CDS Exam kya hota hai,- (CDS Full Informatuion in HIndi)- अगर आपको भी CDS एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो आप बिल्कुय्ल सही आर्टिकल पढ़ रहें है |
हमने इस आर्टिकल में CDS Exam के बारे में सब कुछ पूरे विस्तार से बताया है, अगर आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको CDS Exam से जुड़े सारे सवालों का जवाब मील जाएगा |
सबसे पहले हम आपको बता देते है कि आप इस आर्टिकल में क्या-क्या जानेंगे –
- CDS Exam kya hota hai ?
- CDS full form
- CDS Exam के लिए योग्यता
- CDS Exam के लिए उम्र-सीमा
- CDS Exam के शारीरिक मापदंड
- CDS Exam Selection Process
- CDS Training Process
- CDS Exam की तैयारी कैसे करें ?
- CDS ऑफिसर की सैलरी इत्यादि
CDS kya hai – CDS Full Informatuion in HIndi)
अगर आप भी देश के लिए कुछ करने के उद्देश्य से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए CDS Exam से बेहतर कुछ भी नहीं है |
CDS Exam के बाद आप सेना में सीधे ऑफिसर के पोस्ट पर जॉब पा सकते है , लेकिन उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अप्ज्को CDS Exam के बारे में पूरी जानकारी हो और आपके इसी काम को आसान करने के लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है जिसे पढ़ के आप सब कुछ समझ जायेंगे –
CDS Exam kya hai -( सीडीएस परीक्षा क्या होता है )
सीडीएस परीक्षा (CDS Exam) एक ऐसी परीक्षा होती है जिसके द्वारा Indian Military Academy,
यह परीक्षा UPSC के द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
Full Form of CDS Exam
CDS Exam का full form/पूरा नाम होता है Combined Defence Services Examination.
CDS Full Form in Hindi – सीडीएस परीक्षा का Hindi में पूरा नाम होता है- सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा।
CDS Exam के लिए योग्यता
महिलाएं केवल Officers Training Academy में भर्ती होने के लिए eligible हैं।
Cds एग्जाम के पात्रता 4 भागों में विभाजित किया गया है-
- राष्ट्रीयता (Nationality)
- आयु सीमा और वैवाहिक स्थिति (Age limit and Marital Status)
- शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
- शारीरिक मानक (Physical standards)
1. राष्ट्रीयता
Male और Female दोनों उम्मीदवारों की राष्ट्रीयता निम्न से कोई एक होनी चाहिए –
- उम्मीदवार भारतीय (Indian) होना चाहिए।
- 1962 के पहले ही नेपाल, तिब्बत, भूटान के ऐसे शरणार्थी जो भारत में आकर बस गए हों।
- भारतीय मूल का कोई ऐसा व्यक्ति जो श्रीलंका, पाकिस्तान, यूगांडा, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देश, इथियोपिया, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, मलावी, वियतनाम, ज़ाम्बिया, ज़ैरे देश से भारत में स्थाई रूप से रहने के इक्षा से आया था।
NOTE – नेपाल के गोरखा विषयों को छोड़कर अन्य 2 और 3 नंबर की कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है।
आयु सीमा और वैवाहिक स्थिति ( CDS Exam Age-Limit)
Male candidates के लिए IMA (Indian Military Academy) में आयु सीमा 19 से 24 वर्ष और वैवाहिक स्थिति अविवाहित होनी चाहिए।
INA (Indian Naval Academy) में भर्ती होने के लिए पुरुषों की आयु सीमा 19 से 22 वर्ष और वैवाहिक स्थिति अविवाहित होनी चाहिए।
भारतीय AFA (Air Force Academy) में males के लिए आयु सीमा 19 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
AFA में उम्मीदवार की आयु अगर 25 साल से कम है तो वैवाहिक स्थिति अविवाहित होनी चाहिए जबकि आयु अगर 25 साल से ज्यादा है तो विवाहित पुरुष भी चलेगा लेकिन ऐसा पुरुष अपने परिवार के साथ नहीं रह सकता है।
AFA में ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार का अविवाहित रहना अनिवार्य है।
Officers Training Academy(SSC Men) में Male candidate की आयु 19 से 25 वर्ष और वैवाहिक स्थिति अविवाहित होनी चाहिए।
Officers Training Academy(SSC Women) में Females की आयु 19 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
OTA में females के लिए वैवाहिक स्थिति अविवाहित, विधवा या अविवाहित तलाकशुदा होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता ( CDS Exam Qualification )
Indian Military Academy और Officers’ Training Academy में भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
Indian Naval Academy में भर्ती के लिए उम्मीदवार का सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
भारतीय Air Force Academy में भर्ती के लिए उम्मीदवार के 12 वीं में गणित और भौतिक विज्ञान विषय होने के अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए।
NOTE – ऐसे विद्यार्थी जो अपने ग्रेजुएशन के अंतिम साल या अंतिम सेमेस्टर में हैं, वह सीडीएस एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
- इसे भी पढ़े – ग्रेजुएशन क्या है कैसे करें ?
- इसे भी पढ़े – इंजिनियर बन्ने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लें ?
- इसे भी पढ़े – पहली बार में फौज में भर्ती कैसे निकले ?
शारीरिक मानक (CDS Exam Physical Requirments)
ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो सीडीएस एग्जाम के मेडिकल राउंड में रिजेक्ट हो जाते हैं। इसलिए अगर आप सीडीएस एग्जाम क्वालीफाई करना चाहते हैं तो इसके लिए पूरी तरह से फिट रहना बहुत जरुरी है |
सीडीएस एग्जाम के मेडिकल राउंड में जिन प्रमुख शारीरिक मानकों को जांचा जाता है वे इस प्रकार से हैं –
- लंबाई
- वजह
- दृष्टि क्षमता
- सुनने की क्षमता
- रीढ़ की हड्डी
- दांत
- छाती
- त्वचा में कोई बीमारी आदि।
उपरोक्त बताई गयी चीज़े बिल्कुल ठीक होनी चाहिए |
CDS Exam Selection Process
सीडीएस एग्जाम का Selection Process दो चरणों में बांटा गया है।
- लिखित परीक्षा,
- इंटरव्यू।
चरण 1. Written Exam
भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना(Military, Naval, and Air Force) में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी, GK और Elementary Mathematics के तीन पेपर देने होंगे।
जबकि Officers Training Academy में भर्ती के लिए उम्मीदवार को केवल अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान (GK) के दो पेपर देने होंगे।
2 घंटे की यह लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है जिसमें बहु विकल्पीय प्रश्न पूछें जाते हैं।
चरण 2. Interview
CDS का Written Exam qualify करने के बाद उम्मीदवार को इन्टरव्यू लेटर भेजा जाता है जिसमें इंटरव्यू की तारीख लिखी होती है।
CDS में भर्ती के लिए होने वाला इंटरव्यू 5 दिन का होता है जिसमें उम्मीदवार के कई पक्षों को परखा जाता है।
5 दिन के इस इंटरव्यू में प्रत्येक दिन उम्मीदवार से क्या क्या टेस्ट लिया जाता है, इसकी जानकारी इस प्रकार से है –
Day 1 of CDS interview
- समय पर रिपोर्ट करना
- फॉर्म भरना
- Officer Intelligence Rating जिसमें verbal और non verbal reasoning के प्रश्न पूछें जाते हैं।
- Picture Perception and Description Test (PPDT) जिसमें एक चित्र के जरिए उम्मीदवार की
- observation capacity की जांच की जाती है।
Day 2 of CDS interview
- Thematic Appreciation Test(TAT)
- Situation Reaction Test(SRT)
- Word Association Test(WAT)
- Self- Description(SD)
Day 3 of CDS interview
- Group Tasks जैसे Group Obstacle Race, Group Discussion, Half Group Task, Military Planning Exercise और Progressive Group Task.
Day 4 of CDS Interview
- Command Task
- Individual Obstacle Task
- Final Group Task
- Individual Lecturette
- Personal Interview
Day 5 of CDS Interview
Conference और अंत में Document Verification की प्रक्रिया होती है।
Document Verification के लिए उम्मीदवार को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और उनकी 2 फोटोकॉपी Services Selection Center पर जमा करना रहता है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी original documents को उम्मीदवार को वापिस कर दिया जाता है।
Document Verification के लिए आवश्यक documents इस प्रकार से हैं –
- योग्यता प्रमाणपत्र(Qualification Certificates)
- पहचान पत्र ( जैसे – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (SC, ST, OBC के लिए)
Medical Examination
यह सबसे अंतिम और जरूरी प्रकिया होती है। इसमें ऊपर बताए गए शारीरिक मानकों की जांच होती है।
CDS training
ऊपर बताई गई सभी प्रक्रिया में सफल होने के बाद उम्मीदवार की Cadet training शुरू होती है।
CDS qualified candidates को उनके कैटेगरी के अनुसार ट्रेनिंग दी जाती है।
- IMA की ट्रेनिंग 18 महीने की होती है।
- INA की ट्रेनिंग 37 से 40 महीने तक होती है।
- AFA की ट्रेनिंग 74 महीने की होती है।
- OTA की ट्रेनिंग 49 हफ्तों की होती है।
ट्रेनिंग के द्वौरान cds officer को 56100 रूपए प्रति महीने सैलरी भी दी जाती है।
CDS Exam की तैयारी कैसे करें?
सीडीएस एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स इस प्रकार से हैं –
1. Syllabus
यह सबसे पहला स्टेप है कि आप cds परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझें। किस विषय में कौन से टॉपिक को ज्यादा ध्यान से पढ़ना है, उसे निश्चित करें।
इसके अलावा, सिलेबस को कई छोटे भागों में बांटकर पढ़ने की कोशिश करें ताकि लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा जा सके।
2. Plan/ routine
यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है कि आप यह निश्चित करें कि आपके पास सीडीएस परीक्षा से जुड़ी सभी किताबें और नोट्स हों।
इसके बाद, किस विषय या टॉपिक को कितना पढ़ना है और कितना रिवीजन करना है, ध्यान में रखते हुए अपना time table बनाए।
बिना यह लक्ष्य निर्धारित किए कि आपको एक दिन में कितना पढ़ना है, कोई भी exam crack नहीं किया जा सकता है।
3. General knowledge
सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जो अपने आप में कई विषयों से मिलकर बना है। इसलिए सामान्य ज्ञान को उसके विषयों के आधार पर बांटकर रोज जरूर पढ़े।
4. Time management
बहुत से विद्यार्थी यही गलती करते हैं कि शुरुआत में इतने ज़ोर शोर से पढ़ाई में लग जाते हैं कि खाने और सोने पर ध्यान ही नहीं रहता। ऐसे
विद्यार्थी कुछ ही दिनों में अपना स्वास्थ्य बिगाड़ लेते हैं और एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाते।
इसलिए पढ़ाई के चक्कर में अन्य महत्वपूर्ण चीजों जैसे – समय पर खाना और 8 घंटे की नींद पूरी करना आदि को बिल्कुल अनदेखा ना करें।
5. Practice
धीरे-धीरे तैयारी के साथ ही पिछले कई सालों के cds exam के पेपर को जरूर हल करें।
इससे पेपर जल्दी हल करने की speed भी बढ़ती है और यह समझ में भी आता है कि वास्तव में सीडीएस एग्जाम में कैसे पेपर आते हैं।
पेपर हल करते वक्त घड़ी पास में रखें और 2 घंटे के अंदर पेपर हल करने की कोशिश करें।
6. Personality development
सीडीएस एग्जाम केवल लिखित ही नहीं होता है बल्कि इसमें इंटरव्यू राउंड भी होता है जिसको क्वालीफाई करने के लिए अच्छी Personality होना आवश्यक है।
इसलिए पढ़ाई के साथ ही अपने Personality development पर जरूर ध्यान दें।
7. Coaching
अगर आप पहली बार cds exam की तैयारी कर रहे हैं तो कोचिंग अवश्य ज्वाइन करें। क्योंकि self study के दौरान आ रही समस्याओं का समाधान केवल अध्यापक ही कर सकते हैं
अच्छे कोचिंग में आप पढ़ाई से जुड़े अपनी सभी शंकाओं के लिए अध्यापकों से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप घर बैठे कोचिंग करना चाहते हैं तो Online Paid classes भी ज्वाइन कर सकते हैं।
8. Positive Attitude
तैयारी के दौरान अक्सर विद्यार्थी घबरा जाते हैं और पढ़ाई से पीछे हट जाते हैं। ऐसे में विद्यार्थी को यह नहीं भूलना चाहिए आज जो cds officer हैं, वे भी कभी student थे।
जब वे कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं, इसी Positive Attitude के साथ विद्यार्थी को cds exam की तैयारी करनी चाहिए।
- इसे भी पढ़े – इंडियन नेवी में कैसे जाएँ ?
- इसे भी पढ़े – NDA क्या है पूरी जानकारी
- इसे भी पढ़े – आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें ?
- इसे भी पढ़े – पायलट कैसे बने ?
- इसे भी पढ़े – 12th साइंस के बाद क्या करें ?
CDS officer की salary कितनी होती है?
अलग-अलग रैंक के आधार पर CDS ऑफिसर की सैलरी भी अलग-अलग होती है।
CDS ऑफिसर की रैंक और सैलरी की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है –
- Lieutenant – 56,100 से 1,77,500 रूपए
- Captain – 61,300 से 1,93,900 रूपए
- Major – 69,400 से 2,07,200 रूपए
- Lieutenant Colonel – 1,21,200 से 2,12,400 रूपए
- Colonel – 1,30,600 से 2,15,900 रूपए
- Brigadier – 1,39,600 से 2,17,600 रूपए
- Major General – 1,44,200 से 2,18,200 रूपए
- Lieutenant General HAG Scale- 1,82,200 से 2,24,100 रूपए
- HAG + Scale – 2,05,400 से 2,24,400 रूपए
- VCOAS/ Army Cdr/ Lieutenant General (NFSG) – 2,25,000 रूपए
- COAS – 2,25,000 रूपए
इसके अलावा सभी cds officers को Allowances और अन्य लाभ जैसे – मेडिकल सुविधा, कैंटीन सुविधा, 60 दिन की वार्षिक छुट्टी + 20 दिन की सामान्य छुट्टी आदि मिलते हैं।
सीडीएस एग्जाम से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (CDS Exam FAQs) – CDS kya hai?
प्रश्न: CDS का application form कब निकलता है?
उत्तर: CDS का एप्लीकेशन फॉर्म एक साल में दो बार अगस्त और अक्टूबर के महीने में आता है।
प्रश्न: CDS application form की फीस कितनी है?
उत्तर: CDS application form की फीस 200 रूपए (INR) है।
प्रश्न: क्या 12 वीं के बाद CDS का exam दे सकते हैं?
उत्तर: जी नहीं। CDS का exam देने के लिए उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
प्रश्न: CDS और NDA में क्या अंतर है?
उत्तर: CDS और NDA(National Defence Academy) में कई अंतर हैं जैसे –
सीडीएस में भर्ती होने की आयु सीमा 19 से 25 साल है जबकि एनडीए में भर्ती होने की आयु सीमा 16.5 से 19.5 साल है।
CDS की परीक्षा पुरुष और महिलाएं दोनों दे सकते हैं जबकि NDA की परीक्षा केवल पुरुष दे सकते हैं।
CDS की परीक्षा केवल ग्रेजुएट उम्मीदवार ही दे सकते हैं जबकि NDA की परीक्षा 12 वीं पास विद्यार्थी भी दे सकता है।
प्रश्न: क्या CDS का exam हिंदी में दे सकते हैं?
उत्तर: CDS का exam हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों/भाषाओं से दिया जा सकता है।
Conclusion – CDS kya hai ( CDS Full Information in Hindi)
CDS Exam में सम्मिलित रूप से भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा होती है।
यह परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है और यह परीक्षा साल में 2 बार होती है।
इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार का कम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
Cds exam के बाद ऑफिसर रैंक पर पोस्टिंग होती है जिसकी सैलरी 56100 रूपए से शुरू होती है।
मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल ” CDS kya hai ” पसंद आया होगा , हमने अपनी तरफ से सीडीएस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी देने कि कोशिश कि है |
अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो कमेंट कर के जरुर पूछे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर जरुर शेयर करें
आप और ज्यादा जानकारी चाहते है हमारे होम पेज पर जरुर जाएँ –
ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज पर जाएँ
1 thought on “CDS Exam kya hai – योग्यता, उम्र-सीमा, हाइट, चयन, ट्रेनिंग, सैलरी सबकुछ जानें”