AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

B.Com me konse subject hote hai | B.Com 1st year, 2nd year, 3rd year Subject | बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

B.Com me konse subject hote hai | बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

दोस्तों आज का टॉपिक है बी.कॉम में कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं?(B.Com me konse subject hote hai)

B.Com me konse subject hote hai
B.Com me konse subject hote hai

B.Com me konse subject hote hai ?

जब आप बारहवीं पास कर लेते हैं तब कॉलेज जाने को लेकर एक अलग ही जोश होता है। लेकिन इसके साथ आपकी सबसे बड़ी
समस्या यह होती है कि ग्रेजुएशन के बाद आप क्या करें?

आगे कौन सी पढ़ाई करें या कौन सा कैरियर चुनें ताकि अच्छा भविष्य बना सकें।

आज इस आर्टिकल B.Com me konse subject hote hai के माध्यम से हम उन स्टूडेंट्स के ऐसे ही सवालों का हल लेकर आए हैं

जिन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके अपना भविष्य बनाने का सपना देखा है।

आज आप जानेंगे कि

  • बी. कॉम क्या होता है?
  • बी. कॉम कौन कर सकता है,
  • बी. कॉम में कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं,
  • Advertisement
  • बी. कॉम फीस कितनी होती है ?
  • बी. कॉम में एडमिशन कैसे लें,
  • बी. कॉम के बाद सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है,
  • बी. कॉम करने के बाद कैरियर ऑप्शन

यह सब कुछ आपको इस एक आर्टिकल में मिलेगा।

इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़िए।

इसके अलावा हम आपको कुछ अच्छे और टॉप के इन्स्टीट्यूट की जानकारी देंगे जहां से आप बी.कॉम कर सकते हैं।

आइये बी.कॉम में कौन से विषय होते हैं, इस आर्टिकल को शुरु करते हैं।

B.Com kya hota hai ?

दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि बी.कॉम क्या होता है?

बी.कॉम यानि बैचलर ऑफ कॉमर्स एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसमें आप कॉमर्स यानि वाणिज्य से संबंधित विषय पढ़ते हैं।

यह कोर्स तीन साल का होता है। इसको पूरा करने के बाद आपको बी.कॉम की डिग्री मिल जाती है। यानि बी. कॉम करके आप कॉमर्स ग्रेजुएट कहलाते हैं।

यह तीन साल की अवधि या तो फर्स्ट, सेकंड और फाइनल इयर में बंटी हो सकती है या इसमें 6 सेमेस्टर हो सकते हैं जो 6 months each होते हैं।

B.Com kaun kar sakta hai – बीकॉम कौन कर सकता है ?

दोस्तों B.Com वो सब स्टूडेंट्स कर सकते हैं जिन्होंने कॉमर्स विषय के साथ बारहवीं पास की हो।

हर कॉलेज में एडमिशन के लिए अलग-अलग कट ऑफ मार्क्स होते हैं।

यदि आप किसी टॉप के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बारहवीं में आपके बहुत अच्छे नंबर होने चाहिए क्योंकि यहां कट-ऑफ
मार्क्स ज्यादा होते हैं।

ज्यादातर स्टूडेंट्स रेग्युलर स्टडी से बी.काॅम करना प्रेफर करते हैं पर कुछ यूनिवर्सिटीज आपको प्राइवेट या डिस्टेंस लर्निंग का ऑप्शन भी देती हैं।

B.Com me konse subject hote hai – बीकॉम में कौन से विषय होते है ?

जैसा कि इसके नाम से समझ आता है बैचलर ऑफ कॉमर्स में आप बिजनेस, फाइनेंस और अकाउंट्स से जुड़ी पढ़ाई करते हैं।

इसके साथ-साथ आप इकनॉमिक्स, मैथ्स, इंग्लिश, एक सेकंडरी लेंग्वेज जैसे हिन्दी, गुजराती, बिजनेस लॉ, कंप्यूटर, टैक्स लॉ भी पढ़ते हैं।

हम नीचे एक लिस्ट दे रहे हैं जिसमें आपको बी. कॉम में कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं यह समझ आ जाएगा। इस लिस्ट में यूनिवर्सिटीज और प्रोग्राम के पैटर्न (सालाना या सेमेस्टर पद्धति) के अनुसार अंतर हो सकता है।

B.Com 1st year के subjects

  • Financial Accounting
  • Business Organization and Management
  • Business Statistics
  • Business Law
  • Micro Economics
  • Computers
  • Environment Study
  • English, Secondary language (Hindi, Marathi)

 

B. Com 2nd year के Subject

  • Financial Accounting
  • Corporate Law
  • Income Tax Law
  • Cost Accountancy
  • Advanced Micro Economics
  • Marketing Management
  • Business Mathematics
  • Principles of Business Management
  • English, Secondary language (Hindi, Marathi)

B.Com 3rd year के Subject

  • Advanced Accounting
  • Auditing
  • Macro Economics
  • Banking and Finance
  • Indirect and Direct Taxes
  • Business Administration
  • Entrepreneurship
  • Business Communication
  • English, Secondary language (Hindi, Marathi)

 

B.Com ki fees kitni hai – बीकॉम की फीस ?

दोस्तों अब B.Com ki fees kitni hoti hai इस पर बात करते हैं।

बी. कॉम की फीस कितनी होती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहे हैं।

B.Com ki fees kitni hai
B.Com ki fees kitni hai

यदि एक सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो B.Com ki fees 10,000 रुपए सालाना तक होती है।

वहीं अगर आप किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट से बी. कॉम कर रहे हैं तो यह एक लाख रुपए सालाना तक भी हो सकती है।

स्टूडेंट्स के लिए उनकी मेरिट और आरक्षण के हिसाब से scholarship का प्रावधान भी होता है।

आप एडमिशन लेते वक्त यह ध्यान रखें कि वह कॉलेज या यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त हो और उसका पिछला रिकार्ड और रिव्यू अच्छे हों।

B.Com me admission kaise le ?

बी. कॉम में एडमिशन के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी के अपने क्राइटेरियाज होते हैं।

कोई कॉलेज बारहवीं के नंबरों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाकर एडमिशन देते हैं और कई जगह B.Com के लिए entrance test लिया जाता है।

ऐसे ही कुछ entrance test की इन्फॉर्मेशन नीचे दी हुई है।

  • DUET- Delhi University Entrance Test
  • IPU CET- Indraprastha University Common Entrance Test
  • CUET- Christ University Entrance Test
  • NPAT-  National Test For Programs After Twelfth

अब आपने समझ लिया होगा कि बी.कॉम में एडमिशन कैसे लें।

B.Com ke bad sarkari naukri – बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब

बी. कॉम के बाद सरकारी नौकरी करने के लिए आपके पास बहुत आप्शन होता है।

आप बैंक, रेलवे, पुलिस, आयकर जैसे बहुत से डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए योग्य होते हैं। आप डिफेंस सर्विस में भी जा सकते हैं।

इसके अलावा आप यूपीएससी, स्टेट पीएससी जैसे एग्जाम देकर आईएएस, आईपीएस, डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर जैसे उच्च पदों पर भी जा सकते हैं क्योंकि इन सबके लिए कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार योग्य होते हैं।

आपको यह ध्यान देना होगा कि ऐसी हर जॉब या परीक्षा के लिए जो भी स्पेसिफिक रिक्वायरमेंट होती है जैसे एज, मेडिकल, हाइट, मिनिमम मार्क्स इन सबको आप पूरा करते हों।

यदि आप ऐसे क्राइटेरियाज को पूरा करते हैं तो जरूर अप्लाई कर सकते हैं।

बी.काॅम के बाद कुछ और कैरियर ऑप्शन

दोस्तों अब आपने समझ लिया कि बी. कॉम के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है।

अब आपको कुछ और ऑप्शन बताते हैं जहां आप प्राइवेट सेक्टर में भी आकर्षक वेतन पर काम कर सकते हैं।

इनमें अकाउंटेंसी, प्राइवेट बैंकिंग, इंश्योरेंस, एचआर, मार्केटिंग, जैसे सेक्टर आते हैं।

B.Com ke bad sarkari naukri
B.Com ke bad sarkari naukri

आप वकील, टैक्स कंसल्टेंट, ट्यूटर, स्टॉक एनालिस्ट बनकर अपना खुद का काम भी शुरु कर सकते हैं। यानि अगर आप बी.कॉम करते हैं तो यह आपको बहुत अच्छा कैरियर दे सकता है।

बी. कॉम करने के लिए कुछ अच्छे इंस्टीट्यूट्स

  • दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फ़ॉर वीमेन, दिल्ली
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली
  • इग्नू, दिल्ली
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुम्बई
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल

 

बी.कॉम की जानकारी स्टेप बाई स्टेप

दोस्तों अब पाइंट वाइज बी. कॉम की जानकारी समझ लेते हैं।

  • सबसे पहले कॉमर्स विषय से बारहवीं पास करें।
  • किसी अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें।
  • बी. कॉम तीन साल या 6 सेमेस्टर में पूरा किया जाता है।
  • इसमें आप अकाउंट्स, मैनेजमेंट, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, टैक्सेशन जैसे विषय पढ़ते हैं।
  • बी. कॉम पूरा करके डिग्री लें।
  • बी. काॅम करके आप बैंक, पीएसयू, एसएससी, यूपीएससी, पुलिस, सीए जैसी नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं।
  • यदि आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास बी. एड, एम. कॉम, एमबीए, एलएलबी जैसे ऑप्शन रहते हैं।
  • आप टीचिंग जॉब करके या घर से ही ट्यूशन पढ़ाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

 

बी. कॉम में कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

  • Financial Accounting
  • Business Organization and Management
  • Business Statistics
  • Business Law
  • Micro Economics
  • Computers
  • Environment Study
  • English, Secondary language (Hindi, Marathi)

 

Conclusion – B.Com me konse subject hote hai

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल B.Com me konse subject hote hai.

इसमें आपने जाना बी. कॉम क्या होता है? बी. कॉम कौन कर सकता है, बी. कॉम में कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं, बी. कॉम की फीस कितनी है, बी. कॉम में एडमिशन कैसे लें, बी. कॉम के बाद सरकारी नौकरी, कैरियर ऑप्शन।

आपने बी. कॉम करने के लिए कुछ अच्छे इंस्टीट्यूट्स के बारे में भी पढ़ा। हम उम्मीद करते हैं कि बी. कॉम से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।

आप कमेंट कर के बताइए की आपका पसंदीदा सब्जेक्ट कौन-सा है ?

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें |

Article by – Nidhi Neer

Leave a Comment