AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Python Language क्या है कैसे सीखें | सबसे आसान तरीका पाइथन सिखने का जानें

Python Language kya hai kaise sikhe – आज कि इस आर्टिकल में आपको पाइथन के बारे में पूरी जानकारी मिल्र्गी |

कंप्यूटर पर और मोबाइल फोन पर चलने वाले जितने भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर होते हैं वह किसी न किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा ही बनाए जाते हैं |

Advertisement

क्या आपको प्रोग्रामिंग पसंद है क्या आप भी प्रोगामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हैं अगर हां तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Python Programming Language को स्टेप बाय स्टेप सीख सकते हैं वह भी एकदम बेसिक से एडवांस लेवल तक !

इसकी शुरुआत में सबसे पहले आपको यह बता दें कि पाइथन एक महत्वपूर्ण और पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल डाटा साइंस वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, गेम डेवलपमेंट और ऑटोमेशन जैसे क्षेत्र में होता है |

इन सारे फील्ड्स का नाम सुनने के बाद आपके माइंड में यह सवाल आया होगा कि क्या पाइथन लैंग्वेज सीखना काफी मुश्किल होता होगा

तो देखिए लैंग्वेज कोई बहुत ज्यादा कठिन नही होता है ,

अगर आप पाइथन लैंग्वेज सीखना चाहते है तो इसे सीखने के लिए आपको मोटिवेटेड तो रहना ही होगा और चैलेंज लिए भी तैयार रहना होगा

क्यूंकि जब आप प्रोग्रामिंग करेंगे यानी कि कोडिंग करेंगे तो उसमे आपको कई सारे छोटे-बड़े चैलेंज आएंगे और आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, आपकी पकड़ उतनी ही अच्छी होती जाएगी |

Python language in Hindi
Python language in Hindi

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पाइथन सीखने में कितना समय लग जाता है तो इसका जवाब देना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना कुछ हद तक स्पोकन लैंग्वेज सीखने जैसा ही होता है,

यानी कि इससे आप जितना सीखते जाएंगे उतना ही और ज्यादा सीखने के लिए तैयार होते जाएंगे वैसे यह जरूर है कि अगर आप थोड़े ही समय में सिंपल बट फंग्शनल प्रोग्रामिंग कोड लिखना सीख जाएंगे और आगे यह प्रोसेस चलता ही जाएगा

पाइथन क्या है ? (Python Language kya hai kaise sikhe)

पाइथन एक ओपन सोर्स हाई लेवल इंक्रिप्टेड और जनरल परपज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है |

Python का इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है साथ ही यह बहुत ही शक्तिशाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मानी जाती है|

पाइथन एक बेहतरीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसकी मदद से बहुत तेजी से एप्लीकेशन को बनाया जा सकता है,

पाइथन का इस्तेमाल Desktop GUI (Graphic User Interface) एप्लीकेशन और वेबसाइट तथा वेब एप्लीकेशंस बनाने के लिए किया जाता है |

पाइथन लैंग्वेज C++ की तरह ही प्रोग्रामिंग भाषा है लेकिन यह बाकी के मुकाबले बहुत ही आसान लैंग्वेज है जिसका सिंटेक्स (लिखने का तरीका) आसान है |

शक्तिशाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होने के कारण पाइथन का इस्तेमाल बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने किया जा रहा है जैसे यूट्यूब,   इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट  आदि

पाइथन का इतिहास

पाइथन का आविष्कार नीदरलैंड मे Guido van Rossum द्वारा किया गया था |

पाइथन की शुरुआत 1980 में हुई थी और करीब 10 साल बाद 1991 में पाइथन को लॉन्च किया गया

जनवरी 1994 में पाइथन का पहला वर्जन पाइथन 1.0 निकाला गया इसका दूसरा वर्जन पाइथन 2.0 अक्टूबर 2000 में जारी किया गया और इसका तीसरा वर्जन पाइथन 3.0 एक लंबी अवधि के बाद दिसंबर 2008 में जारी किया गया पाइथन का नया वर्जन पाइथन 3.6.5 मार्च 2017 में रिलीज किया गया |

इस भाषा को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें लिखे गए कोड आसानी से पढ़े और समझे जा सकते हैं,

इसके खासियत यह भी है कि इसे सीखने के लिए हमें कोई पैसा देना नहीं पड़ता और इसके लिए किसी भी लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती |

यह जनरल पब्लिक लाइसेंस पर उपलब्ध एक फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो कि यूजर को सॉफ्टवेयर चलाने और पढ़ने की सुविधा देता है |

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम पाइथन क्यों रखा गया जबकि यह एक सांप की प्रजाति का नाम है

दरअसल पाइथन के नाम की उत्पत्ति एक कॉमेडी शो के नाम से हुई थी जो 1970 के दशक में डीपीसी कॉमेडी सीरीज द्वारा फ्लाइंग सर्कस मोंटी पाइथन स्क्रिप्ट प्रकाशित हुई थी |

इससे प्रभावित होकर कंपनी के ओनर ने अपनी भाषा का नाम पाइथन रख दिया |

पाइथन का उपयोग क्यों किया जाता है ?

पाइथन एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग हम सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए करते हैं |

यह एक इंटरप्रिटेड लैंग्वेज है जिसका मतलब यह है कि इसमें लिखे गए प्रोग्राम्स के कोड को रन करने के लिए कंप्यूटर रीडेबल फॉरमैट में बदलकर कंपाइल करना नहीं पड़ता

पाइथन एक प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट लैंग्वेज है जो विंडोज, मैक बुक, लिनक्स जैसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर कार्य करती है |

आज के समय में सबसे ज्यादा प्रोग्रामर द्वारा इस्तेमाल होने वाली भाषा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पाइथन है,

पाइथन का उपयोग सिस्टम सॉफ्टवेयर, वेब एप्लीकेशन, गेम डेवलपमेंट, एप डेवलपमेंट, वेबसाइट क्रिएशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स, सर्वर साइड प्रोग्राम्स आदि बनाने में किया जाता है |

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पाइथन का इस्तेमाल नासा में भी किया जाता है जहां इक्विपमेंट और स्पर्श मशीन बनाने के लिए पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है|

इस लैंग्वेज का उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में भी किया जाता है |

Python Language kya hai kaise sikhe
Python Language kya hai kaise sikhe

पाइथन के फीचर्स

Simplicity – पाइथन प्रोग्रामिंग को बहुत आसान बना दिया है जिसकी वजह से लोग प्रोग्रामिंग को अब इंजॉय करते हैं।

Open source programing Language – पाइथन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है वह भी बिल्कुल फ्री आप पाइथन को जितना चाहे मॉडिफाई कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत या लाइसेंस के.

Portability – आप अपने कोड लिखकर किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं इससे प्रोजेक्ट और सिस्टम का इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है।

Interpretation – पाइथन में बाय लाइन इंटरप्रेट कर सकते हैं इसका मतलब है कि सीपीयू और मेमोरी के लिए इससे रीड करना और भी आसान हो जाता है।

Huge Library – पाइथन के पास लाइब्रेरी सपोर्ट है इसका मतलब है कि आप अपने प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन ज्यादा आसानी से पा सकते हैं

पाइथन कहां से सीख सकते हैं ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि पाइथन एक ओपन सोर्स हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसको सीखने के लिए हमें किसी प्रकार के प्रोग्रामिंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है |

आप इसे बड़ी आसानी से कहीं भी फ्री में सीख सकते हैं आजकल ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं  या फिर आप youtube से भी सिख सकते है |

यदि आप पाइथन कोर्स करना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट उपलब्ध हैं जो फ्री और पेड दोनों तरीके से पाइथन के कोर्स प्रोवाइड करती हैं

पाइथन सीखने के बाद क्या कर सकते हैं ?

पाइथन सीखने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं जैसे वेब डेवलपमेंट, वेब एप टेस्टिंग, डाटा साइंटिस्ट. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस स्मार्ट डिवाइसेज डेवलपमेंट जैसी बहुत सारी फील्ड में जा सकते हैं

पाइथन के फिल्ड में अच्छा करियर बनाना चाहते है तो आपकी पाइथन पर कमांड अच्छी होनी चाहिए |

स्टूडेंट हमेशा बहुत बड़ी गलती यह करते हैं कि वह किसी भी चीज को सीखने से पहले उसकी प्लानिंग नहीं करते यदि आप किसी भी चीज को सीखना चाहते हैं तो उसके लिए एक प्रॉपर प्लान होना आवश्यक है |

यदि आप शुरू कर रहे हैं तो पहले आप टाइम टेबल बना लें इससे आपको पता रहेगा की कितनी स्पीड से आप चीजें सीख रहे हैं और अपना टारगेट अचीव कर रहे हैं,

अगर आप एक बार लगन से 2 महीने इस लैंग्वेज को दे देते हैं तो यकीन मानिए आप पाइथन सीख जाएंगे

पाइथन सबसे प्रचलित और कंप्यूटर के लिए आसान लैंग्वेज होने के कारण आजकल इसका प्रयोग लगभग सभीम बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर पर कर रही हैं,

इसलिए यदि आप पाइथन लैंग्वेज में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे गूगल माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को ज्वाइन करके एक अच्छी खासी सैलरी ले सकते हैं और अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – JAVA क्या है ?| आसानी से JAVA लैंग्वेज कैसे सीखें ?

इसे भी पढ़े – माइक्रोसॉफ्ट में जाब कैसे पाएं ?

निष्कर्ष – Python Language kya hai kaise sikhe

दोस्तों आज के आर्टिकल “Python Language kya hai kaise sikhe”  में हमने पाइथन क्या है, पाइथन के फीचर, पाइथन कहां से सीखें और पाइथन सीखने के बाद क्या कर सकते हैं के बारे में सीखा।

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे, उन्हें भी जरुर पढ़िए

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

 

Leave a Comment