AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

BSc ke baad Kya Kare [2024] ?बीएससी के बाद बेहतरीन करियर आप्शन

BSc ke baad Kya Kare ? पूरी जानकारी

दोस्तों! BSc करने के बाद यदि आप आगे की पढ़ाई कर अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको BSc ke baad Kya Kare ?  बीएससी  के बाद करियर की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

यदि आप BSc करने के बाद एक प्रतिष्ठित पद पाना चाहते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर
पढ़ें क्योंकि इसके अंतर्गत आप BSc से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जान सकते हैं।

bsc ke baad career
bsc ke baad career

इसके अंतर्गत हमने जिन महत्वपूर्ण विषयों का जिक्र किया है, उसकी सूची कुछ इस तरह से है –

  1. BSc kya hai?
  2. BSc ka full form in Hindi kya hai?
  3. BSc ke baad kon si course karen?
  4. BSc ke baad government job preparation kaise karen?
  5. BSc ke baad best career options kya hai?
  6. BSc ke baad kon si job Karen?

BSc kya hai – (बीएससी क्या होता है ?)

दोस्तों! यदि हम बात करें BSc की तो BSc एक Undergraduate कोर्स है, जो विज्ञान और तकनीक (Science and Technology) से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होने के लिए किया जाता है।

BSc की डिग्री विश्व भर में एक उच्च स्तरीय सम्मानित कोर्स है। यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है। BSc 12th कक्षा के छात्रों के बीच एक लोकप्रिय डिग्री है।

BSc करने के लिए Science के एक स्टूडेंट को 12th में कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है।

BSc में डिग्री के लिए कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद ही बीएससी में एडमिशन दिया जाता है और बहुत से कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी लिया जाता है।

Advertisement

बीएससी में निम्नलिखित सब्जेक्ट होते है –

BSc में निम्नलिखित विषयों को शामिल किया गया है –

  • Biology
  • Biochemistry
  • Botany
  • Chemistry
  • Computer science
  • Electronics
  • Environmental science
  • Mathematics
  • Physics
  • Zoology

 

बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के लिए एक स्टूडेंट को इन सभी में कम से कम 5 से 6 विषय लेकर पढ़ना अनिवार्य है।

BSc के 3 साल के कोर्स में प्रत्येक साल 2 Semester होते हैं। इस प्रकार इस कोर्स में पूरे 6 Semester पास करने होते हैं। उसके बाद ही BSc की डिग्री मिलती है।

BSc ka full form in Hindi kya hai?

यदि आप BSc ka full form kya hai? के बारे में जानना चाहते हैं तो हम बता दें कि BSc full form in English Bachelor of Science है।

वहीं दूसरी तरफ BSc full form in Hindi विज्ञान स्नातक है। इसकी उत्पत्ति Latin शब्द Baccalaureus Scientiae से हुई है।

BSc ke baad kon si course karen?

यदि आप BSc को Mathematics से करते हैं, आ जाते हैं यदि आप साइंस के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके पास कई सारे करियर ऑप्शन आ जाते हैं।

अगर कोई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है तो वह BSc करने के बाद B.Tech भी कर सकता है, इंजीनियरिंग कर के आप अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए एक अच्छी दिशा मिल जाता है।

इसे भी पढ़े – इंजीनियरिंग करने में कितना पैसा लगता है ?

आइए जानते हैं कि BSc ke baad konsi course karen? से जुड़ी सभी जानकारी –

Master of Science (MSc)

BSc (बीएससी) करने के बाद आगे बढ़ने वाले स्टूडेंट एमएससी (MSc) की ओर बढ़ते हैं। यह एक तरह का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होता है, जिसका अध्ययन कर छात्र को मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाती है।

इसे भी पढ़े – Post Graduation kya hota hai | फीस , योग्यता, करियर आप्शन

(MSc) में Theoretical , Scientific और Mathematics जैसे विषयों को गहराई से अध्ययन किया जाता है और इसके लिए कम से कम
विद्यार्थी को CSc में 55% लाना अनिवार्य होता है। यह कोर्स लगभग 2 साल का होता है।

Master of Business Administration (MBA)

यदि आप अपना करियर बिजनेस मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं, तो आप बीएससी करने के बाद एमबीए कर सकते हैं। MBA करने से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी मिल जाती है और दूसरी ओर किसी बड़ी कंपनी में भी जॉब ऑफर हो जाते हैं।

एमबीए करने के लिए फैशन में 50% रिजल्ट होना चाहिए। MBA करने के लिए आई आई एम (IIM) एक अच्छा कॉलेज माना जाता है। MBA ऐसे कॉलेजों से करना चाहिए जिनका प्लेसमेंट सीधा बड़ी कंपनियों से होता है।

ऐसे में आई आई एम (IIM) बेस्ट कॉलेज है। इसे करने से पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। इसे कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के नाम से जाना जाता है।

Master of Computer Application (MCA)

कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले स्टूडेंट्स को BSc या BCA के बाद MCA कोर्स करना होता है। यह भी एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स होता है।

इस कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में 55% अंक होने चाहिए। यह कोर्स 3 साल में पूरा होता है जिसमें कंप्यूटर Computational Theory, Programming, Algorithm Design & Optimization, Network, Database Management, Mobile Technology, Electronics आदि सिखाया जाता है।

MCA करने के बाद छात्र अपना करियर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (Software Program), सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer), सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer) आदि में बना सकते हैं।

Bachelor of Education (B.Ed)

यदि कोई शैक्षणिक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसे BSc के बाद B.Ed करना चाहिए। B.ed करने के लिए एजुकेशन में 50% मार्क्स अनिवार्य है।

साधारणतः कुछ कॉलेजों में एडमिशन मेरिट के आधार पर लिया जाता है और कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाइड करने के बाद ही एडमिशन होता है।

यह कोर्स 2 साल में पूरा होता है। B.Ed करने के बाद स्टूडेंट्स को एजुकेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसा कि Teacher, Counsellor, कॉलेज प्रोफेसर, Librarian, Administrator, Education Researcher आदि।

इसे भी पढ़े – बीएड कैसे करें ? बीएड कि फीस ?

Bachelor of technology (B.Tech) –

यदि कोई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है तो उसे B.Sc के बाद B.Tech करना चाहिए। B.Tech एक इंजीनियरिंग कोर्स है। इसे पूरा करने में 4 साल लगता है।

अगर कोई बीएससी करने के बाद B.Tech करने की सोचता है तो उनका एडमिशन सीधा B.tech के Second year में हो जाता है।

B.Tech करने के बाद बहुत सारे टेक्नीकली करियर ऑप्शन आते हैं और साथ ही TCS, Infosys, Bajaj, Tata Motors, Microsoft, Google, Facebook जैसी बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

SAP/JAVA/SQL/NET

BSc के बाद SAP/JAVA/SQL/NET ऐसे Short term courses होते हैं, जिसकी मदद से आप तकनीकी जॉब के लिए अपनी skills बढ़ा सकते हैं।

इस कोर्स की मदद से यदि आप करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए प्राइवेट सेक्टर बेस्ट ऑप्शन हैं।

BSc ke baad PGDM kare –

PGDM full form Post Graduation Diploma Of Management है। BSc के बाद PGDM एक बेहतर कोर्स के रूप में जाना जाता है, जो मैनेजमेंट से मिलता-जुलता कोर्स है।

यह एक ऐसा कोर्स है, जिसे Science और Commerce दोनों में से किसी भी क्षेत्र का विद्यार्थी कर सकता है। यह कोर्स डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे करने के लिए सिर्फ 1 साल लगते हैं।

यह कोर्स करने के बाद आप मैनेजमेंट कंपनी में आसानी से जॉब कर सकते हैं। यदि आप बीएससी के बाद जल्दी ही नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स काफी सबसे बढ़िया है।

एल.एल.बी (LLB) करके करियर बनाए 

LLB एक ऐसा कोर्स है जिसे आप BSc करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको कानून के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें यह जरूरी नहीं है कि आपने अगर BSc की है तभी आप LLB कोर्स कर सकते हैं।

यदि किसी विद्यार्थी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है, तो वह LLB कर सकता है। LLB कोर्स एक तरह के बैचलर डिग्री कोर्स के रूप में जाना जाता है।

इसे करने के बाद आपके सामने क्रिमिनल, डिफेंस वकील आदि बनने के ऑप्शन सामने आ जाते है। यदि आप वकालत में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़े – LLB कोर्स की पूरी जानकारी पायें

BSc ke baad government job preparation kaise karen?

अगर कोई सरकारी नौकरी करना चाहते है तो वह BSc के बाद Govt. जॉब की तैयारी कर सकते है। Govt. जॉब अच्छी नौकरियों में से एक माना जाता है क्योंकि यह पूर्ण रूप से सरकारी होता है और इसमें नौकरी जाने का भी कोई डर नहीं होता।

इसके लिए तैयारी Graduation के बाद भी कर सकते है। B.Sc के बाद आप CDs एग्जाम देकर भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं।

इसके अलावा आप आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईआरएस (IRS) की परीक्षाएं दे सकते हैं।

इसके अतिरिक्त स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस (Special Class Railway Apprentice) के लिए exam दे सकते हैं।

इतना ही नहीं BSc करने के बाद आप बैंक क्लर्क (Bank Clerk), बैंक पीओ (Bank PO) आदि परीक्षाएं देकर सरकारी क्षेत्र में कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं, जो कि करियर के लिए बेहतरीन विकल्पों के रूप में जाना जाता है।

इसे भी पढ़े – आसानी से आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?

bsc ke baad kya kare
bsc ke baad kya kare

BSc ke baad best career options kya hai?

BSc (बीएससी) करने के बाद स्टूडेंट को बहुत सारे बेहतरीन करियर ऑप्शन मिल जाते हैं।

यदि वह Science के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वह एजुकेशन की ओर जा सकते हैं और यदि कोई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब ऑफर मिल सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में BSc करने के बाद काफी करियर ऑप्शन मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ बेस्ट करियर विकल्पों के बारे में :

डाटा बिजनेस एनालिटिक्स (Data Business Analytics)

आज के तकनीकी युग में टेक्नोलॉजी की मांग बढ़ती ही जा रही है जिसकी वजह से Data Business Analytics एक बेस्ट करियर विकल्प के रूप में जाना जाता है।

जो स्टूडेंट BSc के बाद अपना करियर हाई लेवल पर बनाना चाहते हैं उन्हें टाटा बिजनेस एनालिटिक्स (Data Business Analytics) करना चाहिए।

इस कोर्स को करने वाले की मासिक आय औसतन ₹1,00000 से भी अधिक होती है। बड़ी-बड़ी कंपनियां जानकारी हासिल करने, निष्कर्ष निकालने और डाटा को इंस्पेक्ट करने के साथ-साथ ट्रांसफर करने के लिए ऐसे employees की तलाश करती है, जिन्होंने डाटा
बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स किया है।

एमबीए (MBA)

बीएससी करने के बाद MBA भी एक अच्छा करियर विकल्पों में माना जाता है। इसमें भी अच्छी खासी मासिक आय प्राप्त होती है। इस कोर्स के अंदर हॉस्पिटल मैनेजमेंट (Hospital Management), आईटी मैनेजमेंट (IT Management), लेवल लैबोरेट्री मैनेजमेंट (Level Laboratory Management) आदि शामिल हैं।

आप एमआईएस एंड कन्वेंशनल एमबीए प्रोग्राम्स (MIS and conventional MBA program) में एमबीए की डिग्री ले सकते हैं जो कि
भविष्य में एक अच्छा करियर विकल्प के रूप में प्राप्त होता है।

एमसीए (MCA)

जिन छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ना या जिन्होंने नॉन मेडिकल BSc किया है उनके लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application) या आईआईटी एंड इंडस्ट्री (IIT & Industry) में करियर के आकर्षक विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं।

हायर स्टडीज के लिए MCA एक बेस्ट ऑप्शन होता है। MCA full form Master in Computer Application होता है। इसके बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी बहुत से विकल्प मिल जाते हैं।

BSc ke baad Kya Kare – Graphic Designer

यदि किसी ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बीएससी किया है तो उन्हें इस कोर्स में ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer) के क्षेत्र में बहुत सी opportunity प्राप्त हो सकती है।

वर्तमान समय में इस क्षेत्र में बहुत से विकल्प मौजूद हैं। एक साधारण ग्राफिक डिजाइनर की मासिक आय औसतन साइड से 70,000 रूपए के

बीच होती है। इतना ही नहीं आपकी इस फील्ड में अनुभव बढ़ने से आय दुगनी भी हो जाती है। इस प्रकार बीएससी के पश्चात Graphic Designer का काम एक बेस्ट करियर ऑप्शन के रूप में प्राप्त हो जाता है।

Official Job

B.Sc करने के बाद यदि आप प्राइवेट कंपनी में कोई Official Job करना चाहते हैं, तो आप कम्पनी या इंस्टीट्यूट में इंटरव्यू देकर अपने टैलेंट के जरिए official job कर सकते हैं। यह भी बीएससी के बाद एक अच्छा करियर ऑप्शन माना जाता है।

BSc ke baad konsi job Kare ?

BSc के बाद आप कई प्रकार के जॉब कर सकते हैं, जिसमें अच्छे करियर ऑप्शन और अच्छी पैकेज भी मिल जाती है। BSc करने के बाद कई प्रकार के जॉब ऑप्शन होते हैं, जिसमें प्रमुख क्षेत्र निम्नलिखित हैं –

B.Sc के बाद जॉब 

  • Healthcare Provider
  • Space Research Institute
  • Agriculture Industry
  • Chemical Industry
  • Food Industry
  • Oil Industry
  • Pharmaceuticles and Biotechnology Industry
  • Testing Laboratories
  • Research Firms
  • Hospitals
  • Government job – SSC, Railway, Bank

Conclusion – BSc ke baad Kya Kare ?

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट BSc ke baad Kya Kare ? पूरी जानकारी काफी पसंद आई होगी और यह आपके लिए काफी फायदेमंद भी साबित हुई होगी क्योंकि इसमें हमने BSc kya hai? के अतिरिक्त इसे जुड़ी सभी जानकारियां जैसे BSc ka full form in Hindi kya hai? BSc ke baad government job preparation kaise karen?

और BSc ke baad kon si job Karen? आदि के बारे में बताया है। इसके अलावा इस आर्टिकल की मदद से आपने BSc ke baad best career options kya hai?

इसके बारे में भी सभी जानकारी प्राप्त कर ली होगी जिसके जरिए आप अपने लिए अच्छे करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।

इस आर्टिकल के लिए यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपको और भी बेहतर जानकारियां उपलब्ध करवा सकें। इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वह भी BSc ke baad best career options चुन सकें।

हमारे होम पेज पर जाएँ आपको और भी महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे –

और जानने के लिए – होम पेज पर जाएँ

 

1 thought on “BSc ke baad Kya Kare [2024] ?बीएससी के बाद बेहतरीन करियर आप्शन”

Leave a Comment