Microsoft kya hai – Microsoft me job kaise paye –
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि माइक्रोसॉफ्ट क्या है और माइक्रोसॉफ्ट में जाब कैसे पाएं ?
माइक्रोसॉफ्ट का नाम तो हर कोई जानता है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट और टेक्नोलॉजी दोनों साथ साथ चलते हैं |
माइक्रोसॉफ्ट एक फेमस सॉफ्टवेयर कंपनी है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट के लिए जानी जाती है|
माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन एक अमेरिकन मल्टीनैशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ,कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर्सनल कंप्यूटर और इससे रिलेटेड सर्विसेस को डिवेलप करने मैन्युफैक्चरर करने के अलावा सपोर्ट और सर्विस उपलब्ध कराती है |
इस कंपनी का हेड क्वार्टर वाशिंगटन में है और आप जिन बड़ी- बड़ी कंपनीज में जॉब करने का सपना देख सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट उन्हीं कंपनी में से एक है माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर हैदराबाद में स्थापित किया गया है|
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर भारत के बेंगलुरु ,नोएडा और हैदराबाद में में स्थित हैं
माइक्रोसॉफ्ट क्या है ( Microsoft kya hai)
माइक्रोसॉफ्ट विश्व की फेस सबसे प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी है |
माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल सन 1975 में की थी |
वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट विश्व के लगभग 100 से भी अधिक देशों में कार्यरत है |
माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिशियल डाटा की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट में लगभग 700000 से अधिक लोग कार्यरत हैं काम कर रहे हैं |
माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल कंप्यूटर से संबंधित प्रोडक्ट करती है,
माइक्रोसॉफ्ट शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है माइक्रो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर माइक्रो कंप्यूटर का माइक्रो लिया गया है और सॉफ्टवेयर का
सॉफ्ट लिया गया है इस प्रकार कंपनी का नाम बंद कर माइक्रोसॉफ्ट हुआ है |
माइक्रोसॉफ्ट में जाब कैसे पाएं ?
अगर आप चाहते हैं कि आपको माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करने का अवसर मिल जाए तो आपको इसका प्रोसेस भी समझना होगा इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन लेकर आए हैं कि आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे ले सकते हैं !
माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में जॉब पाना यूं तो बिल्कुल भी आसान दिखाई नहीं देता लेकिन अगर आप वाकई में आपमें स्किल्स और वर्क के लिए पैसन हैं तो आपके लिए चांसेस काफी बढ़ जाते हैं
क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ऐसे ही एंप्लॉय को हायर करना चाहता है जो सीखने की इच्छा रखते हैं और एक्स्ट्राऑर्डिनरी हो,
माइक्रोसॉफ्ट में एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटी इन डिपार्टमेंट में होती हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एसोसिएट इंजीनियर ,प्रोडक्ट टेस्टिंग क्वालिटी एनालिस्ट, प्रोजेक्ट ट्रेनी इंजीनियर प्रोडक्शन सपोर्ट, एसोसिएट सॉफ्टवेयर एनालिस्ट, जूनियर प्रोग्राम मैनेजर ,डाटा प्लेटफॉर्म इंजीनियर ,आर्किटेक्ट माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनलो को तो जॉब देता ही है साथ ही साथ और माइक्रोसॉफ्ट फ्रेशर्स को भी जॉब पाने के लिए बहुत से ऑप्शन देता हैं
माइक्रोसॉफ्ट में एंट्री लेवल की जॉब के लिए अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हो तो यह आपके लिए काफी बेनिफिशियल हो सकती है |
इसे भी पढ़े – सॉफ्टवेर इंजीनियर कैसे बने ?
फ्रेशर के तौर पर अप्लाई करने का प्रोसेस
माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करने के लिए आपके पास डिग्री से पहले स्किल्स का होना बहुत जरूरी है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट स्किल्स को ज्यादा प्रायोरिटी देती
अगर आपके पास सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स की नॉलेज है और माइक्रोसॉफ्ट के जॉब विजिबिलिटी पर खरे उतरते हैं तो आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पा सकते हैं |
कैंडिडेट के पास इनकी नॉलेज एंड स्किल्स होनी चाहिए –
- Software Development
- C++
- #C
- Javaजावा
- Java script
- Paython
- SQL
- Algorithms
अगर इन स्किल्स को कैटिगराइज करके देखें तो डिफरेंट डिफरेंट जॉब पोजीशंस के कोडिंग रिक्वायर्ड स्किल यही होना चाहिए
डिजाइनर की पोजीशन के लिए –
- User Interface Design
- Graphic Design
- web design
- Photoshop
- Illustrator
- Architecture
आर्ट डायरेक्शन इंजीनियर की पोजीशन के लिए
- C++
- Java
- Soft Development
- Paython
- Java script
- Metrology
- SQL project
मैनेजर की पोस्ट के लिए –
- Project management strategy
- Cloud computing
- Product marketing enterprise
- Data scientist के लिए –
- Data analysis, SQL project management
- Machine learning
- Data mining
- Business analysis
ये सभी स्किल्स माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए तो जरूरी है साथ ही एप्पल और गूगल जैसी कम्पनियों में भी जरूरी है |
साथ ही अच्छी कम्युनिकेशन स्किल ,टेक्निकल सब्जेक्ट पर कमांड किसी भी लोकेशन और सेट में वर्क करने का क्षमता ,कस्टमर सर्विस और एक्सीलेंट इंटरपर्सनल स्किल्स का होना भी बहुत जरूरी है |
लेकिन इस बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता कि अगर आप स्किल्स और डिग्री दोनों रखते हैं तो आपको मिलने वाले जॉब पर सेलेक्ट होने के चांसेज काफी बढ़ जाएंगे |
इसीलिए उसके साथ आपके पास होने वाली कौन सी डिग्री आपकी हेल्प करेगी यह भी तो पता होना चाहिए |
तो चलिए जानते हैं एंट्री लेवल इंजीनियर के प्रोफेशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास –
B.tech CSE, बायोइनफॉर्मेटिक्स या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए |
क्लास टेंथ और ट्वेल्थ में अच्छे मार्क्स होने चाहिए जो डिग्री कोर्स आपने किया है उसमें कम से कम 6 cgpa होने चाहिए |
ऐसे कैंडिडेट जो पोस्ट ग्रेजुएट हो उनके अंडरग्रैजुएट डिग्री में मिनिमम 7cgpa होने जरूरी हैं |
माइक्रोसॉफ्ट हायरिंग प्रोसेस के लिए हर साल न्यू कैंडिडेट के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस कंडक्ट करता है जिसमें तीन राउंड होते हैं
- written or aptitude test
- Technical test
- HR interview
माइक्रोसॉफ्ट का रिक्रूटमेंट प्रोसेस 2 तारीके से होता है ऑन केंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव और ऑफ केंपस रिक्रूटमेंट प्रोसेस ।
आन कैंपस ड्राइव इंजीनियरिंग कालेजों या बड़े बड़े इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट सेल में होता है जबकि आप कैंपस ड्राइव में हमें कंपनी जाकर प्लेसमेंट सेल में पार्टीसिपेट करना होता है
माइक्रोसॉफ्ट में सैलरी
अगर हम माइक्रोसॉफ्ट में सैलरी की बात करें तो यदि आप एक फ्रेशर की तरह कंपनी में ज्वाइन होते हैं तो उसकी सैलरी पांच लाख तक होती है यह अमांउट देश बदलने के साथ साथ वैरी करता रहता है,
लेकिन अगर आप थोड़ा सा अनुभव कर लेंते है तो आप लगभग 10 लाख तक कमा सकतें हैं।
निष्कर्ष – Microsoft kya hota hai
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना कि माइक्रोसॉफ्ट क्या है और माइक्रोसॉफ्ट में जाब कैसे पाएं तथा साथ ही साथ यह भी सीखा कि फ्रेशर के लिये प्रोसेस और माइक्रोसॉफ्ट में सैलरी क्या होती है,
आशा करता हूं कि माइक्रोसॉफ्ट क्या है और माइक्रोसॉफ्ट में जाब कैसे पाएं, से जुड़ी जानकारियां आपको मिल गयी होगी |
हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, उसे भी जरुर पढ़े |
होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें