AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BMLT कोर्स क्या है [2024]- योग्यता, एडमिशन, फीस, जॉब, सैलरी

BMLT course kya hai – अगर आप भी BMLT कोर्स की पूरी जन्ब्कारी पाना चाहते है तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में BMLT कोर्स कि पूरी जानकारी दी हुई है |

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि BMLT course kya hai, इसे कौन कर सकता है, कैसे करें, फीस कितनी है, बीएमएलटी कोर्स के बाद कौन सी jobs मिलती है, सैलरी कितनी होती है, BMLT vs DMLT आदि

BMLT course details के बारे में यहां Hindi में जानकारी दी गई है। इसलिए अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक read करें।

BMLT full form –

BMLT का full form है Bachelor in Medical Laboratory Technology.

BMLT course kya hai

BMLT course एक स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम है, जिसमें लेबोरेटरी टेस्ट की मदद से बीमारियों का पता लगाने और उसे ठीक करने के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है।

BMLT course details in Hindi –

बीएमएलटी कोर्स में लैब की मशीनों को सही ढंग से चलाने और अलग-अलग बीमारियों से जुड़े अलग-अलग तरह के टेस्ट करने के तरीके को विस्तार से सिखाया जाता है।

BMLT course में विद्यार्थियों को ना सिर्फ किताबी ज्ञान दिया जाता है बल्कि उन्हें सभी प्रकार के मेडिकल जांच मशीनों को चलाने का तरीका भी सिखाया जाता है।

बात अगर BMLT course duration की हो, तो BMLT कोर्स पूरे 3 साल का होता है।

बीएमएलटी कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी को बीएमएलटी ग्रेजुएट की डिग्री मिलती है।

आज के समय में जिस तरह से दिन प्रतिदिन बीमारियां बढ़ती जा रही हैं ठीक उसी प्रकार से बीमारियों की जांच के लिए बीएमएलटी ग्रेजुएट की मांग भी बढ़ती जा रही।

Advertisement

कोई ऐसा विद्यार्थी जिसे मेडिकल मशीनों में रुचि हो या जो lab में काम करने में रुचि रखता हो या जो मेडिकल फील्ड से ही जुड़े हुए फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता हो, उसे BMLT degree जरूर लेनी चाहिए।

Eligibility criteria and qualification requirement for BMLT course

अगर आप Bachelor in Medical Laboratory Technology में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई गई qualification और eligibility होनी चाहिए।

  • 12th में उम्मीदवार के कम से कम 50 से 60% marks होने चाहिए।
  • इसके अलावा, 12th में Biology stream यानी फिजिक्स, बायोलॉजी और केमेस्ट्री विषयों का होना बहुत जरुरी है।
  • उम्मीदवार की कम से कम उम्र(minimum age) 17 साल होनी चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों में age limit से जुड़ी कोई मांग नहीं की जाती है।

BMLT course कैसे करें – Admission process

अगर आप बीएमएलटी कोर्स करने के लिए eligible हैं तो हम आपको यह बता दें कि बीएमएलटी कोर्स में entrance exam और without entrance exam दोनों तरीकों से एडमिशन मिलता है।

BMLT course without entrance exam / direct admission

बीएमएलटी कोर्स में बिना कोई प्रवेश परीक्षा दिए डायरेक्ट एडमिशन कराने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है।

सबसे पहले आप उन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का पता लगाएं जहां bmlt में direct admission मिलता है।

ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के 12th के marks के आधार पर एडमिशन लेते हैं। ये कॉलेज BMLT course से जुड़ा cut off marks जारी कर देते हैं।

अगर आपके marks कॉलेज द्वारा जारी किए गए cut off marks के बराबर या उससे ज्यादा है तो आप बड़ी आसानी से उस कॉलेज का एडमिशन फॉर्म भरकर और फीस जमा करके, एडमिशन करवा सकते हैं।

BMLT course admission by entrance exam

अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने यहां एडमिशन करने के लिए अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा (entrance exam) लेते हैं।

आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में BMLT में एडमिशन कराना चाहते हैं वहां के entrance exam का फॉर्म भर दें। फॉर्म भरने के बाद एग्जाम दें। परीक्षा के बाद प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकलती है।

अगर आप मेरिट लिस्ट में मांग किए गए अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक ले आते हैं तो आप उस कॉलेज में फीस जमा करके अपना एडमिशन करा सकते हैं।

कुछ कॉलेजों में एडमिशन से पहले विद्यार्थी का इंटरव्यू भी लिया जाता है।

कुछ टॉप के प्रसिद्ध BMLT college और University के entrance exam के नाम हैं –

  1. JNUEE
  2. AIIMS Paramedical
  3. BCECE Paramedical
  4. PGIMER paramedical
  5. JIPMER paramedical
  6. TJEE etc.

Bachelor in Medical Laboratory Technology Fees

Government College में BMLT कोर्स की कुल फीस 45,000 से 60,000 रुपए होती है।

जबकि Private College में BMLT कोर्स की कुल फीस 1,00,000 से 3,00,000 रुपए तक हो सकती है।

Note – यहां हमने बीएमएलटी डिग्री की औसत अनुमानित फीस बताई है।

BMLT Top colleges in India

यहां हमने India के कुछ Top Bachelor in Medical Laboratory Technology colleges की लिस्ट दी है –

  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • हल्दिया इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस, हल्दिया
  • JIS यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • AIMS, दिल्ली
  • LPU, पंजाब
  • दिल्ली पैरामेडिकल प्रबंधन संस्थान
  • राजीव गांधी मेडिकल इंस्टीट्यूट
  • दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DIMS), देहरादून
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

BMLT course syllabus and subject list

3 साल का Bachelor in Medical Laboratory Technology का कोर्स कुल 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

सेमेस्टर अनुसार Bachelor in Medical Laboratory Technology के सिलेबस के subjects इस तरह है –

1st semester syllabus of BMLT

  • Human Physiology-I
  • Human Physiology-I Lab
  • Biochemistry-I
  • Biochemistry-I Lab
  • Human Anatomy I
  • Human Anatomy-I Lab
  • Health Education and Health Communication

2nd semester syllabus of BMLT

  • Human Physiology II
  • Human Physiology-II (Practical)
  • Human Anatomy II
  • Biochemistry II
  • Biochemistry-II (Practical)
  • Human Anatomy-II
  • Bio-Medical Waste Management
  • Communication Lab

3rd semester syllabus of Bachelor in Medical Laboratory Technology

  • Pathology-I
  • Immunology & Serology-I
  • Microbiology-I
  • Microbiology, Immunology & Serology-I Lab
  • Histopathology & Histotechniques-I
  • Histopathology & Histotechniques-I Lab
  • Clinical Haematology-I
  • Clinical Haematology-I Lab

BMLT 4th semester syllabus

  • Pathology – II
  • Immunology & Serology-II
  • Microbiology-II
  • Microbiology, Immunology & Serology– II Lab
  • Histopathology & Histotechniques -II
  • Histopathology & Histotechniques -II Lab
  • Clinical Haematology-II
  • Clinical Haematology-II Lab

5th semester of Bachelor in Medical Laboratory Technology

  • Clinical Enzymology & Automation
  • Clinical Enzymology Lab
  • Parasitology & Virology
  • Parasitology & Virology Lab
  • Diagnostic Cytology
  • Diagnostic Cytology Lab
  • Immunohematology & Blood Banking
  • Principles of Lab Management and Medical Ethics

BMLT 6th semester

  • Advanced Diagnostic Techniques
  • Advanced Diagnostic Techniques Lab
  • Clinical Endocrinology & Toxicology
  • Clinical Endocrinology & Toxicology Lab
  • Diagnostic Molecular Biology
  • Diagnostic Molecular Biology Lab
  • Internship Project

बीएमएलटी कोर्स के बाद क्या करे (BMLT Scope)

बीएमएलटी कोर्स के बाद आप आगे और ऊंचे स्तर की पढ़ाई कर सकते हैं या नौकरी कर सकते हैं।

अगर आप आगे और ऊंचे स्तर की पढ़ाई करते हैं तो भविष्य में जब आपको नौकरी मिलेगी तो ऊंचे पद पर मिलेगी और उसकी सैलरी भी ज्यादा होगी।

वहीं अगर आप बीएमएलटी के तुरंत बाद job को चुनते हैं तो भी ऐसा नहीं है कि आपको थोड़ी कम सैलरी मिलेगी।

बीएमएलटी के बाद आपको job करना है या higher studies, इसका चुनाव आप अपनी आर्थिक स्थिति और पढ़ाई करने की क्षमता के आधार पर करें।

BMLT higher studies

Bmlt के बाद आप इन higher studies में से किसी एक को कर सकते हैं –

  • M. Sc in Medical Lab Technology
  • M. Sc. in Nuclear Medicine Technology
  • M. Sc. in Medical Imaging Technology

BMLT course Job oppertunities

बीएमएलटी कोर्स के बाद उम्मीदवार के लिए प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों तरह की jobs उपलब्ध है।

बीएमएलटी कोर्स के बाद उम्मीदवार को हॉस्पिटल, लैब, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, ब्लड बैंक, डायग्नोस्टिक सेंटर, प्राइवेट लैब, नर्सिंग होम आदि में नौकरी मिल सकती है।

एक bmlt graduate को ऊपर बताए गए जगहों पर इन पदों (post) पर नौकरी मिल सकती है –

लैब टेक्नीशियन – लैब टेक्नीशियन का काम मरीज के रक्त, मूत्र आदि का सैंपल लेना होता है।

R&D लैब टेक्नीशियन – R&D लैब टेक्नीशियन का काम मरीज से जुड़ा इनफॉर्मेशन लेना, उनका रिकॉर्ड बनाना और उस रिकॉर्ड को सुरक्षित रखना होता है।

मेडिकल टेक्नीशियन – मेडिकल टेक्नीशियन मरीज के रक्त, मूत्र आदि के सैंपल का टेस्ट करने का काम करता है।

X-ray टेक्नीशियन – X-ray टेक्नीशियन का काम मरीज को X-ray के लिए तैयार करना और उनका X-ray लेना होता है।

लैबोरेटरी मैनेजर – लैबोरेटरी मैनेजर लैब में होने वाली गतिविधियों को सुनिश्चित करता है और लैब टेक्नीशियन के काम की जांच करता है।

Top recruiters of BMLT graduates

ऐसे बहुत से top के हॉस्पिटल और लैब हैं जो बीएमएलटी ग्रेजुएट को नौकरी देते हैं।

Bachelor in Medical Laboratory Technology के कुछ top recruiters के नाम हैं –

  1. सेवनहिल्स हॉस्पिटल
  2. नारायण हृदयालय लिमिटेड
  3. डॉ लाल पैथलैब्स लिमिटेड
  4. अपोलो हॉस्पिटल
  5. साई बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड
  6. फोर्टिस हेल्थकेयर
  7. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड
  8. थायरोकेयर
  9. SRL डायग्नोस्टिक्स
BMLT course kya hai ouri jankari
BMLT course kya hai ouri jankari

Bachelor in Medical Laboratory Technology Government Jobs

Bachelor in Medical Laboratory Technology डिग्री धारकों के लिए सरकारी फील्ड में भी नौकरी उपलब्ध है।

बीएमएलटी ग्रेजुएट को लैब टेक्नीशियन के पद पर इन सरकारी जगहों पर नौकरी मिल सकती है –

  1. रेलवे
  2. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय
  3. कर्मचारी राज्य बीमा निगम
  4. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो जब भी ऊपर बताए गए क्षेत्र में वेकेंसी आए तो अप्लाई करें।

BMLT job salary per month

एक BMLT graduate की शुरुआती salary लगभग 25,000 rupees per month होती है।

कुछ साल काम करने के बाद, एक्सपीरियंस और प्रदर्शन के आधार पर लगभग salary 50,000 rupees per month तक बढ़ाई जा सकती है।

बीएमएलटी करने के फायदे (benefits)

बीएमएलटी करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस कोर्स को करने के बाद आपके पास सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी की भरमार है।

BMLT की डिग्री हासिल करने के बाद शुरुआत में ही आपको जो भी नौकरी मिलेगी उसमें अच्छी सैलरी के साथ ही high incentive amount भी मिलेगा।

अन्य मेडिकल कोर्सों की तुलना में इस कोर्स की fees और duration कम है।

बीएमएलटी कोर्स में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाएगा जिससे आपको मशीनों को चलाने का ज्ञान मिलेगा।

इसे भी पढ़े –

BMLT vs DMLT

बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं होता कि BMLT और DMLT में क्या अंतर है और दोनों में से कौन सा बेहतर है।

आइए BMLT और DMLT में संक्षिप्त अंतर जानते हैं –

  • BMLT 3 साल का स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है जबकि DMLT 2 साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है।
  • बीएमएलटी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा और 12th के marks दोनों आधार से एडमिशन होता है जबकि डीएमएलटी में 12th के marks के आधार पर एडमिशन होता है।
  • BMLT और DMLT दोनों में ही एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी का 12th pass होना जरूरी है।
  • डिप्लोमा कोर्स होने की वजह से DMLT का सिलेबस BMLT की तुलना में थोड़ा कम होता है।
  • बात अगर बेहतर कोर्स की हो, तो DMLT की तुलना में BMLT का अधिक महत्व है।

तो इस तरह से हम देख सकते हैं कि BMLT और DMLT में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। इसीलिए आप अपनी सुविधा अनुसार दोनों में से कोई भी एक पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।

BMLTDMLT
Full FormBachelor in Medical Laboratory Technology.Diploma in Medical Laboratory Technology.
TypeBachelor DegreeDiploma Course
Course Duration3 Years2 Years
AdmissionEntrance Exam, MeritEntrance Exam, Merit
Fees ( may be Vary)45,000-60,00020,000-35,000
Salary after Course ( Depends on your skill)25,00015,000

BMLT course kya hai – Conlusion

BMLT course 3 साल का लैबोरेटरी से जुड़ा पाठ्यक्रम है, जिसमें बीमारियों की जांच के लिए टेस्ट करना और लैब की मेडिकल मशीनों को चलाने के बारे में सिखाया और पढ़ाया जाता है।

बायोलॉजी से 12th pass किया गया विद्यार्थी ही इस कोर्स को करने के लिए eligible है।

Bachelor in Medical Laboratory Technology की डिग्री धारक उम्मीदवार की ज्यादातर लैब टेक्नीशियन के पद पर नौकरी लगती है।

तो दोस्तों इसी जानकारी के साथ हमारा यह आर्टिकल समाप्त होता है।

विडियो देखेंYouTube
GK की तैयारी के लिए GK
Instagram से जुड़ें Instagram

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल ‘BMLT course kya hai’ से जुड़ा कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

ज्यादा जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ

Leave a Comment