AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BA LLB कोर्स क्या है – योग्यता, फीस, सब्जेक्ट, मार्क्स, सैलरी, जॉब सबकुछ जानें

BA LLB Kya hota hai & BA LLB Course Details in Hindi – अगर आप BA LLB Course के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिये, आपके सारे सवालो के जवाब आपको मिल जाएँगे –

अगर आपका सपना Advocate या Lawyer बनने का है तो आप 12वीं के बाद BA LLB के course में दाखिला लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

यह काफी पॉपुलर कोर्स है। इस कोर्स की popularity को देखते हुए आज के समय में अनेक College और Universities में ये कोर्स संचालित किया जा रहा है।

इस कोर्स को करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए आज के आर्टिकल BA LLB Kya hota hai & BA LLB Course Details in Hindi में हम आपको पूरे विस्तार से इस कोर्स से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

BA LLB Kya hota hai / बीए एलएलबी क्या है ?

BA LLB का Course बैचलर ऑफ आर्ट्स + बैचलर ऑफ लॉ (BA + LLB) का समिश्रण है।

यह कानून में पहली व्यावसायिक स्नातक की डिग्री है।

12वीं के बाद Advocate या Lawyer बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए यह बेहतरीन करियर विकल्प है।

इस कोर्स में कानून के विशेष क्षेत्रों जैसे आपराधिक कानून, कॉरपोरेट कानून, पेटेंट कानून, प्रशासनिक कानून, कर कानून, अंतर्राष्ट्रीय कानून और श्रम कानून के साथ कला क्षेत्र के विषयों जैसे समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान आदि को शामिल किया गया है|

BA LLB Course Details in Hindi – Video

BA LLB Full Form Kya Hai

BA LLB Full Form in English – Bachelor of Arts- Bachelor of Legislative Law

BA LLB Full Form in Hindi – कला के स्नातक- कानून के स्नातक

BA LLB के लिए योग्यता ( educational qualification)

बीए एलएलबी में दाखिला पाने के लिए आपके 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को 5% की छूट दी जाती है।

BA LLB Course कौन कर सकता है  ?

बीए एलएलबी का Course किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास students कर सकते हैं।

Advertisement

आपने चाहे आर्ट्स स्ट्रीम से हों या साइंस या कॉमर्स या फिर एग्रीकल्चर से, कहने का मतलब है कि हर स्ट्रीम के Students इस कोर्स को कर सकते हैं।

BA LLB का कोर्स कितने साल का होता है ?

बीए एलएलबी कोर्स की अवधि 5 साल की होती है।

यह सेमेस्टर प्रणाली कोर्स होता है। इसमें 5 साल की अवधि में छात्र  को 10 सेमेस्टर देने होते हैं।

BA LLB Course करने में कितना पैसा लगता है (BA LLB Course ki fees kitni hai)

बीए एलएलबी कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने-अपने अनुसार निर्धारित करती है,

इसलिए इसकी फीस अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में अलग-अलग होती है।

आपको हम यहां बता दें, Private Colleges में BA LLB Course की फीस आपको 50 हजार से 1 lakh रुपए प्रति सेमेस्टर तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

लेकिन वहीं अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको Private Colleges की तुलना में काफी कम Fees देनी होती है।

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से BA LLB Course करते हैं तो आपको स्कॉलरशिप भी जाती है।

इसे भी पढ़े –  LLB की फीस कितनी है ?

BA LLB कोर्स में Admission कैसे लें?

बीए एलएलबी कोर्स में Admission पाने के लिए आपको Entrance एग्जाम की प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है।

Famous और अच्छे colleges में इस Course में admission के लिए Entrance exam को organise किया जाता है।

वहीं कुछ गिने चुने colleges आपको ऐसे भी देखने को मिल जाएंगे, जो 12वीं के बाद students को डायरेक्ट Admission दे देते हैं।

कई कालेज ऐसे भी होते हैं जो अपने यहां केवल आर्ट्स के बच्चों को ही BA LLB Course को करने देते हैं, जबकि कुछ कॉलेजों में कॉमर्स और साइंस के students भी BA LLB के इस संयुक्त Course को कर सकते हैं।

कहने का मतलब यह है कि आप जिस कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं उस कॉलेज का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जरूर चेक करें लें।

BA LLB kya hai puri jankari
BA LLB kya hai puri jankari

BA LLB Entrance Exam Details

जो अच्छे यूनिवर्सिटीज और कॉलेज होते हैं वो BA LLB में admission process के लिए अपने यहां Entrance exam organise कराते हैं।

ऐसे में अगर आप BA LLB Course की पढ़ाई किसी प्रसिद्ध कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना ही होगा और आप Entrance exam पास करने के बाद ही BA LLB Course में एडमिशन ले सकते हैं। जैसे –

  • CLAT
  • LSAT
  • AILET
  • LAWCET
  • MHT

1. CLAT – Common Law Entrance Test

Clat का एग्जाम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा कंडक्ट किया जाता है।

इसे भी पढ़े –Clat Exam क्या होता है ?

2. LSAT – Law School Admission Test

यह एक ग्लोबलाइज्ड इंट्रेंस टेस्ट है। भारत की कई यूनिवर्सिटी एलएलबी के लिए इसमें एडमिशन लेती है।

3. AILET – All India Law Entrance Test

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ही इस एग्जाम को भी कंडक्ट कराती है।

4. LAWCET – Law Common Entrance Test

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अंतर्गत जो यूनिवर्सिटी एलएलबी कराती हैं, उनमें एडमिशन लेने के लिए इस एग्जाम को कंडक्ट कराती है।

Best BA LLB College in India

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  2. जामिया मिलिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली
  3. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  4. लखनऊ यूनिवर्सिटी
  5. डॉ राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  6. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  7. नलसर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  8. ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  9. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी
  10. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  11. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गुजरात
  12. यूनिवर्सिटी ऑफ बेंगलुरु
  13. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  14. कलकत्ता यूनिवर्सिटी
  15. बंगलोर यूनिवर्सिटी
  16. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कोच्चि
  17. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  18. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
  19. MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  20. सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी, पुणे
  21. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

BA LLB में कौन- कौन से सब्जेक्ट होते है ? 

अगर आप BA LLB Course में दाखिला लेने जा रहें हैं तो आपको यह knowledge होनी चाहिए कि आपको इस कोर्स के अंतर्गत किन Subjects का अध्ययन करना होगा-

BA LLB Course First Year Subjects

  • Business Law
  • Administrative Law
  • Corporate Law
  • Constitutional Law
  • Advocacy Skill
  • Criminology
  • Banking & Insurance Law
  • Code of Civil Procedure
  • Code of Criminal Procedure

BA LLB Course Second Year Subjects

  •  Comparative Law
  • Forensic Law
  • Environmental Law
  • Economics
  • Foreign Language
  • Dissertation
  • Election Law
  • Drafting & Pleading
  • English & Legal Language

BA LLB Course Third Year Subjects

  • Healthcare Laws
  • International Trade Laws
  • International Refugee Laws
  • Indirect Taxes
  • Indian / World History
  • Land laws
  • Human Rights Laws
  • Labour Laws
  • Law & Technology
  • Law of Crimes
  • Law of Evidence
  • Political Science
  • Poverty Laws
  • Women & Laws
  • Property & Security Laws

BA LLB Course Fourth Year Subjects

  • Law of Crimes 4&5
  • Method of Proof of Facts
  • Public Fiance
  • Liberalization & Related Issues
  • Emerging Areas in the Laws of Evidence
  • Supreme Court Visits

BA LLB Course Fifth Year Subjects

  • Interim Orders
  • Concept of ADR
  • International Perspective
  • Arbitration & Conciliation
  • Negotiation & Meditation
  • Initial Steps in a Suit

BA LLB Course karne ke fayde in Hindi

बीए एलएलबी कोर्स करने के अनेकों फायदे हैं –

  1. अगर आप बीए एलएलबी कोर्स कर लेते हैं तो आपके पास एक प्रोफेशनल डिग्री आ जाती है।
  2. आप BA LLB की डिग्री हासिल करने के बाद उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार गवर्नमेंट और Private दोनो सेक्टरों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  3. कानून की पढाई करने के बाद आपको अपने अधिकारों की पूर्ण जानकारी हो जाती है।
  4. बीए एलएलबी कोर्स करने के बाद आप एक Lawyer (वकील) बन जाते हैं।
  5. बीए एलएलबी कोर्स करने के बाद आप Income Tax Consultant बन सकतें हैं। आप चाहें तो Legal Advisor भी बन सकतें हैं।
  6. अगर आपके पास बीए एलएलबी कोर्स की डिग्री है तो आप उन सभी गवर्नमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते जिसके लिए Law ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है।
  7. बीए एलएलबी कोर्स करने के बाद अगर आप आगे की पढाई जारी रखना चाहते हैं तो आप LL.M कोर्स के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।

BA LLB Specializations

अगर बात BA LLB Specializations की जाए तो आपको हम बता दें, बीए एलएलबी कोर्स में आपको कोई proper Specializations नहीं मिलती है। हालांकि, पिछले कुछ सेमेस्टर में आपके द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम आपकी Specialization को निर्धारित कर सकते हैं।

BA LLB Course Details in Hindi
BA LLB Course Details in Hindi

बीए एलएलबी कोर्स को पूरा करने के बाद, आप जब उच्च शिक्षा के लिए एलएलएम कोर्स में दाखिला लेते हैं तो आप विशेषज्ञता के लिए जा सकते हैं –

  1. Criminal Law
  2. Business Law
  3. Constitutional Law
  4. Human Rights
  5. Intellectual Property Rights
  6. International Law
  7. Corporate Law
  8. Labour Law

Career Scope in BA LLB / BA LLB के बाद कैसे बनाएं करियर?

BA LLB के बाद कैरियर की बेहतरी संभावनाएं है। इसमें आपको कई सारे जॉब विकल्प भी मिलते हैं-

1. वकालत (Litigation Lawyer)

अगर आप BA LLB के कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप हमारे देश के किसी भी अदालत में लॉ की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

छात्र अगर इस पेशे में आगे बढ़ने के इच्छुक हैं तो उन्हें अखिल भारतीय बार परीक्षा को qualify करना होगा।

इस परीक्षा को qualify करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को देश में अपना नामांकन किसी भी स्टेट बार काउंसिल में कराना होगा। जिसके बाद से ही वो अखिल भारतीय बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

आपकों बता दें, अखिल भारतीय बार परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार लॉ की प्रैक्टिस भारत में कहीं भी कर सकते हैं।

2. कॉर्पोरेट नौकरी (Join the Corporate Industries)

BA LLB Course को करने के बाद आप कॉर्पोरेट क्षेत्रों में शामिल हो सकते हैं।

जैसे – बैंकों और वित्तीय सेवा विभाग, वित्त और लेखा विभाग, मानव संसाधन विभाग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट (SCM), पर्यटन उद्योग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, ई-कॉमर्स उद्योग जैसे फर्म के साथ ही प्रतिष्ठित लॉ फर्म में भी आप शामिल हो सकते हैं।

अगर छात्र ने किसी popular कॉलेज व यूनिवर्सिटी से BA LLB Course को पूरा किया है तो उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्रों में आकर्षक पैकेज मिल सकता है।

3. न्यायाधीश (Judge) – 

न्यायाधीश का पद भारत में सम्मानित पदों में से एक माना जाता है।

अगर आप न्यायाधीश बनना चाहते हैं तो आपको न्यायपालिका परीक्षा में शामिल होना होगा।

इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको उच्च न्यायालय में बतौर वकील 7 से 10 साल रहना होगा। 7 से 10 साल के अनुभव के बाद ही आप न्यायाधीश के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

न्यायाधीश के पोस्ट के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे –

  1. उम्मीदवार की उम्र न्यायाधीश पोस्ट के आवेदन के लिए 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  2. आप तभी अलग-अलग न्यायपालिका परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे, जब आप उस राज्य के मूल निवासी हों या फिर वो परीक्षा देश भर के स्तर पर आयोजित की जाए।

4. कानूनी सलाहकार (Legal Advisor) –

BA LLB Course करने के बाद आप एक कानूनी सलाहकार के रुप में किसी भी बड़े निगम या संगठन के जुड़ सकते हैं।

एक कानूनी सलाहकार का मुख्य काम कॉर्पोरेट कानूनों का पालन करवाना और कर्मचारियों के साथ ही मैनेजमेंट से जुड़े विवादों में सलाह देना होता है। इसके अलावा इनका काम एग्रीमेंट्स तैयार करना, बातचीत कर मुद्दों को सुलझाना होता है।

आपको बता दें, एक कानूनी सलाहकार के रुप खुद को स्थापित करने के लिए उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा जारी 'सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस' के साथ एक योग्य वकील होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास उस क्षेत्र विषय में कुछ अनुभव होना भी जरुरी है।

5. कंपनी सचिव (Company Secretary) –

एक कंपनी सचिव जिसे Company Secretary भी कहा जाता है, उसे कंपनी चलाने के अहम पहलुओं की एक अच्छी समझ होनी चाहिए और साथ ही उसे कानूनी मामलों में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसलिए बीए एलएलबी जैसी लॉ की डिग्री वाले छात्रों के पास कंपनी सेक्रेटरी बनने का बेहतरीन विकल्प मौजूद होते हैं।

6. लॉ पोस्ट ग्रेजुएशन (LLM) –

बहुत से छात्र BA LLB Course को पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए आगे भी पढ़ना चाहते हैं, ऐसे में लॉ के स्टूडेंट्स लिए LML एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Students के पास BA LLB Course करने के बाद लॉ में पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री आ जाती है, जिसके बाद वे UGC-NET या किसी भी राज्य CET परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

7. बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स (MBA) –

लॉ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के तहत आने वाली एमबीए की डिग्री एक मास्टर डिग्री है।

एमबीए लॉ प्रोग्राम के तहत students कॉर्पोरेट वित्त, संगठनात्मक व्यवहार, रणनीतिक प्रबंधन, टैक्सेशन और कॉन्सिट्यूशनल लॉ के साथ ही कई अन्य विषयों में मुद्दों की जांच करते हैं। इसमें लॉ पर विशेष ध्यान दिया जाता है |

आपकों बता दें, कॉर्पोरेट फील्ड में लॉ और मैनेजमेंट वाले लोगों की ज्यादा डिमांड होती है।

8. शिक्षक (Teacher or Lecturer) –

एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद उम्मीदवार किसी भी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में कानून पढ़ा सकते हैं। अगर आप लेक्चरर के रूप में यूनिवर्सिटी में काम करते हैं तो आपको ₹30000 से ₹50000 तक की सैलरी मिल सकती है।

ऊपर बताए गए options के अलावा भी लॉ ग्रेजुएट्स students के पास अन्य कई दूसरे विकल्प भी मौजूद होते हैं। उम्मीदवार के पास टैक्सेशन लॉ, कॉरपोरेट law, आईपी लॉ, लिटिगेशन लॉ, सिविल लॉ एवं अन्य सेक्टरों में भी Career की अच्छी संभावनाएं हैं। जिन्हें उम्मीदवार अपने इंट्रेस्ट और एलिजिबिलिटी के आधार पर चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़े – कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनें ?

BA LLB Course के बाद जॉब प्रोफाइल 

  • Legal Advisor (कानूनी सलाहकार)
  • Legal Practitioner/Advocate (कानूनी चिकित्सक/वकील)
  • Corporate Lawyer (कॉर्पोरेट वकील)
  • Government Lawyer (सरकारी वकील)
  • Corporate Events Associate (कॉरपोरेट इवेंट्स एसोसिएट)
  • Associate Advocate (एसोसिएट एडवोकेट)
  • Legal Counsel/Officer (कानूनी सलाहकार/अधिकारी)

BA LLB के बाद सैलरी कितनी होती है ?

BA LLB कोर्स को पूरा करने वाले छात्रों की प्रारंभिक सैलरी उनके काम पर निर्भर करती है कि उन्होंने कितना सीखा है। इसके अलावा आपकी सैलरी कंपनी, उम्मीदवार के कौशल और कार्य अनुभव आदि पर भी निर्भर करती है।

इस क्षेत्र में आपकी प्रारंभिक सैलरी 15,000 से 25,000 रूपये तक हो सकती है।

लेकिन जब आपको कुछ अनुभव हो जाता है तो उसके बाद आपकी सैलरी 40,000 से 60,000 तक हो सकती है|

इसे भी पढ़े – वकील (Lawyer) कैसे बने – सैलरी,?

BA LLB Top Recruiters –

यहां नीचे हम आपको कुछ बड़े कानूनी फर्म के नाम बताने जा रहे हैं जो BA LLB Course करने वाले को अपने यहां नियुक्त करते हैं –

  • AZB & Partners
  • Amarchand & Mangaldas&Suresh A Shroff & Co
  • J Sagar Associates
  • Khaitan & CO
  • Luthra & Luthra Law Offices
  • Trilegal
  • S&R Associates
  • Economic Laws Practice
  • Desai & Diwanji
  • Talwar Thakore & Associates

निष्कर्ष – BA LLB Kya hota hai

बहुत से students की रूचि कानून व्यवस्था में होती है, जिस वजह से वह एलएलबी की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं होने के करण वे सही समय पर सही कोर्स का चयन नहीं कर पाते हैं। अगर आप 12th pass कर चूके हैं और आपका सपना लॉ की पढाई करने का तो आप बिना किसी दुविधा के BA LLB Course में admission लें।

यह कोर्स 12वीं के law में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए best विकल्प साबित हो सकता है। आज के आर्टिकल में हमनें BA LLB Kya hota hai, BA LLB Course Details, BA LLB Course ki fees kitni hai, BA LLB कोर्स में admission कैसे लें?, BA LLB Entrance Exam Details, Best BA LLB College in India, Career Scope in BA LLB, BA LLB के बाद सैलरी आदि के बारे में जानकारी दी।

हमे उम्मीद है कि आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल BA LLB Kya hota hai, BA LLB Course Details in Hindi बेहद उपयोगी साबित होगा।

आपके मन में BA LLB Course से संबंधित कोई भी doubts हो या फिर आप हमें कोई सलाह देना चाहते हैं तो आप हमे comment box में comment करके ज़रूर बताएं। हम आपके doubts को clear करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment