AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

CID Officer Kaise bane 2024 | सीआईडी ऑफिसर सैलरी, योग्यता, परीक्षा पूरी जानकारी

CID Officer Kaise bane ? पूरी जानकारी हिंदी में – (How to become a CID Officer in Hindi?)

दोस्तों! यदि आप CID officer बनाना चाहते हैं, तो यूं समझिए कि CID officer kaise bane के बारे में पूरी जानकारी
प्राप्त करने के लिए अब आपको कहीं और जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

CID full form in Hindi के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने CID officer kaise bane के बारे में कई महत्वपूर्ण बातों जैसे

  • CID officer eligibility,
  • CID exam syllabus,
  • CID officer salary,
  • CID officer age limit,
  • preparation for CID exam तक की सभी जानकारियों का जिक्र किया है।

इस आर्टिकल में हमने CID officer kaise bane in Hindi से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध करवाई है,

जो निम्नलिखित हैं –

  1. CID का full form क्या है ? (What is the full form of CID in Hindi?)
  2. CID Officer कैसे बने ? (CID officer kaise bane in Hindi?)
  3. CID officer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to become a CID officer in Hindi?
  4. CID Officer बनने के लिए आयु सीमा कितनी है? (What is the age limit to become a CID Officer in Hindi?)
  5. CID Officer बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the physical qualification required to become a CID Officer in Hindi?)
  6. CID exam syllabus क्या है? (What is CID exam syllabus in Hindi?)
  7. Advertisement
  8. CID officer बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for the exam to become a CID officer in Hindi?)
  9. CID Officer का वेतन कितना होता है? (What is the salary of CID Officer in Hindi?)

1. CID का full form क्या है? (What is the full form of CID in Hindi?)

CID का पूरा नाम Crime Investigation Department है।

यह एक ऐसी समिति है जो केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही सभी प्रकार के अपराधों की जांच पड़ताल करती है जैसे दंगा, हत्या, चोरी, अपहरण जैसी संगीन मामलों की जांच करती हैं और गुनहगारों को सजा देती है।

CID पुलिस का ही एक रूप होती है। जो भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है।

2. CID Officer कैसे बने ? (CID officer kaise bane in Hindi?)

यदि आप जानना चाहते हैं कि CID officer kaise bane तो हम आपको बता दें वर्तमान समय में कई युवा CID officer बनना चाहते हैं,

लेकिन उन्हें पता नही होता है की क्या करना है, कब करना और कैसे करना चाहिए।

इन सभी बातो को हमने इसी आर्टिकल में आगे बताया है तो आप पूरा जरुर पढिएगा |

CID exam की परीक्षा UPSC द्वारा conduct कराई जाती हैं और साथ ही ये परीक्षाएं बहुत ही कठिन होती है क्योंकि ये उत्तम स्तर की परीक्षाएं होती है तथा इसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी जनसामान्य की सभी दिक्कतों या परेशानियों का समाधान करते है। इसलिए UPSC इतनी कठिन परीक्षाएं लेती है।

लेकिन ऐसा भी नही है कि इस एग्जाम को पास नही किया जा सकता , अगर आप पुरे मन से पढाई करोगे तो आप इस एग्जाम में जरुर पास होंगे |

3. CID officer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to become a CID officer in Hindi?)

CID officer बनने के लिए जिन योग्यताओं की आवश्यकता होती है वह निम्नलिखित है –

10वी कक्षा पास करें :- आप अगर 10वी में है तो CID OFFICER बनने के लिए सबसे पहले इस परीक्षा को पास करें और अपना ध्यान केंद्रित करें।

12वी कक्षा पास करें :- 10वी के बाद आप science/commerce/arts किसी भी स्ट्रीम से पढ़कर उत्तीर्ण हो। क्योंकि आप बिना 12वी की परीक्षा पास हुए CID Officer नहीं बन सकते है।

Graduation की डिग्री हासिल करें :- 12वी की परीक्षा पास करने के बाद अगला पड़ाव आता है ग्रेजुएशन की पढ़ाई,

इसे पूरा किए बिना आप एक CID Officer की परीक्षा में नही बैठ सकते है। आप अपने पसंदीदा विषय को चुनकर आसानी से पढ़ाई कर सकते है, इसके लिए कोई पाबंदी नहीं होती है। इसके पश्चात Graduation कि Degree हासिल करें।

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन में कौन-सा सब्जेक्ट लें – Best Subject ?

 

4. CID Officer बनने के लिए आयु सीमा कितनी है? (What is the age limit to become a CID Officer in Hindi?)

सामान्य(General) वर्गो के लिए सीआईडी ऑफिसर बनने की आयु सीमा 20 से 27 वर्षों तक की होती है और वह परीक्षार्थी 4 बार exam के लिए प्रयास कर सकता है।

CID officer kaise bane
CID officer kaise bane

OBC वर्गों के परीक्षार्थियों के लिए 3 वर्षो की छूट होती है और आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तक की होती है और वह परीक्षार्थी 7 बार exam के लिए प्रयास कर सकता है।

ST/SC वर्गों के लिए 5 वर्षों की छूट होती है और उनकी आयु सीमा 20 से 32 वर्षों तक की होती है एवं वह परीक्षार्थी असीमित बार exam दे सकता है।

अर्थात उनके लिए exam देने की कोई पाबंदी नहीं होती है। इस exam में पुरुष और महिला (Male/Female) दोनों बैठ सकते हैं।

5. CID Officer बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the physical qualification required to become a CID Officer in Hindi?)

CID officer बनने के लिए physical requirement की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि CID Officer बनने के लिए शारीरिक योग्यता एवं क्षमता प्रमाणित करनी होती है तथा इसमें कुछ परीक्षाएं देनी होती है जो इस प्रकार है :-

  • CID Officer बनने के लिए पुरुषों की ऊंचाई (hight) लगभग 165 cm (5.2 feet) होनी चाहिए और महिलाओं की ऊंचाई लगभग 150 cm (5 feet) होनी चाहिए।
  • आपकी छाती (Chest) कम से कम 76 cm फुलाकर होनी चाहिए। यह criteria पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए होती हैं।
  • CID Officer बनने के लिए आपकी नेत्रों कि दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना चश्मे के) 6/6 एक में और 6/9 तो कम से कम होनी ही चाहिए।
  • आपके नेत्रों की पास की दृष्टि कम से कम 0.6 एवम अन्य नेत्र में 0.8 तो होनी ही चाहिए।

ये कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं, जो आपको सीआईडी ऑफिसर की exam की तैयारी करने से पहले पता होनी चाहिए। यह सभी मापदंड पुरुष और महिला दोनों में लागू होती है।

इसे भी पढ़े – आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े –  SDM बनने का पूरा प्रोसेस जानें – सैलरी ?

 

6. CID exam syllabus क्या है? (What is CID exam syllabus in Hindi?)

अब हम आपको CID exam syllabus के बारे में बताएंगे जो आपके परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

ये एग्जाम दो टियर (चरणों) में होता होता है

टियर – 1 

  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • सामान्य बुद्धि (General Intelligence)
  • मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • अंग्रेजी की समझ (English Comprehension)

टियर – 2

  • मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Ability)
  • अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (Knowledge of English language)

7. CID officer बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for the exam to become a CID officer in Hindi?)

टियर – 1

यह प्रश्न पत्र 200 अंको का होता है जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। इसमें MCQ type प्रश्न होते हैं अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो इसके लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं।

टियर – 2

यह पेपर 400 अंको का होता है। जिसके लिए आपको 4 घंटे का समय मिलता है। इसमें आप अगर एक भी गलत उत्तर देते हैं तो इसके लिए 0.50 अंक काट लिए जाते हैं।

इसी कारण यह परीक्षाएं कठिन होती है और सभी परीक्षार्थी को कठिन अभ्यास कर और सोच समझकर ही उत्तर देना होता है।

टियर – 3

अगर आप दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण कर लेते हैं तब आप तीसरे एवं अंतिम परीक्षा Interview (साक्षात्कार) कि तरफ बढ़ते है। जो की 100 अंकों का होता है।

इसमें आपसे G.K, Reasoning और परिस्थितियों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपके स्वभाव तथा दृष्टिकोण को भी परखा जाता है।

यदि आप यह तीनों परीक्षाएं उत्तीर्ण हो जाते हैं तब जाकर आप एक CID OFFICER बन पाएंगे।

How to become a CID Officer in Hindi
How to become a CID Officer in Hindi

UPSC कि परीक्षा के लिए apply करें :-

ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद अब आप CID कि परीक्षा के लिए योग्य हो चुके है

इसलिए आप upsc द्वारा ली जाने वाली CID कि परीक्षा दे सकते है। आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में भी यूपीएससी के अंतर्गत CID की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – UPSC परीक्षा क्या है – पूरी जानकारी

UPSC लिखित परीक्षा पास करें :- सीआईडी ऑफिसर के लिए यूपीएससी दो प्रकार की लिखित परीक्षाएं आयोजित करता है

इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होती है जिसके लिए कई सारी किताबें पढ़नी होती है क्योंकि इसके सिलेबस बहुत विशाल होते हैं।

यदि यदि आप इन दोनों परीक्षाएं को उत्तीर्ण कर लेते हैं तब आप मंजिल की तरफ बढ़ जाते हैं।

8. CID Officer का वेतन कितना होता है? (What is the salary of CID Officer in Hindi?)

अगर आप हमारे आर्टिकल से प्रभावित हैं तो अब हम हम आपको एक सीआईडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है इसके बारे में जानकारी देंगे।

आपको बता दें कि एक सीआईडी ऑफिसर का अनुभव जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे वैसे उनकी Sallary भी बढ़ती ही जाती है।

एक CID Officer कि Sallary लगभग 50 हजार से लेकर 90 हजार तक होती है।

वेतन के अतिरिक्त उन्हें विभिन्न प्रकार के भत्ते प्रदान किए जाते हैं। जैसे :- महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता तथा आवास भत्ता
इत्यादि प्रदान किए जाते हैं।

ये सभी भत्ते एक CID Officer के लिए बहुत सारे सुख सुविधाएं लाती हैं और उनके वेतन में भी काफी बचत करती है।

9. निस्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमारी तरफ से सारी जानकारी जैसे CID officer full form, CID officer kaise Bane, CID officer eligibility and exam process आदि के बारे में बताया है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

सीआईडी ऑफिसर के परीक्षा की तैयारी करने से पहले इसके सभी प्रकार के मापदंडों का मुआयना कर लेना बहुत ही आवश्यक होता है।

एक CID Officer की इज्जत सभी पुलिस विभाग में और अन्य जगह में भी होती है और उनका दबदबा और उन्हें विशेष प्रकार की शक्ति प्रदान की जाती है।

यदि आप CID officer kaise bane के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुकी है तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

हमारे होम पर जाएँ, वहां आपको और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी |

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment