AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

आसानी से Air Hostess kaise bane – कोर्स फीस, सैलरी, हाइट सबकुछ जाने

आसानी से  Air Hostess kaise bane – कोर्स फीस , सैलरी,हाइट सबकुछ जाने -(How to become Air Hostess after 12th)

अगर आपका भी सपना है कि आप एयर होस्टेस बन के आसमान की सैर करे , लेकिन आपको नही पता कि Air Hostess बनने का पूरा प्रोसेस क्या होता है तो आप बस एक काम करिए |

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिये , आपको Air Hostess बनने का पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ आ जाएगा , मैंने इस आर्टिकल में step-to-step सब कुछ बताया है|

इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपके मन में एयर होस्टेस से रिलेटेड कोई भी सवाल नही बचेगा , जैसे इस आर्टिकल में बताया गया है वैसे ही करने पर आपका भी एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा हो सकता है |

Advertisement
how to become air hostess after 12th
how to become air hostess after 12th

तो आइये सबसे पहले जान लेते है कि हम इस आर्टिकल में क्या-क्या बातें जानेंगे –

Air Hostess Kise Kahate hai – ( Air Hostess meaning in Hindi )

 

एयर होस्टेस किसे कहते है और एयर होस्टेस क्या काम करती है – अगर आपको एयर होस्टेस बनना है तो सबसे पहले ये जानना जरुरी है की आखिर एयर होस्टेस का काम क्या होता है ?

एयर होस्टेस को हिंदी में विमान परिचारिका भी कहते है |

जब भी कोई यात्री हवाईजाहज में सफ़र करने के लिए बैठता है, तो उसके फ्लाइट में चढ़ने से लेकर फ्लाइट से उतरने तक में उसे किसी भी तरह की असुविधा न हो , उसे किसी भी तरह की परेशानी न हो , इसी बात का ख्याल एयर होस्टेस को रखना पड़ता है और एयर होस्टेस का मुख्य काम भी यही होता है |

Air Hostess ke liye Qualification in Hindi

 

एयर होस्टेस बनने के लिए कोई खास क्वालिफिकेशन की जरूरत तो नही है , अगर आपने 12th पास कर लिया है ताब आप एयर होस्टेस बन सकते है या फिर आप ग्रेजुएशन के बाद भी बन सकते है |

इसे भी पढ़े – Graduation क्या होता है ?

एयर होस्टेस बनने के लिए ऐसा नही है कि आपको ज्यादा मार्क्स लाने होंगे अगर आपके मार्क्स कम भी है तब भी आप एयर होस्टेस बन सकते है |

लेकिन एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ 12th पास होना काफी नही है, इसके अलावा और भी कुछ बाते है जो आपके अंदर होनी जरुरी है | इस आर्टिकल में आपको वो बाते भी जानने को मिलेगी, इसीलिए  आर्टिकल पूरा पढ़े |

NOTE– कुछ एयरलाइन्स ऐसे भी जो 10th पास होने पर भी सेलेक्ट कर लेती है , लेकिन 12th के बाद ही ज्वाइन करना ज्यादा बेहतर होता है क्यूंकि 10th के बाद हमे उतनी जानकरी नही हो पाती और जब आप 12th पास कर लेते हो तो आपको बहुत सारी बातो की समझ हो जाती है |

Air Hostess kaise bane – Air Hostess Eligibility Criteria in Hindi

अब हम जानते है कि Air Hostess eligibility के बारे में –

एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है ताकि आप आसानी से एक सफल एयर होस्टेस बन जाएँ |

  • सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपका फिजिकली फीट होना बहुत जरुरी है इसके लिए आपको अपने स्वास्थ का खास ख्याल रखना चाहिए |
  • आपके शारीर पर कहीं भी टैटू वगेरह नही होना चाहिए, अगर है भी तो अगर एयर होस्टेस की यूनिफार्म पहनने के बाद नही दिखता तो कोई टेंशन की बात नही ( ये नियम सारे एयरलाइन्स में नही होता है )
  • आपके चेहरे पे बहुत ज्यादा दाग-धब्बे नही होना चाहिए, अगर है तो भी कोई दिक्कत नही है लेकिन चेहरा जितना साफ़ होगा उतना अच्छा है.(आपके स्किन color से कोई मतलब नहीं है )
  • आपको कम-से-कम दो भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए , अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट में काम करना चाहते है तब तो आपको इंग्लिश बहुत अच्छी तरह से आनी चाहिए |
  • इंग्लिश के अलावा अगर आपको और भी भाषाओं का ज्ञान होगा तो आप अपने करियर में बहुत आगे जा सकते है , अगर आपको अभी दूसरी भाषा नही आती तो आप इसे बाद में भी सीख सकते है |

Air Hostess ke liye Height –

बहुत सारे लोगो के मन में ये दुविधा होती है कि एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

air hostess course sa;lary
air hostess course sa;lary

तो चलिए ये भी जान लेते है – अगर आप फीमेल है तो आपकी हाइट कम-से-कम 157 cm होनी चाहिए यानि कि 5 फीट 2 इंच के करीब हाइट होनी जरुरी है |

अगर आप पुरुष है तो आपकी कम-से-कम शारीरिक लम्बाई 170 cm यानि कि 5 फीट 6 इंच के करीब होनी चाहिए |

NOTE – अलग- अलग एयरलाइन्स में थोडा सा कम या ज्यादा हो सकता है |

Air Hostess बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते है तो आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष  और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए |

कुछ एयरलाइन्स में न्यूनतम उम्र-सीमा 16 और अधिकतम उम्र-सीमा 27 वर्ष होती है |

Air Hostess ke liye Subject

अब बारी आती है ये जानने कि की एयर होस्टेस बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए –

सब्जेक्ट को लेकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है , आप किसी भी सब्जेक्ट से पढाई किये हो, आप एयर होस्टेस बन सकते है |

अपने क्लास 11th में चाहे आर्ट्स ली हो या साइंस या फिर कॉमर्स , तीनो में से कोई भी स्ट्रीम से पढ़ा हो, आप एयर होस्टेस बनने के लिए योग्य है |

Air Hostess Job Kaise Milegi (एयर होस्टेस जॉब कैसे पायें )

 

हमारे देश में और पूरी दुनिया में बहुत सारी एयरलाइन्स है और उन सभी एयरलाइन्स को एयर होस्टेस की जरूरत होती है |

जब भी किसी एयरलाइन्स को एयर होस्टेस का जरूरत होती है तो वो इसके लिए vacancy निकलते है , ये सारी vacancy उस एयरलाइन्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही होती है |

अगर किसी को एयर होस्टेस बनना है तो उसे एयरलाइन्स की ऑफिसियल वेबसाइट को देखते रहना होगा और जब भी vacancy आये तब आप उसे अप्लाई कर सकते है |

जब आप अप्लाई कर देंगे तो एक निश्चित दिन को आपका इंटरव्यू होगा अगर अपने इंटरव्यू पास कर लिया  और भी जो प्रोसेस होते है उन सभी को पास कर लिया तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा और कुछ समय ट्रेनिंग के बाद आप एक एयर होस्टेस बन जाएँगे |

Air Hostess Interview in Hindi –

अब बहुत सारे लोगो को नहीं पता होता है एयर होस्टेस बनने के लिए इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा उसमे किस तरह के सवाल पूछे जाएँगे ?

इसे भी पढ़े – Bank में ऑफिसर कैसे बने ?

जब भी आप एयर होस्टेस के इंटरव्यू के लिए जाएँ तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है , वहाँ पे आपसे कुछ नार्मल से ही सवाल पूछे जाएँगे |

आइये कुछ खास बाते जान लेते है जिससे की आपको इंटरव्यू के बारे में थोडा सा आईडिया हो जाएगा |

  • एयर होस्टेस इंटरव्यू में सबसे पहले आपकी पर्सनालिटी देखी जाएगी इसीलिए जरुरी है है कि आप अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दें |
  • दूसरी चीज़ है कि आपकी कॉन्फिडेंस को देखा जाएगा कि आप कितने कांफिडेंस है या फिर नहीं है |
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए यानि आपके बात करने का तरीका बहुत अच्छा होना चाहिए |
  • उसके बाद आपका Presence of Mind  बहुत अच्छा होना चाहिए |
  • आपका दिमागी रूप से मजबूत (Mentally Strong ) होना जरुरी है  क्यूंकि अगर आप किसी परेशानी में फँस जाते है तो आप किस तरह अपनी और यात्रिओ की मदद कर पाएंगे |
  • आपका attitude पॉजिटिव होना चाहिए |
  • उसके बाद आपसे आपके बारे में कुछ सवाल पूछे जाएँगे ज्सिका आपको अच्छी तरह जवाब देना होगा |

एयर होस्टेस बनने के लिए इंटरव्यू में पास होना बहुत ज्यादा जरुरी है , इंटरव्यू के बाद भी कई सारे प्रोसेस होते है ज्सिके बारे में आपको आगे बताया गया है |

Air Hostess Kaise Bane – क्या करना पड़ता है पूरा प्रोसेस

 

दोस्तों हमने ये तो जान लिया की एयर होस्टेस बनने के लिए इंटरव्यू किस तरह से होता है लेकिन इंटरव्यू के बाद और भी प्रोसेस होते है , तो अब हम जानेंगे की एयर होस्टेस कैसे बने – step-to-step-|

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 5-6 स्टेप को पास करना पड़ता है |

  1. Interview – इसके बारे में हमने ऊपर जान लिया है |
  2. Grooming – इस स्टेप में आपकी हाइट वगेरह देखी जाती है उसके साथ-साथ ये भी देखा जाता है कि अपने अपने हाथ वगेरह पर कहीं टैटू तो नही बनवाया है जो की कपड़े पहनने के बाद दिखते हो उसके साथ में आपकी दांतों को भी चेक किया जाता है |
  3. Group Discussion – इस स्टेप में सभी लोगो को (जिन भी लोगो ने एयर होस्टेस के लिए अप्लाई किया है ) एक साथ बैठाया जाता है और उन्हें एक टॉपिक दे दिया जाता है जसी पर उन्हें Group Discussion करना होता है |
  4. HR Interview – ये इंटरव्यू पहले वाले इंटरव्यू की तरह ही होता है लेकिन वो इंटरव्यू 2-3 मिनट का ही होता है लेकिन HR Interview करीब 20-25 मिनट का होता है |
  5. Medical Test – इतना होने के बाद बारी आती है मेडिकल टेस्ट की | इसमें आपकी आँखों की जाँच होती और आपकी ब्लड ग्रुप वगेरह चेक की जाती है |

ये सारे प्रोसेस होने के बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको जोइनिंग लैटर मिल जाएगा , उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा |

Air hostess kaise bane
Air hostess kaise bane

कुछ एयरलाइन्स में ट्रेनिंग तुरंत शुरू हो जाती है तो कहीं पे कुछ दिन बाद होती है , आपकी ट्रेनिंग ३-4 महीने के लिए होती है  अगर अपने अपनी ट्रेनिंग अच्छी तरह पूरी कर ली तो उसके बाद आपका एक एग्जाम होगा |

आपको उस एग्जाम में पास होना बहुत जरुरी है नही तो आपको सारे प्रोसेस फिर से करने पड़ेंगे | आपने Air Hostess exam पास कर लिया तो उसके बाद आप एक एयर होस्टेस बन जाते है |

Air Hostess Course-

 

एयर होस्टेस बनने के लिए कोई खास पढाई या फिर कोई खास कोर्स नहीं होता , ऐसा नहीं है कि एयर होस्टेस बनने के लिए आपको कोई पढाई करनी या फिर कोई कोर्स करना जरुरी है |

मैंने ऊपर में जो भी बाते बताई है अगर आप वो सब खुद से बिना किसी कोर्स के कर लेते हो तब भी आप एक एयर होस्टेस बन सकते है |

बहुत सारे लोग सोचते है कि पहले वो किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले कर अपनी तैयारी अच्छे से कर ले तब ही जाकर एयर होस्टेस के लिए अप्लाई करे , तो जो भी लोग तैयारी करना चाहते है वही किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते है |

ऐसा बिलकुल जरूरी नही है कि अगर आप किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन नही लेते हो तब आप एयर होस्टेस नही बन सकते , आप जरुर बन सकते है बस आपकी तैयारी अच्छी होनी चाहिए जैसा की मैंने ऊपर में आपको बताया है |

Air Hostess Course Details –

अगर आप किसी इंस्टिट्यूट में  एयर होस्टेस की तैयारी के लिए एडमिशन लेना चाहते  है नतो हमारे देश में बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जहाँ पर आप एडमिशन लेकर तैयारी कर सकते है |

लेकिन दोस्तों Air Hostess Course fees  बहुत ज्यादा होती है तो जहाँ भी एडमिशन ले तो उससे पहले सब कुछ अच्छी तरह से जान ले तब ही एडमिशन लें नही तो आपका पैसा बर्बाद भी हो सकता है |

Air Hostess Course fees –

आप Air Hostess Course fees के बारे में जरुर जानना चाह रहे होंगे न ?

अगर हम Air Hostess Course fees की बात करे तो इसकी 1 साल की फीस 1 लाख से लेकर 4 लाख रूपये तक हो सकती है , इसीलिए मैंने आपसे पहले ही बोला कि फीस बहुत ज्यादा होती है तो कहीं भी एडमिशन लेने से पहले अच्छी तरह उस इंस्टिट्यूट के बारे में जान ले तभी एडमिशन लें |

इसे भी पढ़े – बीए क्या है पूरी जानकारी

बहुत सारे इंस्टिट्यूट आपको ऐसा भी बोलेंगे कि वो आपको पक्का एयर होस्टेस बना ही देंगे लेकिन ये बात सिर्फ कहने के लिए है जब तक आप सारे प्रोसेस पूरा नही करोगे आप कैसे एयर होस्टेस बन पाओगे ?

इंस्टिट्यूट सिर्फ आपकी तैयारी में आपकी मदद कर सकते है |

Air Hostess kaise bane – Air Hostess Salary

Air Hostess ki Salary kitni hoti hai – 

मान लेते है कि आप खूब सारा मेहनत कर के एक एयर होस्टेस बन गये , आब बात आती है कि आपने इतना मेहनत किया है तो उसके बदले आपको सैलरी कितनी मिलेगी |

एयर होस्टेस बनने के बाद आपको शुरुआत में थोड़ी कम सैलरी मिलेगी लेकिन बाद में आपकी सैलरी बहुत अच्छी हो जाएगी |

अगर आप नए-नए एयर होस्टेस बने है तो आपकी एक साल का पैकेज 3-4 लाख रूपये तक हो सकती है और अगर आपको 3 साल का अनुभव हो जाता है तो आपकी सैलरी 10 लाख तक भी पहुच सकती है |

आपकी आप बहुत बड़े एयरलाइन्स में है तो आपकी सैलरी और भी ज्यादा हो सकती है |

Become Air Hostess – Conclusion

 

दोस्तों ये आर्टिकल जिसमे मैंने बताया कि Air Hostess kaise bane, दोस्तों मैंने अपनी तरफ से आपको सब कुछ बताने की पूरी कोशिश की है और मुझे उम्मीद भी है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी , फिर भी अगर आपको कुछ  है तो कमेंट कर के पूछ सकते है |
आपको ये आर्टिकल कैसी लगी कमेंट कर के जरुर बताइए |
आप सभी ने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा , आप सभी का दिल से धन्यवाद……

1 thought on “आसानी से Air Hostess kaise bane – कोर्स फीस, सैलरी, हाइट सबकुछ जाने”

Leave a Comment