AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

रेलवे में TTE, TC कैसे बनें – सबसे आसान तरीका TT बनने का | TTE सैलरी जानें

Railway tt_tc kaise bane – रेलवे में TT या TC कैसे बनें – रेलवे में टीटी बनने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी –

आज के समय में रेलवे में नौकरी पाना युवाओं का सपना होता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रेलवे की नौकरी में वेतन के अलावा भी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं।

ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको रेलवे की ही एक बेहतरीन नौकरी TT

Advertisement
की नौकरी के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे।

अगर आपका भी सपना रेलवे में नौकरी पाने का है तो आप हमारे आज के आर्टिकल रेलवे टीटी (Railway TT) कैसे बने? में बताए गई जानकारी को हासिल करके अपने सपने के करीब पहुंच सकें।

रेलवे द्वारा हर साल हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आयोजित किया जाता है जिसमें टी.टी की भर्ती भी आयोजित की जाती है इसमें इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे TT का क्या काम होता है / रेलवे में TT को क्या करना होता है ?

सबसे पहले आपको हम बता दें, आमतौर पर लोग अपनी सुविधा के लिए TTE को TT बुलाते हैं।

एक टीटीई / टीटी का मुख्य काम ट्रेन में सफर के दौरान मौजूद यात्रियों के टिकट की जांच करना होता है।

railway tt_tc kaise bane-
railway tt_tc kaise bane-

भारतीय रेल विभाग ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्री की सुविधा के लिए एक व्यक्ति को तैनात करता है। जिसका मुख्य काम ट्रेन के सभी यात्रियों का टिकट चेक करना होता है।

इसके अलावा अगर कोई यात्री रेल में सफर के दौरान गलत जगह (सीट) बैठा है तो TT उन्हें उनकी सही जगह बताता है। यदि किसी यात्री के पास यात्रा टिकट नहीं होता है तो TTE उस समय उस पर फाइन भी करता है।

TTE का Full Form क्या होता है? (TT का Full Form)

  • TTE Full Form in English – Travelling Ticket Examiner (TTE)
  • TTE Full Form in Hindi – यात्रा टिकट परीक्षक

टीटी (TT) और टीसी (TC) में अंतर

रेलवे TTE और TC में थोडा सा फर्क होता है लेकिन आम बोल-चल भाषा में हमे दोनों एक ही लगते है , आइये जानते है कि रेलवे TT और रेलवे TC में क्या नातर है-

रेलवे टीटीई क्या होता है?

ट्रेन में यात्रा करते समय जो रेलवे कर्मचारी ट्रेन में मौजूद यात्रियों के टिकट को चेक करते हैं, उन्हें टीटीई या टीटी कहा जाता है।

टीटीई का काम टिकट को चेक करना, यात्री की आईडी देखना, यात्री सही जगह बैठे हैं या नहीं यह सुनिश्चित करना, यात्रियों को कोई दिक्कत तो नहीं है आदि का ध्यान रखना होता है।

सरल शब्दों में कहा जाए तो टीटीई ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का ध्यान रखते हैं और साथ ही उनका मैनेजमेंट भी देखते हैं।

रेलवे टीसी क्या होता है – रेलवे में टीसी का पद क्या होता है ?

अब बात की जाए टीसी की, टीसी क्या होते हैं? तो आपको हम बता दें, टीसी का काम भी टिकट ही चेक करना होता है। टीटीई और टीसी का काम लगभग एक जैसा ही है।

लेकिन दोनों का कार्य क्षेत्र अलग-अलग होता है। टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों के टिकट चेक करते हैं तो वहीं टीसी प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों के टिकट चेक करते हैं।

टीसी का काम ग्राउंड पर होता है और ये प्लेटफॉर्म टिकट आदि चेक करते हैं।

यानी सरल शब्दों में समझा जाए तो टीसी स्टेशन पर खड़े होकर टिकट चेक करने का काम करते हैं।

इसलिए अगर दोनों की पोस्ट की बात करें तो यह पोस्ट एक ही होता है। ये एक ही कैडर की रैंक हैं। यह एक ही स्टाफ होता है।

जब एक कर्मचारी को ट्रेन में यात्रा के दौरान ड्यूटी पर लगा दिया जाता है तो उसे टीटीई कहा जाता है। और जब ये ही व्यक्ति ग्राउंड पर काम करता है तो उसे टीसी कहा जाता है।

यह शिफ्ट के अनुसार तय होता है कि कौन किस शिफ्ट में टीसी का काम करेगा और कौन किस शिफ्ट में टीटीई का।

रेलवे में TTE/TC  कैसे बने? – Video

रेलवे में टीटी बनने के लिए क्या योग्यता होनो चाहिए ?

अगर आप भारतीय रेलवे में टीटी यानि ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

अगर बात शैक्षणिक योग्यता की जाए तो किसी मान्यता केंद्रीय या राज्य बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

यदि आपके पास कोई डिप्लोमा या आपने कोई डिग्री कोर्स किया है तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़े – स्टेशन मास्टर कैसे बनें – सैलरी ?

इसे भी पढ़े – आईटीआई क्या है | आईटीआई Best Trade जानें –

रेलवे में टीटी बनने की आयु सीमा क्या है?

टीटी की नौकरी के आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

लेकिन कुछ विशेष श्रेणी वर्ग जैसे कि एससी, एसटी और ओबीसी आदि के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है।

जनजाति श्रेणी के लोगों के लिए 28 वर्ष तक की आयु सीमा टीटी की नौकरी के आवेदन के लिए तय की गई है।

अनुसूचित जाति के व्यक्तियों (SC, ST आदि) के लिए यह आयु सीमा 5 साल तक बढ़ा दी गई है, अतः वे 35 वर्ष की
आयु तक टीटी की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे टीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

भारतीय रेलवे बोर्ड समय के अनुसार टीटीई के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करता है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है।

इस बात का विषेश ध्यान रखें कि आपको आवेदन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत करना होता है।

परीक्षा की डेट आने पर आप प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करके नियोजित परीक्षा केंद्र पर जाकर एग्जाम दें।

रेलवे में टी.टी की Exam पैटर्न क्या होता है?

अगर आप टी.टी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको टी.टी की परीक्षा का प्रारूप पता होना चाहिए।

टी.टी की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और जेनरल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न होते हैं। इसके अलावा कुछ प्रश्न रेलवे से संबन्धित भी पूछे जाते हैं।

टीटी की परीक्षा को पास करने के बाद आपको पहले ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग रेलवे जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ZRTI) में दी जाती है।

ट्रेनिंग के बाद ही आप पूरी तरह से टीटी बन जाते हैं और एक बार टी.टी बनने के बाद सरकार की तरफ से सैलरी के साथ ही विशेष सुविधाएं भी आपको दी जाती हैं।

रेलवे में TTE/TC  कैसे बने? / Railway tt_tc kaise bane

भारत के रेलवे विभाग में जब भी टीटीई के लिए पद खाली होते हैं तो इसमें भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

अगर आपका सपना भी रेलवे में टीटी बनने का है तो आप नीचे बताए गए निर्देशों का जरुर पालन करना चाहिए –

1. टीटी परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल करें

किसी exam की तैयारी करने से पहले आपको उस exam से related पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए ताकि आपको बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इसलिए टीटी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आप इस परीक्षा की पूरी जानकारी हासिल कर लीजिए।

2. परीक्षा की तैयारी करें सही तरीक़े से करें

परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद आप इसकी तैयारी शुरू करें।

इसके लिए आप पिछले वर्षों के Question Paper को अच्छे से देखें, Exam Syllabus को समझें और फिर जिन विषयों में आपकी पकड़ कमजोर है उन्हें समय देकर अच्छे से तैयार कीजिए।

3. परीक्षा के लिए आवेदन करें

जैसे ही RRB के द्वारा टीटी की भर्ती आयोजित की जाए, आप तुरंत आप Online Registration के जरिये उस परीक्षा के लिए आवेदन करें।

4. लिखित और साक्षात्कार परीक्षा के लिए तैयारी करें

टीटी की परीक्षा की तैयारी करते समय आप इस बात का खाश ध्यान रखें कि आपको टीटी की परीक्षा में लिखित और साक्षात्कार दोनों परिक्षाओं से गुजरना पड़ेगा।

इसलिए आप लिखित और साक्षात्कार दोनों की तैयारी पर ध्यान दें।

5. मेडिकल टेस्ट की तैयारी करें

लिखित और साक्षात्कार दोनों परिक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद आपको खुद को मेडिकल test के लिए तैयार करना होता है।

मेडिकल परीक्षा को quallify करने के बाद ही आप चुनाव टीटी के रुप में होता है।

railway tt_tc kaise bane puri jankari
railway tt_tc kaise bane puri jankari

रेलवे में टीटी बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

टीटी की परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग , गणित, अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न इत्यादि पूछे जाते हैं।

ये सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते है जिसमे से आपको सही विकल्प चुनना होता है |

इसलिए आप पूरे मेहनत और लगन से इसकी परीक्षा की तैयारी करें।

मार्केट में इसकी परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध होती हैं। इसके अलावा इन्टरनेट द्वारा भी आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

आजकल तो रेलवे की परीक्षा के लिए कोचिंग क्लासेज भी करवाई जाती हैं, आप किसी अच्छे कोचिंग में जॉइन होकर भी तैयारी कर सकते हैं।

आप चाहे जैसे भी तैयारी करें लेकिन आप पूरा मन लगाकर और दृढ़ निश्चय के साथ तैयारी करेगें तो आप इस परीक्षा में अवश्य चयनित होंगे।

इसे भी पढ़े – जेई कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – पॉलिटेक्निक क्या है – कोर्स , फीस, सैलरी, करियर, जॉब

इसे भी पढ़े –  अप्रेंटिस (Apprentice) क्या होता है ?

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन क्या होता है ?

रेलवे टीटीई की सैलरी कितनी होती है ?

रेलवे टीटीई की सैलरी की अगर बात की जाए तो आपको हम बता दें, कैंडिडेट को करीब 5200 से 20,200 प्रति महीना मिलता है। इसके साथ ही 1900 ग्रेड पे भी मिलता है।

कुल मिलाकर एक टीटी को 25 हजार के करीब मिल जाता है।

इसके साथ ही भारतीय रेलवे विभाग के अलग-अलग जोन में कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं। एक रेलवे टीटी को अच्छा वेतन मिलता है।

टीटी को मिलने वाली सुविधाएं

रेलवे टीटीई को सैलरी के साथ ही अन्य सुविधाओं में डीए और रहने के लिए घर मिलता है।

टीटी और उनके परिवार के सदस्यों को ट्रेन में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाती है। टीटी और उनके परिवार के सदस्य ट्रेन से कहीं मुफ्त में आ जा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको टीटीई की नौकरी मिल जाती है तो आपको और आपके परिवार के सदस्यों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी रेलवे प्रदान करती है।

निष्कर्ष – Railway tt_tc kaise bane

रेलवे की नौकरी में मिलने वाले वेतन और उसके साथ मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए आज के समय बहुत से लोगों की रूचि रेलवे में TT बनने की होती है।

ऐसे ही लोगों की सुविधा के लिए हमारा आज का आर्टिकल है।

आज के आर्टिकल “railway tt_tc kaise bane” में हमने आपको रेलवे TT का क्या काम होता है, टीटी बनने के लिए योग्यता, टीटी बनने के लिए आयु सीमा, रेलवे TTE कैसे बने?, रेलवे में टी.टी की परीक्षा का Format कैसा होता है?, रेलवे टीटीई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, टीटी बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें?, रेलवे टीटीई Salary, टीटी को मिलने वाली सुविधाएं आदि के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है।

हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी जरुर पसंद आई होगी। ऐसे में हमारे आज के इस आर्टिकल टीटी (TT) कैसे बने? को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूलें।

यदि आपके मन में इस article “railway tt_tc kaise bane” को लेकर कोई भी doubts हैं या फिर आप इस आर्टिकल से संबन्धित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप निचे हमे comment box में जरूर comments करें।

और ज्यादा जानने के लिए हमारे होम पेज पर जाएँ – HOME PAGE

3 thoughts on “रेलवे में TTE, TC कैसे बनें – सबसे आसान तरीका TT बनने का | TTE सैलरी जानें”

Leave a Comment