AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Scientist (वैज्ञानिक) कैसे बने – How to become Scientist in Hindi – सैलरी जानें

Scientist kaise bane – (How to become Scientist in Hindi ) – 

अगर आप एक विद्यार्थी हैं और Scientist (वैज्ञानिक) बनने का सपना देखते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने विस्तार से बताया है कि Scientist kaise bane (How to become Scientist in Hindi ), साइंटिस्ट बनने के लिए क्या – क्या योग्यता चाहिए, वैज्ञानिक बनने के बाद कहां जॉब मिलती है और वैज्ञानिक बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है।

यानी कि साइंटिस्ट या वैज्ञानिक बनने की पूरी जानकरी आपको इस आर्टिकल में मिने वाली है तो विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और मन में कोई सवाल होने पर कमेंट सेक्शन में पूछें।

Scientist किसे कहते हैं?

एक ऐसा व्यक्ति जो विज्ञान का विशेष अध्ययन (study) या अध्यापन(teaching) करता हो, Scientist

Advertisement
कहलाता है।

विशेषकर फिजिक्स, केमेस्ट्री या बायोलॉजी के अध्ययन या अध्यापन करने वाले व्यक्ति को ही साइंटिस्ट कहते हैं।

Scientist kaise bane in Hindi ( How to become Scientist in Hindi )

साइंटिस्ट बनने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सबसे पहले यह समझ लेना होना कि Scientist सिर्फ वही बन सकता है जिसे science से लगाव हो। जिसे कुछ नया जानने या खोजने की चाह हो सिर्फ वही व्यक्ति एक अच्छा साइंटिस्ट बन सकता है।

Scientist kaise bane Video –

वैज्ञानिक बनने के लिए 10वीं के बाद कौन सी पढ़ाई करें?

अगर आप अभी एक विद्यार्थी हैं तो वैज्ञानिक बनने के लिए अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई science stream से करें।

इसके लिए आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स को चुन सकते हैं या फिजिक्स केमेस्ट्री और बायोलॉजी को भी चुन सकते हैं।

12वीं को अच्छे अंकों से पास करने के बाद आप जिस भी फील्ड में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं उसे जुड़े विषय से Graduation करें।

Graduation के लिए आप B.Sc. , B.Tech. , BE वगैरह कर सकते हैं।

वैसे तो Scientist बनने के लिए कोई निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं है। फिर भी हमारी सलाह में आपको अपने फील्ड में Post Graduation भी कर लेनी चहिए।

इसके बाद आप चाहें तो P.hd करके रिसर्च के फील्ड में जा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़े – साइंस स्ट्रीम में कौन-कौन से विषय होते है ?

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन में कौन-सा सब्जेक्ट लें ?

Scientist बनने के लिए योग्यता

Scientist बनने के लिए वैसे तो कोई खास educational qualification नहीं चाहिए होती है।

सिर्फ आपके graduation में साइंस सब्जेक्ट होना आवश्यक है और कम से कम 60% अंकों के साथ Graduation complete होनी चहिए।

इसके अलावा अगर Post Graduation की पढ़ाई की है तो उसमें कम से कम 65% अंक होने चाहिए।

इसके अलावा Scientist बनने के लिए कोई age limit भी निर्धारित नहीं होती है।

अलग अलग वेकेंसी के अनुसार आपको अलग अलग educational qualification और age limit देखने को मिल सकती है।

Scientist बनने के लिए कौन सा एग्जाम दें?

डॉक्टर या इंजीनियर बनने के लिए विशेष एग्जाम (MBBS and B.Tech.) होते हैं लेकिन Scientist बनने के लिए आपको किसी विशेष एग्जाम को देने की जरूरत नहीं है।

How to become Scientist in Hindi
How to become Scientist in Hindi

भारत में ऐसे बहुत से institute हैं जहां Scientist की भारी मात्रा में डिमांड होती है। ऐसे institute में साइंटिस्ट पद के लिए वैकेंसी आती रहती है।

जब भी ऐसे ही किसी institute में vacancy आए तो आप उस एग्जाम को दें। अगर आप सफल रहें तो आपकी जॉब लग जायेगी और आप साइंटिस्ट बन जाएंगे।

NOTE – Scientist बनने के लिए कोई स्पेशल कोर्स या डिग्री नहीं होता है।

Scientist बनने के लिए कौन सी skills होना जरूरी है?

प्रत्येक जॉब के लिए अलग – अलग skills की डिमांड होती है और जिस व्यक्ति में जॉब की जरुरत के हिसाब से skills नहीं होती, वो अपने काम को पूरे मन से नहीं कर पाता है और धीरे-धीरे काम से उसका मन भी हट जाता।

बात अगर Scientist की जॉब की हो, तो एक Scientist में नीचे बताए गए skills का होना बहुत जरूरी है –

1. Writing skills

एक साइंटिस्ट जब कोई रिसर्च करता है तो रिसर्च पेपर निकालता है। रिसर्च पेपर में किसी भी तरह की कोई Writing mistakes को accept नहीं किया जाता। इसलिए एक साइंटिस्ट के लिए अच्छी Writing skills होना आवश्यक है।

2. अपने फील्ड की strong, updated knowledge होना

एक साइंटिस्ट के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि वह जिस भी क्षेत्र में हो उसकी गहन जानकारी हो। अपने फील्ड में basics clear होने के साथ ही updated knowledge होना भी अनिवार्य है।

3. Curiosity

एक साइंटिस्ट का Nature curious होना चाहिए यानी की उसे नयी नई चीजों को जानने और खोजने में रूचि होना चाहिए , तभी वो अपने फील्ड में कुछ नया खोज पाएगा।

Scientist की Job के लिए Top organizations in India

  • Indian Space Research Organization (ISRO)
  • Tata Institute of Fundamental Research (TIFR)
  • Council of Scientific & Industrial Research (CSIR)
  • Defence Research and Development Organization (DRDO)
  • Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences (ARIES)
  • Indian Association for Cultivation of Science (IACS)
  • Bhabha Atomic Research Centre (BARC)
  • Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM)
  • Indian Council of Agricultural Research (ICAR)

Scientist की सैलरी कितनी होती है ?

भारत में एक Scientist की औसत Salary 50000 से 60000 प्रति महीने होती है। Experience और योग्यता बढ़ने के साथ ही एक Scientist की सैलरी भी बढ़ती है।

इसके अलावा, Scientist की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि वह किस फील्ड में साइंटिस्ट है।

एक research Scientist की सैलरी सामान्य Scientist की तुलना में अधिक होती है।

Scientist kaise bane
Scientist kaise bane

Scientist kaise bane FAQs in Hindi

प्रश्न – साइंटिस्ट बनने के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर – साइंटिस्ट बनने के कम से कम Science से graduate होना चाहिए और ग्रेजुएशन में 60% marks होने चाहिए।

प्रश्न – Scientist और Researcher में क्या अंतर होता है?

उत्तर – एक साइंटिस्ट, Researcher हो सकता है लेकिन कभी भी एक Researcher को साइंटिस्ट नहीं कहा जा सकता है।

एक Scientist केवल विज्ञान से जुड़े फील्ड में रिसर्च कर सकता है जबकि एक Researcher किसी भी अवैज्ञानिक फील्ड (जैसे – इतिहास, भूगोल, शिक्षा) में भी रिसर्च कर सकता है।

प्रश्न – ISRO में Scientist कैसे बने?

उत्तर – जो भी candidate ISRO में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, वे Aerospace/ Radio/ Mechanical Engineering या Engineering Physics में कम से कम 60% अंकों के साथ डिग्री हासिल करें।

ऐसा करने से ISRO में Scientist पद पर सिलेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।

इसके अलावा, ISRO साइंटिस्ट और इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए ICRB Exam लेती है जिसे क्वालीफाई करके आप ISRO में साइंटिस्ट बन सकते हैं।

प्रश्न – ISRO में Scientist की कितनी सैलरी होती है?

उत्तर – यह तो पूरी तरह से आपके post पर निर्भर करती है। फिर भी एक ISRO Scientist की सालाना सैलरी 7 लाख से 10 लाख के बीच होती है।

प्रश्न – भारत में Scientist बनने के लिए कितने साल लगते हैं?

उत्तर – भारत में Scientist बनने के लिए 12वीं के बाद कम से कम 5 या 6 साल लगते हैं।

निष्कर्ष – Scientist (वैज्ञानिक) कैसे बने – (How to become Scientist in Hindi )

इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बताया कि भारत में Scientist kaise bane, साइंटिस्ट बनने के लिए क्या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन चाहिए, एक वैज्ञानिक की सैलेरी कितनी होती और वैज्ञानिक की जॉब कहां लगती है।

अगर अब भी कोई जानकारी हमसे छूट गई हो या आपको कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में पूछें।

हमने अपने होम पेज पर आपके लिए बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल लिखे है , आप होम पेज पर जाकर उन आर्टिकल को जरुर पढिये –

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ 

2 thoughts on “Scientist (वैज्ञानिक) कैसे बने – How to become Scientist in Hindi – सैलरी जानें”

Leave a Comment