AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

News Anchor Kaise bane | TV Anchor Kaise Bane | Anchor banne ke liye kya kare

news anchor kaise bane
news anchor kaise bane

News Anchor Kaise baneTV Anchor Kaise BaneAnchor banne ke liye kya kare

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे

  • न्यूज एंकर कैसे बनें?
  • News Anchor Kaise Bane information in Hindi.
  • Anchor banne ke liye kya kare

 

टीवी पर आना किसे अच्छा नहीं लगता। आप भी जब न्यूज चैनल देखते होंगे तो देश-विदेश की जानकारी देते न्यूज एंकर आपको भी आकर्षित करते होंगे।

अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि न्यूज एंकर कैसे बनें तो इस आर्टिकल को आखिर

Advertisement
तक पढ़िए।

इस आर्टिकल में

  • न्यूज एंकर बनने के लिए क्वालीफिकेशन,
  • न्यूज एंकर कोर्स,
  • न्यूज एंकर कोर्स फीस,
  • न्यूज एंकर बनने के लिए क्या करें

ये सारी जानकारी दी जाएगी। तो आइये न्यूज एंकर बनने की जानकारी शुरु करते हैं।

News Anchor banne ke liye Qualification –

अब जानते हैं न्यूज एंकर बनने के लिए क्वालीफिकेशन

न्यूज एंकर बनने के लिए आपको 50% नंबरों के साथ कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।

आपने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की हो, आप news anchor बनने के लिए एलिजिबल होते हैं।

न्यूज एंकर बनने के लिए डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्स होते हैं।  इनकी इन्फॉर्मेशन आगे दी गई है।

ये तो थी educational qualification news anchor banne ke liye.

इसके अलावा न्यूज एंकर की qualities और भी होती हैं।

जैसे आपकी communication skill अच्छी होनी चाहिए।

एक एंकर का काम बोलने का होता है और बहुत बार टीवी पर लाइव टेलीकास्ट होता है।

इसके अलावा पैनल डिस्कशन भी हैंडल करने होते हैं।

इस वजह से communication skills develop करना बहुत जरूरी है।

ianchor banne ke liye kya karna padta ha
ianchor banne ke liye kya karna padta ha

आपको कैमरे का डर नहीं होना चाहिए। कुछ लोग camera shy (कैमरा के सामने ठीक से न बोल पाना) होते हैं।

प्रैक्टिस करके आप भी कैमरे के सामने comfortable बन सकते हैं।

आपको देश-विदेश के घटनाक्रम, इतिहास, सामान्य ज्ञान और राजनीति की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

एक न्यूज एंकर को निडर होना चाहिए।

कई बार बहुत नामचीन लोगों के इंटरव्यूज लेने होते हैं।

ऐसे में यदि आपमें साहस नहीं होगा तो आप अपना काम अच्छी तरह नहीं कर पाएंगे।

आप हिन्दी, अंग्रेजी या जिस भी रीजनल भाषा में न्यूज एंकर बनना चाहते हैं उस पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

आपका उच्चारण सही और स्पष्ट होना चाहिए।

एक न्यूज एंकर में 24×7 काम करने का धैर्य होना चाहिए।

न्यूज चैनलों पर समय की पाबंदी नहीं होती है।

आज के तेज रफ्तार जमाने में हर चैनल सबसे पहले खबरें दर्शकों तक पंहुचाना चाहता है।

इस वजह से कई बार आपको लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ सकता है।

अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि न्यूज एंकर की qualities क्या होती हैं।

अगर आप भी एक न्यूज एंकर बनने का सपना देख रहे हैं तो इन सब बातों को ध्यान में रखें।

News Anchor course

अब हम आपको News Anchor Course की जानकारी देते हैं।

न्यूज एंकर बनने के लिए मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म की पढ़ाई करनी होती है।

इसके लिए एक साल से तीन साल तक के डिप्लोमा और डिग्री कोर्स होते हैं।

12वीं के बाद न्यूज एंकर बनने के लिए आपको बैचलर की डिग्री लेनी होती है।

अगर आप किसी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर चुके हैं और इसके बाद आप न्यूज एंकर बनने का सोच रहे हैं तो आप डिप्लोमा कर सकते हैं।

आप किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ये कोर्स कर सकते हैं।

इसके अलावा बहुत से मीडिया हाउस के भी अपने इंस्टीट्यूट होते हैं जहां आप एडमिशन ले सकते हैं।

हम आगे कुछ इंस्टीट्यूट की जानकारी आपको दे रहे हैं।

कुछ संस्थान जहाँ से आप कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म की पढाई कर सकते है –

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
  • वाईएमसीए इंस्टीट्यूट फॉर मीडिया स्टडीज ऐंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
  • आईआईएमसी, नई दिल्ली
  • एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
  • गार्डन सिटी कॉलेज, बंगलुरू
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई
  • ओस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर वूमेन, हैदराबाद
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी

कुछ इन्स्टीट्यूट नंबरों के आधार पर एडमिशन देते हैं और कुछ entrance test लेते हैं।

ऐसे और भी बहुत से इंस्टीट्यूट हैं जहां

  • बीए इन जर्नलिज्म,
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन,
  • बीएससी इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म,
  • एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म,
  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म

जैसे बहुत से कोर्स कराए जाते हैं। आप अपनी योग्यता और इन्ट्रेस्ट के मुताबिक कोई भी एक चुन सकते हैं।

आप इसमें आगे मास्टर यानि पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।

News Anchor course fees

दोस्तों अब जानते हैं न्यूज एंकर कोर्स फीस कितनी होती है

न्यूज एंकर कोर्स फीस इस बात पर निर्भर खरती है कि आप कोई सरकारी इंस्टीट्यूट जॉइन कर रहे हैं या प्राइवेट।

इसके अलावा यह डिग्री कोर्स है या डिप्लोमा इस पर भी निर्भर करता है।

फिर भी यदि एक एवरेज अमाउंट की बात करें तो यह 20,000 से लेकर कुछ लाख रुपए तक हो सकता है।

हमने आपको बहुत से इंस्टीट्यूट और कोर्स की जानकारी ऊपर के सेक्शन में दी है।

हम यही सलाह देंगे कि आप जहां एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां की फीस और अन्य खर्च अच्छी तरह चेक कर लें।

news anchor banne ke liye kya kare
news anchor banne ke liye kya kare

News Anchor banne ke liye kya karn padta hai/ (News Anchor banne ke liye kya kare)

अब तक आपको न्यूज एंकर कैसे बनें, News Anchor banne ke liye Qualification और news anchor course fees अच्छी तरह
समझ आ गई होगी।

अब जानते हैं कि

न्यूज एंकर बनने के लिए क्या करना पड़ता है।

  • सबसे पहले कसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास करें।
  • तय करें कि आपको कौन सा कोर्स करना है।
  • अब एक अच्छे इन्स्टीट्यूट में एडमिशन लें।
  • अच्छे नंबर स्कोर करें।
  • आप पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम भी जॉइन कर सकते हैं जिससे आपको प्रेक्टिकल नॉलेज
    मिलेगी।
  • पढ़ाई पूरी होने पर जॉब अप्लाई करें।

अब आप समझ चुके हैं कि News Anchor banne ke liye kya kare,  अब आगे बढ़ते हैं।

News Anchor Job Salary – News Anchor Kaise bane

दोस्तों अब बात करते हैं news anchor job salary की।

शुरुआत में आपको 12-20000 तक की जॉब मिल सकती है।

जैसे-जैसे आपका experience बढ़ता जाता है और आप पॉपुलर होने लगते हैं, audience आपके साथ जुड़ती जाती है।

ऐसे में आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

कुछ न्यूज एंकर तो मुंहमांगी तनख्वाह पर काम करते हैं जो कि लाखों रुपये महीना तक हो सकती है।

कुछ एंकर ऐसे भी हैं जिन्हें एक शो के लाखों रुपए मिलते हैं। इस लेवल तक पंहुचने में समय लगता है पर अगर आपमें जज़्बा है तो आप भी एक दिन टॉप के न्यूज एंकर बनकर लाखों कमा सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको न्यूज एंकर जॉब सैलरी अच्छी तरह समझ आ गई होगी।

Conclusion

आज हर न्यूज चैनल 24 घंटे चलता है और इस वजह से न्यूज एंकर की बहुत डिमांड है।

इसे एक अच्छा और ग्लैमरस कैरियर ऑप्शन माना जाता है। हर एंकर के हजारों, लाखों फॉलोवर्स होते हैं इसलिए ये भी सेलेब्रिटी होते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको News Anchor Kaise bane, न्यूज एंकर बनने के लिए क्वालीफिकेशन, कोर्स, फीस ये सब जानकारी अच्छी तरह समझ आ गई होगी।

आपके सुझाव, सवालों और शिकायतों का स्वागत है।

हमें कमेंट करके बताऐं कि आप और कौन से विषयों पर जानकारी चाहते हैं। इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि और लोग भी इस जानकारी से लाभ ले सकें।

Article by – Nidhi Neer 

मेन पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें

1 thought on “News Anchor Kaise bane | TV Anchor Kaise Bane | Anchor banne ke liye kya kare”

Leave a Comment