AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

सरकारी टीचर कैसे बने | टीचर बनने के लिए क्या करे | टीचर बनने का पूरा प्रोसेस

सरकारी टीचर कैसे बने – Teacher Kaise Bane Sarkari –

इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में आपको सरकारी टीचर बनने का पूरा प्रोसेस बताया जाएगा , अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते है और इसमें बताई गयी बातो को ध्यान में रखते हुए काम करते है तो आपका टीचर बनने का सपना पूरा हो सकता है |

आज के समय में टीचर टीचिंग का करियर आप्शन बहुत ही बेहतरीन करियर आप्शन है , इसमें आपको सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है और समय का भी बहुत आराम होता है |

आइये सबसे पहले जानते हाई कि इस आर्टिकल में आप क्या-क्या जानेंगे ?

Advertisement

Teacher banne ke liye yogyata – टीचर बनने के लिए योग्यता

अगर आपको टीचर बनना है तो सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप किस क्लास के छात्रों को पढ़ना चाहेंगे ?

मतलब कि क्या आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है या फिर टीजीटी टीचर बनना चाहते है या फिर पीजीटी टीचर ?

  • प्राइमरी टीचर (PRT Teacher) – कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक को पढ़ते है |
  • टीजीटी टीचर (TGT Teacher) – कक्षा 6th, 7th और 8th तक के छात्रों को पढ़ते है |
  • पीजीटी टीचर  (PGT Teacher) – कक्षा 9th, 10th, 11th, 12th के छात्रों को पढ़ना होता है |

प्राइमरी टीचर कैसे बने ?

अगर आप प्राइमरी  टीचर बनना चाहते है यानि कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक को पढ़ना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले क्लास 12th पास करना पड़ेगा |

teacher kaise bane sarkari
teacher kaise bane sarkari

क्लास 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स हों चाहिए , केटेगरी के अनुसार इसमें छूट मिल सकती है |

क्लास 12th पास करने के बाद आपको D.el.ed.का कोर्स करना होगा , आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है |

D.el.ed. का फुल फॉर्म होता है – डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (Diploma in Elementry Education )

यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसकी अवधि 2 साल की होती है | 2 साल में आपको चार सेमेस्टर पढने होंगे और एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है |

D.el.ed का कोर्स करने क लिए आपके क्लास 12th में 50% होना जरुरी है , अगर आप रिज़र्व केटेगरी में आते है तो आपको थोड़ी छूट मिल सकती है |

D.el.ed करने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट होना चाहिए ?

अगर आप एक आर्ट्स के छात्र है तो आप इस कोर्स को कर सकते है उसके अलावा साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र भी इस कोर्स को कर सकते है |

D.el.ed कोर्स करने के बाद क्या करे ?

अगर अपने D.el.ed का डिप्लोमा कोर्स कर लिया है तो उसके बाद जब भी प्राइमरी टीचर की vacancy आयेगी तो आप उसमे अप्लाई कर सकते है |

D.el.ed कोर्स करने के बाद मेरिट के अनुसार सिलेक्शन होता है , यानि कि जिसके ज्यादा मार्क्स होंगे उसका सिलेक्शन पहले होगा |

नोट –  प्राइमरी टीचर बने के लिए D.el.ed का कोर्स पहले मान्य था लेकिन दोस्तों अब बाहुत से जगहों पर इसकी मान्यता कम हो गई है ,नए शिक्षा निति के अनुसार टीचर बनने के लिए बीएड अनिवार्य कर दिया गया है |

अगर आप 12th के बाद बीएड का कोर्स करेने तो इसकी अवधि 4 वर्ष की होगी |

Teacher Kaise bane – TGT टीचर कैसे बने ?

TGT Teacher -TGT का फुल फॉर्म होता है – Trained Graduate Teacher , जो TGT टीचर होते है वो क्लास 6th से क्लास 10th तक को पढ़ाते है |

TGT टीचर बानने के लिए आपको कम-से=कम Graduation पूरा करना होगा , आपको जिस भी सब्जेक्ट का टीचर बनना है , आप कोशिश करें ग्रेजुएशन में आपका वो सब्जेक्ट हो |

ग्रेजुएशन में भी आपका कम से कम 50% होना चाहिए |

ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड का कोर्स करना होगा , अगर आप बीएड का कोर्स ग्रेजुएशन के बाद कारते है तो इस कोर्स की अवधि 2 साल की होगी \

बीएड का कोर्स अच्छी तरह करने के बाद आपको TET का एग्जाम क्लियर करना होगा |

TET के बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे इसीलिए आर्तिक्ले पूरा पढ़े , अभी बहुत कुछ जानने को मिलेगा |

Teacher Kaise bane sarkari – PGT Teacher कैसे बने ?

अगर आपको पीजीटी टीचर बनना है यानि कि आप क्लास 11th और क्लास 12th के छात्रों को पढाना कहते है तो आपको पीजीटी टीचर बनना होगा |

PGT का फुल फॉर्म होता है – Post Graduate Teacher ,

पीजीटी टीचर बनने के लिए अवश्यक है कि आपने ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी की हो , उसके साथ आपका बीएड का कोर्स करना भी जरुरी है |

पीजीटी टीचर बनने के लिए भी बीएड के बाद TET क्वालीफाई करना पड़ेगा तब ही आप एक पीजीटी टीचर बन पाओगे |

Teacher Banne ke liye kya kaare – टीचर बनने के लिए क्या करे ?

अगर आपने इस आर्टिकल को अब तक पढ़ा है तो आपको इतना तो जरुर समझ आ गया होगा कि अगर सरकारी टीचर बनना है तो भाई बीएड तो करना ही होगा और उसके बाद TET भी क्वालीफाई करना ही होगा तब ही टीचर बन सकते है |

teacher banne ke liye kya kare
teacher banne ke liye kya kare

आब आइये TET के बारे में जान लेते है फिर हम टीचर की सैलरी के बारे के बारे में बात करेंगे |

TET यानि कि Teacher Eligibility Test – ये एक तराह का एग्जाम होता है जिसे पास आकर लेने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिल जाता है कि अब आप टीचर बनने को तैयार है |

TET क्वालीफाई करने के बाद जब भी टीचर की vacancy आयेगी तो आप उसमे अप्लाई कर सकते है |

TET दो तरह का होता है –

  1. CTET
  2. STET

CTET – Central Teacher Eligibility Test

अगर अपने CTET क्वालीफाई किया है तो पूरे देश में कहीं भी टीचर की vacancy आयेगी तो आप उसमे अप्लाई करने के लिए eligible हो जाओगे |

STET – State Teacher Eligibility Test

जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि STET राज्य स्टार पर होता है, सभी राज्य इसका अलग-अलग एग्जाम कराते है , जैसे कि , UP के लिए UPTET, बिहार के लिए BIHARTET, राजस्थान के लिए RajasthanTET etc.

आप जिस भी राज्य का TET क्वालीफाई क्रोगर , आप सिर्फ उसी राज्य में टीचर बन साकते हो जबकि CTET क्वालीफाई करने के बाद पूरे देश में कहीं भी |

Sarkari Teacher  Salary – सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है ?

हमने जान लिया कि Teacher banne ke liye kya kare, Teacher banne ke liye course  कौन-सा करना चाहिए , हमने इस बारे में भी बाते जान ली |

अब बात करते है कि सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है ?

टीचर की सैलरी इस बात पर निर्भर कारती है कि वो किस टाइप का टीचर है यानी की प्राइमरी टीचर हैं या टीजीटी टीचर या फिर पीजीटी टीचर ?

  • प्राइमरी टीचर की सैलरी – 28000-30000 रूपये प्रतिमाह 
  • टीजीटी टीचर की सलारी – 32000-35000 रूपये प्रतिमाह और 
  • पीजीटी टीचर की सैलरी – 40000-450000बी रूपये प्रतिमाह  की हो सकती है |

नोट – केंद्रीय विद्यालय के टीचर की सैलरी और थोड़ी ज्यादा होती है |

ये जो मैंने सैलरी बताई है ये थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है क्यूंकि ये राज्य सरकारों पर निर्भर करती है , फिर भी आपको एक अनुमान जरुर लग गया होगा |

टीचर बनने के लिए क्या कारण पड़ता है ?

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया कि Teacher Kaise bane sarkari, अब आप Teacher banne ka process जान लिए होंगे |

आपको समझ आ गया होगा कि Teacher banne ka tarika क्या है |

मैंने अपनी वेबसाइट पर बीएड के बारे में एक डिटेल्ड आर्टिकल लिखी है  और उसमे आपको बीएड की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी , इसीलिए दोस्तों अगार आपको टीचर बन्ना है तो बीएड के बारे में जारूर जानना चाहिए |

ये भी पढ़े – बीएड क्या है – बीएड की फीस जानें ?

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में  Teacher Kaise bane sarkari के बारे में पूरा प्रोसेस जान लिया , अंत में आपसे एक बात जरुर कहना चाहूँगा कि डिप्लोमा करने से अच्छा हाई कि आप बीएड का कोर्स ही करे |

बीएड का कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे आप्शन हो जाएँगे और आप भविष्य में TGT या PGT टीचर भी बन साकते हैं|

मैंने इस आर्टिकल में आपको सबकुछ बताने की कोशिश की है , फिर भी अगार आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट कर के पूछिए और कमेंट कर के बताइये की आपको ये आर्टिकल कैसे लगी ?

इस आर्टिकल को शेयर भी जरुर करें , अपने सभी ने इस आर्टिकल को पढ़ा , आप सभी का धन्यवाद……….