AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Group D kya hota hai – ग्रुप डी सैलरी, पोस्ट, कार्य, हाइट, उम्र, सिलेबस, परीक्षा

Railway Group D kya hai – रेलवें भर्ती बोर्ड द्वारा भारत में समय-समय पर विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाती है, जिसमें ग्रुप डी की भी भर्ती शामिल है।

रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को सैलरी के अलावा कई प्रकार की विशेष सुविधा प्रदान की जाती है और इन्हीं सुविधाओं को देखते हुए रेलवे की नौकरी को सर्वोत्तम नौकरी माना जाता है। ऐसे में अगर आपका सपना भी रेलवे की नौकरी पाने का है तो रेलवे ग्रुप डी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Railway Group D क्या है | Railway Group D Full details in Hindi

रेलवे ग्रुप डी एक एग्जाम है, जो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ऑर्गेनाइज करवाता है और इस एग्जाम के तहत रेलवे में बहुत से
पदों जैसे – असिस्टेंट, हेल्पर, ट्रैक मेंटेनर आदि पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है।

हालांकि यह exam रेलवे में की जाने वाली भर्तियों में से सबसे निचले स्तर का exam है लेकिन फिर भी वर्तमान समय में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे ग्रुप डी का exam आज भी बहुत क्रेज में है।

दोस्तों, अगर आप भी बिना ज्यादा मेहनत के सरकारी नौकरी हासिल करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो, आपको Railway Group D exam की तैयारी करनी चाहिए।

Advertisement

रेलवे ग्रुप डी में क्या काम होता है (Railway Group D me kya kaam hota hai)

किसी भी नौकरी की तैयारी करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि अगर भविष्य में आपकी नौकरी लगती है,
तो आपको कौन सा काम करना पड़ेगा।

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि Railway Group D के एग्जाम के जरिए विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। इसलिए अलग-अलग पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के काम भी अलग-अलग होते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेलवे में ग्रुप डी के तहत गैंग मैन, स्विचमैन, ट्रैक मैन, गेटमैन, केबिन मैन, लीवर मैन, प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, ट्रैक मेनटेनर, आदि पदों पर नियुक्ति होती है और इन पदों के अनुसार
ही कार्य करने होते हैं।

जैसे अगर आपकी नौकरी डीजल लोकोमोटिव में लगती है, तो आपको लोकोमोटिव्स के रख-रखाव कार्य करने को दिया जाता है।

Railway Group D के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (Railway Group D Eligibility in Hindi)

आज का समय कंपटीशन का युग है ऐसे में चाहे रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम हो या फिर अन्य कोई प्रत्येक एग्जाम के लिए
कुछ आवश्यक पात्रता निर्धारित की गई होती है –

रेलवे ग्रुप डी भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता | Railway Group D Educational Qualification in Hindi

रेलवें भर्ती बोर्ड द्वारा प्रायोजित किए जाने वाले इस exam के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही candidates आवेदन
कर सकते हैं।

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10th pass होना जरूरी है। बिना, 10th pass किए कोई भी candidate, रेलवे ग्रुप डी के Exam में भाग नहीं ले सकता है।

यहां हम आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि कई बार Railway Group D में किसी individual post के लिए ITI होना भी जरूरी होता है।

Railway Group D के लिए Age limit – रेलवे ग्रुप डी आयु-सीमा

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में बैठने के लिए candidates की Minimum age limit 18 वर्ष और Maximum 31 वर्ष निर्धारित की गई है।

जबकि, SC/ST और OBC candidates के लिए आयु में छूट भी निर्धारित की गयी है। SC/ST को 5 वर्ष और OBC candidates को 3 वर्ष की छूट दी जाती है।

Railway Group D की भर्ती कैसे होती है | Railway Group D Selection Process

रेलवे ग्रुप डी में नियुक्ति के लिए candidate को सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है जिसके बाद तय समय पर परीक्षा ली जाती है, जिसमें परीक्षा चार चरणों में होती है –

  1. Computer Based Test
  2. Physical Efficiency Test
  3. Document Verification
  4. Medical Test

1. Computer Based Test

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा computer Based होती है।

इसमें paper Optional होता है जिसमे मुख्यत: 4 विषयों (जैसे- General Knowledge, General Science, Mathematics, Reasoning इत्यादि) से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

जिसमे सामान्य ज्ञान और current affairs से 20 प्रश्न तथा सामान्य विज्ञानं से 25 प्रश्न और गणित से 25 प्रश्न तथा सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं।

इन प्रश्नो को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है। बता दें, इसमें प्रश्न को गलत उत्तर देने पर Negative marking भी होती है।

2. Physical Efficiency Test

CBT (Computer Based Test) पास करने वाले कैंडिडेटस को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाता है।

जहां पुरुषों को 35 kg का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होती है तथा एक किलोमीटर की दूरी को 4 मिनट 15 second में दौड़ना होता है।

वहीं, महिलाओं को 20 kg का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर चलना होता है तथा 1 km की दूरी को 5 मिनट 40 second में तय करना होता है।

3. Document Verification

ऊपर बताए गए दोनों ही चरणों की परीक्षा को सफलतापूर्वक पार करने के बाद candidates को Document Verification के लिए बुलाया जाता है। जहां candidates की Marksheet, Pan Card, Aadhar Card और अन्य documents की जांच होती है।

4. Medical Test

Document Verification के बाद उम्मीदवारों को चिकित्सा परिक्षण के लिए बुलाया जाता है। जहां उनकी आंखों के साथ साथ शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की जांच होती है।

इन सभी चरणों के बाद Railway Group D के द्वारा एक मेरिट लिस्ट निकाली जाती है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम होता है।

Railway Group D Syllabus in Hindi

दोस्तों, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Railway Group D के CBT एग्जाम में मुख्यतः 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, इन चारों विषयों के बारे में हम यहां डिटेल में जानेंगे –

1. General Knowledge

समसामयिकी घटना चक्र से General Awareness, Science & Technology, Sports, Sanskrit, Individual, Economics, Politics जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

2. General Science

सामान्य विज्ञान में 10th स्तर तक के syllabus से Physics, Chemistry और Biology से प्रश्न पूछे जाते हैं।

3. Mathematics

मैथमैटिक्स में Number System, BODMAS, Decimal, Fraction, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentage, Mensuration, Work and Time, Time and Distance, Simple  & Compound Interest, Profit Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Numerology, Square Square Root, Age Calculations, Calendar and Clock, Pipes and Tanks, etc. से प्रश्न पूछे जाते हैं।

4. Reasoning

सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति से

  • Analogy,
  • Alphabetical and Number Series,
  • Coding, Decoding,
  • Mathematical Operations,
  • Rhythmology,
  • Presentation by Symbols,
  • Jumbling,
  • Venn Diagram,
  • Analytical Reasoning Data Interpretation and
  • Sufficiency, Conclusion and Decision Making,
  • Similarities and Differences,
  • Classification, Directions,
  • Statements, Reasoning and
  • Concepts etc. से प्रश्न पूछे जाते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी जॉब प्रोफाइल और वेतन | Railway Group D Salary and Job profile

आइये अब जानते है कि रेलवे ग्रुप डी कि सैलरी कितनी मिलती है –

आरआरबी ग्रुप डी के कर्मचारियों को भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में तैनात किया जाता है। इन कर्मचारियों को आमतौर पर Track Maintainer or Assistant के रूप में जाना जाता है, जिसके अंतर्गत इन्हें ट्रैक, रेलवे कोच, डिपार्टमेंट, स्टोर आदि का रखरखाव का कार्य करना होता है।

Railway Group D kya hai – ग्रुप डी Salary

इनका वेतन 7वें कमीशन वेतनआयोग के लेवल-I द्वारा शासित होता है।

Railway Group D कर्मचारियों की वेतन संरचना

वेतन स्तर (Pay Level)पे मैट्रिक्स-1
वेतन पट्टा (Pay Band)रु.5,200 – 20,200
ग्रेड पे (Grade Pay)रु.1,800
मूल वेतन (Basic pay)रु.18,000
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
शहरों के आधार पर -8% से 24%
रु.8,640
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)रु.3,060
कुल आरआरबी ग्रुप डी वेतन (मूल) Total RRB Group
D salary
रु.29,700
आइये अब जानते है कि रेलवे ग्रुप डी कि सैलरी कितनी मिलती है –


इसे भी पढ़े –

Railway Group D – FAQs

Q.1 Railway Group D में कौन कौन से post होते हैं?

रेलवे ग्रुप डी का पद एक सहायक का पद होता है। जिसके अंतर्गत कई सारे पदों पर भर्ती होती हैं। जैसे – हेल्पर, गेटमैन , इलेक्ट्रीशियन, हॉस्पिटल अटेंडेंट, सहायक पॉइंटसमैन, पोर्टर, स्वीपर, हमाल, ट्रैक मैंटनेर आदि।

Q.2 रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितना है?

आरआरबी द्वारा निर्धारित ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों को Basic Pay पर 18,000 रुपये/माह मिलता है। कर्मचारियों को वेतन के अलावा महंगाई भत्ते, हाउस रेंट अलाउंस जैसे अन्य कई लाभ मिलते हैं।

Q.3 ग्रुप डी के लिए candidates क्या क्या योग्यता होनी आवश्यक है?

भारतीय रेलवे के Group D के exam में बैठने के लिए उम्मीद्वार की mininum educational qualification 10th
paas होनी चाहिए। साथ ही कुछ विशेष post के लिए आईटीआई (ITI) होना भी ज़रूरी होता है।

इसके अलावा Group D के exam के लिए candidate की age limit 18-31 वर्ष के बीच निर्धारीत की गई है।

Q.4 ग्रुप डी के कितने पेपर होते हैं?

भारतीय रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा चार चरणों में होती है जिसमें पेपर आपको केवल एक ही देना होता है जो किसी CBT पैटर्न होता है जबकि अन्य तीन एग्जाम में physical standard test, document verification और Medical
Test आते हैं।

Q.5 रेलवे ग्रुप डी में हाइट कितनी चाहिए?

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट की हाइट से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई मापदंड निर्धारीत नहीं किया गया है।

Q.6 ग्रुप डी रेलवे में आयु सीमा OBC?

Group D रेलवे के exam के लिए candidate की age limit 18-31 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि OBC केटेगरी के candidates के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।

Q 7 रेलवे ग्रुप डी सिलेबस?

रेलवे ग्रुप डी सिलेबस से संबंधित संपूर्ण डिटेल हमने ऊपर अपने आर्टिकल में दिया हुआ है। जहां से आप संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें, Railway Group D के CBT एग्जाम में मुख्यतः 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं –


● General Knowledge
● General Science
● Mathematics
● Reasoning

Q 8. रेलवे ग्रुप डी के लिए GK कैसे पढ़े ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा में आपसे जनरल नॉलेज के भी प्रश्न पूछे जायेंगे , इसीलिए GK की तैयारिकारना भी आवश्यक है –

अगर आप बिल्कुल मुफ्त में GK की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ कर कर सकते है –

टेलीग्राम चैनल से जुड़े – Telegram

निष्कर्ष – Railway Group D kya hai

दोस्तों, आज के आर्टिकल “Railway Group D kya hai” में हमनें आपको Railway Group D क्या है, Railway Group D भर्ती प्रक्रिया, Railway Group D Age Limit, Railway Group D की भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता, Railway Group D एग्जाम पैटर्न, Railway Group D सैलरी आदि के बारें में पुरी जानकारी दी है।

यदि इस जानकारी से संबन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा आप इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमे कमेंट बाक्स में बता सकते हैं, हमे आपके प्रक्रियाओं का इंजतार रहता है।

आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल “Railway Group D exam date” उपयोगी रहा हो तो आप इसे अपने friends, relatives और social media platforms पर जरुर शेयर करें।

आप हमारे youtube चैनल से भी जुड़ें और ज्यादा जानकारी के लिए होम पेज पर जाएँ

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ

1 thought on “Group D kya hota hai – ग्रुप डी सैलरी, पोस्ट, कार्य, हाइट, उम्र, सिलेबस, परीक्षा”

Leave a Comment