AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Upsc full form – UPSC पास करने के बाद क्या-क्या बन सकते है ? UPSC की पूरी जानकारी 2024

Upsc full form – 

दोस्तों, इस आर्टिकल में आप जानेंगे UPSC full form और UPSC से जुड़ी पूरी जानकारी।

UPSC के माध्यम से हर साल बहुत सी सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए एग्जाम लिए जाते हैं। इनमें सिविल सर्विस एग्जाम, डिफेंस सर्विस, इंजीनियरिंग और forest सर्विस जैसे कई एग्जाम शामिल हैं।

UPSC full form आर्टिकल में हम आपको इन सब एग्जाम की जानकारी देंगे। यदि आप भी एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या डिफेंस सर्विस में काम करके देश सेवा का जज्बा रखते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

UPSC full form आर्टिकल में आप जानेंगे

  • UPSC full form in Hindi
  • UPSC exam kya hai
  • UPSC exam kaun de sakta hai
  • UPSC exam syllabus
  • UPSC exam pattern
  • UPSC me kya ban sakte hai
  • UPSC ki taiyari kaise kare

 

इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए ताकि आपको सारी जानकारी इस एक आर्टिकल के माध्यम से ही मिल जाए।

UPSC full form in Hindi –

सबसे पहले जानते हैं UPSC full form

Advertisement
in Hindi.

UPSC का full form होता है –  Union Public Service Commission यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन।

हिन्दी में यूपीएससी का फुल फार्म है (UPSC full form in Hindi is) संघ लोक सेवा आयोग

UPSC Exam kya hai ?

UPSC द्वारा जो एग्जाम conduct कराए जाते हैं उन्हें UPSC Exam कहा जाता है।

अब हम आपको UPSC exam kya hai इसकी डीटेल में जानकारी देते हैं।

Civil Service Exam (CSE)- यह exam IAS, IPS, और IFS (foreign service) में जाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार देते हैं।

इन सबके लिए एक ही एग्जाम होता है और फाइनल मेरिट लिस्ट या आपकी चॉइस के आधार पर आपको कलेक्टर, डायरेक्टर, एसडीएम जैसी पोस्ट ऑफर की जाती है।

UPSC  की जानकारी के लिए ये विडियो भी जरुर देखिये

 

हमने आईएएस कैसे बनें, डीएसपी कैसे बनें और एसडीएम कैसे बनें इन विषयों पर आर्टिकल लिखे हुए हैं जिनके लिंक नीचे दिए गए हैं। आप इनको जरूर पढ़ें।

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES)- इसके माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों जैसे रेलवे, दूरसंचार विभाग, जल विभाग में तकनीकी पदों पर भर्ती की जाती है।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)- यह उन उम्मीदवारों के लिए है जो डिफेंस सर्विस में जाना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ें।

इसे भी पढिये –  NDA क्या है पूरी जानकारी 

इसे भी पढ़े – इंडियन आर्मी में कैसे जाएँ ?

 

Combined Defence Service Exam (CDS)- इसे भी भारतीय सेना के तीनों में से किसी एक अंग में अधिकारी बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार देते हैं।

एनडीए और सीडीएस में यह फर्क है कि एनडीए आप बारहवीं के बाद देते हैं और सीडीएस ग्रेजुएशन के बाद।

एनडीए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार दे सकते हैं जबकि सीडीएस एग्जाम महिलाएं भी दे सकती हैं। इन दोनों की प्रशिक्षण अवधि में भी अंतर है।

भारतीय वन सेवा (IFS)- इसके माध्यम से आप वन विभाग में उच्च पद हासिल कर सकते हैं। आपको वन संपदा और वन्यजीवों की रक्षा का दायित्व दिया जाता है।

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)- यह पद भी देश की सुरक्षा से जुड़े हैं। इसमें CRPF, SSB, ITBP, BSF जैसे बलों में होने वाली भर्तियां की जाती हैं।

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS)- यह एग्जाम स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की भर्ती के लिए कंडक्ट कराया जाता है।

Combined geo-scientist and geologist examination- इसके माध्यम से Geological Survey of India, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड में भर्ती की जाती है।

Special Class Railway Apprentice Exam– इस exam के माध्यम से भारतीय रेलवे के Institute of Mechanical and Electrical Engineering में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कैंडिडेट्स सलेक्ट किए जाते हैं।

इनके अलावा नौसेना अकादमी परीक्षा, Indian economic service and statistical service exam, CISF – AC(exe) LDCE exam, Indian Audit and Accounts Service जैसे exam भी यूपीएससी के माध्यम से कंडक्ट किए जाते हैं।

हमें कमेंट सेक्शन में बताइए कि आप इनमें से कौन से एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।

UPSC exam kaun de sakta hai ?

दोस्तों अब जानते हैं कि UPSC exam कौन दे सकता है?

  • यूपीएससी एग्जाम ऐसे सभी उम्मीदवार दे सकते हैं जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है या फाइनल इयर में हैं।
  • यूपीएससी CSE के लिए एज लिमिट पर 21-32 वर्ष है। नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को छूट दी जाती है।
  • कुछ एग्जाम बारहवीं पास करके भी दिए जाते हैं जैसे कि एनडीए एग्जाम।
  • IES exam के लिए electrical, mechanical, civil जैसी स्ट्रीम से इंजीनियरिंग करना जरूरी है।
  • नेवी या एयरफोर्स में जाने के लिए मैथ्स बैकग्राउंड जरूरी है।
  • NDA के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही योग्य होते हैं।

यहां हमने कुछ प्रमुख एग्जाम से जुड़ी जानकारी दी है। आप जो भी यूपीएससी एग्जाम देना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी समझकर और एग्जाम नोटिफिकेशन को पूरी तरह पढ़कर ही अप्लाई करें।

upsc kaun de sakta hai
upsc kaun de sakta hai

अब हम आपको UPSC exam syllabus की जानकारी देंगे।

UPSC Exam Syllabus

दोस्तों यूपीएससी के हर एग्जाम का अलग सिलेबस होता है। जैसे CMS exam में मेडिकल और IES exam में इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न आएंगे।

फिर भी यदि इसका स्टैंडर्ड प्रोसीजर देखा जाए तो कुछ समानताएं होंगी। जैसे कि आपको जनरल अवेयरनेस की तैयारी लगभग हर
एग्जाम के लिए करनी होती है।

कुछ एग्जाम के लिए आपको बेसिक मैथ्स और रीजनिंग भी पढ़नी होगी। इन सबके अलावा जो भी आपके मुख्य विषय हैं उनको भी बहुत विस्तार से पढ़ना होता है।

आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि आप कौन से एग्जाम से जुड़ी जानकारी चाहते हैं?

हम आपके लिए डीटेल में एक आर्टिकल लेकर आएंगे। अब यूपीएससी एग्जाम पैटर्न जान लेते हैं।

इसे भी पढ़े – आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?

से भी पढ़े – ग्रेजुएशन में कौन-सा सब्जेक्ट लें ?

UPSC Exam Pattern

दोस्तों जैसा आपने ऊपर के सेक्शन में पढ़ा कि यूपीएससी बहुत से एग्जाम कंडक्ट कराती है।

सबके पैटर्न की जानकारी एक ही आर्टिकल में दे पाना संभव नहीं है फिर भी हम कुछ बेसिक जानकारी दे रहे हैं। यूपीएससी एग्जाम पैटर्न में आम तौर पर तीन चरण होते हैं।

  • प्रारंभिक परीक्षा (pre)
  • मुख्य परीक्षा (mains)
  • साक्षात्कार (interview)

 

  1. प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं।
  2. मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप की होती है। इसमें निबंध शैली में उत्तर लिखने होते हैं।
  3. साक्षात्कार में उम्मीदवार एक पैनल के सामने जाता है जहां उसकी पर्सनालिटी, knowledge, intelligence जैसे गुणों को परखने के लिए पैनल के सदस्य उससे सवाल जवाब करते हैं।

 

इन तीन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने पर आपने जो एग्जाम दिया है, उससे संबंधित जॉब आपको ऑफर की जाती है।

UPSC me kya ban sakte hai ?

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि UPSC exam देकर आप क्या बन सकते हैं?

यूपीएससी ग्रुप A और B के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है। इसलिए UPSC exam क्लीयर करके आप बहुत से उच्च पदों तक पंहुच सकते हैं।

इसके कुछ मुख्य पद इस तरह होते हैं-

  • कलेक्टर
  • एसडीएम
  • एसपी
  • डीएसपी
  • मेडिकल ऑफिसर
  • जाइंट सेक्रेट्री
  • रेलवे, दूरसंचार विभाग में इंजीनियर
  • आर्म्ड फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट
  • आर्मी, नेवी या वायुसेना में अधिकारी
  • आयकर विभाग में अधिकारी
  • भूवैज्ञानिक

इस तरह एक अच्छा करियर तो बनता ही है सामाजिक प्रतिष्ठा और रुतबा भी बहुत होता है।

UPSC ki taiyari kaise kare ?

यूपीएससी भारत के सबसे कठिन exams में से एक है। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार UPSC exam की तैयारी करते हैं। इस वजह से कॉम्पिटिशन और तगड़ा हो जाता है।

upsc ki taiyari kaise kare
upsc ki taiyari kaise kare

UPSC exam की तैयारी कैसे करें इसके लिए हम आपको कुछ आसान और effective tips दे रहे हैं जो आपकी बहुत मदद करेंगी।

  • सबसे पहले यह तय करें कि आप सेल्फ स्टडी करेंगे या कोचिंग लेंगे।
  • हम आपको यही सलाह देंगे कि यदि आप यह एग्जाम पहली बार दे रहे हैं तो आपको कोचिंग लेनी चाहिए।
  • इससे आपको तैयारी की एक सही दिशा मिल जाती है और पढ़ने के लिए अच्छी कंपनी भी मिल जाती है।
  • यदि आपने कोचिंग लेना तय किया है तो एक अच्छे कोचिंग सेंटर का पता लगाएं। उसका रिकार्ड, सक्सेस रेशियो, फीस और रिव्यू जांचकर ही आगे बढ़ें।
  • यदि आप सेल्फ स्टडी कर रहे हैं तो मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी होगी। बस पूरी लगन से तैयारी में जुट जाएं।
  • आप वही मेन सब्जेक्ट चुनें जो आपने ग्रेजुएशन में पढ़ा हो या जिसमें आपकी रुचि हो ताकि आप उसमें मन लगा पाएं।
  • किसी की देखा-देखी या हाई सक्सेस वाले सब्जेक्ट के चक्कर में न पड़ें।
  • अखबार, कॉम्पिटीटिव मैगजीन, न्यूज और इंटरनेट के माध्यम से देश और दुनिया की जानकारी से अपडेटेड रहें।
  • अपने साथी छात्रों के साथ ग्रुप डिस्कशन करते रहें। इससे आपको एक ही विषय पर अलग- अलग विचार जानने को मिलेंगे। यह तैयारी आपको मेन्स और इंटरव्यू में बहुत मदद करेगी।
  • जो टॉपिक आपको सरल या अच्छे लगते हैं उनको पहले तैयार कर लें ताकि बाकी सिलेबस के लिए आपको अच्छी तरह वक्त मिल पाए।
  • Recreational activities और एक्सरसाइज के लिए समय जरूर निकालें। इनसे आप तरोताजा महसूस करेंगे और पढ़ाई में मन लगा रहेगा।

Conclusion – UPSC full form

दोस्तों ये था आर्टिकल UPSC full form. इसमें हमने जाना UPSC full form in Hindi, यूपीएससी एग्जाम क्या है? UPSC exam कौन दे सकता है? UPSC exam syllabus and pattern, UPSC me kya ban sakte hai, UPSC की तैयारी कैसे करें।

हमने इस आर्टिकल में कुछ टॉपिक्स पर link भी add की हैं जो आपके बहुत काम आएंगी।

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो हमें जरूर बताइए ताकि हम आने वाले आर्टिकल और बेहतर बना सकें।

यदि आप भी नए विषयों पर जानकारी चाहते हैं तो हमसे जुड़े रहिए। इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

Article by – NIDHI NEER

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें |