AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BSc Nursing kya hai kaise kare – योग्यता, फीस, 12th मार्क्स, जॉब, सैलरी

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि BSc Nursing kya hai kaise kare.

BSc Nursing full course details hindi
BSc Nursing full course details hindi

अगर आप भी नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं या साइंस के स्टूडेंट हैं तो ये जानकारी आपको अच्छा भविष्य बनाने में बहुत मदद करेगी।

बस आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। ताकि आप BSc Nursing की eligibility, admission process, fees, jobs and salary और career after BSc Nursing जान पाएं।

चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है जहां रोज नई तरक्की और खोज हो रही है।

इस वजह से यहां योग्य व्यक्ति के लिए जॉब की कोई कमी नहीं है।

बहुत से बच्चे बायोलॉजी की पढ़ाई करते हैं। लेकिन हर कोई डॉक्टर

Advertisement
तो नहीं बन पाता। आप BSC Nursing करके भी मेडिकल सेक्टर में जॉब करने का सपना पूरा कर सकते हैं।

यह एक सेवा भावना से जुड़ा हुआ काम है। एक नर्स को डॉक्टर की ही तरह सम्मान दिया जाता है।

अब जानते हैं

BSc Nursing kya hai kaise kare ? बीएससी नर्सिंग क्या है ?

Introduction- BSc Nursing kya hai

BSc Nursing का full form होता है Bachelor of Science in Nursing.

बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (BSc Nursing) एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स चार साल का होता है।

इन चार सालों को आठ सेमेस्टर में बांटा जाता है। इसे पास करने के बाद आपको बीएससी नर्सिंग की डिग्री मिलती है और आप नर्सिंग ग्रेजुएट कहलाते हैं।

नर्सिंग की पढ़ाई से जुड़े मामलों को INC यानि इंडियन नर्सिंग काउंसिल नाम की संस्था देखती है।

आप सरकारी और प्राइवेट दोनों इंस्टीट्यूट से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं।

नर्स शब्द सुनकर अगर आपको ये लगे कि यह काम तो सिर्फ लड़कियां करती हैं तो ऐसा नहीं है। दरअसल पहले हमने ज्यादातर महिलाओं को ही नर्सिंग में देखा है। लेकिन आज महिला और पुरुष दोनों ही नर्सिंग में करियर बना रहे हैं।

इसे भी पढ़े –  डाॅक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा ?

BSc Nursing – Video

 

BSc Nursing Eligibility – बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता

BSc Nursing करने के लिए योग्यता (eligibility) इस तरह होनी चाहिए

  • आपको PCB यानि फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।
  • आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • आधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होती है।
  • क्लास 12th पास होना चाहिए

INC इस बात पर विचार कर रही है कि बायोलॉजी के अलावा बाकी स्ट्रीम जैसे आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए भी नर्सिंग के दरवाजे खोल दिए जाएं।

अभी इस पर फैसला आना बाकी है। जैसे ही कोई निर्णय लिया जाता है, हम यह जानकारी अपडेट कर देंगे।

BSc Nursing के लिए 12th  में कितने मार्क्स चाहिए ?

यदि आप बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो आपको बारहवीं में कम से कम 45% नंबर लाने होंगे।

कुछ इंस्टीट्यूट 50% का कट ऑफ रखते हैं। जो भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज जितना ज्यादा रेप्यूटेड यानि जाना-माना होता है, उसमें एडमिशन के नियम उतने कड़े होते जाते हैं।

BSc Nursing की एलिजिबिलिटी क्या होती है, यह हमने आपको ऊपर के सेक्शन में बता दी है।

दोस्तों BSc Nursing kya hai kaise kare आर्टिकल में आगे और भी महत्वपूर्ण बातें बताई जाएंगी। इसलिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए।

इसे भी पढ़े – 12th साइंस के बाद क्या करें ?

BSc Nursing me Admission Process

बीएससी नर्सिंग का admission process दो तरह से होता है।

ज्यादातर यूनिवर्सिटीज entrance exam यानि प्रवेश परीक्षा आयोजित करती हैं। उसमें मिले हुए नंबरों के आधार पर बीएससी
नर्सिंग में एडमिशन मिलता है।

इनमें से कुछ एग्जाम हैं AIIMS, BHU, JIPMER, RUHS, PGIMER, CG BSc Nursing entrance exam.

एन्ट्रेंस एग्जाम में बारहवीं तक के लेवल के फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते हैं।

कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट बारहवीं के नंबरों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं। लेकिन इसके लिए फीस बहुत ज्यादा लगती है।

नोट – BSc Nursing kya hai सेक्शन में हमने आपको INC के बारे में बताया है। आप एडमिशन लेने के पहले यह पता लगा लें कि जहां आप बीएससी नर्सिंग काएडमिशन लेना चाहते हैं वह इंस्टीट्यूट INC के मापदंड पूरे करता है या नहीं। ताकि आपके कीमती चार साल और मेहनत की कमाई खराब न हो।

BSc Nursing ki fees kitni hai – बीएससी नर्सिंग की फीस

अगर BSc Nursing fees की बात की जाए तो यह इस बात पर निर्भर है कि आप सरकारी काॅलेज में पढ़ते हैं या प्राइवेट में।

एक सरकारी काॅलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस 12,000 -20,000 रुपए सालाना हो सकती है। वहीं एक प्राइवेट कॉलेज में यह 120,000 से 150,000 सालाना तक हो सकती है।

अगर आप थोड़ी मेहनत करके BSc Nursing प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर ले आते हैं तो मनचाहे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

B.Sc Nursing ke baad  Jobs and salary – बीएससी नर्सिंग के बाद सैलरी

बीएससी नर्सिंग के बाद Job and salary का अच्छा स्कोप होता है।

प्राइवेट लेवल पर तो हॉस्पिटल बनते ही हैं। सरकारें भी आज गांवों और दूरदराज के स्थानों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करती जा रही हैं।

इसलिए अगर आपने बीएससी नर्सिंग की है तो आपको Job and salary की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

बीएससी नर्सिंग के बाद आप सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक में जॉब कर सकते हैं।

बड़े स्कूलों और फैक्ट्रियों में भी बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस्पेंसरी बनाई जाती हैं। जहां नर्सों की भर्ती
की जाती है।

रेलवे, डिफेंस सेक्टर और यहां तक कि विदेशों में भी नर्सिंग ग्रेजुएट की डिमांड होती है। अगर आपकी पहचान में भी कोई नर्स हो तो कमेंट सेक्शन में बताइए।

BSc Nursing kya hai kaise kare
BSc Nursing kya hai kaise kare

अगर एक नर्स की सैलरी की बात करें तो प्राइवेट सेक्टर में आप लगभग 12,000 तक की नौकरी से शुरुआत करते हैं। अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। आगे आप 70,000 से एक लाख रुपए महीना तक कमा सकते हैं।

वहीं सरकारी नौकरी में आपके तय वेतनमान के साथ टीए, डीए, पेंशन जैसी सुविधाएं भी जुड़ जाती हैं। आप समय के साथ नर्स, सीनियर नर्स, स्टाफ नर्स और फिर सुपरवाइजर की पोस्ट पर पंहुच जाते हैं।

Career after BSc Nursing – बीएससी नर्सिंग के बाद करियर आप्शन

अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि Career after BSc Nursing सिर्फ अस्पतालों तक है तो हम आपको कुछ और बढ़िया रास्ते बताते हैं।

यदि आप चाहें तो BSc Nursing के बाद आगे MSc Nursing, M.Phil और PhD Nursing भी कर सकते हैं। आप नर्सिंग इंस्टीट्यूट में टीचिंग जॉब भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप एनजीओ, रेडक्रॉस और वृद्धाश्रम (old age home) के साथ जुड़ सकते हैं। यहां भी आपको लोगों की मदद करने के बहुत से मौके मिलते हैं।

बहुत से लोगों को घर पर भी नर्स की जरूरत होती है। जहां उन लोगों का ध्यान रखना होता है जो घर पर ही इलाज करवा रहे होते हैं। ये फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह की ड्यूटी हो सकती है।

आजकल एकल परिवारों का चलन है। इसलिए जिन महिलाओं की हाल ही में डिलीवरी हुई है उनकी और बच्चे की देखभाल के लिए भी अब लोग नर्स अपाइंट करने लगे हैं।

इसे भी पढ़े –  ग्रेजुएशन क्या होता है , फीस ?

इसे भी पढ़े – सरकारी टीचर कैसे बने ?

इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो UPSC सिविल सर्विस एग्जाम पास करके एक ऊंचे सरकारी पद पर पंहुच सकते हैं।

इसे भी पढ़े – UPSC एग्जाम क्या है ?

तो देखा आपने कि Career after BSc Nursing कितने सारे हैं। आपमें सिर्फ सेवा भावना और अपने काम के प्रति जिम्मेदारी होनी चाहिए। फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

BSc Nursing kya hai kaise kare

  • बीएससी नर्सिंग चार साल का डिग्री कोर्स है।
  • इसके लिए आपको PCB विषय लेकर बारहवीं पास करनी होती है।
  • बीएससी नर्सिंग करने के लिए बारहवीं में कम से कम 45% नंबर होने चाहिए।
  • बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
  • AIIMS, BHU, JIPMER Nursing entrance exam कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हैं।
  • कुछ कॉलेज बारहवीं के नंबर के आधार पर भी एडमिशन देते हैं।
  • बीएससी नर्सिंग के लिए 17-35 वर्ष की एज लिमिट होती है।
  • बीएससी नर्सिंग के बाद आप सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं।
  • आप एनजीओ, रेडक्रॉस, वृद्धाश्रम में भी अपनी सेवा दे सकते हैं।
  • घर पर भी मरीजों की देखभाल के लिए नर्स की जरूरत होती है।

निष्कर्ष – बीएससी नर्सिंग क्या होता है

दोस्तों आज आपने जाना BSc Nursing kya hai kaise kare.

हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। और आपको अपने सारे सवालों के जवाब जैसे BSc Nursing करने के लिए Eligibility, 12th marks, Admission Process, Fees, Jobs and salary, Career after BSc Nursing मिल गए होंगे।

अब अगर कोई आपसे पूछता है कि BSc Nursing kya hai kaise kare तो आप उसे अच्छी तरह समझा सकेंगे।

अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में बताएं। हमारी कोशिश रहती है कि आपको किसी टॉपिक की पूरी जानकारी दे दें ताकि
आपको दूसरे आर्टिकल पढ़ने में समय न लगाना पड़े।

हम रोज नए और ज्ञानवर्धक आर्टिकल आप तक लाते हैं। आप हमारे होम पेज पर कैरियर, सरकारी नौकरी, कॉम्पिटीटिव एग्जाम, हिन्दी
व्याकरण से जुड़े आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

अगर हमारा काम आपको पसंद आए तो इसे अपने सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्स्क्राइब करें।

Article by – NIDHI NEER

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

1 thought on “BSc Nursing kya hai kaise kare – योग्यता, फीस, 12th मार्क्स, जॉब, सैलरी”

Leave a Comment