AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Pharmacist kaise bane – फार्मासिस्ट के लिए योग्यता, कोर्स, फीस, वेतन, करियर

Pharmacist kaise bane – अगर आप भी मेडिकल फील्ड में एक अच्छा करियर बनाना चाहते है तो आपको फार्मासिस्ट के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है | इस आर्टिकल में हम आपको फार्मासिस्ट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है –

मेडिकल सेक्टर हमेशा ग्रो करने वाला सेक्टर है, चाहे जो भी हो जाए मेडिकल फील्ड हमेशा नई ऊंचाइयां छूती ही रहेगी।

शायद यही वजह है कि यहां करियर के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं और हर जॉब का अपना बहुत महत्व है।

हम समय-समय पर आपको इन जॉब्स की जानकारी देते रहते हैं। आज हम आपको बताएंगे pharmacist kaise bane.

अगर आपको मेडिकल फील्ड में करियर बनाना है या फिर आप अभी दसवीं या बारहवीं

Advertisement
(साइंस) के स्टूडेंट हैं और आगे करियर के कुछ अच्छे ऑप्शन explore कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आप जरूर पढ़िए क्योंकि हो सकता है कि आपको इससे एक नई दिशा ही मिल जाए।

इस आर्टिकल में हम जो टॉपिक कवर करने वाले हैं वो इस तरह हैं-

  • Pharmacist kya hota hai?
  • फार्मासिस्ट बनने के लिए योग्यता,
  • Pharmacist kya hota hai?
  • फार्मेसी का कोर्स कितने साल का होता है?
  • Pharmacist admission process,
  • Pharmacist बनने के बाद आगे क्या करें?
  • Pharmacist बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है,
  • Top institutes to study pharmacy,
  • Pharmacist बनने के लिए क्या पढ़ाया जाता है और
  • Pharmacist बनने के फायदे।

Pharmacist (फार्मासिस्ट) kya hota hai ?

Pharmacist वो व्यक्ति होता है जिसे दवाओं की जानकारी होती है। इसे आम बोलचाल की भाषा में केमिस्ट भी कहा जाता है।

हर व्यक्ति को दवाओं की थोड़ी-बहुत जानकारी तो होती है पर pharmacist इस फील्ड का स्पेशलिस्ट होता है।

इनको दवाएं बनाने का तरीका, उनके गुण, chemical composition, उनके असर जैसी बातों की समझ होती है क्योंकि वे इसके लिए खास पढ़ाई करते हैं। और भी आसान शब्दों में कहें तो एक pharmacist दवाओं को बनाने और बेचने तक की जानकारी रखता है।

फार्मासिस्ट बनने के लिए योग्यता

फार्मासिस्ट बनने के लिए योग्यता इस तरह है-

  1. आपको कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
  2. बारहवीं में कम से कम 40% नंबर होने चाहिए।
  3. बारहवीं में आपके पास PCB या PCM सब्जेक्ट होने चाहिए।
  4. फार्मासिस्ट बनने के लिए उम्र 17-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  5. सरकारी नियमों के अनुसार उम्र और मार्क्स में छूट दी जाती है।
  6. ये पढ़ाई English में होती है इसलिए आपको लैंग्वेज पर ध्यान देना चाहिए।

Pharmacist kaise bane – How to become Pharmacist in Hindi ?

Pharnacist बनने के लिए अभी दो तरह के कोर्स बहुत पॉप्युलर हैं।

पहला है D Pharma और दूसरा है B Pharma.

वैसे तो हमने इन पर डीटेल में आर्टिकल पोस्ट किए हैं पर इस पोस्ट की जरूरत के हिसाब से हम आपको यहां भी जानकारी दे रहे हैं क्योंकि तभी आप अच्छी तरह समझ पाएंगे कि फार्मासिस्ट कैसे बनें?

D Pharma क्या है?

D Pharma का फुल फार्म है Diploma in Pharmacy.

इसे आम बोलचाल में डी फार्मा या डी फार्मेसी कहा जाता है। ये फार्मेसी का डिप्लोमा कोर्स है जो कि दो साल का होता है।

ज्यादातर इंस्टीट्यूट इसके लिए entrance exam लेते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट बारहवीं के नंबरों के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं।

डी फार्मेसी की फीस सरकारी कॉलेज में 10-50 हजार तक हो सकती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में ये 2 से 3 लाख तक हो सकती है।

B Pharma kya hai ?

ये फार्मेसी का बैचलर डिग्री कोर्स है। ये चार साल का होता है।

बी फार्मेसी का फुल फार्म होता है Bachelor of Pharmacy. इसमें भी entrance exam या फिर बारहवीं के नंबरों के आधार पर एडमिशन होता है।

आप डी फार्मा करने के बाद भी बी फार्मा कर सकते हैं। अगर आप सरकारी कॉलेज से बी फार्मेसी करते हैं तो इसकी फीस 20-50 हजार तक और प्राइवेट कॉलेज में 2.5 से 5 लाख तक हो सकती है।

इनके अलावा अब Diploma in Pharmaceutical Management और Diploma in Veterinary Pharmacy, B Pharma Hons, B Pharma in Ayurvedic और B Pharma +  MBA जैसे जॉब ओरिएंटेड कोर्स की डिमांड भी बढ़ रही है।

अगर आप इनकी जानकारी चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में बताएं।

इसे भी पढ़े –

फार्मेसी का कोर्स कितने साल का होता है?

फार्मेसी कोर्स की ड्यूरेशन अलग-अलग हो सकती है। फार्मेसी का सबसे छोटा कोर्स कम से कम दो साल का होता है जिसे D Pharma कहते हैं।

आप चाहें तो बी फार्मा कर सकते हैं। आपके पास इसके आगे PG Diploma, PG या फिर रिसर्च कोर्स जैसे PhD करने का ऑप्शन भी रहता है।

इसलिए इस सवाल का एक जवाब नहीं दिया जा सकता कि फार्मेसी का कोर्स कितने साल का होता है। ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं।

Pharmacist कोर्स में एडमिशन कैसे लें ?

फार्मेसी के ज्यादातर कोर्स के लिए अब entrance exam होता है।

इनमें से कुछ मुख्य हैं WBJEE, BITSAT, GUJCET, KCET, Goa CET. ये सब स्टेट लेवल के एग्जाम हैं।  इन एग्जाम की फीस 500 से लेकर 2500 रुपए तक हो सकती है।

मास्टर डिग्री के लिए आप GPAT दे सकते हैं जो नेशनल लेवल का एग्जाम होता है। लेकिन इसके लिए पहले बी फार्मा करना होता है।

इन एग्जाम के सिलेबस में थोड़ा-बहुत फर्क हो सकता है। पर अगर एक जनरल बात करें तो आपसे 12th लेवल के साइंस के प्रश्न, अंग्रेजी, जीके और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

आपको सबसे पहले इन एग्जाम की नोटिफिकेशन पर नजर रखनी होती है क्योंकि इसे पढ़कर आपको सारी जानकारी जैसे एग्जाम फीस, डेट, योग्यता का पूरा पता चलता है।

आप जिस एग्जाम के लिए एलिजिबल हैं उसका फार्म भर सकते हैं। अब तो फार्म ऑनलाइन ही भरे जाते हैं आप संबंधित वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कीजिए, फार्म भरिए, जो भी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट है उनको अपलोड कीजिए।

अगर आप एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है और आप अपनी रैंक के हिसाब से कॉलेज सलेक्ट करके एडमिशन ले सकते हैं।

जिन कॉलेजों में डायरेक्ट एडमिशन होता है वहां आप कॉलेज का एडमिशन फार्म भरकर सीधे अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपके नंबर वहां की कट ऑफ लिस्ट से ज्यादा हैं तो आपका एडमिशन हो जाएगा।

Pharmacist बनने के लिए क्या पढ़ाया जाता है?

Pharmacist बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है इसका syllabus आपके कोर्स के अनुसार होता है।

फिर भी कुछ बेसिक सब्जेक्ट्स होते हैं जैसे

  • Anatomy
  • Biochemistry
  • Drug Design
  • Drug Store Business Management
  • Drugs and Cosmetics Act
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Pharmacology
  • Physiology
  • Toxicology

Pharmacist बनने के बाद आगे क्या करें?

अगर आप डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स करते हैं तो आगे हायर स्टडीज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जॉब करने की इच्छा रखते हैं तो बहुत से सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों, क्लीनिक, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में जॉब कर सकते हैं।

आपको दवा कंपनियों में भी अच्छी सैलरी पर जॉब मिल सकती है। यहां आप या तो प्रोडक्शन एंड क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट से जुड़ सकते हैं या फिर मार्केटिंग डिपार्टमेंट से भी जुड़ सकते हैं।

आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। आप टीचिंग भी कर सकते हैं। आप केमिकल फैक्ट्रियों में भी काम कर सकते हैं।

Pharmacist kaise bane puri jankari
Pharmacist kaise bane puri jankari

Pharmacist बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

फार्मेसी का कोर्स करने के बाद आप लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, केमिस्ट, प्रोडक्शन या मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, रिसर्च ऑफिसर, ड्रग इंस्पेक्टर जैसे अलग-अलग पदों पर काम कर सकते हैं।

सैलरी आपके कोर्स और अनुभव पर डिपेंड करती है। डिप्लोमा या बैचलर डिग्री होल्डर आसानी से 20 से 35,000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं।

इससे हायर स्टडी किए हुए उम्मीदवारों की सैलरी 40 हजार से एक लाख तक जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

Top institutes to study pharmacy

  • BHU
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
  • Bihar College of Pharmacy, Patna
  • गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, औरंगाबाद
  • फार्मेसी कॉलेज ऑफ गोवा
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • Delhi Institute of Paramedical Sciences and Research Center
  • CSJMU कानपुर
  • Govt Girls Polytechnic, Allahabad

Pharmacist बनने के फायदे –

अब तक आपने ये अच्छी तरह समझ लिया होगा कि pharmacist kaise bane. अब हम आपको pharmacist बनने के फायदे बताते हैं।

  1. आप बारहवीं के तुरंत बाद फार्मासिस्ट बन सकते हैं। इस तरह आप कम समय में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
  2. मेडिकल सेक्टर में लैब टेक्नीशियन या पैरामेडिकल के बाद यही एक जॉब है जिसे आप बारहवीं के बाद दो साल पढ़ाई करके पा सकते हैं। जबकि इसका स्कोप और reputation दोनों बहुत ज्यादा है।
  3. फार्मेसी एक बहुत ग्रो करने वाला सेक्टर है। इसलिए यहां योग्य उम्मीदवारों के लिए जॉब की कोई कमी नहीं है।
  4. आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलकर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इस तरह आप दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं।
  5. अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आप अपनी मेहनत से मैनेजर, ब्रांच मैनेजर या और बड़ी पोस्ट पर पहुंच सकते हैं।
  6. आप फार्मेसी की पढ़ाई करके रिसर्च सेक्टर में भी अच्छा करियर बना सकते हैं।

Pharmacist kaise bane –

  • जो व्यक्ति दवाओं के निर्माण, उनके गुण, असर और बिक्री की डीटेल नॉलेज रखता है उसे pharmacist कहते हैं।
  •  Pharmacist को chemist भी कहा जाता है।
  •  Pharmacist बनने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन PCM या PCB विषयों से बारहवीं है।
  •  उम्र सीमा 17 से 28 वर्ष होती है।
  •  बारहवीं में आपको कम से कम 40% मार्क्स स्कोर करने होंगे।
  •  Pharmacist बनने के लिए आप डिप्लोमा से लेकर पीजी कोर्स तक कर सकते हैं।
  •  इन कोर्स में entrance exam और बारहवीं के नंबरों के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन दोनों ही होता है।
  •  सबसे पॉप्युलर कोर्स D Pharma और B Pharma हैं।
  •  फार्मासिस्ट बनकर आप सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं।
  •  आप आगे रिसर्च भी कर सकते हैं।
  •  आप अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।

निष्कर्ष – Pharmacist kaise bane

आज हमने आपको बताया pharmacist kaise bane. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए। आप हमारे होम पेज पर ऐसे बहुत से आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

अगर हमारा काम पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब करें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ

Leave a Comment