AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Graphic designer kaise bane – घर बैठे सीखे और कमायें लाखों रूपये

Graphic designer kaise bane – आज के इस आर्टिकल में आपको Graphic Designer बनने की पूरी जानकारी मिलेगी ।

अगर आप भी graphic designer बनना चाहते हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

आज के आर्टिकल में हम आपको Graphic Designer kaise bane, what is graphic design आदि के बारे में पूरी
इनफार्मेशन देंगे। जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि Graphic Designing क्या है और Graphic design me Career बना सकते हैं।

अगर बात करें इंडिया में ग्राफ़िक डिज़ाइनर के करियर option की तो आज के समय में इस क्षेत्र में बहुत सारे करियर ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।

आजकल आपके सामने आने वाले टीवी और न्यूज़ में दिखाए जाने वाले हर इमेज और वीडियो में ग्राफिक डिजाइनिंग होती है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में ग्राफिक डिजाइनिंग की कितनी डिमांड हो सकती है।

Advertisement

इसलिए अगर आप creative personality के व्यक्ति हैं और कुछ नया करने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए Graphic Designing अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।

What is Graphic Design in Hindi / Graphic Design क्या है ?

ग्राफिक डिजाइन एक तरह का art है जिसमें आप अपनी Creativity और Software Tools की सहायता से किसी
डिजाइन को तैयार करते हैं।

यह डिजाइन पोस्टर, बैनर, Logo आदि हो सकता है।

Graphic designer kaise bane puri jankari
Graphic designer kaise bane puri jankari

आपको बता दें, आज के online युग में किसी भी product या किसी भी कंपनी के branding में visual presentation का बहुत महत्व होता है और यह काम एक graphic designer ही कर सकता है।

Graphic designing की जरूरत आज के समय में लगभग हर इंडस्ट्री में होती है।

जैसे – टीवी प्रोग्राम एडवरटाइजमेंट एजेंसी, न्यूज़पेपर एजेंसी, सोशल मीडिया आदि में भी Graphic designer की जरूरत होती है।

Graphics designer कैसे बने? Graphic designer kaise bane

Graphic designer बनने के लिए आज तमाम तरह के कोर्स उपलब्ध हैं।

आप ग्राफिक डिजाइन के कोर्स को करने के लिए अपनी इच्छनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।

हमारी सलाह है कि यदि आप Graphic डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन सीखें।

इसके लिए आप किसी इंस्टिट्यूट का सहारा लें।

हम आपको offline सीखने की सलाह इसलिए दे रहे हैं क्योंकि जब कोई हमारे सामने हमारे doubts को क्लियर करने वाला होता है तब हम किसी भी चीज को अच्छे से समझ पाते हैं।

ऑनलाइन में हमें सीखने को बहुत कुछ मिलता है परंतु जो संतुष्टि आपको ऑफलाइन टीचर के द्वारा मिलेगी वह ऑनलाइन टीचर से मिलना शायद थोड़ा मुश्किल हो।

Offline Graphic Design सीखने के लिए भारत में आपको अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी मिल जाएंगे जहां आज ग्राफ़िक डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स कराये जा रहे हैं।

इसमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर बैचलर और पीएचडी कोर्स तक के उपलब्ध हैं।

Eligibility for graphic designer / Graphic designer बनने के लिए योग्यता

अगर बात की जाए Graphic designer बनने के लिए minimum qualification की, तो इसके लिए 12th pass होना जरूरी है।

इसके अलावा Graphics Designing में आपको कई डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स मिल जाएंगे जो आप ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के बाद भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Software Engineer कैसे बने ?

Graphics Designing Course में कौन-कौन से कोर्स आते हैं?

  • B.Sc in multimedia
  • बैचलर इन फाइन आर्ट्स
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
  • ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
  • डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन
  • एडवरटाइजिंग ऐंडविजुअल कम्‍यूनिकेशन
  • एप्लाइड आर्ट्स ऐंड डिजिटल आर्ट्स
  • Certificate in 3D animation

 

Graphic designer course Fees

ग्राफिक डिजाइनिंग की डिमांड को देखते हुए भारत में कई सारे colleges व institutes में इसके कोर्स start हो गए हैं।

अगर बात की जाए इसकी फीस की तो ग्राफिक डिजाइनिंग की फीस इंस्टीट्यूट और उसके कोर्स की अवधि के हिसाब से अलग-अलग होती है।

आमतौर पर इस कोर्स में डिप्लोमा करने की फीस लगभग 10000 से 50000 तक होती है।

ग्राफिक डिजाइनिंग से सम्बन्धित कोई डिग्री करने पर आपको एक लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Career Scope in Graphic Designing

आज का समय में ग्राफ़िक डिजाइनिंग और विजुअल आर्ट्स का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है।

ऐसे में इस सेक्टर में आपके लिए Career की काफी अच्छी संभावनाएं उपलब्ध हैं।

  1. किसी कॉम्पनी या संस्थान के लिए विजुअल ब्रैण्ड तैयार कर सकते हैं।
  2. किसी भी न्यूज़पेपर में graphic designer के तौर पर जॉब पा सकते हैं।
  3. एडवरटाइजिंग एजेंसी में जॉब कर सकते हैं।
  4. डिजिटल फ़िल्म मेकिंग में करियर बना सकते हैं।
  5. वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी में जॉब कर सकते हैं
  6. बुक पब्लिकेशन हाउस में जॉब पा सकते हैं।
  7. प्रोडक्ट पैकेजिंग के क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं
  8. कंप्यूटर गेम्स, पोस्टर तैयार करने वाली कंपनियों में जॉब पा सकते हैं
  9. कॉर्पोरेट आइडेंडिटी और कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन जैसी जगहों पर भी जॉब के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं।

Graphic Designer Skills

Graphic Designer बनने के लिए आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके अंदर ग्राफ़िक डिजाइनिंग करियर के लिए कौन सी स्किल्स होनी चाहिए।

आपको बता दें, डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जो जरूरी है वह है आपके पास क्रिएटिव माइंड का होना।

क्रिएटिव माइंड के अलावा आपको ड्राइंग, स्क्रेचिंग भी आनी चाहिए।

आपको आईटी, कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए कि आप समय के साथ सीख जाएंगे।

इन सबके अलावा आपकी पकड़ ग्राफ़िक designing में प्रयोग होने वाले सॉफ्टवेयर पर मजबूत होनी चाहिए।

Graphic designer kaise bane
Graphic designer kaise bane

Graphic Designing कहां से सीखे ?

Graphic Designing सिखने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद हैं,

जहां से आप आसानी से सीख सकते हैं लेकिन सबसे जरूरी यह है कि आपके अंदर सीखने के लिए लगन होनी चाहिए तभी आप सिख पाएंगे।

Graphic Designing Course करें

अगर आप 12th पास कर चुके हैं तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स में एडमिशन लेकर इस कोर्स को आसानी से सीख सकते हैं।

Course को कम्पलीट करने पर आपको सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिससे आप अपने पसंद की कंपनी में जॉब पा सकते हैं।

आप कोर्स में बैचलर इन डिजाईन, विजुअल कम्युनिकेशन डिजाईन, सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक डिजाईन इत्यादि कर सकते हैं

इंडिया में आपको बहुत सारे ऐसे कॉलेज देखने को मिल जाएंगे जहां से आप ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स को कर सकते हैं –

 

इसे भी पढ़े – CSS क्या है – आसानी से CSS language कैसे सीखे ?

Best Graphic Designing College in India

  • पर्ल एकेडमी, दिल्ली
  • आईआईटी, मुम्बई
  • एरिना एनिमेशन, बंगलोर
  • सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, पुणे
  • माया एकेडमी, पुणे
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद
  • आईआईटी, गोहाटी
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स, मोदीनगर
  • आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन, जयपुर

Online क्लास से सीखे

आज का समय ऑनलाइन का है। आज के समय में स्कूल व कॉलेज में भी ऑनलाइन क्लास दिए जा रहे हैं।

ऐसे में आप ग्राफिक डिजाइनिंग को भी online classes लेकर सिख सकते हैं।

Udemy से आप ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं।

YouTube से सीखे

YouTube का चलन दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।

आपको YouTube पर लगभग सभी तरह की जानकारी उपलब्ध मिलेगी।

Graphic Designing सीखने के लिए भी आप YouTube का सहारा ले सकते हैं।

आपको YouTube पर हजारों चैनल मिल जाएंगे जहां से आप बिलकुल मुफ्त में Graphic Designing सिख सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत भी उड़ेगी।

लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि अगर आप YouTube से सीखते हैं तो आपको कोई Certificate नहीं मिलेगा।

Graphic designer salary in India

अगर बात सैलरी की जाए तो starting में एक graphic designer को 15000 से 20000 तक की ही सैलरी मिलती
है।

लेकिन जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस और आपकी क्रिएटिविटी इस फील्ड में बढ़ती जाती है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

जब आपको ग्राफिक डिजाइन में अच्छी नॉलेज हो जाती है तो इंडिया में आपको 1,00,000 तक की सैलरी का ऑफर मिल सकता है।

Software for graphic designer

ग्राफिक डिजाइनिंग की डिमांड को देखते हुए आज के समय में हर दिन नए नए सॉफ्टवेयर बन रहे हैं, जिसकी सहायता से आप अपने ग्राफिक डिजाइनिंग को बहुत ही अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं।

यहां हम नीचे कुछ ग्राफिक डिजाइनिंग के टूल्स के बारे में बताएंगे जिन्हें ज्यादातर लोग ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Adobe Photoshop

ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए Adobe Photoshop बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है।

इसकी मदद से आप बैनर, पोस्टर, वेबसाइट लोगो आदी आसानी से बना सकते हैं।

इतना ही नहीं इसकी मदद से आप फोटो एडिटिंग से लेकर किसी डिजाइन को बनाने तक सब कुछ कर सकते हैं।

Corel draw graphics suite 2019

Corel Draw भी ग्राफिक डिजाइनिंग में बहुत फेमस सॉफ्टवेयर है।

इसका इस्तेमाल पहले सिर्फ Window में होता था लेकिन अब यह Mac के लिए भी काम करता है।

यह सॉफ्टवेयर आपके डिजाइन या फोटो को प्रोफेशनल लुक देने का काम करता है।

इस सॉफ्टवेयर में कस्टमाइजेशन करने की बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं जो इसे और भी बेहतर बनाने का काम करते हैं।

Adobe Illustrator

Adobe illustrator भी एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए।

इसे आमतौर पर प्रोफेशनल अपने ग्राफिक डिजाइन करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Conclusion – Graphic designer kaise bane

आज के आर्टिकल में हमने आपको “Graphic designer kaise bane, what is graphic design in Hindi और graphic designer salary in india के अलावा और भी बहुत से तथ्यों के बारे में पूरे विस्तार से बताया है ।

अगर आप Graphic designer बनना चाहते हैं तो आपके करियर के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।

अगर आपके मन में आज के आर्टिकल Graphic designer kaise bane से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो या आप अपना कोई सुझाव देना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके शंकाओं का समाधान जरूर करेंगे।

हमारे होम पेज पर जाएं वहाँ आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे उन्हें भी जरुर पढ़े ।

होम पेज पर जाएं – यहां क्लिक करें

 

Leave a Comment