AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BSc kya hai – बीएससी में कौन-कौन से कोर्से होते है | बीएससी कोर्से फीस, जॉब, सैलरी

BSc kya hota hai – आज कि इस आर्टिकल में आपको बीएससी कोर्से की पूरी जन्ब्कारी मिलेगी और साथ ही साथ हम आपको ये भी बतायेंगे कि बीएससी में कौन-कौन से कोर्से होते है |

इसस आर्टिकल में हम जानेंगे कि –

  1. BSc kya hota hai,
  2. बीएससी में कौन कौन से कोर्स होते है
  3. BSC कोर्स में एडमिशन कैसे ले,
  4. बीएससी में क्या पढ़ना पड़ता है,
  5. बीएससी की फीस कितनी है और
  6. bsc के top colleges and universities कौन से हैं इत्यादि

Table of Contents

B.Sc का full form

B.Sc का full form या पूरा नाम होता है “Bachelor of Science”.

बैचलर ऑफ साइंस(BSc) को हिंदी में “विज्ञान स्नातक” कहते हैं।

Bsc kya hai Bsc ke Course
Bsc kya hai Bsc ke Course

B.Sc. course details in Hindi – बीएससी (BSc kya hai ) क्या है ?

B.sc एक स्नातक (graduate) डिग्री कोर्स है, जिसे 12वीं के बाद विज्ञान क्षेत्र का कोई भी विद्यार्थी कर सकता है।

BSC की पढ़ाई में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के अलावा विज्ञान की अन्य शाखाओं से जुड़े विषयों के अध्ययन का भी मौका मिलता है।

हमने जान लिया कि bsc kya hai अब हम जानेंगे कि बीएससी में कौन-कौन से कोर्स होते है –

B.Sc courses list

जैसा की हम सभी जानते हैं विज्ञान कई शाखाओं में विभाजित है इसलिए जब बात विज्ञान के अध्ययन की आती है तो लगभग विज्ञान की सभी शाखाओं से जुड़े विज्ञान स्नातक कोर्स (bsc) उपलब्ध हैं।

विज्ञान की विभिन्न शाखाओं से जुड़े प्रमुख B.Sc courses की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है-

  • B.Sc in Information Technology (IT)
  • B.Sc Computer Science
  • B.Sc Agriculture
  • B.Sc Nursing
  • B.Sc Life Sciences
  • B.Sc Ecology
  • B.Sc Fashion Designing
  • B.Sc Animation
  • B.Sc Biotechnology
  • B.Sc Forestry
  • B.Sc Biology
  • B.Sc Botany
  • B.Sc Chemistry
  • B.Sc Mathematics
  • B.Sc Physics
  • B.Sc Anatomy
  • B.Sc. Radiology
  • B.Sc. Bioinformatics
  • B.Sc Home Science
  • B.Sc Food Technology
  • B.Sc Microbiology
  • B.Sc. Economics
  • B.Sc Geology
  • B.Sc. in Product Design
  • BSc in Forensic Science

विज्ञान क्षेत्र से 12वीं करने के बाद students अपने interest के हिसाब से ऊपर बताए गए courses में से कोई भी एक कोर्स चुनकर अपनी Graduation की पढ़ाई कर सकता है।

बीएससी की पढ़ाई कितने साल की होती है / B.Sc course duration

अलग-अलग B.Sc Courses के आधार पर बीएससी कोर्स की duration 3 अथवा 4 साल होती है।

कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बीएससी का कोर्स सेमेस्टर में विभाजित होता है, जबकि कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में यह वार्षिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जाता है।

BSC में एडमिशन लेने के लिए योग्यता

किसी भी BSC कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी का 12वीं में science stream होना अनिवार्य है।

इसके अलावा विद्यार्थी के 12वीं में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक हैं।

Advertisement

BSC कोर्स में admission के लिए किसी भी विद्यार्थी की कम से कम age 18 साल होना चाहिए।

बीएससी में एडमिशन लेने से पहले ध्यान रखें वाली बातें

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के B.Sc कोर्स में एडमिशन लेने से पहले विद्यार्थी को यह निश्चित करना चाहिए कि उसे बीएससी के कौन से कोर्स में एडमिशन लेना है।

इसके बाद यह पता लगाना चाहिए कि विद्यार्थी जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहता है, उसमें विद्यार्थी के पसंद का b.sc course उपलब्ध है या नहीं।

ऐसा इसलिए, क्योंकि सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ऊपर बताए गए सभी बीएससी कोर्स उपलब्ध नहीं होते हैं। इसके बाद विद्यार्थी को यह जरूर पता लगाना चाहिए कि वह जहां एडमिशन कराना चाहता है वहां की फीस कितनी है।

यह सब निश्चित करने के बाद विद्यार्थी को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहता है, वहां के entrance exam का एप्लीकेशन फॉर्म कब आ रहा।

बहुत से विद्यार्थी लापरवाही की वजह से एप्लीकेशन फॉर्म भरने से चूक जाते हैं और अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन लेने से वंचित रह जाते हैं।

B.Sc (बीएससी कोर्स) में एडमिशन कैसे लें?

अधिकतर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में B.Sc कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर होता है।

इसलिए बीएससी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

इसके बाद अगला चरण entrance exam का होता है।

१. Entrance exam

ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटी bsc में विद्यार्थियों को एडमिशन देने के लिए अपना स्वयं का entrance exam लेते हैं।

इसमें विद्यार्थियों से 12वीं के विज्ञान के विषयों पर आधारित बहु विकल्पीय प्रश्न पूछें जाते हैं।

कई जगह यह entrance exam ऑनलाइन होता है जबकि ज्यादातर जगहों पर ऑफलाइन entrance exam की व्यवस्था होती है।

BSC में अपना मन पसंद कोर्स या सब्जेक्ट चुनने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने चाहिए।

2. Personal interview and Group Discussion

कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा के बाद Group Discussion और personal interview round भी होता है।

इसमें विद्यार्थी के communication skills, Personality, किसी विशेष टॉपिक पर perspective आदि को परखा जाता है।

आप इंटरव्यू का नाम सुनकर बिल्कुल भी परेशान न हो क्योंकि भारत में ज्यादातर कॉलेज में ये नही होता है |

3. Counselling

किसी भी b.sc course में seats की संख्या निश्चित होती है। ऐसे में जिस विद्यार्थी के अधिक अंक है उसे काउंसलिंग के दौरान पहले ही उस bsc course में एडमिशन मिलता है |

काउंसलिंग के दौरान पहले अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को अपने पसंद के b.sc course को चुनने का मौका मिलता है और फिर कम अंक वाले विद्यार्थियों को मौका मिलता है।

इसीलिए जरूरी हो जाता है की आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर लेकर आयें |

4. Document Verification

विद्यार्थी द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया में अपने पसंद के सब्जेक्ट चुनने के बाद अगले चरण में उसे अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट कॉलेज में दिखाने होते हैं।

कॉलेज द्वारा सभी डॉक्यूमेंट को चेक कर लेने के बाद Document Verification की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और विद्यार्थी को एडमिशन मिल जाता है।

B.Sc admission without entrance exam

भारत में ऐसे कई कॉलेज हैं जो 12th के अंकों के आधार पर bsc course में एडमिशन कराते हैं।

अगर आपके 12वीं में अधिक अंक है तो ऐसे कॉलेज में एप्लिकेशन फॉर्म भरकर मेरिट लिस्ट आने पर, एडमिशन करा सकते हैं।

इसके अलावा, इंडिया में कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जिसमें सीधे बीएससी में एडमिशन मिल जाता है।

BSc की फीस कितनी है?

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में B.Sc की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपने बीएससी का कौन-सा course चुना है।

सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में BSc course के तीन साल की फीस 15000 हजार से लेकर 30000 रूपए(INR) के आसपास हो सकती है।

जबकि प्राइवेट कॉलेज में BSc course के तीन साल की फीस 20000 से लेकर 4 लाख रुपए(INR) तक हो सकती है।

B.Sc पाठ्यक्रम के दौरान विद्यार्थी को भारत सरकार के तरफ से स्कॉलरशिप भी मिलती है।

इसे भी पढ़े – बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

Best B.Sc colleges in India

इंडिया में BSC कोर्स के लिए बहुत से Top level के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी उपलब्ध हैं।

Top bsc government Colleges/ University in India

  1. IISc Bangalore
  2. AIIMS Delhi
  3. Jamia Millia Islamia, New Delhi
  4. MSU Baroda
  5. Miranda House, Delhi
  6. GGSIPU Delhi
  7. Banaras Hindu University(BHU), Varanasi
  8. IIT Madras
  9. Dr BR Ambedkar Open University, Hyderabad
  10. Aligarh Muslim University

Best bsc Private college/University in India

  1. LPU Jalandhar
  2. VIT Vellore
  3. Chandigarh University
  4. Integral University, Lucknow
  5. REVA University, Bangalore

BSC करने के बाद क्या करें?

कोई भी बीएससी कोर्स करने के बाद आप आगे या तो जॉब कर सकते हैं या higher education की तरफ जा सकते हैं।

Higher education after bsc

बीएससी करने के बाद आप अगर और आगे पढ़ना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कोर्सों में से कोई एक कोर्स चुन सकते हैं।

  • Master of Science (M.Sc)
  • Bachelor of Education (B.Ed)
  • BTC / D.EL.ED Course
  • Master of Business Administration (For example – Hospital management में MBA)
  • Master of Computer Applications (MCA)
  • Masters in Data Science

सरकारी नौकरी कि तैयारी  करें –

अगर आप चाहे तो सरकारी नौकरी कि भी तैयारी कर सकते है – अधिक जानकारी के लिए ये पढ़े

इसे भी पढ़े – ?बीएससी के बाद बेहतरीन करियर आप्शन

Job opportunities after bsc

बीएससी के बाद जॉब मिलना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने ग्रेजुएशन में bsc का कौन सा course चुना था।

आइए बीएससी के विभिन्न कोर्सों के आधार पर मिलने वाली jobs पर एक नजर डालते हैं –

BSc Agriculture के बाद Jobs

Assistant Manager in Tea Plantation / Coffee Plantation, Indigo Plantation / Pepper Farm / Horticulture
/ Jute plantation / Cardmum Plantation / Tobacco Cultivation / Cocoa Plantation / Rubber Plantation.

  • Sales executive
  • Seed/Nursery Manager
  • Jute plantation Manager
  • Teak Plantation Manager
  • Soil Quality Officer
  • Social Forestry Officer
  • Budding/Tissue Culture Expert
  • Plant Breeder/Grafting Expert

BSc Biotechnology के बाद Job opportunities

  • Biostatistician
  • Lab Assistant
  • Teacher
  • Jobs after BSc Genetics
  • Lab Assistant
  • Research Assistant
  • Assistant Geneticist
  • Assistant Professor

Job opportunities after BSc Aquaculture

  • Wildlife Biologist
  • Aquaculture Manager
  • Biological Technician
  • Aquaculture Consultant

B.Sc. Biochemistry के बाद career opportunities

  • Biochemist
  • Scientific laboratory technician
  • Pharmacologist
  • Clinical research associate
  • Physician associate
  • Healthcare scientist(clinical biochemistry)
  • Biomedical scientist

BSc Computer Science के बाद career opportunities

  • Computer Systems Analysts
  • Hardware Developer
  • Software Developer
  • Computer Programmers
  • Network Administrators

Job opportunities after bsc Food Technology

  • Food Handler
  • Toxicologists
  • Food Inspector
  • Analytical Chemists
  • Production Supervisor
  • Food Processing Operator
  • Laboratory Technician
  • Bacteriologist
  • Quality Controller
  • Organic Chemists
  • Research Scientists

BSc Medical Technology के बाद career options

  • Lab Technician
  • Medical Technologist
  • Research Assistant
  • Laboratory Manager

Information Technology(IT) में bsc के बाद करियर

  • Tester
  • Programmer
  • Hardware and Network Expert
  • Database Administrator
  • Computer Support Specialist
  • System Analyst

Nautical Science में bsc करने के बाद jobs

  • Radio Officer
  • Nautical Surveyors
  • Deck Officer
  • Oceanographer
  • Scuba Diver

BSc Psychology के बाद career options

  • Assistant Clinical Psychologist
  • Social Worker
  • Counsellor
  • Psychiatrist
  • Psychotherapist

B.Sc Microbiology के बाद job opportunities

  • Lab Assistant
  • Medical Microbiologists
  • Food Microbiologists
  • Environmental Microbiologists
  • Industrial Microbiologists
  • Marine Microbiologists
  • Bacteriologists
  • Cell Biologists
  • Immunologists
  • Biotechnologist
  • Mycologist
  • Virologists
  • Immunologists
  • Parasitologist

Forestry में BSC करने के बाद Jobs

  • Forester
  • Field Investigator
  • Plant Biochemist
  • Mycologist
  • Fruit Growers
  • Ecologist
  • Field Investigator
  • Researcher

BSc Physiotherapy के बाद Jobs

  • Sports physiotherapist
  • Assistant Physiotherapist
  • Rehabilitation specialist
  • Research Assistant

BSc in Forensic Science के बाद Jobs

  • Forensic Chemists
  • Forensic Anthropologists
  • Forensic Linguists
  • Forensic Pathologists
  • Toxicologist
  • Forensic Psychologists
  • Forensic Serology Experts

Electronic में BSc करने के बाद Job opportunities

  • Technical support associate
  • Software testing
  • Software developer
  • Electronic design engineer

इसी प्रकार, विभिन्न bsc courses के आधार पर विभिन्न नौकरियां होती हैं।

जैसे – बीएससी Nursing करने पर Nurse की जॉब और Nutrition में बीएससी करने पर Nutritionists की जॉब मिलती है।

Bsc kya hai puri jankari
Bsc kya hai puri jankari

Top Recruiters

अगर आपने बीएससी कोर्स किया है तो नीचे बताई गई कम्पनियों में job के लिए देख सकते हैं –

  1. Larsen & Toubro Infotech
  2. International Business Machine (IBM)
  3. Wipro
  4. Tata Consultancy Services (TCS)
  5. Reliance Industries Limited.
  6. Yahoo
  7. Capgemini
  8. HCL Technologies
  9. Amazon

B.Sc के बाद सैलरी

बीएससी कोर्स के बाद किसी भी job में मिलने वाली सैलरी मुख्यता दो बातों पर निर्भर करती है।

  1. आप किस पद पर कार्यरत हैं।
  2. आप किस कंपनी में काम कर रहे हैं।

अगर बीएससी के बाद आप as a fresher किसी अच्छी कंपनी में काम शुरू करते हैं तो ऐसा संभव है कि आपकी सैलरी 10000-15000 रूपए(INR) प्रति महीने से शुरू हो।

बाद में experience बढ़ने पर सैलरी में भी निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी और अच्छा खासा पैकेज भी मिलेगा।

BSC करने के फायदे क्या है ?

बीएससी की पढ़ाई में सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं मिलता है बल्कि इसमें ढेरों प्रैक्टिकल भी करने का मौका मिलता है।

कम पैसों में अगर आप विज्ञान का अध्ययन करना चाहते हैं तो bsc से बेहतरीन और कुछ भी नहीं है क्योंकि ज्यादातर बीएससी कोर्से की फीस कम ही होती है।

बीएससी कोर्स के दौरान विद्यार्थी को भारत सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भी मिलता है। स्कॉलरशिप की रकम इतनी होती है जिससे bsc की पूरी फीस भरी जा सके। यानि ये कहा जा सकता है कि bsc course लगभग free में किया जा सकता है।

B.Sc(बीएससी) के बाद आगे बहुत सी बड़ी कम्पनियों में Job के लिए कई रास्ते खुल जाते हैं।

इसे भी पढ़े – रेलवे में TTE कैसे बनें ?

इसे भी पढ़े – वकील (Lawyer) कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने – प्रोफेसर सैलरी जानें

इसे भी पढ़े – Scientist (वैज्ञानिक) कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – Bank Manager कैसे बने – बैंक मैनेजर सैलरी

बीएससी कोर्स से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (BSC course FAQs)

Q. क्या बीएससी की पढ़ाई हिंदी में हो सकती है?

जी नहीं। बीएससी कोर्स से जुड़ी सभी किताबें पूरी तरह से अंग्रेजी में होती हैं। इसलिए bsc करने के लिए आपको अंग्रेजी आनी चाहिए।

Q. क्या arts stream के विद्यार्थी bsc कर सकते हैं?

जी नहीं। जिस विद्यार्थी का 12 वीं में arts stream हो वह B.Sc में एडमिशन नहीं ले सकता।

लेकिन science stream से 12 वीं पास विद्यार्थी BA में एडमिशन ले सकता है।

Q. क्या bsc में रोज (regular) क्लास करना आवश्यक है?

जी नहीं। अगर आप bsc में रोज (regular) क्लास नहीं करना चाहते तो Open University से bsc की पढ़ाई कर सकते हैं।

Q. B.Sc और B.Sc Hons में क्या अंतर है?

B.Sc(general) में आपको विज्ञान के कई विषयों को एक साथ समायोजन करके पढ़ना होता है और इसमें चुने गए सभी विषयों के बारे में General जानकारी दी जाती है।

जबकि B.Sc Hons में विज्ञान के केवल किसी एक विषय के बारे में ही विस्तृत, गहन जानकारी दी जाती है।

निष्कर्ष – BSc kya hai Puri Jankari

B.Sc एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसे 12वीं के बाद science stream का कोई भी विद्यार्थी कर सकता है।

बीएससी कोर्स में विज्ञान से जुड़े अनेक विषयों को पढ़ने का मौका मिलता है।

B.Sc कोर्स की फीस 5000 से लेकर 4 लाख (INR) तक हो सकती है।

बीएससी कोर्स के बाद जॉब करने पर 10000 रूपए (INR) से सैलरी की शुरुआत हो सकती है।

हमें आशा है कि हमारे इस आर्टिकल “BSc kya hota hai” में दी हुई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

अगर अब भी B.Sc. course से जुड़ा कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछें।

आप इस आर्टिकल  “bsc kya hai” को अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे होम पेज पर जा सकते है –

ज्यादा जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ 

2 thoughts on “BSc kya hai – बीएससी में कौन-कौन से कोर्से होते है | बीएससी कोर्से फीस, जॉब, सैलरी”

Leave a Comment