AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Future Indefinite Tense in Hindi – एक बार पढ़ लो पूरा समझ आ जाएगा

Future Indefinite Tense in Hindi

भविष्य काल के कुल चार भेद होते है। Future Indefinite Tense इनमे से ही पहला भेद होता है। इसका एक अन्य नाम Simple future Tense भी होता है।

इस तरह के वाक्य से हमे कोई काम ‘जो होने वाला हो’ का पता चलता है। जैसे मैं जाऊंगा, तुम काम करोगे, बच्चे परीक्षा देंगे इत्यादि।

Future Indefinite Tense

आज के इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे। इसकी पहचान, इसका अनुवाद और भी बहुत कुछ।

तो आईए सबसे पहले ये जान लेते है की Future Indefinite Tense को कैसे पहचान सकते है।

ऐसे वाक्य जिसके अंत में गा, गे, गी इत्यादि रहे तो उसे ही Future Indefinite Tense कहते है। इसके अनुवाद को सीखने के लिए सबसे पहले इसके बनावट को जान लेना चाहिए।

तो आइए सबसे पहले इसके बनावट को सीखते है। इसके बाद हम इसका अनुवाद जानेंगे।

सरंचना:-  Subject + shall/will + v1

आईए इसके बनावट को अच्छे से समझने के लिए इस चार्ट पर नजर डालते है।

PersonSingular numberPlural number
First PersonI shall go.We shall go.
Second PersonYou will go.You will go.
Third PersonHe/she/it/Ram will goThey will go.

Note:- मुख्यत ‘I’और ‘We’ के साथ में Shall का प्रयोग होता है और अन्य के साथ will का प्रयोग होता है।

इसके साथ में ही अगर प्रतिज्ञा, आज्ञा, निषेद आदि का भाव हो तो first Person के साथ में will और बाकी के साथ shall का प्रयोग करेंगे।

आईए अब कुछ हल किए हुए सवालों को देखते है:

Advertisement

1. मैं जाऊंगा।   I shall go.

2. श्याम पढ़ेगा।  Shyam will read.

3. तुम काम करोगे। You will work.

4. बच्चे दौरेंगे। The children will run.

5. वह अवश्य मरेगा।  He shall die.

ऊपर दिए गए चार्ट की सहायता से और विभिन्न उदाहरणों से अपने Future Indefinite Tense को बहुत हद तक जान लिया होगा।

आईए अब इसके अंतर्गत आने वाले वाक्यों को जानते है। इसके साथ में ही हम इनका अनुवाद करना भी सीखेंगे।

Affirmative sentences

इसके अंतर्गत हम Positive वाक्यों को देखते हैं। ये ऐसे वाक्य होते है जिससे सकारात्मक भाव दिखता है। इसका अनुवाद काफी आसान होता है। आईए इसकी बनवाट को देखते है।

संरचना:-  Subject + shall/will + v1

1. मैं जाऊंगा।  

   I shall go.

2. श्याम पढ़ेगा। 

   Shyam will read.

3. मैं तुम्हारी मदद करूंगा।

    I shall help you.

4. बच्चे दौरेंगे।

    The children will run.

3. तुम काम करोगे।

    You will work.

5. तुम खाना खाओगे।

    You will eat food.

Negative sentence

ये ऐसे वाक्य होते है जिससे न का बोध होता है। इसकी बनवाट भी काफी आसान होता है। बस आपको shall/will के बाद not लगा देना होता है। आईए इसकी बनवाट को देखते है।

संरचना:- Subject + shall/will + not + V1

कुछ उदाहरण देखिए।

  • आप अपना काम नही करेंगे।
  • You will not do your work.
  • हम लोग परीक्षा नही देंगे।
  • We shall not appear at the examination.
  •  मैं तुम्हारी मदद नहीं करूंगा।
  •  I shall not help you.
  • आप कुछ नही करेंगे।
  • You will not do anything.
  • वह तुम्हे किताब नही देगा।
  • He will not give you the book.

Note: Negative वाक्यों में  Shall / will के स्थान पर shan’t / won’t का प्रयोग भी किया जा सकता है।

Interrogative sentences

इस तरह के वाक्य से हमे प्रश्न का बोध होता है। इस तरह के वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) होता है। 

इसके अनुवाद में हम shall / will को subject के पहले रखते हैं। इसका बनावट कुछ इस तरह से होता है।

Shall/will + subject + V1 + ?

आईए इसे उदाहरण के माध्यम से समझते है।

1. क्या हमलोग गाना गाएंगे?

   Shall we sing a song?

2. क्या तुम पढ़ोगे?

   Shall you read?

3. क्या शिक्षक आज पढ़ाएंगे?

    Will the teacher teach today?

4. क्या तुम जाओगे?

    Will you go?

5. क्या तुम खेलोगे?

    Will you play?

यदि प्रश्नवाचक वाक्य क्या से न शुरू होकर कब, क्या, कैसे, कहा इत्यादि से शुरू हो तो इन्हे इस तरह से बनाया जाता है।

संरचना: Wh words + shall/will + subject + (not) + V1 + ?

उदाहरण:

1. तुम क्या करोगे?

    What will you do?

2. राम कैसे पढ़ेगा?

    How will Ram read?

3. राम क्या पढ़ेगा?

    What will Ram read?

4. तुम पटना क्यू नही जाओगे?

    Why will you not go to Patna?

5. क्या राम पढ़ेगा?

    Will Ram read?

Interrogative negative sentences

इस तरह के वाक्यों की बनवाट बिल्कुल Interrogative की तरह होती है। बस आपको subject के बाद में not लगा देना चाहिए। इसकी बनवाट कुछ इस तरह होती है।

संरचना: Shall/will + subject+ not + V1 + ?

अथवा: Shan’t / Won’t + Subject + V1 + ?

कुछ उदाहरण देखिए।

1. क्या तुम नहीं जाओगे?

    Will you not go?

    Or won’t you go.

2. क्या हमलोग गाना नहीं गाएंगे?

    Shall we not sing a song?

3. क्या तुम नहीं पढ़ोगे?

    Shall you not read?

4. क्या शिक्षक आज नही पढ़ाएंगे?

    Will the teacher not teach today?

Note:- किसी भी तरह के प्रश्नवाचक वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) जरूर लगा देना चाहिए।

Infinitive का प्रयोग

(Subject + shall/will + V1 + infinitive)

1. वह पढ़ाने आएगा।

   He will come to teach.

2. वे लोग मैच जीतने की कोशिश करेंगे।

   They will try to win the match.

3. क्या वह तुम्हे पीटने जाएगा?

    Will he got to beat you?

यहा तक अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा, तो आप Future indefinite tense को भलीभाती सीख गए होंगे।

आईए अब कुछ सवालों को हल कर लेते है। इन सवालों को हल करने से आप अपने आप को परख पाएंगे।

अगर इन सवालों को बनाने में समस्या आए या आप इन्हे हल न कर पाए, तो आप इस लेख को फिर से पढ़े। और इसके बाद सवालों को हल करे।

Future-Indefinite-Tense-n-Hindi-to-English-examples
Future-Indefinite-Tense-n-Hindi-to-English-examples

Examples of Future Indefinite Tense in Hindi

1. मैं तुम्हारी मदद करूंगा।

2. क्या हमलोग गाना नहीं गाएंगे?

3. क्या शिक्षक आज नही पढ़ाएंगे?

4. वह अवश्य मरेगा।

5. वह तुम्हे किताब नही देगा।

6. क्या तुम मेरे यहा नहीं आओगे?

7. वे लोग कहा जाएंगे?

8. तुम पटना क्यों नही जाओगे?

9. मैं तुम्हारी मदद नही करूंगा?

10. आप अपना काम नही करेंगे।

इसे भी पढ़े –

Examples of Future Indefinite Tense in Hindi to English

1. I shall help you.

2. Shall we not sing a song?

3. Will the teacher not teach today?

4. He shall die.

5. He will not give you the book.

6. Will you not come to meet me?

7. Where will they go?

8. Why will you not go to Patna?

9. I shall not help you.

10. You will not do your work.

निष्कर्ष – Future Indefinite Tense in Hindi

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल “Future Indefinite Tense in Hindi” में हमने Future Tense के अंतर्गत आने वाले Future Indefinite Tense के बारे के बताया है।

अगर आपको कोई भी सवाल पूछना हो या कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते है।

YouTube पर जाएँ –विडियो देखें
GK और करंट अफेयर्स –तैयारी शुरू करें
Instagram से जुड़ें –Instagram

इस आर्टिकल को अपने मित्रो और जानने वाले तक पहुंचाए। साथ में ही ऐसे ही ज्ञान से भरे लेख के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। मिलते है ऐसे ही एक और बेहतरीन आर्टिकल के साथ।

ज्यादा जानकारी के लिए – होम पेज

Leave a Comment