AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Tense in Hindi – बिल्कुल आसान भाषा में समझे | Present, Past, Future Tense

काल हिंदी में ( Tense in hindi)

आज इस आर्टिकल में हम आपसे बात करने जा रहे हैं काल के बारे में। हम बात कर रहे हैं, जोकि हिंदी व्याकरण का महत्वपूर्ण टॉपिक होता है।

सभी लोग काल के बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकि काल एक ऐसा टॉपिक होता है जिसके जरिए बहुत सारे वाक्य बनाए जाते हैं, उसी के जरिए पूरी व्याकरण चलती है।

 ऐसे में हम आपको बताते हैं, काल क्या होते हैं? इसके भेद कितने होते हैं? इसकी परिभाषा क्या होती है? इन सभी के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं।

काल की परिभाषा – Tense Definition In Hindi

सबसे पहले हम बात करते हैं, कि काल की परिभाषा क्या होती है। जी हां, काल की एक अलग ही परिभाषा होती है।

क्रिया के जिस रूप में कार्य के करने या होने का पता चलता है, या कार्य के करने या होने का ज्ञान प्राप्त होता है, उसे काल कहा जाता है।

दूसरे शब्दों में बताया जाए तो, क्रिया के उस रूपांतर को काल कहते हैं, जिससे उसके कार्य करने का समय और उसकी पूर्ण अथवा पूर्ण अवस्था का बोध होता है, उसे काल कहा जाता है। जैसे कि-

बच्चे खेल रहे हैं मैडम पढ़ा रही हैChildren are playing , madam is teaching.
बच्चे खेल रहे थे मैडम पढ़ा रही थीChildren were playing , madam was teaching.
बच्चे खेलेंगे मैडम पढ़ाएंगीChildren will play,madam will teach.

इसमें पहले वाक्य में क्रिया वर्तमान समय (Present) में होती है, जब क्रिया वर्तमान समय में होती है, तो वहां पर है का प्रयोग किया जाता है।

दूसरे वाक्य में क्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी थी, मतलब भूतकाल (Past) में काम हो चुका था, इसीलिए वहां पर था, या थी का प्रयोग किया जाता है।

इसी के साथ तीसरे वाक्य में क्रिया आने वाले समय में होगी, मतलब कि भविष्य (Future) वाले समय में इसीलिए इस वाक्य में होगा या होगी का इस्तेमाल किया जाता है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

  • S- subject
  • O – object
  • V- verb
  • V1- verb की 1st form
  • V2- verb की 2nd form
  • V3- verb की 3rd form

W/H family

  इसका मतलब है, जहां पर वाक्य में क्या क्यों, कब, कहां, कैसे, किसका, कितने, किसके साथ, का इस्तेमाल किया जाता है, वहां पर W/H का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि-

  • What   –           क्या
  • Why    –           क्यों
  • Who    –           कौन
  • Whose –          किसका
  • Whom –          किसको
  • With Whom –   किसके साथ
  • To Whom –      किसे
  • By Whom –      किसके द्वारा
  • Which –           किसका / कौन सा
  • Where –          कहाँ
  • When –           कब
  • How –             कैसे
  • How much –    कितना (Uncountable)
  • How many –    कितना (Countable)
  • How often –    कब-कब
  • How long –      कब तक
  • How for –       कितनी दूर
  • How tall –       कितना लम्बा

काल के भेद – Types of Tense In Hindi

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें, कि काल के तीन भेद होते हैं।

1. वर्तमान कालPresent tense
2. भूतकालPast tense
3. भविष्य कालFuture tense
  • सबसे पहला होता है, वर्तमान काल जो वर्तमान समय में चलता है, उसे वर्तमान काल (Present Tense) कहा जाता है।
  • दूसरा होता है, भूतकाल जो समय बीत चुका होता है, उसे भूतकाल (Past Tense) में गिना जाता है।
  • तीसरा होता है, भविष्य काल जो समय आने वाला होता है, वह भविष्य काल (Future Tense) होता है।

वर्तमान काल – Present Tense

क्रिया के जिस रुप से चलने वाले समय का बोध होता है, उसे वर्तमान काल कहा जाता है, जैसे कि-

राम बाजार जाता हैRam goes to the market.
मोहन खाना खाता हैMohan eats food.
श्याम नाचता हैShayam dances.
मैं दौड़ता हूंI run.
तुम खेलते होYou play.
वह हंस रहा हैHe is laughing.
वह आ चुकी हैShe has come

वर्तमान काल के भेद – Types of Present Tense in Hindi

सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं, वर्तमान काल के भेद के बारे में आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इसमें 4 भेद पाए जाते हैं।

1. Present simple / indefinite tense
2. Present continuous tense
3. Present perfect tense
4. Present perfect continuous tense

Present indefinite tense

क्रिया का एक ऐसा रूप जिससे क्रिया का वर्तमान काल में होना पाया जाता है, वह Prsent Indefinite Tense या सामान्य वर्तमान कहलाता है।

अगर दूसरे शब्दों में कहें तो जो क्रिया वर्तमान में सामान्य रूप से होती है, वह सामान्य वर्तमान काल की क्रिया कहलाती है। इसमें तीन प्रकार के वाक्य बनाए जाते हैं, जो कि इस प्रकार हैं –

  • Simple sentence
  • Negative sentence
  • Interrogative sentence

पहचान – ता है, ती है, ते है, इत्यादि

Rule of sentence S+ is/am/are+v1+s/es+O

Simple sentencesExamples of Present Indefinite Tense in Hindi

  •  वह पुस्तक पढ़ता है। He reads a book.
  • मैं अपना काम करता हूं। I do my work.

Negative sentence

इसका मतलब होता है, नकारात्मकता में वाक्य बनाना जहां पर “नहीं” का प्रयोग किया जाता है, उसे नेगेटिव सेंटेंस कहते हैं।

Rule of sentence-S+is/am/are+not+v1+s/es+O

For ex. ….

  • मैं पुस्तक नहीं पढ़ता हूं। I do not read the book.
  • मैं एक खिलाड़ी नहीं हूं। I am not a player.
  • Advertisement

Interrogative sentences

यह वाक्य वह होते हैं, जहां पर प्रश्नवाचक का इस्तेमाल किया जाता है, इसका मतलब है इस वाक्य की शुरुआत ही प्रशन से होती है।

Rule of sentence-Is/am/are+S+v1+O+other

For ex…

  • क्या मैं एक खिलाड़ी हूं? Am I a player ?
  • क्या मैं शिक्षक हूं? Am I a teacher ?

Present continuous tense

Verb के इस रूप से यह बोध होता है, कि वर्तमान में जिस समय यह बात कही गई है, उस समय में काम पूरा नहीं हुआ है, मतलब कि वह अभी काम चल रहा है, उसे present continuous tense कहते हैं।

पहचान- रहा है रही है रहे हैं इत्यादि।

Rule of simple sentence -s+is/am/are+verb1+ing+o+other

Present continuous tense examples in hindi

Ex…..

  • मैं अंग्रेजी सीख रहा हूं।

I am learning english.

  • वह अर्थशास्त्र में एमए कर रहा है।

He is doing an M.A in economics.

Rule of negative sentences+is/am/are+not+v1+ing+o+other

Ex…

  • मैं तुमसे मिलने नहीं जा रहा हूं।
  • I’m not going to meet you.
  • वह नहीं आ रहा है।
  • He is not coming.

Rule of interrogative sentence-is/am/are+s+verb1+ing+o+other

is/am/are+s+verb1+ing+o+other

Ex….

  • क्या आप मुझे भ्रमित कर रहे हैं?
  • Are you confusing me?
  • क्या वह आ रहा है?
  • Is he coming ?

Present perfect tense

 यहां Verb से इस बात का पता चलता है, कि वर्तमान में जो कार्य किया जा रहा था, अभी पूरा हुआ है, वहां Present Perfect Tense होता है

पहचान- चुका है चुकी है चुके हैं इत्यादि।

Rule of simple sentence-s+has/have+v3+o+other

s+has/have+v3+o+other

Examples of Present Perfect Tense In Hindi

Ex…

  • वह नहा चुका है।
  • He has bathed.
  • उसे बुखार आया है।
  • He has got a cold.

Rule of negative sentence -s+has/have+not+v3+o+other

Ex…

  • मैंने विनोद को पत्र नहीं भेजा है।
  • I have not sent a letter to vinod.
  • पप्पू नहीं जा चुका है।
  • Pappu has not gone.

Rule of interrogative sentence- w/h +has/have+s+v3+o+other

Ex…

  • क्या तुम विज्ञान पढ़ चुके हो?
  • Have you studied science?
  • यहां कौन नहीं आ चुका है?
  • Who has not come here ?

Present perfect continuous tense

Present perfect continuous tense से हमें यह पता चलता है, कि कोई कार्य भूतकाल में शुरू हुआ और वर्तमान में भी हो रहा है, वह कार्य आगे जाकर भी रह सकता है, उसे ही प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस कहते हैं।

पहचान- रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, हुआ है।

Rule of simple sentences-S+has been / have been + v1+ing+o+other+since/for+time.

Present perfect continuous tense examples English to Hindi

Ex..

  • वह 2004 से यहां रह रहा है।
  • He has been living here since 2004.
  • तुम 2 वर्षों से अंग्रेजी सीख रहे हो।
  • You have been learning English for two years.

Rule of negative sentences-S+has /have+not+been+ v1+ing+o+other+since /for+time

Ex..

  • हम शाम से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
  • We have Not been playing cricket since evening.
  • तुम 10 मिनट से गाड़ी की मरम्मत नहीं कर रहे हो।
  • You have not been repairing the car for 10 minutes.

Rule of interrogative sentence-Have/has+s+been+v1+ing+o+other+since/for+time

Ex…

  • क्या तुम 2 घंटे से मेरा इंतजार कर रहे हो?
  • Have you been waiting for me for two hours?
  • क्या वह तीन बजे से कंप्यूटर पर काम कर रहा है?
  • Has he been working on the computer since 3 o’ clock?

भूतकाल – Past Tense

क्रिया के जिस रुप से बीते हुए समय का बोध होता है, उसे ही भूत काल कहा जाता है।

अगर आसान भाषा में कहा जाए तो, जिससे क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध होता है, उसे भूतकाल के क्रिया कहा जाता है। जैसे कि-

वह खा चुका थाHe had eaten.
राम ने अपना पाठ याद कियाRam remembered his lesson.
मैंने पुस्तक पढ़ ली थीI had read the book.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भूतकाल के चार भेद होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं-

भूतकाल के भेद – Types of Past Tense in Hindi

1. Past indefinite tense
2. Past continuous tense
3. Past perfect tense
4. Past perfect continuous tense

Ex…

  • लड़का निबंध लिख रहा था।
  • The boy was writing an essay.
  • मैं अपना कार्य कर रहा था।
  • I was doing my work.
  • रोहित खड़ा हुआ था।
  • Rohit was standing.

Past indefinite tense

पहचान- या था, यी थी, ये थे, या, यी,ये,ता था, ते थे, थी, ई, इत्यादि शब्द अगर अंत में आते हैं, तो इस टेंस की पहचान होती है।

Rule of simple sentenceS+v2+o+other word

Past Indefinite Tense Examples in Hindi

Ex…

  • हम बगीचे में खेले।
  • We played in the garden.
  • मैं एक सेब खाना चाहता था।
  • I want to eat an apple.

Rule of negative sentence-S+ was/were +not+v1+o+other

Ex…

  • मैं शिक्षक नहीं था।
  • I was not a teacher.
  • शुभम एक  खिलाड़ी नहीं था।
  • Shubham was not a player.

Rule of interrogative sentence-W/H +was/were + s +v1+o+other

Ex..

  • सौम्या कैसी खिलाड़ी थी?
  • How was Saumya player ?
  • क्या अकबर एक महान राजा था?
  • Was Akbar a great king?

Past continuous tense

Past continuous tense को अपूर्ण भूतकाल कहा जाता है, इससे हमें यह पता चलता है, कि भूतकाल में कोई कार्य जारी था, अगर आसान भाषा में बताया जाए तो यह कि हमारे आंखों के सामने कोई कार्य घटना हो रही थी।

पहचान- रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था, इत्यादि शब्द अंत में आते हैं।

Rule of simple sentence-S+was/were+v1+ing+o+other words

Example of Past Continuous Tense in hindi

Ex…

  • लड़का निबंध लिख रहा था।
  • The boy was writing an essay.
  • हवा चल रही थी।
  • The wind was blowing.

Rule of negative sentence-S+was/were+v1+ing+o+other

Ex…

  • वे नहीं जा रहे थे।
  • They were not going.
  • रमेश कार नहीं चला रहा था।
  • Ramesh was not driving a car.

Rule of interrogative sentence-W/H+was/were+s+verb+ing+o+other

Ex….

  • क्या हवा चल रही थी?
  • Was the wind blowing?
  • क्या तुम नाच रहे थे?
  • Were you dancing?

इसे भी पढ़े –

Past Perfect Tense

Past Perfect Tense एक ऐसा काल है, जो दो कार्यों का बोध कराता है। इस काल में एक कार्य समाप्त होने के बाद दूसरा कार्य शुरू होता है,

 मतलब कि जो कार्य पहले से होता है, उसे past perfect tense और जो काम बाद में होता है, उसे past indefinite tense मैं बनाते हैं।

हालांकि इस काल में कुछ क्रिया विशेषण का भी प्रयोग किया जाता है, जैसे कि before, after,by,till,until,already इत्यादि।

पहचान- इसकी पहचान होती है चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था, या था, यी थी, ये थे इन शब्दों का अंत में प्रयोग किया जाता है

Rule of simple sentences-S+had+v3+o+other

Example of Past Perfect Tense English to Hindi

Ex….

  • मैंने उसे बताया था।
  • I had told him.
  • हमने उन्हें आमंत्रण दिया था।
  • We had invited him.

Rule of negative sentence-S + had + not + Verb-III + O + Others

Ex…

  • वह मुझे नहीं भुला था।
  • He had not forgotten me.
  • मैंने उसे नहीं बताया था।
  • I had not told him.

Rule of interrogative sentence-W/H + had +S + Verb-III + O + Others

Ex….

  • क्या वह नहा चुका था?
  • Had he bathed?
  • क्या तुम्हारे जाने से पहले पिताजी आ चुके थे?
  • Did father come before you went?

Past perfect continuous tense

इस टेंस से हमें यह पता चलता है, कि भूतकाल में कोई कार्य किसी निश्चित या अनिश्चित समय से जारी हुआ था।

मतलब की कार्य भूतकाल में शुरू हुआ और कुछ समय के लिए चलता रहा निश्चित समय के लिए since और अनिश्चित समय के लिए for का इस्तेमाल किया जाता है।

पहचान रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था, हुई थी, इत्यादि शब्द का अंत में इस्तेमाल किया जाता है, इसी के साथ समय भी दिया जाता है।

Rule of simple sentences-S+ had + been + verb –ing + O+ Others

Past Perfect continuous tense Examples in hindi

Ex..

  • रमेश 2 घंटे से किताब पढ़ रहा था।
  • Ramesh had been reading the book for 2 hours.
  • चपरासी 10 मिनट से कमरा साफ कर रहा था।
  • The peon had been cleaning the room for 10 minutes.

Rule of negative sentence-S + had +not been + verb-ing + O + Others

Ex…

  • तुम 3 सप्ताह से मेरा इंतजार नहीं कर रहे थे।
  • You had not been waiting for me for three weeks.
  • क्या पानी लगातार दिन भर से गिर रहा था।
  • Had the rain been falling continuously all day.

Rule of interrogative sentence-W/H+ had + S+ been + verb – ing + O + Others

Ex….

  • क्या वह 4:00 बजे से सो रहा था?
  • Had he been sleeping since 4 o’clock?
  • क्या वह पिछले 2 सालों से इग्नू में पढ़ रहा था?
  • Had he studying in ignou for 2 years?

भविष्य कालFuture Tense

भविष्य में होने वाली क्रियाओं को भविष्य काल कहा जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो क्रिया के जिस रूप में काम का आने वाले समय में करना या होना प्रकट होता है, उसे भविष्य काल कहा जाता है। जैसे कि –

  • वह कल घर जाएगा।
  • He will go home tomorrow.
  •  हम सर्कस देखने जाएंगे।
  • We will go to the circus.
  •  किसान खेत में बीज बोएगा।
  • The farmer will sow the seed in the field.
  • हम पानी बचाएंगे।
  • We shall save water.

भविष्य काल  के भेद – Types of Future Tense in hindi

1. Future indefinite tense
2. Future continuous tense
3. Future continuous tense
4. Future perfect continuous tense

Future indefinite tense

Future indefinite tense की पहचान- क्रिया के अंत में ता, ती, ते के बाद गा, गी, गे का इस्तेमाल किया जाता है।

Rule of simple sentence-S + Will/Shall + Verb -1 + O +Others

Future Indifinite tense Examples in hindi

Ex..

  • मैं चाय पियूँगा।
  •  I will take tea.
  • मैं कल आपकी मदद करूंगा।
  • I shall help you.

Rule of negative sentence-S + Will/shall + not + Verb -I + O+Others

Ex…

  • वह पक्षियों को नहीं मारेगा।
  • He will not kill the birds.
  • मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगा।
  • I shall not go with you.

Rule of interrogative sentence- W/H + Will/shall + S + V1+ O +Others

Ex…

  • क्या तुम कल यहां आओगे?
  • Will you come here tomorrow?
  • क्या वह मंगलवार को यहां आएगा?
  • Will he come here on Tuesday?

Future continuous tense

Future continuous tense टेंस का प्रयोग किसी ऐसी घटना या कार्य के लिए किया जाता है, जो भविष्य में जारी रहेगा।

पहचान – इसकी पहचान के लिए रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा होगा इत्यादि शब्द अंत में आते हैं।

tense-in-hindi-
tense-in-hindi-

Rule of simple sentence -S + Shall / Will + be + Verb-ing + O + Others

Future continuous tense Example in hindi

Ex…

  • राज चाय पी रहा होगा ।
  • Raj will be taking tea.
  • वह कमरा साफ कर रहा होगा।
  • He will be cleaning the room

Rule of negative sentence -S + Shall / Will + not + be + Verb-ing + O+ Others

Ex….

  • लड़के क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे।
  • The boys will not be playing cricket.
  • वह नहीं आ रहा होगा।
  •  He will not be coming.

Rule of interrogative sentence -W/H + Shall / Will + S + be + Verb-ing + O + Others

Ex….

  • क्या प्रिया रेडिओ सुन रही होगी?
  •  Will Priya be listening to Radio?
  • क्या हम तुम्हारी मदद कर रहे होंगे?
  • Shall we be helping you?

Future perfect tense

इस काल में दो कार्यों का वर्णन किया जाता है, पहले समाप्त होने वाले कार्य future perfect tense में आते हैं,

जबकि दूसरा समाप्त होने वाला कार्य present indefinite tense में बनाया जाता है, इसी के साथ इस काल में किसी कार्य के समाप्त होने की अवधि भी दी जाती है।

पहचानचुकेगा, चुकेगी, चूकेंगे, चुकूँगा इत्यादि शब्द का अंत में प्रयोग किया जाता है।

Rule of simple sentence-S + shall / will + have + V-III + O+Other

Future Perfect Tense examples in Hindi

Ex…

  • वह शाम तक जयपुर पहुंच चुका होगा।
  • He will have reached jaipur by evening.
  • अब तक वह घर पहुंच चुका होगा।
  • He will have got home by now.

Rule of negative sentence-S + shall / will + not + have + V-III + O+Other

Ex….

  • तुम्हारे जाने से पहले राम पत्र नहीं लिख चुकेगा।
  • Ram will not have written a letter before you go.
  • राधा 2:00 बजे तक यहां नहीं आ चुकेगी।
  • Radha will not come here by 2 o’ clock.

Rule of interrogative sentence-W/H + shall / will + have + S+ V-11! + O +Other

Ex…

  • कौन सा पेपर छूट गया होगा?
  • Which will have paper left?
  • क्या वह अब तक घर पहुंच चुका होगा?
  • Will he got home by now?

Future perfect continuous tense

इस काल से हमें यह ज्ञात होता है, कि कोई कार्य भविष्य में किसी निश्चित समय से प्रारंभ होगा और वह कुछ समय तक होता ही रहेगा।

Future perfect continuous tense की पहचान- इसके क्रिया के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, ता रहूंगा, इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

Rule of simple sentence-S + Shall/Will + have + been +V-ing +O +Since /For + Time

Future Perfect Continuous Tense examples in Hindi

Ex…

  • वह 2 घंटे से खेल रहा होगा।
  • He will have been playing for two hours.
  • लंबे समय से बारिश हो रही होगी।
  • It will be raining for a long time.

Rule of negative sentence-S + Shall /Will – not + have + been + V-ing +O +Since /For + Time

Ex…

  • वे 4 साल से खाना नहीं बना रहे होंगे।
  • They will not have been cooking since 4 years.
  • हम 2 घंटे तक क्रिकेट नहीं खेलते रहेंगे।
  • We will not have been playing cricket for two hours.

Rule of interrogative sentence-W/H + Shall/Will + S +have + been +V-ing +O +Since /For + Time

Ex…

  • क्या मैं तुम्हें 12:00 बजे तक पढ़ाते रहूंगा?
  • Shall I have been teaching you by 12 o’ clock?
  • दादाजी 6 घंटे तक कहां रुके रहेंगे?
  • Where will the grandfather been staying for 6 hours?
Daily GK & Current AffairsLearn
YouTube ChannelWatch Video

निष्कर्ष – Tense Rule in hindi

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको इस बारे में जानकारी दी है, कि काल क्या होते हैं? काल की परिभाषा क्या होती है? इत्यादि सभी के बारे में आपको बताया है।

आशा करते हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। अधिक जानकारी के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज