AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

12 आर्ट्स के बाद क्या करें 2024 | Best Career Option for Arts Students 2023

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बताएंगे आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद क्या करें? 12th Arts ke bad kya kare ?

12th Arts ke bad kya kare
12th Arts ke bad kya kare

जब आप बारहवीं पास करते हैं तो सबसे बड़ा कन्फ्यूजन ये होता है कि अब आगे क्या करना है। आप 12th arts

के बाद जो करते है उसी से आपका भविष्य तय होता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस समस्या का हल मिल जाएगा। आज के आर्टिकल में आप जानेंगे आर्ट्स से बारहवीं पास करने के
बाद क्या करें?

आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद किस फील्ड में ग्रेजुएशन कर सकते हैं, डिप्लोमा कोर्स, आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं और आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

एक आम धारणा है कि आर्ट्स वही लोग पढ़ते हैं जो कमजोर होते हैं और इसमें कोई खास भविष्य नहीं है।

हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह गलत बात है और शायद आर्ट्स ही एक ऐसी स्ट्रीम है जिसमें इतने ज्यादा सब्जेक्ट कांबिनेशन और कैरियर ऑप्शन मिलते हैं।

ऐसी ही बेहतर जानकारी आपको इस आर्टिकल आर्ट्स से बारहवीं के बाद क्या करें (12th Arts ke bad kya kare ) में दी जा रही है।

यानि आपको आर्ट्स के स्टडी ऑप्शन और कैरियर ऑप्शन दोनों ही इस एक आर्टिकल में मिल जाएंगे।

आर्ट्स से बारहवीं पास करने के बाद क्या करें?

आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आपके पास तीन रास्ते होते हैं।

  • आगे पढ़ाई जारी रखें
  • कॉम्पिटीटिव एक्जाम की तैयारी करें
  • उपरोक्त दोनों

आप क्या करना चाहते हैं इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि आप अपना इंट्रेस्ट और पारिवारिक जरूरतें समझ लें।

हमारा सुझाव है कि आप कम से कम ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी कर लें। ताकि आपके पास एक डिग्री आ जाए। क्योंकि अधिकतर नौकरियों में मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन होती है।

इसके अलावा अगर आप मेहनती हैं तो पढ़ाई के साथ एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं। आने वाले सेक्शन में हम आपको बारहवीं के बाद कुछ स्टडी ऑप्शन और कॉम्पिटीटिव एग्जाम की जानकारी दे रहे हैं तो हमारे साथ बने रहिए।

12th Arts ke bad kya kare – Video

आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद किस फील्ड में ग्रेजुएशन कर सकते हैं?

दोस्तों अब जानते हैं कि आर्ट्स से 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन के कौन-कौन से ऑप्शन होते हैं।

12वीं आर्ट्स के बाद बीए करें।

आपने जिन विषयों के साथ 12वीं की है, उन्हीं को कंटीन्यू कर सकते हैं।

आप अपनी रुचि या फ्यूचर टार्गेट को ध्यान में रखकर सब्जेक्ट्स कांबिनेशन बदल भी सकते हैं। लेकिन आपको आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत आने वाले विषय ही मिलेंगे।

आप सिम्पल बीए भी कर सकते हैं और बीए ऑनर्स भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – बीए में कौन-कौन-से सब्जेक्ट होते है ?

एलएलबी करें 12वीं आर्ट्स के बाद

यह भी एक पॉप्युलर ऑप्शन है। आप एक इंटीग्रेटेड बीएएलएलबी कोर्स कर सकते हैं जिसमें 5 साल लगते हैं।

इसे भी पढ़े – LLB के बाद वकील कैसे बने ? फीस जानें

मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करें –

दोस्तों मैनेजमेंट की स्टडी किए हुए उम्मीदवारों की बहुत डिमांड है। आप होटल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, रीटेल मैनेजमेंट जैसा कोई विकल्प चुन सकते हैं।

आर्ट्स से 12वीं के बाद डिजाइनिंग में बनाएं कैरियर-

अगर आपमें क्रिएटिविटी है तो डिजाइनिंग की फील्ड आपके लिए अच्छी है। आप फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – फिल्म में एक्टर कैसे बने ?

जर्नलिज्म में बनाएं कैरियर –

अगर आपमें 24×7 काम करने की हिम्मत और जोश है तो यह फील्ड आप जैसों के लिए ही है। इसमें भले ही मेहनत ज्यादा है पर जब आप खुद को establish कर लेते हैं तो नाम और शोहरत भी बहुत मिलती है।

इसे भी पढ़े – News Anchor Kaise bane ?

ये तो कुछ टॉप के कोर्स हैं। इनके अलावा आप बीसीए, बीएफए (बैचलर इन फाइन आर्ट्स), फॉरेन लैंग्वेज में ग्रेजुएशन जैसे कोर्स कर सकते हैं।

अब हम आपको आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद डिप्लोमा कोर्स की जानकारी देते हैं।

आर्ट्स से बारहवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स

दोस्तों डिप्लोमा में भी अनलिमिटेड चॉइस हैं। आप ज्वेलरी डिजाइनिंग, फर्नीचर डिजाइनिंग, शू डिजाइनिंग और फेब्रिक डिजाइनिंग जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

Arts Students 12th ke baad kya kare
Arts Students 12th ke baad kya kare

डिजाइनिंग के अलावा आप आईटीआई के बहुत से कोर्स कर सकते हैं जैसे मेकैनिक, ऑफिस असिस्टेंट, कंप्यूटर डिप्लोमा, इलेक्ट्रीशियन। आप ट्रेवल एंड टूरिज्म की पढ़ाई कर सकते हैं।

टीचर्स ट्रेनिंग का डिप्लोमा भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको कौन से कैरियर ऑप्शन मिलते हैं हम आगे
बताएंगे।

आर्ट्स से बारहवीं करके कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम दे सकते हैं?

आर्ट्स से बारहवीं करके आप कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम दे सकते हैं?

अब हम बताते हैं कि आर्ट्स से बारहवीं करके आप कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम दे सकते हैं।

दोस्तों आप एसएससी CHSL, बैंक क्लर्क, कांस्टेबल, रेलवे में ग्रुप सी और डी के एग्जाम दे सकते हैं। इनके सारे चरण पास करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं।

इसके अलावा आप एनडीए और CLAT जैसे एग्जाम देकर आगे एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं।

इसके अलावा यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम भी बहुत अच्छा विकल्प है। इसे आप स्नातक के बाद दे सकते हैं। इस पर भी हमने कुछ आर्टिकल पब्लिश किए हैं जिनकी लिंक नीचे दी गई है।

आपको इनसे काफी मदद मिलेगी। आप बैंक पीओ का एग्जाम भी दे सकते हैं।

आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं

अब तक आप यह समझ चुके हैं कि आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद अगर आप आगे कौन सी पढ़ाई कौन से कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – IAS Officer Kaise bane ?

12 आर्ट्स के बाद जॉब आप्शन

12 आर्ट्स के बाद कुछ बेहतरीन करियर आप्शन – 

  • बीए करके आप आगे बीएड कर सकते हैं और टीचिंग जॉब कर सकते हैं।
  • यदि आप एलएलबी करते हैं तो आप एक वकील के तौर पर प्रेक्टिस कर सकते हैं। आप जज बनने का एक्जाम दे सकते हैं।
  • वकीलों की डिमांड पीएसयू, कार्पोरेट सेक्टर और एनजीओ में भी होती है।
  • यदि आपने मैनेजमेंट स्टडी की तो आपके कंपनियों में मैनेजर जैसी बड़ी पोस्ट पर जाने के चांस रहते हैं।
  • यह आपकी स्किल, वर्क एक्सपीरियंस और जिस यूनिवर्सिटी की डिग्री आपके पास है उसकी वेटेज पर डिपेंड करता है।
  • आप एक जर्नलिस्ट बनकर काम कर सकते हैं।
  • आपने ऊपर डिप्लोमा कोर्स भी के बारे में भी पढ़ा है। इनको करने के बाद आप एक फ्रीलांसर के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • आप प्राइवेट सेक्टर भी जॉइन कर सकते हैं।

तो देखा आपने आर्ट्स पढ़कर भी कितने सारे कैरियर ऑप्शन हो सकते हैं।

12th Arts के बाद सरकारी नौकरी ?

आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिलेगी?

दोस्तों सरकारी विभागों में समय-समय पर नॉन टेक्निकल पदों के लिए भर्ती निकलती है। यदि आप उसकी न्यूनतम योग्यता पूरी करते हैं तो आप जरूर आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े –कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें? ?

12 आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी –

इनमें से कुछ नौकरियां हैं

  • क्लर्क की जॉब
  • विभागों के कॉल सेंटर में जॉब
  • पुलिस कांस्टेबल
  • रेलवे कांस्टेबल
  • स्टेनोग्राफर
  • ग्रुप सी और डी के बहुत से पद

Conclusion –

आप समझ गए होंगे कि कोई भी सब्जेक्ट कम या ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता।  महत्वपूर्ण है आपका लक्ष्य और पक्का इरादा।

आज आपने जाना कि आर्ट्स से बारहवीं करके भी आप प्रशासनिक सेवा, पुलिस विभाग, डिफेंस, वकालत जैसे कितने अच्छे कैरियर बना सकते हैं।

आज हमने आपको बताया कि 12th Arts ke bad kya kare ? आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद किस फील्ड में ग्रेजुएशन कर सकते हैं, डिप्लोमा कोर्स, आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद कौन सी जॉब कर सकते हैं और आर्ट्स से बारहवीं करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिलेगी।

उम्मीद है कि आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप और भी कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें। हमें आपके सवालों का जवाब देकर खुशी होगी।

ऐसे ही नए टाॅपिक्स पर जानकारी लेने के लिए हमसे जुड़े रहिए और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।

Article by – Nidhi Neer

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें