्की के लिए 8-10 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस और पीएचडी होनी जरूरी है

Conclusion -Professor kaise bane

दोस्तों आज हमने आपको बताया college me professor kaise bane.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको अपने हर सवाल का जवाब मिला होगा जैसे कि professor banne ke liye eligibility, age limit, slection process and new guidelines starting from 1 July 2021.

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा अगर आपके मन में कोई सवाल या कन्फ्यूजन हो तो भी जरूर बताइए

आप हमें सब्स्क्राइब कर सकते हैं ताकि आप तक career, education, government job और ज्ञान-विज्ञान से जुड़ी जानकारी की नोटिफिकेशन आती रहे

अगर आपको हमारा काम पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इस तरह बाकी लोगों तक भी ये जानकारी पंहुचेगी

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे , उन्हें भी जरुर पढ़े |

Article by – NIDHI NEER

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

 

2 thoughts on “College me Professor kaise bane | असिस्टेंट प्रोफेसर बने | प्रोफेसर सैलरी जानें”

Leave a Comment