AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

तहसीलदार कैसे बनें | तहसीलदार बनने के लिए योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया जानें

तहसीलदार कैसे बनें – Tehsildar kaise bane in Hindi

अगर आप भी तहसीलदार बनने का स्वप्न देख रहे हैं लेकिन आपके मन में तहसीलदार की नौकरी से सम्बंधित कई सारी शंकाएं हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

आज के आर्टिकल में हम आपको तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार की नौकरी पाने के लिए किन किन बातों का खास ख्याल रखने की आवश्यकतान है, तहसीलदार का क्या काम होता है?, तहसीलदार बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा, नायब तहसीलदार का सिलेक्शन कैसे होता है? आदि से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

Advertisement

आज के समय में लोग जैसे ही Graduate होते हैं, अपने उज्ज्वल भविष्य को लेकर चिन्तित हो जाते हैं और वे जॉब की तलाश में इधर उधर भटकने लगते हैं और सही जॉब नहीं मिल पाने से वे कई बार डिप्रेशन में भी चले जाते हैं।

अगर आप भी अपनी Graduation की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो आप जैसे ही Graduation के 1st Year में enter करें आप Graduation की पढ़ाई के साथ-साथ गवर्मेंट वेकेंसियों के लिए भी अलग से पढ़ना शुरू कर दें।

Graduate होने के बाद आपको कई सारी अच्छी पोस्ट वाली गवर्मेंट वेकेंसियां देखने को मिल जाएंगी जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं और पहले से ही आपकी तैयारी रहने से आप उन्हें आसानी से qualify भी कर जाएंगे।

तहसीलदार किसे कहते हैं ?

तहसील के प्रभारी अधिकारी को तहसीलदार कहा जाता है।

यह पोस्ट Administrative post होती है जो State Government के Revenue department के अन्तर्गत तहसील लेवल पर आती है।

Tehsildar kaise bane puri jankari
Tehsildar kaise bane puri jankari

तहसीलदार बनने के लिए योग्यता क्या है ?

‘तहसीलदार का पद’ अच्छी गवर्मेंट वेकेंसी में से एक है।

इसके आवेदन के लिए अभ्यार्थी का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। बिना Graduate हुए आप तहसीलदार के पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें, आपकी graduation की पढ़ाई complete होने के अलावा आप जिस भी क्षेत्र के नायब या डिप्टी तहसीलदार के पद के लिए आवेदन कर रहें हैं उस क्षेत्र की Local language की जानकारी भी आपको होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन क्या है पूरी जानकारी ?

तहसीलदार बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा क्या है ?

तहसीलदार बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग निर्धारित की जाती है।

लेकिन आमतौर पर तहसीलदार बनने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच (न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष) ही मान्य होती है।

इसके अलावा सरकार के नियमानुसार Reserve Category (ST, SC व OBC वर्गों) के Candidate को उम्र सीमा में छूट भी दिया जाता है।

तहसीलदार का क्या काम होता है?

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं तहसील के प्रभारी अधिकारी को तहसीलदार कहा जाता है।

तहसील के प्रभारी अधिकारी होने के कारण तहसीलदार के कई सारे कार्य होते हैं जिनमें से कुछ मुख्य कार्यों के बारे में हम आपको यहां बताएंगे।

  • भूमि अभिलेख से सम्बंधित अलग-अलग प्रकार के कार्यों को करना।
  • भूमि से जुड़े विवादों को सुनना व इनका निवारण करना।
  • किसानों को अपनी भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो इस बात को सुनिश्चित करना।
  • किसानों को किसी प्रकार के फसल से सम्बंधित कोई नुकसान होने पर तहसीलदार द्वारा ही मुआवजा प्रतिबंधित किया जाता है।
  • जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर द्वारा ही मान्य होते हैं।

उपरोक्त बताए गए कार्यों के अलावा तहसीलदार का काम अपने अंदर आने वाले sub coordinator को Guide करना, Revenue collect करके उसके records को maintain करना, साथ ही Sub Divisional officers को Report देना होता है।

प्रभारी अधिकारी होने के कारण तहसीलदार का काम अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करना भी होता है।

नायब तहसीलदार का सिलेक्शन कैसे होता है? Tehsildar kaise bane (तहसीलदार चयन प्रक्रिया)

नायब तहसीलदार का सिलेक्शन State civil service exam के माध्यम से होता है। इसका exam तीन चरणों में होता
है –

  1. जाँच परीक्षा (Screening Test)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

जाँच परीक्षा (Screening Test)

तहसीलदार परीक्षा के पहले चरण के अंतर्गत अभियार्थी को Screening Test पास करना होता है, इसको पास करने वाला Candidate ही Mains Exam में सम्मिलित हो सकता है।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

Screening Test को पास करने वाला अभियार्थी ही Main Exam में सम्मिलित हो सकता है।

Main Exam, जाँच परीक्षा से थोड़ा कठिन होता है इसलिए, Main Exam पास करने के लिए आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।

साक्षात्कार (Interview)

जाँच परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल होने वाले अभियार्थी को Interview के लिए बुलाया जाता है।

तहसीलदार की सैलरी कितनी होती है ?

तहसीलदार के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को वेतन 9,300 रुपये से 34,800 रुपये से अधिक तक का मासिक वेतन दिया जा सकता है।

मासिक वेतन के साथ इन्हें सैलरी 4600 रुपए Grade Pay पर भी दी जाती है।

इसके साथ ही तहसीलदारों को सरकार के द्वारा अन्य कई प्रकार की मुफ्त सुविधाएं सुविधाएँ दी जाती हैं जैसे – वाहन, रहने के लिए घर, बैलेंस आदि।

Tehsildar kaise bane in Hindi
Tehsildar kaise bane in Hindi

तहसीलदार बनने के लिए क्या करें – Tehsildar kaise bane

तहसीलदार बनने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है।

आइए, उन बातों पर एक नजर डाला जाए।

सबसे पहले क्लास 12th पास करें 

तहसीलदार बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12 पास करना होगा, 12वीं का बोर्ड एग्जाम आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ के पास कर सकते है |

अपने क्लास 12th में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स कुछ भी लिया हो आप तहसीलदार बन सकते है |

अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें 

12वीं पास करने के बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करनी होगी |

ग्रेजुएशन में भी आप कोई भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम लेकर पढाई कर सकते है |

ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट इस बात पर निर्भर करता है कि अपने 12वीं में कौन- सा विषय लिया था |

तहसीलदार का आवेदन आने पर अप्लाई करें 

जब आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेंगे या ग्रेजुएशन के आखिरी साल में होंगे तो जब भी तहसीलदार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, आपको उसमे अप्लाई करना होगा

परीक्षा पास करें 

आवेदन करने के बाद आपको तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा पास करनी होगी ,

ये परीक्षा तीन चरणों में में होती है , जिसके बारे में उपर बताया गया है , अगर आप तीनो चरण सफलतापूर्वक पास आकर लेंगे तो आप एक तहसीलदार बन जाएँगे |

लक्ष्य निर्धारित करें

सिर्फ नौकरी ही नहीं दुनिया की चाहे कोई भी वस्तु भी हो उसे पाने के लिए आपके लक्ष्य का निर्धारित होना अत्यंत आवश्यक है।

अगर आपका लक्ष्य कुछ और है और आप किसी के दबाव में आकर तहसीलदार बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए तहसीलदार बनना काफी कठिन साबित होगा।

इसलिए सबसे पहले आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Time Table बनाएं

अगर आपने अपना लक्ष्य तहसीलदार बनने का बना लिया है तो आप सबसे पहले अपनी पढ़ाई करने के लिए एक सही Time Table बनाएं।

बिना सही Time Table के आपके लिए तहसीलदार बनने के लिए होने वाले परीक्षाओं को पास करना मुश्किल होगा।

अपने Exam का Syllabus पूरा करने के लिए आप प्रतिदिन निश्चित रूप से अपने Time Table को देखते हुए प्रत्येक विषय की तैयारी करें।

आप निश्चित रूप से पढ़े गए विषयों को Revise करना ना भूलें।

अगर आप सही Time Table के अनुसार नित्य अपनी पढ़ाई करेंगे तो आपके लिए तहसीलदार बनने के लिए होने वाले परीक्षाओं को पास करना आसान हो जाएगा।

परीक्षा के Pattern को समझें

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपको उसके Pattern को समझना बहुत जरूरी है। परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं, परीक्षा पास करने के लिए यह जानना जरूरी है।

आप इसके लिए आप पिछले वर्षों के Question हल कर सकते हैं। आप एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए Practice Set का सहारा भी ले सकते हैं।

जरुरी विषयों पर ध्यान दें

आज के समय चाहे आप कोई सा भी govt. Job exam दें। आपके exam में General knowledge व Current Affairs आदि से सम्बंधित प्रश्न तो पूछे ही जाते हैं।

आपको बता दें, नायब तहसीलदार की परीक्षा में भी इनमें से प्रश्न आते हैं।

Current Affairs की जानकारी के लिए आप प्रतिदिन Newspaper, News, Magazines पढ़ना शुरू कर दें।

Daily Newspaper पढ़ने से आप देश विदेश में हो रहे घटनाओं व समाचारों से अवगत भी रहेंगे। जिससे आपको Current Affairs की जानकारी पूरी strong हो जाएगी।

Technology का उपयोग करें

अगर आपके पास Smartphone है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Smartphone का उपयोग अपनी तैयारी में कर सकते हैं।

आपको बिना कहीं जाए अपने mobile पर ही General knowledge व Current Affairs की जानकारी घर बैठे मिल जाएगी।

 

इसे भी पढ़े – ग्राम विकास अधिकारी बनने का पूरा प्रोसेस जानें

इसे भी पढ़े –  लेखपाल कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – आईपीएस अधिकारी कैसे बने ?

निष्कर्ष – Tehsildar kaise bane

अगर आपका सपना तहसीलदार बनने का है, तो आप बिना डरे पूरी लगन से इसके एग्जाम की तैयारी कीजिए।

यकीन मानिए अगर आप पूरी लगन से तहसीलदार बनने की परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप जरूर इसके exam को qualify कर लेंगे।

आज के आर्टिकल “Tehsildar kaise bane” में हमने आपको तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार की नौकरी पाने के लिए किन किन बातों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है, तहसीलदार का क्या काम होता है?, तहसीलदार बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा, नायब तहसीलदार का सिलेक्शन कैसे होता है? आदि से जुड़ी जानकारी को पूरे विस्तृत रूप से दी है।

हम आशा करते हैं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित होगा।

इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अगर आपको उपयोगी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

अगर आप आज के आर्टिकल “Tehsildar kaise bane” से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे उन्हें भी जरुर पढिये

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment