AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Income Tax Officer Kaise Bane – सैलरी, योग्यता, चयन-प्रक्रिया सबकुछ जानें

Income Tax Officer Kaise Bane  पूरी जानकारी पायें इस पोस्ट में , अगर आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के बारे में जानना चाहते तो ये पोस्ट अंत तक जरुर पढ़ें आपको इस पोस्ट में इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा |

इनकम टैक्स ऑफिसर मतलब आयकर अधिकारी या इंग्लिश में इसे (ITO) भी कहते हैं। दोस्तों हमारे देश में इनकम टैक्स ऑफिसर का पद एक सुनहरे पद के रूप में जाना जाता है और जाना भी क्यों न जाये,

जब जॉब अच्छी हो और उसके साथ उसकी सैलरी (salary) अच्छी हो तो निश्चित तौर पर तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ये एक सपना होता है।

Advertisement

तो दोस्तों अगर आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ये पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस पोस्ट में मैंने इनकम टैक्स से जुड़ी (A से लेकर Z तक की) सारी जानकारी दी है।

दोस्तों सबसे पहले ये जान लेते हैं कि हमने इस पोस्ट में इनकम टैक्स से सम्बंधित किन-किन टॉपिक को जानेंगें।

इनकम टैक्स ऑफिसर  का क्या काम होता  है (Income Tax Officer {ITO} kya hota  hai??

(IAS) आईएएस के बाद अगर किसी नौकरी के प्रति छात्रों का झुकाव की बात की जाये तो वो इनकम टैक्स ऑफिसर, आईटीओ (ITO) की नौकरी ।

इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी को लोग रौब वाली नौकरी भी कहते हैं आपको बता दें कि इनकम टैक्स ऑफिसर एक आधिकारिक पद है जिसमे भारत सरकार का विभाग CBDT अर्थात केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्य करता है,

मतलब भारत सरकार द्वारा जितने भी आय पर कर की वसूली होती है उसके प्रोसेसिंग के कार्य में इनकम टैक्स ऑफिसर की अहम भूमिका होती है।

भारत में बहुत सारे डिफॉल्टर्स हैं जो अपनी आय के अनुसार कर का भुगतान नहीं करतें और बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो अपनी आय को सरकार की नजर से छुपाकर रखते हैं,

जिसके पकड़े जाने के डर वो से इनकम टैक्स ऑफिसर से दूर रहना चाहतें है इस कारण से इस नौकरी को लोग रौब वाली नौकरी भी कहते हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें – Income Tax Officer (ITO) kaise bane??

अब हम लोग जानते है कि Income Tax Officer (ITO) kaise bane – 

IAS और IPS की तरह ITO, इनकम टैक्स ऑफिसर बनना आसान नहीं है। बहुत सारे छात्रों का सपना होता है इनकम टैक्स ऑफिसर बनना, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं।

इसका कारण यह है कि या तो उन्होंने ठीक से तैयारी नहीं की या फिर उन्हें सही guidance नही मिली, जिससे वो पीछे रह गए।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है और परिश्रम के साथ एक सही strategy यानि सही मार्गदर्शन की भी उतनी ही आवश्यकता होती है,

क्योंकि बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जिन्होंने मेहनत तो बहुत की है परंतु सही टॉपिक सही तरीके से नही की जिसकी वजह से वो सफल नहीं हो पातें |

लेकिन आप एक सही पेज पर है जहाँ आपको पूर्ण रूप से सही तथ्य बताये जायेंगे बस आप इसे पूरा पढें और अपने सपने को पूरा कर अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की योग्यता क्या है – Income Tax Officer banne ki eligiblity kya है?

इनकम टैक्स ऑफिसर, ITO बनने के लिए सरकार द्वारा आयोजित कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission), SSC (CGL) की परीक्षा में भाग लेना पड़ता है और उस परीक्षा को क्वालीफाई करना पड़ता है |

लेकिन इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको किसी भी विषय (Stream) से ग्रेजुएशन करना आवश्यक है।

अगर आप सोच रहे है किआप सिर्फ 12th पास के बाद Income Tax Officer bane तो ऐसा संभव नही है , आपको कम-से-कम ग्रेजुएशन पूरा करना होगा या फिर अगर आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है तब भी आप एसएससी CGL के लिए अप्लाई कर सकते है |

इनकम टैक्स ऑफिसर फिजिकल एबिलिटी क्या है – Physical Ebility kya hai??

पुरुषों के लिए :- 

  • ऊँचाई (height ) :- 157.5 सेमी० (cm)
  • सीना (Chest) फुलाकर :- 81 सेमी० (cm)
  • शारीरिक सहनशक्ति टेस्ट :- 15 मिनट में 1600 मीटर (m)  की दुरी पैदल चलकर एवं साइकिल चलाकर 30 मिनट में 8 किमी० (km) की दुरी तय करना आवश्यक है।

महिलाओं के लिए :- 

  • ऊँचाई (height) :- 152 सेमी० (cm)
  • वजन (weight) :- 48 किग्रा० (kg)
  • शारीरिक सहनशक्ति टेस्ट :- 20 मिनट में 1 किमी (km) की दुरी पैदल चलकर एवं साइकल चलाकर 20 मिनट में 3 किमी (km) की दुरी तय करना आवश्यक है।
पुरुषों के लिएमहिलायों के लिए
हाइट 157.5 सेमी152 सेमी
सीना 81 सेमी
वजन लम्बाई के अनुपात में48 किग्रा कम-से-कम
फिजिकल उपरोक्त उपरोक्त

आयु सीमा क्या है (Age Limit kya hai??

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 27 के बीच होनी आवश्यक है। इसके अतिरिक्त जाति अनुसार आयु में छूट का भी प्रावधान है जो निम्नतः है –

आयु सीमा में छूट कितनी है – Age Relaxation kitni hai??

SSC CGL परीक्षा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के अभियर्थियों को 5 वर्ष, पिछड़ा वर्ग (OBC)के अभियर्थियों को 3 वर्ष एवं पीडब्ल्यूडी (PWD) वर्ग के अभियर्थियों को 10 वर्ष की आयु छूट का प्रावधान है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें ?

अगर आप Income Tax Officer बनने की सोचते हैं तो एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा को पास करना ही होगा , और इस परीक्षा को तबतक पास नही किया जा सकता जबतक कि आप  सही दिशा में मेहनत ना करते हो ,

मतलब यह कि अगर इस परीक्षा को पास करना है तो आपको एक सही Guidance की जरूरत है । अब प्रश्न यह कि सही Guidance कहा से मिलेगी |

तो दोस्तों सबसे पहले तो आपको इस एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए और आपको उसी के अनुसार तैयारी करनी है|

इसके अतिरिक्त आपको previous year paper भी सॉल्व करते रहना चाहिए जिससे प्रश्न पूछने के तरीके की जानकारी होगी और इसके साथ आपको समय को भी ध्यान में रखकर तैयारी करनी है , समय से मतलब यह कि आप कितने देर में कितने प्रश्न सही सॉल्व कर पा रहे हैं इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

आइये अब हम इस परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पर एक नजर डालते हैं :-

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस क्या है?

SSC CGL की परीक्षा चार चरणों में ली जाती है

पहले चरण –  टियर 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के सही होने पर 2 अंक यानि 200 अंक के कुल प्रश्न पूछे जाते हैं |

जिसमें 4 विषय (subject) शामिल होते हैं :- 1. General Intelligence and Reasoining (सामान्य बुद्धि और तर्क),  2. General Awareness (सामान्य जागरूकता), 3. Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता), 4. English Comprehension (अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन)।

ये परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होती है|यानि की ऑनलाइन माध्यम से होती है |

दूसरा चरण –  टियर 2 में 2 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर के लिए 2 घण्टे समय निर्धारित किये गए हैं। इन 2 पेपरों में 1. Quantative Aptitude, 2. English language and Comprehension . प्रत्येक पेपर 200 अंक का होता है। ये परीक्षा CBT मोड़ यानि कंप्यूटर आधारित होती है।

तीसरा चरण –  टियर 3 में 1 पेपर होते हैं जिसे Descriptive paper कहते हैैं ये परीक्षा pen and paper मोड़ में होती है यानि की ये ऑफलाइन माध्यम से होती है |

चौथे चरण –  टियर 4 में CPT और DEST टेस्ट होते हैं जो की qualifying nature होते हैं मतलब इसे सिर्फ पास करना होता है इसके अंक नही जोड़े जातें।

Syllabus :- 

दोस्तों उपरोक्त एग्जाम पैटर्न को देखकर आपको यह तो क्लियर हो ही गया होगा कि आपको इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए 4 मुख्य विषयों को पढ़ना आवश्यक है ,

जो कि टियर 1,2,3 सभी में पूछे गये हैं अर्थात आपको 4 विषय Reasoning, General Studies and  General Awareness, Quantitative Aptitude, English language पढ़ना अतिआवश्यक है।

Note :- इन चार चरणों को क्लियर करने के बाद Document Verification प्रक्रिया होती है।

income-tax-officer-ki-salary-kitni-hoti-hai
income-tax-officer-ki-salary-kitni-hoti-hai

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है – Income Tax Officer ki Salary kitni hoti hai?

अब दोस्तों हम जानते है सैलरी के बारे में कि अगर हम Income Tax Officer Bane तो कितनी सैलरी मिलेगी यानि की income Tax Officer की सैलरी कितनी होती है ?

प्रत्येक छात्र के मन में ये प्रश्न जरूर आता है कि इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? तो हम आपको बता दें कि ITO, इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी की 50,000 से 60,000 के बीच होती है|

इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की सुविधायें भी दी जाती है जैसे HRA (House Rent Allowance), TA (Transport Allowance), DA ( Dearness Allowance), Petrol bill, Mobile bill (limited)  ।

इसे भी पढ़े –

Conclusion – Income Tax Officer Kaise Bane

तो दोस्तों मैंने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट के जरिये दी है कि कैसे आप मेहनत और लगन से एक सही दिशा में तैयारी शुरू कर सकते हैं और इनकम टैक्स ऑफिसर बनने में कामयाब भी हो सकते हैं।

उम्मीद है मुझे कि आपके मन में इस पद के बारे में उठने वाले हर सवाल का जबाब आपको मिला होगा लेकिन फिर भी आपको कोई भी सवाल पूछने हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के आप पूछ सकते हैं।

विडियो देखें YouTube
GK की तैयारी करेंGK
Instagram से जुड़ेंInstagram

हम आपके सवालों का जबाब जरूर देंगे साथ ही दोस्तों कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के ये भी जरूर बताइएगा की आपको यह पोस्ट कैसा लगा और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर करना न भूलें…. धन्यवाद!

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज

3 thoughts on “Income Tax Officer Kaise Bane – सैलरी, योग्यता, चयन-प्रक्रिया सबकुछ जानें”

Leave a Comment