Postman kaise bane – हैलो दोस्तों, आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे पोस्टमैन कैसे बनें।
एक समय था जब हम बेसब्री से डाकिये यानि कि पोस्टमैन
किसी को घर से चिट्ठी की आस होती थी तो किसी को मनीआर्डर की। बैंकों का इतना विस्तार नहीं हुआ था तो लोगों को पेंशन भी पोस्टमैन लाकर देते थे।
बदलती तकनीकों ने ऐसी निर्भरता खत्म कर दी है फिर भी पोस्टमैन या उसके काम का महत्व कम नहीं हो पाया है क्यूंकि आज भी सभी सरकारी कागज होते है वो पोस्टमैन ही लेकर आता है , जैसे कि आपका डेबिट कार्ड, आपका चेकबुक, आपका आधारकार्ड, पेनकार्ड इत्यदि |
इसलिए हमने सोचा कि क्यों न आपको बताया जाए कि पोस्टमैन कैसे बनें।
इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं पोस्टमैन बनने के लिए क्वालिफिकेशन, पोस्टमैन कैसे बनें, postman exam pattern, पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है और पोस्टमैन की नौकरी करने के फायदे जैसी बातें।
पोस्टमैन की नौकरी एक सरकारी नौकरी होती है। ये पोस्टल डिपार्टमेंट के अंतर्गत आती है। ये केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला डिपार्टमेंट है।
भारत में हर जगह पोस्टल डिपार्टमेंट का नेटवर्क फैला हुआ है इसलिए आज भी पोस्टमैन की वेकेंसी निकलती है।
पोस्टमैन बनने के लिए क्वालिफिकेशन
पोस्टमैन बनने के लिए योग्यता इस प्रकार है –
- पोस्टमैन बनने के लिए आपको कम से कम दशवीं पास होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18-40 वर्ष होनी चाहिए।
- आप जिस राज्य की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं आपको वहां का मूल निवासी होना चाहिए।
- आपको उस राज्य की भाषा की जानकारी होनी चाहिए और आपने एक विषय के तौर पर कम से कम दसवीं तक वो भाषा पढ़ी होनी चाहिए।
- आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए कोई ऐसा सर्टिफिकेट भी मान्य होता है जिसमें आपने कम से कम 60 दिन का कोई कंप्यूटर कोर्स किया हो। (सभी राज्यों में जरूरी नही )
- आपके पास टू व्हीलर का लाइसेंस होना चाहिए।
पोस्टमैन कैसे बनें – Postman kaise bane ?
दोस्तों पोस्टमैन बनने के लिए आपके पास तीन रास्ते हैं।
पहला है प्रमोशन, दूसरा डेप्युटेशन (प्रतिनियुक्ति) और तीसरा है एग्जाम देकर। आइए जानते हैं पोस्टमैन कैसे बनें इसके तीनों तरीके।
1. प्रमोशन से
इसमें डाक विभाग में पहले से काम कर रहे लोगों को प्रमोट करके पोस्टमैन बना दिया जाता है। इसमें ग्रामीण डाक सेवक, मेल असिस्टेंट, sorting assistant या multi tasking staff की पोस्ट पर काम कर रहे लोग शामिल हैं।
इसमें डायरेक्ट भर्ती भी हो सकती है और डिपार्टमेंट लेवल पर एग्जाम भी लिया जा सकता है।
2. डेप्युटेशन से
इसमें डाक विभाग या फिर रेलवे मेल सर्कल के कर्मचारियों को पोस्टमैन के तौर पर नियुक्त कर दिया जाता है।
3. एग्जाम देकर पोस्टमैन बनें
इसके लिए आपको एक कॉम्पिटीटिव एग्जाम देना होता है। इसमें आपको पहले फार्म भरना होगा जिसकी नोटिफिकेशन आपको पोस्टल डिपार्टमेंट की वेबसाइट और अखबारों में मिल जाएगी।
एग्जाम की फीस 100 रुपए होती है। इसके बाद आपको इस पैटर्न पर एग्जाम देना होगा-
Postman exam pattern
- पोस्टमैन बनने के लिए आपको तीन पेपर देने होंगे। पेपर 1, 2 और 3.
- पहला पेपर 100 नंबर, दूसरा 60 और तीसरा 40 नंबर का होता है।
- इनके लिए 90, 45 और 30 मिनट का समय दिया जाता है।
- पेपर 1 MCQ type होता है। इसमें तीन भाग होते हैं A, B और C.
- भाग A में आपसे जनरल अवेयरनेस, भूगोल, एथिक्स, moral science और भारतीय इतिहास के सवाल पूछे जाते हैं।
- ये सेक्शन 30 नंबर का होता है।
- B सेक्शन में आपसे गणित से जुड़े दसवीं के लेवल तक के सवाल पूछे जाते हैं। ये सेक्शन 40 नंबर का होता है।
- सेक्शन C में आपसे logic and reasoning के सवाल पूछे जाते हैं। ये सेक्शन 30 नंबर का होता है।
- पेपर 2 सब्जेक्टिव होता है। इसमें आपको छोटे निबंध, एप्लीकेशन या लेटर लिखने होते हैं। कुछ ट्रांसलेशन के सवाल भी हो सकते हैं।
- पेपर 3 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है। इसमें बस आपकी कंप्यूटर पर काम कर पाने की नॉलेज चेक की जाती है।
- पेपर 1 के नंबर गिने जाते हैं जबकि पेपर 2 और 3 क्वालीफाइंग होते हैं।
- पेपर 1 और 2 को आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में दे सकते हैं।
- पेपर 1 में पास होने के लिए SC/ST को 33%, OBC को 37% और जनरल को 40% नंबर लाने होते हैं।
- इसमें शॉर्टलिस्ट होने पर आपको जॉइनिंग मिल जाती है।
नोट– पोस्टमैन की जितनी भी वेकेंसी निकलती हैं उनमें से 25% प्रमोशन और 25% डेप्युटेशन से भरी जाती हैं। बाकी बची वेकेंसी के लिए एग्जाम कराया जाता है।
अगर 50% वेकेंसी इन दोनों तरीकों से न भरी जा पाएं तो उनके लिए भी एग्जाम होता है।
पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है?
पोस्टमैन की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस शहर या सर्कल में पोस्टेड हैं।
पोस्टमैन की जॉब फील्ड वर्क है इसलिए इनको TRCA यानि Time Related Travel Allowance भी मिलता है। इस हिसाब से एक पोस्टमैन की सैलरी 21,000 से लेकर 70,000 रुपए महीना तक हो सकती है।
इसे भी जानें –
पोस्टमैन की नौकरी करने के फायदे
- पोस्टमैन की जॉब एक सरकारी जॉब है इसलिए आपके पास जॉब सिक्योरिटी रहती है।
- आप काम के साथ पढ़ाई करते हुए दूसरे एग्जाम या जॉब की तैयारी कर सकते हैं।
- पोस्टल डिपार्टमेंट का नेटवर्क पूरे भारत में है इसलिए जरूरत पड़ने पर आप कहीं भी ट्रांसफर ले सकते हैं।
- जब आप इंतजार कर रहे लोगों तक चिट्ठी, पार्सल या कोई जरूरी कागजात पहुंचाते हैं तो उनको बहुत खुशी होती है।
- रिटायर होने पर पेंशन मिलती है।
- आपको रोज नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है।
निष्कर्ष – Postman kaise bane
दोस्तों आज आपने पढ़ा पोस्टमैन कैसे बनें (Postman kaise bane )। भले ही हमको अब पोस्टमैन कम नजर आते हों पर इनकी जरूरत आज भी बनी हुई है। ऊपर से ये केंद्र सरकार की नौकरी है। इस वजह से आप चाहें तो इस करियर ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपने हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा। अगर कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
हमारे होम पेज पर आपको ऐसे बहुत से आर्टिकल मिलेंगे जो आपको भविष्य की तैयारी करने में मदद करेंगे। आपको आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए और हमारे साथ यूट्यूब और टेलीग्राम पर भी जुड़िए।
ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ