AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

CA (Chartered Accountant) kaise bane – फीस, सैलरी, योग्यता, करियर

CA (Chartered Accountant) kaise bane – आज की इस आर्टिकल में हम CA यानी चार्टेड अकाउंटेंट के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे |

क्या आप भी चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए बनने का सपना देख रहे हैं और आप इसके प्रोसेस को समझ नहीं पा रहे हैं कि “CA (Chartered Accountant) kaise bane” और CA बनने के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे –

  • सीए (CA) क्या है (What is Chartered Accountant in Hindi),
  • CA Kaise Bane (How to become a CA in Hindi),
  • सीए की तैयारी कैसे करें,
  • CA Full Form In Hindi,
  • सीए बनने की योग्यता क्या होना चाहिए (ELIGIBILITY FOR CA),
  • सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है,
  • CA Full Details In Hindi और भी बहुत कुछ के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने CA बनने के लक्ष्य को हासिल कर सकेगें।

CA Full Form In English / CA Full Form In Hindi

CA Full Form English में Chartered Accountant और

CA Full Form in Hindi अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार होता है।

सीए (CA) क्या है / What is Chartered Accountant in Hindi

CA का काम किसी कंपनी, किसी industry या लोगों के Financial account को मैनेज करना होता है।

जैसे कि tax return, कंपनी के जीएसटी (GST), बिजनेस अकाउंट और बैलेंस शीट को तैयार करना।

CA (Chartered Accountant) kaise bane
CA (Chartered Accountant) kaise bane

आपको बता दें, प्रत्येक कंपनी व इंडस्ट्री को अपने फाइनेंशियल वर्क को सही तरह से मैनेज करने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है।

Advertisement

जब आप किसी कंपनी में CA के post पर काम करते हैं, तब आपकी यह जिम्मेदारी होती है कि आप कंपनी के जीएसटी तथा बैलेंस शीट को हमेशा तैयार रखें, आप अपने क्लाइंट के tax को सही समय पर भरें और उसके टैक्स रिटर्न को भी सही समय पर अप्लाई करें।

CA बनने के लिए योग्यता ( Eligibility)

  • CA बनने के लिए आपको सबसे पहले CA Foundation में रजिस्टर कराना होता है और यह registration आप 10th के बाद कर सकते हो लेकिन इसका एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे सकते हो।
  • आप चाहे किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट हों। कहने का तात्पर्य है चाहे आप आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम से हो आप CA कोर्स को कर सकते हो।
  • CA एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी भी तरह के परसेंटेज की requirement नहीं होती है। आपका बस 12th पास होना चाहिए।

CA बनने की Age Limit

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि सीए बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए तो हम आपको बता दें, CA बनने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं होती है।

अगर आपकी age 21 वर्ष से ऊपर है और आपने 12th पास कर लिया है तो आप CA बनने के लिए Eligible हो जाते हैं।

CA Course Duration in Hindi

अगर आप 12th के बाद CA का कोर्स करते हैं तो आपको 4-5 साल का समय तक लग सकता है।

लेकिन अगर आप इस कोर्स को अपनी ग्रेजुएशन Complete होने के बाद करते हो तो आपको इसमें 3 साल का समय लग सकता है।

 

इसे भी पढ़े – स्टेशन मास्टर कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – आईएएस अधिकारी कैसे बने – सैलरी जानें ?

चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने / How to become a Chartered Accountant CA in Hindi

CA बनने के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। ये तीनों चरण तीन कोर्स के अन्तर्गत आते हैं।

आपकी सुविधा के लिए यहां नीचे हम विस्तार से step by step इन तीनों चरणों की परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं-

STEP 1: CA बनने के लिए आपको 10th या 12th paas करने के बाद आपको CA Foundation के लिए रजिस्टर करना होगा।

आपको बता दें, CA Foundation को पहले CPT (Common Proficiency Test) के नाम से जाना जाता था लेकिन
इस समय इसे CA Foundation ही कहा जाता है।

इस एग्जाम के लिए रजिस्टर आप 10th के बाद कर सकते हो लेकिन एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे
सकेगें।

CA Foundation का एग्जाम साल में दो बार जून और दिसम्बर के महीने में होता है। Registration कराने के बाद
ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

इसका Registration Form अप्रैल या अक्टूबर के महीने में भरा जाता है।

STEP 2 : CA Foundation का एग्जाम पास करने के बाद आपको IPCC exam (Integrated Professional Competence Course) के लिए रजिस्टर करना होगा।

IPCC का एग्जाम भी साल में 2 बार (मई और नवंबर के महीने में) होता है।

IPCC exam में कुल 7 paper होते हैं जो कि दो group (Group 1+ Group 2) में बंटा होता है।

Group 1 चार पेपर और Group 2 तीन पेपर से मिलकर बना होता है।

Group 1 paper’s name

  1. Accounting
  2. Business Laws Ethics & Communication
  3. Cost Accounting & Financial Management
  4. Taxation

Group 2 paper’s name

  1. Advance Accounting
  2. Auditing & Assurance
  3. Information Technology & Strategic Management

IPCC exam में आपके कम से कम हर सब्जेक्ट में 40% मार्क्स आने चाहिए।

कहने का मतलब है कि IPCC exam में कुल 50% या इससे ऊपर मार्क्स होने पर ही आप इस exam को qualify कर पाएंगे।

STEP 3 : जब candidates IPCC exam को qualify कर लेते हैं तब उन्हें 100 घंटे का ITT Course और 35 घंटे का Orientation Course करना होता है।

इस कोर्स को complete करने के बाद Orientation की 3 साल की Article-ship Training होती है।

STEP 4 : ऊपर बताए गए तीनों steps को complete करने के बाद आप CA Final के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

CA Final का एग्जाम साल में 2 बार (मई और नवंबर के महीने में) होता है।

इस एग्जाम में कुल 8 पेपर होते हैं जो कि दो group में (Group 1+ Group 2) विभक्त होते हैं।

दोनों ग्रुपों में कुल 4-4 पेपर होते हैं।

Group 1 paper’s name

  1. Financial Reporting
  2. Strategic Financial Management
  3. Advanced Auditing And Professional Ethics
  4. Corporate And Allied Laws

Group 2 paper’s name

  1. Advanced Management Accounting
  2. Information Systems Control
  3. Audit, Direct Tax Laws
  4. Indirect Tax Laws

CA Final का एग्जाम काफी कठिन होता है क्योंकि यही वह exam है जिसे पास करने के बाद आप CA बन जाते हैं।

STEP 5 : CA Final एग्जाम को qualify करने के बाद candidates को ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा Chartered Accountancy की डिग्री प्रदान की जाती है।

CA कोर्स की फीस कितनी होती है ?

अगर बात की जाए CA करने में कितना खर्च आता है तो आपको बता दें CA Foundation, Intermediate और Final कोर्स की फीस लगभग 50,000 के आसपास है।

Complete CA Course Fees Details

  • Foundation Course Registration Fee – Rs.9,000
  • Foundation Course Examination Fee – Rs.1,500
  • Intermediate Course Registration Fee – Rs.18,000
  • Intermediate Course Examination Fee – Rs.2,700
  • Intermediate Course Orientation And Training Fee – Rs.14,000
  • CA Final Exam Fee – Rs.22,000

लेकिन अगर आप साथ में CA की कोचिंग भी करते हैं तो आपको अलग से सिर्फ coaching के लिए ही 2 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

CA (Chartered Accountant) kaise bane hindi
CA (Chartered Accountant) kaise bane hindi

सीए कोर्स के बाद करियर / Career after CA (Chartered Accountant) Course

CA होने के बाद अगर आप India में करियर को देखते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन करियर option है।

  • आज के समय में आपको अधिकांश industry और organization देखने को मिल जाएंगे जहां CA (Chartered Accountant) की मांग बहुत ज्यादा है।
  • CA बनने के बाद आप government या private किसी भी क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
  • CA बनने के बाद आप बैंकिंग, टैक्स मैनेजमेंट, ऑडिटिंग, फाइनेंशियल, अकाउंटिंग के जॉब में अपना करियर आसानी
    से बना सकते हैं।

CA (Chartered Accountant) Salary

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि CA का काम Financial Advice, Business Accounting, Bank Audit, Tax Planning से जुड़ा होता है।

ऐसे में अगर बात किसी CA की सैलरी की कि जाए तो यह पूरी तरह से उनके काम और उनके अनुभव पर निर्भर करता है।

अगर आप Fresher CA हैं तो आपको monthly 70,000 के आस पास तक की सैलरी मिल सकती है।

लेकिन समय बीतने के साथ जब आपको इस क्षेत्र में अनुभव हो जाता है तब आपकी सैलरी monthly 3 लाख तक भी जा सकती है।

 

इसे भी पढ़े –  बी.कॉम क्या होता है ?

इसे भी पढ़े – बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

इसे भी पढ़े – कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद क्या करें??

सीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई / Further Studies After CA Course

अगर आप सीए कोर्स करने के बाद भी आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप Cost & Management Accountants, Company Secretaries, Master in Business Administration, Lawyers, CIMA , CFA कर सकते हैं।

पढ़ाई कभी समाप्त नहीं होती है अगर आप भी सीए कोर्स करने के बाद आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप अपनी रुचिनुसार ऊपर बताए किसी भी कोर्स को कर सकते हैं।

निष्कर्ष – CA (Chartered Accountant) kaise bane

आज के आर्टिकल में हमने आपको “CA Kaise Bane” की पूरी जानकारी दी है।

हमने यहां सीए (CA) क्या है (What is Chartered Accountant in Hindi), CA Kaise Bane (How to become a CA in Hindi), सीए की तैयारी कैसे करें, CA Full Form In Hindi, सीए बनने की योगयता क्या होना चाहिए (ELIGIBILITY FOR CA), सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है आदि विषयों पर पूरे विस्तार से जानकारी दी है। ताकि आपके CA बनने के मार्ग में आने वाली दुविधाएं दूर हो सके।

हमें उम्मीद है कि हमारे आज के आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने How to become a Chartered Accountant CA in Hindi के बारे में बहुत कुछ जाना होगा।

अगर आपके लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे आप अपने social media platforms पर जरूर शेयर करें।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से संबंधित हमारे लिए कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे Comments में लिख कर हमें जरूर बताएं।

हमारे होम पेज पर जाएँ, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे उन्हें भी जरुर पढ़े-

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

1 thought on “CA (Chartered Accountant) kaise bane – फीस, सैलरी, योग्यता, करियर”

Leave a Comment