AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

CTET kya hai | CTET Exam Full information in Hindi

हैलो दोस्तों, आज आप जानेंगे CTET kya hai.

हम आपको CTET से जुड़ी सारी जानकारी देंगे जैसे CTET full form, CTET के लिए age limit,  exam ka syllabus, eligibility, exam pattern और CTET pass karne ke fayde.

अगर आप टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए

अच्छे शिक्षकों की बहुत डिमांड होती है

शिक्षक अपने छात्रों को पढ़ाकर उनके भविष्य की बुनियाद रखते हैं

सरकार भी शिक्षा के प्रचारप्रसार और गुणवत्ता के लिए बहुत उपाय करती है

CTET एग्जाम कराने का मकसद भी यही

Advertisement
है कि अच्छे और योग्य शिक्षकों का चुनाव हो सके

आइये विस्तार से जानते हैं CTET kya hai.

CTET ka full form kya hota hai

दोस्तों CTET ka full form है Central Teacher Eligibility Test यानि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

इस तरह इसे हिंदी में कहा जाएगा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आम बोलचाल में इसे सीटेट कहते हैं

CTET kya hota hai
CTET kya hota hai



CTET kya hai

दोस्तों ये एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसे CBSE कंडक्ट कराती है

अगर आप सरकारी स्कूल में प्राइमरी या मिडिल स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो CTET एग्जाम देना जरूरी है

CTET एग्जाम साल में दो बार आयोजित होता है

इसकी शुरुआत साल 2011 से हुई है

यह एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी सहित 20 अन्य भारतीय भाषाओं में दिया जा सकता है

Age limit

CTET exam देने के लिए मिनिमम उम 18 वर्ष होती हैअधिकतम उम्र की कोई लिमिट नहीं है

इतना ही नहीं आप जितनी बार चाहें उतनी बार CTET exam दे सकते हैं

अगर एक बार आपने ये एग्जाम दे दिया है और आपको अपना स्कोर सुधारना है तो आप दुबारा भी ये एग्जाम दे सकते हैं

Syllabus

एक शिक्षक के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है इस वजह से शिक्षा नीति बनाते वक्त इस बात पर पूरा ध्यान दिया जाता है कि पूरी तरह से योग्य उम्मीदवार ही इस क्षेत्र में आएं

इसलिए CTET exam syllabus इस तरह से बनाया गया है कि इसमें उम्मीदवार की टीचिंग एबिलिटी, बच्चों के मनोविज्ञान की समझ, भाषा का ज्ञान, पर्यावरण की जानकारी और रीजनिंग पर पकड़ को अच्छे से परखा जा सके

CTET syllabus में अंग्रेजी, कोई एक भारतीय भाषा (हिन्दी, बंगाली, मलयालम, गुजराती), बाल विकास एवं शिक्षाविज्ञान, गणित, पर्यावरण विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय होते हैं

आपको लग रहा होगा कि ये सब्जेक्ट्स तो बड़े आसान हैं लेकिन CTET exam क्लीयर करने के लिए आपको ये सब बहुत डीटेल में पढ़ना होता है

मेरे स्कूल के सभी टीचर्स अच्छे थे लेकिन आठवीं में गणित के तिवारी सर बहुत प्यार से समझाते थे यही वजह है कि आम तौर पर बच्चों को गणित के नाम से घबराहट होती थी पर उनसे पढ़ने के बाद गणित आसान लगने लगता था

आप भी अपने फेवरेट टीचर का नाम कमेंट सेक्शन में बताइएगा

Eligibility

दोस्तों CTET एग्जाम के दो लेवल होते हैं

पहला लेवल होता है प्राइमरी टीचर की एलिजिबिलिटी के लिए

दूसरा लेवल मिडिल स्कूल टीचिंग के लिए होता है इनको first paper और second paper कहा जाता है

अब हम आपको दोनों की eligibility के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे

लेवल 1 के लिए (first paper)

सबसे पहले बारहवीं पास करें

दोस्तों आपको सबसे पहले 60% अंकों के साथ बारहवीं पास करनी होती है

हर स्ट्रीम से बारहवीं किए उम्मीदवार CTET exam के लिए योग्य होते हैं

अब D.Ed. पूरा करें

बारहवीं करने के बाद आपको डिप्लोमा इन एजुकेशन यानि डीएड (D.Ed.) पूरा करना होता है

ये एक अनिवार्य योग्यता है इसके बिना आप CTET exam में नहीं बैठ सकते

लेवल 2 के लिए (second paper)

ग्रेजुएशन पूरा करें

अगर आप second paper देना चाहते हैं तो बारहवीं के बाद डीएड करने की जरूरत नहीं है

आप सीधे ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लीजिए

लेकिन CTET exam देने के लिए इस लेवल में भी 12वीं में 60% अंक लाना जरूरी है

ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार योग्य होते हैं

बीएड करें

ग्रेजुएशन के बाद अगला स्टेप होगा बीएड यानि बैचलर ऑफ एजुकेशन

इसे पूरा करके आप CTET second paper देने के लिए योग्य हो जाते हैं

नोट: दोस्तों अगर आपने ग्रेजुएशन और बीएड कर लिया है तो आप first paper और second paper दोनों दे सकते हैं

Exam pattern

  • CTET exam ऑफलाइन मोड में होता है
  • इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • हर प्रश्न 1 नंबर का होता है
  • पेपर पूरा करने के लिए आपको 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाता है
  • फर्स्ट पेपर में लेंग्वेज 1 यानि अंग्रेजी, लेंग्वेज 2 (भारतीय भाषा जैसे हिन्दी, कन्नड़), गणित, बाल विकास और सामाजिक विज्ञान से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं

सेकंड पेपर में लेंग्वेज 1, 2 और बाल विकास से 30-30 प्रश्न होते हैं

  • इसके अलावा एक सेक्शन होता है जिसमें 60 प्रश्न सामाजिक विज्ञान और 60 गणित एवं विज्ञान से जुड़े होते हैं
  • अगर आपने साइंस से ग्रेजुएशन किया है तो आपको गणित एवं विज्ञान सेक्शन के 60 प्रश्न हल करने होते हैं
  • बाकी स्ट्रीम के उम्मीदवारों को सामाजिक विज्ञान सेक्शन के 60 प्रश्न हल करने होते हैं

    दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि CTET exam का syllabus और exam pattern आपको अच्छी तरह समझ गया होगा
  • CTET pass karne ke fayde
  • आप देशभर के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं
    इनमें केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित स्कूल भी शामिल हैं
    आप प्राइवेट स्कूलों में भी अप्लाई कर सकते हैं
    एक टीचर की सैलरी काफी अच्छी होती है
    सरकारी टीचरों को भत्ते, पेंशन और पीएफ जैसी सुविधाएं मिलती हैं
    • CTET का स्कोर 7 साल तक वेलिड होता है तो इस दौरान आप दूसरे कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं
    • CTET exam में माइनस मार्किंग नहीं होती है

    आपने CTET exam pass karne ke इतने सारे फायदे पढ़ लिए अब अगर आप भी CTET exam देने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको शुभकामनाएं

    CTET kya hai
    • CTET exam का फुल फार्म होता है Central Teacher Eligibility Test.
    यह एग्जाम CBSE आयोजित करती है
    सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में टीचर बनने के लिए CTET exam देना जरूरी है
    • CTET में दो पेपर होते हैं First paper और second paper.
    • First paper क्लीयर करके आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं
    • Second paper क्लीयर करके आप मिडिल स्कूल टीचर बन सकते हैं
    प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए 60% अंकों के साथ बारहवीं और डीएड करना जरूरी है
    मिडिल स्कूल टीचर बनने के लिए 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड करना जरूरी है
    यह एग्जाम साल में दो बार होता है
    इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं
    • CTET exam में अंग्रेजी, भारतीय भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान और बाल विकास एवं शिक्षाविज्ञान से जुड़े प्रश्न होते हैं
    • CTET exam में माइनस मार्किंग नहीं होती

    Conclusion
    दोस्तों आज आपने जाना CTET kya hai. इसमें आपको CTET exam से जुड़ी सारी जानकारी मिली जैसे CTET exam syllabus, eligibility, CTET exam pattern और CTET exam pass karne ke fayde.

    हम उम्मीद करते हैं कि आपको CTET kya hai ये अच्छी तरह समझ गया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं ये भी बताइएगा कि आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा

    अगर आपको शिक्षा, करियर, सरकारी नौकरी और ज्ञानविज्ञान से जुड़ी जानकारी पढ़नी अच्छी लगती है तो हमारा होम पेज जरूर विजिट कीजिएगा वहां पर आपको बहुत से अच्छे और informative लेख मिलेंगे

    अगर आपको हमारा काम अच्छा लगे तो हमें सब्स्क्राइब कीजिएगा और इस आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिएगा धन्यवाद

Leave a Comment