AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है | सबसे अच्छा B.Sc सब्जेक्ट जानें | BSc me Konse Subject Hote Hai ?

BSc me Konse Subject Hote Hai – बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है –

bsc me konse subject hote hai
bsc me konse subject hote hai

BSc me Konse Subject Hote Hai – अगर आपने क्लास 12th पास कर लिया है और अब आप सोचे रहे है बीएससी करने को , लेकिन आपको नहीं पता की बीएससी में  कौन-सा सब्जेक्ट पढना होगा ?

तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए , हम आपको बताएँगे कि BSc me kitne subject hai ?

इस आर्टिकल में आप ये भी जानेंगे कि Bsc कितने प्रकार का होता है |

Advertisement

B.Sc जिसका फुल फॉर्म होता है – Bachelor of Science – बैचलर ऑफ़ साइंस |

बीएससी का कोर्स एक अंडर-ग्रेजुएट कोर्स है |

बीएससी का कोर्स तीन साल का होता है |

बीएससी कितने प्रकार का होता है –

सामान्यत बीएससी का कोर्स 2 प्रकार का  है –

  • B.Sc General
  • B.Sc Honours

B.Sc General अगर आप B.Sc General का कोर्स करते है तो यह कोर्स तीन साल का होता है |

B.Sc General में आपको पहले साल और दुसरे साल में तीन सब्जेक्ट पढने होते है ,

उसके बाद अगर आप बीएससी के फाइनल year यानि की तीसरे साल में जायेंगे तब आपको सिर्फ 2 सब्जेक्ट ही पढने होंगे |

यानि कि बीएससी के फाइनल year में आपको कोई सब्जेक्ट छोड़ना होगा |

आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी एक सब्जेक्ट छोड़ सकते है और फाइनल ईयर में आपको सिर्फ 2 सब्जेक्ट का ही एग्जाम देना होगा |

B.Sc Honours – B.Sc Honours थोडा सा अलग होता है ,

B.Sc General में जहाँ आपको पहले और दुसरे साल में 3-3 सब्जेक्ट पढने होते है,

वहीँ B.Sc Honours में आपको सिर्फ एक ही सब्जेक्ट पढना होता है |

B.Sc Honours के पहले , दुसरे और तीसरे साल में सिर्फ एक ही सब्जेक्ट आपको पढना होगा और एक ही सब्जेक्ट का एग्जाम भी देना होगा |

B.Sc Honours और B.Sc General में ज्यादा अच्छा कौन-सा है ?

अगर आपको रिसर्च में अपना करियर बनना है या आगे जाकर अगर आपको पीएचडी करनी है

तब आपको बीएससी honours करना बेहतर होगा ,

क्यूंकि आप अपने ग्रेजुएशन में एक ही सब्जेक्ट को तीन सालों तक पढोगे तो आपके बेसिक्स बहुत अच्छी तरह मजबूत हो जाएगी |

जिसका फायदा आपको रिसर्च या पीएचडी में मिलेगा |

लेकिन अगर आपको रिसर्च या पीएचडी नही करनी हैं तो आप बीएससी जनरल भी कर सकते हो |

नोट – बीएससी जनरल का कोर्स लगभग सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कराया जाता है, लेकिन B.Sc Honours का कोर्स सभी कॉलेज में उपलब्ध नही होता है |

अगर आपको पीएचडी या रिसर्च में जाना है , फिर भी आपके आस-पास के कॉलेज में B.Sc Honours का कोर्स नही कराया जाता तो आप परेशान न हो ,

आप बीएससी जनरल का कोर्स कर के भी रिसर्च या पीएचडी कर सकते हो |

इसे भी पढ़े – Graduation क्या होता है – फीस जानें 

BSc me Kitne Subject Hote Hai ?

देखो दोस्तों B.Sc me Subject कौन से होने ,ये इस बात पर निर्भर करता है कि क्लास 12th में कौन-सी स्ट्रीम थी |

अगर आपने क्लास12th में PCM ली थी यानि कि (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स ) तब आपको बीएससी में भी मैथ्स लेना होगा ,

मैथ्स के अलावा आप गेनरल बीएससी में कोई और 2 सब्जेक्ट ले सकते हो जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री |

अगर अपने क्लास 12th में बायो स्ट्रीम से पढाई की होगी तब आपको बीएससी में ग्रेजुएशन के लिए बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना होगा |

नोट – ऐसा नही हो सकता कि आपने 12th में मैथ्स नही लिया था तो आप बीएससी में मैथ्स सब्जेक्ट से पढाई करोगे ,

बीएससी में मैथ्स पढने के लिए क्लास 12th में मैथ्स होना जरुरी है |

उसी तरह अगर आपको बीएससी में बायो लेना है तो आपका क्लास 12th में बायो सब्जेक्ट होना जरुरी है |

 

इसे भी पढ़े – बीएससी के बाद क्या करें – बेहतरीन करियर आप्शन

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है – BSc me Konse Subject Hote Hai

  • Physics – (भौतिकी)
  • Chemistry ( रसायनशास्त्र)
  • Mathematics (गणित )
  • Botony (वनस्पति विज्ञानं)
  • Zoloogy (जंतु-विज्ञानं)

 

अगर आप B.Sc Maths से करेंगे तब आपको पढ़ना होगा –

  • Physics ( भौतिकी)
  • Chemistry रसायनशास्त्र)
  • Mathematics (गणित

 

अगर आप B.Sc Bio से करेंगे तो आपको पढना होगा –

  • Botony -वनस्पति विज्ञानं
  • Zoology – जंतु-विज्ञानं
  • Chemistry – रसायनशास्त्र

 

नोट – अगर आप बीएससी गेनरल लेंगे तब ही आपको ये तीन सब्जेक्ट पढने होंगे

और यदि B.Sc Honours लेंगे तो इनमे से कोई एक सब्जेक्ट तीनो साल पढना होगा |

इसे भी पढ़े – B.Sc Nursing क्या होता है – फीस,जॉब,सैलरी ?

इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन के सरकारी टीचर कैसे बने |

Conclusion –

इस आर्टिकल में हमने जाना कि BSc me Konse Subject Hote Ha,

मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि BSc me kitne subject hai और आपको BSc me konsa subject lena chahiye.

हो सकता है कि किसी कॉलेज में थोडा सा अंतार हो जाये लेकिन जायदातर जो कॉलेज होते है उसमे यही सब्जेक्ट पढाये जाते है |

दोस्तों बीएससी का कोर्स बहुत अच्छा है , अगर आपने अच्छी तरह पढाई कर ली तो ग्रेजुएशन के बाद आपके पास बहुत सारे करियर आप्शन हो सकते है |

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करें और कमेंट कर के बताइए कि आप ग्रेजुएशन में  कौन-सा सब्जेक्ट लेंगे |

तो इस आर्टिकल में इतना ही होम पेज पर क्लिक आकरे आपको और भी बहुत सी कम की आर्टिकल जानने को मिलेंगे |

HOME Page पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें |

 

 

 

 

4 thoughts on “बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है | सबसे अच्छा B.Sc सब्जेक्ट जानें | BSc me Konse Subject Hote Hai ?”

Leave a Comment