AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

DCS कोर्स क्या है – फीस, एडमिशन, योग्यता, सैलरी, जॉब करियर सबकुछ जानें

DCS Course kya hai – दोस्तों आज के आर्टिकलSमें हम बात करेंगे Diploma in Computer Science (DCS) के बारे में। (DCS Course kya hai – What is DCA Course in Hindi)

कंप्यूटर आज के दौर की सबसे जरूरी चीजों में से एक है। ऐसा शायद ही कोई हो जिसका कंप्यूटर से एक बार भी वास्ता न पड़ा हो। इसलिए अगर आप भी कंप्यूटर की कोई क्वालिफिकेशन रखते हैं तो करियर में बहुत काम आती है।

इसलिए हमने सोचा कि क्यूं न आज आपको बताया जाए कि Diploma in Computer Science क्या है? इसके लिए न्यूनतम योग्यता क्या है? DCS course duration, DCS में एडमिशन कैसे होता है? DCS सिलेबस, fees, DCS job opportunities, types of Diploma in Computer Science और DCS करने के फायदे।

Advertisement

Diploma in Computer Science क्या है – DCS Course kya hai ?

दोस्तों जैसा कि नाम से पता चलता है ये एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमें आपको कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी दी जाती है।

ये एक तरह का प्रोफेशनल कोर्स है। कंप्यूटर की फील्ड में ये एक जाना पहचाना और काफी उपयोगी कोर्स है। जिस तरह कंप्यूटर का उपयोग बढ़ रहा है उसी तरह इस कोर्स की डिमांड और उपयोगिता बढ़ रही है।

इसे बोलचाल की भाषा में DCS भी कहा जाता है।

Diploma in Computer Science करने के लिए क्वालिफिकेशन

दोस्तों आपको ये जानकर बहुत खुशी होगी कि इस कोर्स को आप दसवीं के बाद भी कर सकते हैं। यानि अगर आप दसवीं पास कर चुके हैं तो आप डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस में एडमिशन ले सकते हैं।

ये भी जरूरी नहीं है कि आपने दसवीं तक एक सब्जेक्ट के रूप में कंप्यूटर की पढ़ाई की हो यानि एक ऐसा स्टूडेंट जिसने आज तक कंप्यूटर के बारे में कुछ भी न सीखा हो वो भी Diploma in Computer Science के लिए योग्य होता है।

जहां तक मिनिमम मार्क्स की बात है तो 35% नंबर लाने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए योग्य होते हैं। लेकिन जो अच्छे और reputed इंस्टीट्यूट हैं वहां एडमिशन लेने के लिए आपको 50% नंबरों का लक्ष्य रखना चाहिए।
आप इसे बारहवीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं।

Diploma in Computer Science course duration

ये कोर्स 1 से 3 साल की अवधि का होता है। DCS course duration is 1-3 years.

इसे सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। आप चाहें तो एक साल वाला कोर्स कर सकते हैं। लेकिन अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो तीन साल का कोर्स चुनना चाहिए। ताकि आप पूरा सिलेबस अच्छी तरह कवर कर सकें।

DCS में एडमिशन कैसे होता है?

Diploma in Computer Science में एडमिशन लेने के लिए ज्यादातर इंस्टीट्यूट मेरिट बेस का फार्मूला इस्तेमाल करते हैं।

कुछ इंस्टीट्यूट हैं जो कि entrance exam लेते हैं।

Diploma in Computer Science syllabus

DCS के सिलेबस में निम्न सब्जेक्ट आते हैं

  • Basics of Computer and IT
  • Opreating System
  • Applied Maths
  • Applied Physics
  • Data Structure
  • Technical Drawing
  • Language
  • Programing
  • Multimedia and Animation
  • Vision and Graphics
  • Human Computer Interaction
  • Numerical Analysis
  • Automation Tool
  • Computing
  • Web Technology
  • Digital Electronics
  • Computer Network
  • Database Management System
  • Computer Architecture
  • Hardware Maintenance

DCS  कोर्स की फीस कितनी है ?

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस की फीस 15,000 रुपए से 60,000 रुपए के बीच हो सकती है।

अगर आप किसी सरकारी इंस्टीट्यूट से ये कोर्स करते हैं तो फीस कुछ कम होगी। प्राइवेट इंस्टीट्यूट की फीस सरकारी इंस्टीट्यूट की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

इसी तरह रेग्युलर मोड की फीस ज्यादा होती है और ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड की फीस कम होती है।

DCS करने के बाद जॉब आप्शन –

जो लोग डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस पढ़ लेते हैं वे बहुत से सेक्टर में जॉब कर सकते हैं।

इनमें से कुछ हैं सॉफ्टवेयर और आई टी कंपनी, गेमिंग इंडस्ट्री, कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस,
टेलीकॉम, हॉस्पिटल, स्कूल, इंटरनेट सर्विस, सर्वर मेंटेनेंस, प्रोग्रामिंग और डिजायनिंग इत्यादि ।

यहां पर गेम डेवलपर, एप डेवलपर, वेबसाइट डिजायनर, प्रोग्रामर, साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंट, टेक्निकल
एक्सपर्ट, डेटाबेस एक्जीक्यूटिव जैसी पोस्ट मिल सकती हैं।

Salary after Diploma in Computer Science

दोस्तों, कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करके आपको शुरुआत में 3-4 लाख सालाना तक की सैलरी मिल जाती है।  एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ती है।

आपको कितनी सैलरी मिलेगी ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कौन से इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है और आपको प्रेक्टिकल नॉलेज कितनी है।

क्योंकि इसमें काम तो मुख्य रूप से प्रेक्टिकल का ही होता है। इसलिए पढ़ाई के दौरान आपको प्रेक्टिकल नॉलेज गेन करने पर ध्यान देना चाहिए।

आप चाहें तो पढ़ते हुए किसी फर्म में पार्ट टाइम इंटर्नशिप कर सकते हैं। हो सकता है कि फर्म आपको कुछ पे भी कर दे। पर यदि पेमेंट न भी मिले तो आपको एक्सपीरियंस तो मिल ही जाएगा।

ऐसे में ये एक्सपीरियंस आप अपने CV में मेंशन कर सकते हैं। ये आपको निश्चित रूप से बाकी उम्मीदवारों से अलग पहचान दिलाएगा।

Types of Diploma in Computer Science

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस को रेग्युलर (फुल टाइम), ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से किया जा सकता है।

रेग्युलर के लिए तो आपको अपने शहर में ही इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे।

कुछ फेमस इंस्टीट्यूट हैं MSU Baroda, AMU और Govt Polytechnics. ऑनलाइन मोड के लिए आप NIELIT, IISDT, CITC जैसे इंस्टीट्यूट से संपर्क कर सकते हैं।

 

डिस्टेंस मोड से Diploma in Computer Science करना उन लोगों के लिए सबसे अच्छा होता है जो किसी वजह से फुल टाइम या ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई नहीं कर सकते। जैसे नौकरी करने वाले लोग।

इस तरह वो अपना काम और पढ़ाई दोनों एक साथ कर सकते हैं।

डिस्टेंस मोड से DCS करने के लिए कुछ इंस्टीट्यूट हैं Karnataka State Open University Mysore, Institute of Engineering and Management Studies और Vision Institute of Professional Studies, Kolkata.

इसे भी पढ़े – 

DCS करने के फायदे –

Diploma in Computer Science करने के कई फायदे होते हैं

  1. इसे आप दसवीं के बाद भी कर सकते हैं।
  2. आपको किसी खास स्ट्रीम जैसे मैथ्स की रिस्ट्रिक्शन नहीं होती।
  3. DCS करने के बाद आप BCA में लेटरल एंट्री ले सकते हैं।
  4. DCS में आपको कंप्यूटर से जुड़े बहुत से सब्जेक्ट पढ़ने को मिलते हैं।
  5. आप बहुत से सेक्टर्स में जॉब के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
  6. आप DCS को डिस्टेंस मोड से भी कर सकते हैं। इसलिए अगर आप कोई जॉब कर रहे हैं तो इसे करते हुए भी आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
  7. आप एक इंडीपेंडेंट फ्रीलांसर के तौर पर भी काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  8. आपको विदेशों से भी काम और प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।

DCS क्या है, कैसे करें?

  • DCS का फुल फार्म है Diploma in Computer Science.
  • इसकी अवधि 1-3 साल होती है।
  • DCS में आपके नंबरों के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन होता है।
  • कुछ इंस्टीट्यूट entrance exam भी लेते हैं।
  • DCS में आपको operating system, computing, programming, animation, graphics, computer architecture, hardware maintenance जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं।
  • DCS की फीस 15,000 से 60,000 रुपए के बीच हो सकती है।
  • Diploma in Computer Science करने के बाद आप सॉफ्टवेयर कंपनीज, हॉस्पिटल, गेमिंग, टेलीकॉम, वेब डिजायनिंग जैसे सेक्टर्स में अच्छा करियर बना सकते हैं।
  • DCS करने के बाद आपको 3-4 लाख रुपए तक की जॉब मिल सकती है।
  • एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ने लगती है।

निष्कर्ष – DCS Course kya hai

दोस्तों इस आर्टिकल “DCS Course kya hai” में हमने आपको बताया DCS के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है? DCS course duration, DCS में एडमिशन कैसे होता है? DCS सिलेबस, fees, DCS job opportunities, types of Diploma in Computer Science और DCS करने के फायदे।

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए। अगर आप और किसी टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो भी बताएं।

हम नियमित रूप से educational articles लिखते हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं या कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे आर्टिकल आपके बहुत काम आएंगे। आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।

अगर आप अपनी GK और करंट अफेयर्स को बेहत करना चाहते है तो हमारे Telegram चैनल से भी जुड़ सकते है |

हमारा काम अच्छा लगे तो हमें सब्सक्राइब करें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

जयादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ

Leave a Comment