AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Pilot Kaise bane 2024 – कितना खर्च होगा ,- पायलट बनने का पूरा प्रोसेस जानें

pilot kaise bane information in hindi
pilot kaise bane information in hindi

Pilot Kaise bane – How to become pilot in hindi
आज हम आपके लिए जो आर्टिकल लाए हैं वह है Pilot kaise bane information in hindi

पायलट एक बहुत आकर्षक प्रोफेशन माना जाता है और पायलट की सैलरी भी बहुत अच्छी होती है

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि pilot kaise bane information in hindi तो इस लेख के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी

इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे

Advertisement

  1. पायलट बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
  2. पायलट बनने के लिए एज लिमिट,
  3. हाइट,
  4. पायलट बनने की फीस,
  5. पायलट बनने के लिए खर्च कितना होता है?
  6. पायलट बनने के लिए क्या करें और
  7. पायलट की सैलरी कितनी होती है

तो इन सबको जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

आप या तो एयर फोर्स में पायलट बन सकते हैं या एक कमर्शियल पायलट के तौर पर काम कर सकते हैं

इस आर्टिकल में हम कमर्शियल पायलट कैसे बनें और एयर फोर्स में पायलट कैसे बनें दोनों की इन्फॉर्मेशन दे रहे हैं

  • कमर्शियल पायलट वो होते जो किसी कंपनी के प्लेन को उड़ाते है
  • एयरफोर्स पायलट एयरफोर्स क जहाज हो उड़ाते है

चलिए अब हम जानते है कि

पायलट बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?


अब हम आपको बताते हैं कि पायलट बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए
  • पायलट बनने के लिए योग्यता फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12th पास होना चाहिए
  • आपको मिनिमम 50% नंबर लाने होते हैं
  • इसके अलावा अंग्रेजी पर भी आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए
  • अगर आपने किसी और स्ट्रीम से 12वीं पास की है तो भी आप commercial pilot बन सकते हैं
  • इसके लिए आपको NIOS (National Institute of Open Schooling) से Physics और Maths का exam देना होता है

Pilot banne ke liye age limit

  • कमर्शियल पायलट बनने के लिए एज लिमिट 18-32 साल होती है
  • एयर फोर्स में पायलट बनने के लिए 16-23 वर्ष की एज लिमिट होती है
  • पायलट बनने के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट का भी एक स्टैंडर्ड होता है
  • आपकी eyesight normal यानि 6/6 होनी चाहिए
  • आपको colour blindness नहीं होनी चाहिए
  • पायलट बनने के लिए मिनिमम हाइट 5 फीट होती है
  • वजन भी उम्र और हाइट के अनुसार होना चाहिए

दरअसल एक पायलट के हाथों में बहुत लोगों की जान होती है और कई बार उनको बहुत quick decisions लेने पड़ते हैं इसलिए उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बहुत मायने रखता है

यही वजह है कि पायलट बनने के लिए इतने criteria रखे गए हैं

इसे भी पढ़े – Navy Kaise Join Kare -2021 | पूरी जानकारी

Pilot banne ki fees


अब हम आपको पायलट बनने की फीस के बारे में बताते हैं

दोस्तों पायलट बनने की फीस 25-30 लाख रुपए होती है

यानि अगर आप पायलट बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास अच्छा बैंक बैलेंस होना चाहिए

फ्लाइंग स्कूल स्कॉलरशिप ऑफर करते हैं पर वह काफी कम होती है

पायलट बनने के लिए खर्च कितना होता है ?


अब आप जान चुके हैं कि पायलट बनने की फीस कितनी होती है

लेकिन कमर्शियल पायलेट का लाइसेंस मिल जाने के बाद भी जब आप कोई एयरलाइन जॉइन करते हैं तब आपकी एक और ट्रेनिंग होती है

इसकी वजह यह है कि फ्लाइंग स्कूल में आपका उड़ाया हुआ प्लेन और यात्री विमान अलग होते हैं

इसे Type Rating Training कहा जाता है

इस ट्रेनिंग में 5-6 हफ्ते लगते हैं और इसका खर्च भी लगभग 30-35 लाख रूपये आता है

अब आप समझ गए होंगे कि पायलट बनने के लिए खर्च कितना होता है

Pilot banne ke liye kya kare


अब जानते हैं कि पायलट बनने के लिए क्या करें?

कमर्शियल पायलट बनने की जानकारी

सबसे पहले फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लें।

अगर आप पायलट बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए उसे क्वालीफाई करते हैं तो आपको DGCA (Director General of Civil Avuation) से मान्यता प्राप्त किसी फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन लेना होता है

इसके लिए पहले एक entrance exam, मेडिकल टेस्ट और interview होता है

पहली स्टेज में आपको Student Pilot License यानि SPL मिलता है

pilot kaise bane
pilot kaise bane

इसके लिए प्लेन उड़ाने के अनुभव की जरूरत नहीं होती
जब आप 60 घंटों की उड़ान पूरी कर लेते हैं तो आपको PPL यानि Professional Pilot Licence मिल जाता है

और जब आप कुल 260 घंटों की उड़ान पूरी कर लेते हैं तब आपको CPL यानि Commercial Pilot License दिया जाता है

इसमें 18-24 months का समय लगता है CPL मिलने के बाद आप किसी भी एयरलाइंस में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Cadet Pilot Program join करें


पायलट बनने का एक आल्टरनेट तरीका है Cadet Pilot Program जॉइन करना

यह हर एयरलाइन अपने स्तर पर कंडक्ट करती है

इसमें भी वैसे ही eligibility criteria होते हैं जैसे हमने बताए यानि टेस्ट, मेडिकल और लगभग 18 महीनों का समय लगता है

इसमें आपको अलग से Type Rating Training नहीं लेनी होती और अपना प्रशिक्षण पूरा करने पर आपके पास उसी एयरलाइन का जॉब कॉन्ट्रैक्ट भी होता है

हालांकि इसका खर्च भी 80 लाख के लगभग होता है

इसे भी पढ़े – 11वीं में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

एयर फोर्स में पायलट कैसे बनें

  • Air Force में पायलट बनने के लिए प्रवेश परीक्षा होती है
  • आप एनडीए, कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS), SSC की परीक्षा दे सकते है
  • NDA और CDS exam UPSC कराती है जिसके लिए उनकी वेबसाइट और सभी प्रमुख अखबारों में नोटिफिकेशन दिया जाता है
  • NCC के माध्यम से स्पेशल एंट्री का प्रावधान भी होता है
  • आपका चयन होने के बाद ट्रेनिंग होती है जिसमें विमान के साथ-साथ हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है 
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप पायलट बन जाते है |

इसमें आप देश सेवा तो करते ही हैं, आपको घर, हेल्थकेयर फेसिलिटी, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं

दोस्तों हमने आपको एयरफोर्स में पायलट कैसे बनें इसकी बेसिक जानकारी दी है

ये टॉपिक काफी बड़ा है और इसे अच्छे से समझाने के लिए एक अलग आर्टिकल लिखना होगा

फिर भी इतनी जानकारी से भी आपको काफी मदद मिल जाएगी

Pilot salary


अब आप जानना चाहेंगे कि पायलट की सैलरी कितनी होती है?

  • यह सैलरी पायलट पोस्ट वरीयता और एयरलाइन पर डिपेंड करती है हम आपको विस्तार से समझाते हैं
  • सबसे पहले आपको एक जूनियर फर्स्ट ऑफिसर की पोस्ट मिलती है जहां सैलरी एक लाख रुपये महीना तक होती है
  • जब आप फर्स्ट ऑफिसर बनते हैं तब आपको मंथली दो लाख रुपये तक मिलने लगते हैं
  • सीनियर फर्स्ट ऑफिसर को साढ़े तीन लाख और एक कैप्टन को 6-7 लाख रुपये महीना मिलता है

तो ये थी पायलट की सैलरी की जानकारी

तो आपने देखा कि पायलट बनने पर आपको कितनी अच्छी सैलरी मिलती है

यह उन कुछ गिने-चुने प्रोफेशन में से है जहां इतना अच्छा पैकेज मिलता है यह भी एक वजह है कि इसके लिए युवाओं में बहुत क्रेज़ है

इसे भी पढ़े – DSP Kaise Bane ? 2021 में डीएसपी बनने की पूरी जानकारी –

Conclusion

अब आपको Pilot kaise bane information in hindi, पायलट बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? एज लिमिट, हाइट, पायलट बनने के लिए खर्च कितना होता है? पायलट बनने के लिए क्या करें और पायलट की सैलरी कितनी होती है जैसी पूरी जानकारी मिल गई होगी

एविएशन इंडस्ट्री में पायलट की जॉब सबसे शानदार मानी जाती है

इस काम में रोमांच है और देश-विदेश घूमने का भी अलग मज़ा है

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे

आप कमेंट कर के बताइए की आप एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते है या कमर्शियल पायलट बनना चाहते है |

आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पंहुच सके

Article by – Nidhi Neer

मुख्य पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें

2 thoughts on “Pilot Kaise bane 2024 – कितना खर्च होगा ,- पायलट बनने का पूरा प्रोसेस जानें”

Leave a Comment