AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

Present Perfect Continuous Tense in Hindi – नियम, फार्मूला, उदाहरण से समझें

Present perfect continuous tense in Hindi

जैसा की आप जानते ही होंगे की Present tense के कुल चार भेद होते है। Present perfect continuous tense इनमे से ही चौथा और आखिरी भेद है।

आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसकी बनावट, इसका उपयोग और इसका अनुवाद ये सब जानेंगे हम इस आर्टिकल में। तो आईए सबसे पहले जान लेते है की आखिर Present perfect continuous tense होता क्या है।

Present perfect continuous tense in Hindi

Present perfect continuous tense से हमे ऐसे कार्यों का पता चलता है जो की भूतकाल में शुरू होकर अभी तक जारी है। इनका पहचान करना बिल्कुल ही आसान है, बस आपको वाक्य के अंत में देखना होता हैं।

जिस भी वाक्य के अंत में ता रहा हूं, ती रही हूं, ता रहा है, ते रहे हो, ते रहे है इत्यादि रहता है तो उसे Present perfect continuous tense समझना चाहिए।

उदाहरण के तौर पर कुछ वाक्यों को देखिए।

  • मैं खाता रहा हूं।
  • वह पढ़ता रहा है।
  • वे लोग पढ़ते रहे है।
  • सीता दो वर्षो से इंतजार करती रही है।
  • मैं यहा दो वर्षो से रह रहा हूं।

इन सभी वाक्यों को ध्यान से पढ़ने के बाद आप Present perfect continuous tense को पहचानना सीख गए होंगे।

अब आईए इसका अनुवाद करना सीखते है। अनुवाद करना सीखने के लिए पहले इसके बनावट को देखते है। इसकी बनावट या कहे संरचना कुछ इस तरह से होती है।

संरचना: Subject + have/has + been + v-ing

इसे अच्छे से समझने के लिए इस चार्ट को ध्यान से देखे।

PersonSingularPlural
1st PersonI have been playingWe have been playing.
2nd PersonYou have been playing.You have been playing.  
3rd PersonHe/she/it/Ram has been playing.They have been playing.

Note:- Has का प्रयोग 3rd Person singular के साथ किया जाता है और बाकी अन्य के साथ Have का प्रयोग होता है।

कुछ हल किए हुए अनुवादो को देखिए।

Present perfect continuous tense Examples in Hindi

1. मैं खाता रहा हूं।

    I have been eating.

2. वह पढ़ता रहा है।

    He has been reading.

3. वे लोग पढ़ते रहे है।

    They have been reading.

4. सीता दो वर्षो से इंतजार करती रही है।

    Sita has been waiting for two years.

आईए, अब इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न तरह के वाक्यों को देखते है।

Affirmative sentence

ये पॉजिटिव वाक्य होते है। इसका बनावट बिल्कुल आसान होता है। इसकी संरचना कुछ इस तरह से होती है:

संरचना: Subject + have/has + been + v-ing

उदाहरण:

  • वह टहलता रहा है।  He has been walking.
  • वे लोग पढ़ते रहे है। They have been reading.
  • मैं खाता रहा हूं। I have been eating.
  • वह पढ़ता रहा है। He has been reading.
  • मैं बोलता रहा हूं। I have been speaking.

Negative sentence

ये ऐसे वाक्य होते है जिससे ‘ना’ का बोध होता है। इसकी बनावट बिल्कुल affirmative की तरह ही होता है, बस have/has के बाद not लगा दिया जाता है।

इसकी बनावट कुछ इस प्रकार से होती है।

संरचना: Subject + have/has + not + been + v-ing

कुछ उदाहरण देखिए।

1. मैं सुबह से नही दौर रहा हूं।

    I have not been running since morning.

2. तुम दो दिनों से खेल नहीं कर रहे हो।

    You have not been playing for two days.

3. मैं मार्च से परीक्षा की तैयारी नही कर रहा हूं।

     I have not been preparing for the examination since March.

4. तुम दो दिनों से काम नहीं कर रहे हो।

     You have not been working for two days.

5. मैं सुबह से नही पढ़ रहा हूं।

     I have not been reading since this morning.

Interrogative sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

इस तरह के वाक्यों को हम प्रश्नवाचक वाक्य कहते है। इसे पहचाना काफी आसान होता है। बस हमे वाक्य के अंत में देखना होता है।

इस तरह के वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) होता है। आईए अब इसके बनवाट को देखते है। इसके बाद इसका अनुवाद जानेंगे।

सरंचना: have/has + subject + been + v-ing

उदाहरण:

1. क्या वह सुबह से दौर रहा है?

    Has he been running since morning?

2. क्या तुम वर्षो से यह काम कर रहे हो?

    Have you been doing this thing for years?

3. क्या तुम 2005 से पढ़ रहे हो?

    Have you been reading since 2005?

4. क्या वे देश की सेवा करते रहे है?

    Have they been serving the country?

ऐसे  प्रश्नवाचक वाक्य जो क्या से ना शुरू होकर, कब, क्यों, कहा, कैसे इत्यादि के सहारे प्रश्नवाचक का निर्माण करे। इनकी बनवाट कुछ इस तरह से होती है।

Wh words + have/has + subject + (not) + been + v-ing

(Wh words – When / where/ how / what etc)

उदाहरण के लिए इन वाक्यों को देखे।

1.  आप क्या करते रहे है?

     What have you been doing?

2. रीता एक घंटे से क्या पढ़े रही है?

    What has Rita been reading for an hour?

3. तुम इस स्कूल में कब से पढ़ रहे हो?

    Since when have you been reading in this school?

4. आप वहा कब से नही जा रहे है?

    Since when have you not been going there?

Present-perfect-continuous-tense-in-Hindi-Chart-
Present-perfect-continuous-tense-in-Hindi-Chart-

Interrogative negative sentences

ऐसे वाक्य जो प्रश्नवाचक होने के साथ साथ नकरात्मक भाव दे उन्हें Interrogative negative sentence कहा जाता है।

ऐसे वाक्य की बनावट बिकुल interrogative की तरह ही होता है। बस आपको subject के बाद not लगा देना होता है।

सरंचना: have/has + subject not + been + v-ing

उदाहरण

1. क्या वह सुबह से नही दौर रहा है?

    Has he not been running since morning?

2. क्या तुम वर्षो से यह काम नही कर रहे हो?

    Have you not been doing this thing for years?

3. क्या वे देश की सेवा नही करते रहे है?

    Have they not been serving the country?

4. क्या मैं 2004 से तुम्हे नही पढ़ा रहा हुं?

    Have I not been teaching you since 2004?

किसी भी तरह के Interrogative( प्रश्नवाचक) और Interrogative negative वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगा देना चाहिए।

अब आईए अंत में कुछ सवालों का अभ्यास कर लेते है। दोस्तो, अगर आपने इस आर्टिकल को यहा तक ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप Present perfect continuous tense को भली भाती सीख गए होंगे।

आप दिए गए सवालों को हल कर पायेंगे, अगर कोई कठिनाई आए तो आप इस आर्टिकल को पुन: दोबारा पढ़े।

इसे भी पढ़े –

Examples of Present perfect continuous tense in Hindi

सवाल

1. मैं सुबह से नही दौड़ रहा हूं।

2. क्या वह सुबह से पढ़ रहा है?

3. मैं यह स्कूल में 10 वर्षो से पढ़ रहा हूं।

4. बच्चे दो घंटे से हो हल्ला कर रहे है।

5. मैं 2005 से अंग्रेजी सीख रहा हूं।

6. राम गत मंगलवार से काम कर रहा है।

7. सुबह से वर्षा क्यों नही हो रही है?

8. सरकार वर्षों से क्या कर रही है?

9. आप क्या करते रहे है?

10. क्या वे देश की सेवा नही करते रहे है?

उत्तर:

1. I have not been running since morning.

2. Has he been reading since this morning?

3. I have been reading in this school for ten years.

4. The children have been making noise since morning.

5. I have been learning English since 2005.

6. Ram has been working since last Tuesday.

7. Why has it not been raining since morning?

8. What has the government been doing for years?

9. What have you been doing?

10. Have they not been serving the country?

ConclusionPresent perfect continuous tense in Hindi

दोस्तो, इस आर्टिकल में हमने Present tense के अंतर्गत आने वाले Present perfect continuous tense Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। फिर भी कुछ जानना हो या कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

अगर यह लेख उपयोगी और अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तो और जाननेवालो को शेयर करे। और साथ ही में ऐसे ही ज्ञानभारे जानकारी से भरे हुए लेख पढ़ने के लिए हमे बुकमार्क करना न भूले।

Leave a Comment