AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Class 11th arts subject – Class 11 Arts me कौन-कौन से subject होते है ?

Class 11th arts subject 

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि Class 11 Arts me कौन-कौन से subject होते है ? 

दोस्तों इस पोस्ट में हम क्लास 11th आर्ट्स के main सब्जेक्ट और optional सब्जेक्ट दोनों के बारे में बात करेंगे |

अगर आप क्लास 11th में आर्ट्स लेने की सोच रहे है है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है ,

इसीलिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े , आपके सारे सवालों का जवाब आपको मिल जायेगा |

दोस्तों जब हमलोग क्लास 10th

Advertisement
का बोर्ड एग्जाम पास करते है तो हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती होती होती है कि अब आगे कौन-सा सब्जेक्ट लेकर पढाई की जाये |

बहुत सारे छात्रों को समझ नहीं आ पाता कि उनके लिए कौन-सा सब्जेक्ट अच्छा रहेगा, वो नहीं समझ पाते कि कौन-सा सब्जेक्ट लेकर वो अपने भविष्य में अच्छा कर सकते है |

Class 11th arts subject
Class 11th arts subject

बहुत सारे लोग तो ऐसा भी सोचते है कि आर्ट्स सब्जेक्ट लेने वाले छात्र पढाई में कमजोर होते है इसीलिए वो आर्ट्स subjects लेते है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है , ये सोच बिल्कुल गलत है |

बहुत से छात्र ऐसे भी है जो आर्ट्स से पढाई कर के ही बहुत अच्छी ज़िन्दगी जी रहे है , बहुत से छात्र ऐसे भी है जो आर्ट्स से पढाई कर के आईएएस , आईपीएस बन गए है |

ये भी पढ़े –IAS Officer banne ke liye kya karna padta hai ?| IAS बनने की पूरी जानकारी

इसीलिए मै कहना चाहूँगा कि कोई भी सब्जेक्ट बुरा नही होता , आपका जिस भी subjects में रूचि हो आपको वही विषय लेकर पढाई करनी चाहिए |

तो चलिए अब हम जान लेते है कि Class 11th arts subject कौन-कौन-से होते है –

मै आपको class 11th Arts के main subject और ऑप्शनल सब्जेक्ट दोनों के बारे में बताने वाला हूँ|

देखो दोस्तों class 11th में आप चाहे कोई भी स्ट्रीम लीजिये , उसमे आपको दो तरह के सब्जेक्ट्स पढने होते है –

(1) Class 11th Arts main/compulsory subjects

(2) Class 11th Arts optional subjects

आर्ट्स स्ट्रीम compulsory subjects वो subjects होते है जो कि सभी छात्रों को पढने होते है और optional subjects वो सब्जेक्ट होते है जो छात्र अपने अनुसार उसमे से एक चुन सकते है |

दोस्तों क्लास 11th में हमें कुल 5 subjects पढने होते है , जिसमे से 4 सब्जेक्ट्स compulsory सब्जेक्ट होते है और 1 सब्जेक्ट ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है

सबसे पहले हम जान लेते है कि क्लास 11th में कौन से सब्जेक्ट compulsory सब्जेक्ट होते है उसके बाद बात करेंगे ऑप्शनल सब्जेक्ट कौन-कौन से है |

NOTE – कुछ-कुछ स्कूलों में 5 की जगह 6 subjects होते है |

इसे भी पढ़े – 12 आर्ट्स के बाद क्या करें | ऐसे करियर जिसमे पैसा भुत है !

इसे भी पढ़े –  पहली बार में फौज में भर्ती निकले ?

 Class 11th Arts compulsory subjects – 

  • English
  • Hindi
  • History
  • Political Science
  • Sociology
  • Geography
  • Economics
  • Psychology

इतने सारे सब्जेक्ट को देख के आप सोच रहे होंगे कि मैंने तो बस 4 सब्जेक्ट ही बोले थे फिर इतने सारे सब्जेक्ट के नाम क्यों ?

Class 11th compulsory arts subject
Class 11th compulsory arts subject

तो मै आपको एक बात बताना चाहूँगा कि सभी स्कूलों में सारे सब्जेक्ट्स उपलब्ध नही होते है, हो सकता है कि आपके स्कूल में कोई भी  सिर्फ 4 सब्जेक्ट ही हो |

क्लास 11th आर्ट्स ऑप्शनल सब्जेक्ट – 

  • Home Science
  • Music
  • Computer Science
  • Mathematics
  • Physical Education
  • Drawing
  • Dancing

दोस्तों उपर में आप जो इतने सारे subjects के नाम देख रहे है , हो सकता है कि ये सारे सब्जेक्ट आपके स्कूल में सारे ऑप्शनल सब्जेक्ट हो जिसमे से आपको सिर्फ एक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना होगा |

Class 11th arts optional subject
Class 11th arts optional subject

ये तो बात हुई Class 11th arts subject के बारे में अब कुछ और जरुरी बाते जो आपको जननी चाहिए |

ये भी पढ़े – Class 11th Science Subject –  

ये भी पढ़े – Commerce class 11 में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है

बहुत सारे स्कूलों में इतने ऑप्शनल सब्जेक्ट का आप्शन नही मिलता है , कुछ स्कूल तो ऐसे होते है जिसमे ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में सिर्फ एक सब्जेक्ट ही होता है और आपको उसी को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बनाना पड़ता है |

इसी लिए दोस्तों आपके स्कूल में कौनसा सब्जेक्ट होगा ये पूरी तरह से आपके स्कूल पे निर्भर करता है |

कुछ राज्यों में जैसे कि महाराष्ट्र, गुजरात  में हिंदी को भी ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में ही रखा जाता है लेकिन उत्तर भारत के राज्यों में हिंदी को compulsory सब्जेक्ट के रूप में रखा जाता है |

अब एक बहुत महतवपूर्ण बात आपसे कहना चाहूँगा कि आप अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव बहुत ही सावधानी से करे , क्यूंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि छात्र बिना सोचे-समझे कोई भी सब्जेक्ट को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बना लेते है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए |

ऑप्शनल सब्जेक्ट ऐसा सब्जेक्ट होना चाहिए जिसमे आपकी रूचि हो और सबसे महतवपूर्ण बात कि ऑप्शनल सब्जेक्ट High स्कोरिंग होना चाहिए जिसे कि आपके कुल मार्क्स बहुत अच्छे हो  सकते है |

दोस्तों 10th के बाद से ही असली पढाई शुरू होती है , आप इस समय अच्छी तरह से पढाई करोगे तो आपकी पूरी ज़िन्दगी बदल सकती है और अगर इस समय पर लापरवाही करोगे तो आपको आगे जाकर परेशानी हो सकती है |

इसी लिए सबसे पहले आप यह निर्णय लीजिये की आपको कौन-सा स्ट्रीम लेना है उसके बाद सोचिये कि कौन सा ऑप्शनल सब्जेक्ट आपके लिए सबसे अच्छा होगा , ये दोनों बातो को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी  सब्जेक्ट चुने |

इसे भी पढ़े – Film Actor Kaise bane ? पूरा प्रोसेस जानें 2021 |

इसे भी पढ़े – DSP Kaise Bane ? डीएसपी बनने की पूरी जानकारी –

इसे भी पढ़े – आसानी से Air Hostess kaise bane – कोर्स फीस, सैलरी, हाइट सबकुछ जाने

वैसे तो ये पोस्ट सभी बोर्ड के छात्रों के लिए है लेकिन सीबीएसई के छात्र ज्यादा जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है |

केवल सीबीएसई छात्रों के लिए – ज्यादा जानकारी के लिए CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है |

जाते-जाते एक बात एक बात आपसे कहना चाहूँगा कि अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो कमेंट कर के जरुर बताये और कुछ पूछना है वो भी ज्करुर पूछे|

और हमारा एक YouTube चैनल भी है जिसका नाम है Ayush Arena.

इस चैनल पे भी एक बार जरुर जाये आपको बहुत सी वीडियोस कम की मिलेंगी |

आप सभी ने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा , आपका बहुत- बहुत धन्यवाद ..

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें