AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

M.Sc kya hai kaise kare – योग्यता, फीस, करियर, जॉब, सैलरी सबकुछ जानें

M.Sc kya hai kaise kare – M.Sc Course Details In Hindi –

आज के समय में पढ़ाई का क्या महत्व है इससे तो आप सभी परिचित ही होंगे।

बात चाहे किसी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी की हो या फिर डिग्री कोर्स की, सबका अपना अलग ही महत्व है।

डिग्री कोर्स में से ही एक M.Sc. Course भी है जिसके बारे में हम आज के आर्टिकल में बात करेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको MSc क्या है (M.Sc. Kya Hai), एमएससी कैसे करें (M.Sc. Course kaise kare), M.Sc की क्या योग्यता
(Ability) होती है, एमएससी कोर्स का सिलेबस/सब्जेक्ट्स (M.SC Course Syllabus) और आपलोग M.Sc करने के बाद किस फील्ड में जॉब पा सकते हैं के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

एमएससी क्या है (M.Sc kya hai kaise kare ) ?

M.Sc, Postgraduate Degree Course के अंतर्गत आता है। कहने का मतलब है कि ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के बाद इसे किया जाता हैं।

M.Sc Course Details In Hindi
M.Sc Course Details In Hindi

M.Sc. एक ऐसा कोर्स है जो साइंस फिल्ड में निपुण बनाता है। इसे करने के बाद फार्मा इंड्रस्ट्री, रिसर्च इंड्रस्ट्री, नर्सिंग, लैब्स, हॉस्पिटल्स आदि में आपके लिए जॉब के अवसर खुल जाते हैं।

M.Sc. Full Form In Hindi

अगर आप एमएससी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए M.Sc संबंधित अन्य जानकारियों के अलावा Msc Ka Full Form जानना भी आवश्यक हो जाता है।

M.Sc का full form Master of Science (मास्टर ऑफ़ साइंस) होता है।

एमएससी कोर्स (M.Sc Course) के लिए योग्यता

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं M.Sc एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। इसे करने के बाद आप रिसर्च

Advertisement
, साइंस फिल्ड में मास्टर हो जाते हैं।

आइए जानते हैं M.Sc Course के लिए Minimum Qualification क्या होनी चाहिए

M.Sc Course करने के लिए आपके B.Sc में कम से कम 45 % से 55 % होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – B.Sc के बाद क्या करें ?

कहने का मतलब है कि इसके लिए आपको 10th के बाद साइंस फिल्ड से आगे बढ़ना होगा।

आप गणित या बायोलॉजी ग्रुप से 12th पास करें। साइंस फिल्ड से 12th पास करने के बाद आपको B.Sc (Bachelor of Science) कोर्स करना होगा।

B.Sc. की पढाई करने के बाद ही आप M.Sc कोर्स को कर पाएँगे |

M.Sc Course Duration In Hindi (M.Sc. kitne saal ka hota hai)

M.Sc Course 2 साल का कोर्स होता है। इन दो सालों में आपके 4 सेमेस्टर एग्जाम होते हैं जिन्हें पास करके ही आप M.Sc की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

MSc kaise kare in Hindi (एमएससी प्रवेश प्रक्रिया)

अगर आप भारत के किसी College/University से Msc करने की सोच रहे हैं तो आपको उन College/University में M.Sc में एडमिशन पाने के लिए Entrance Test देना होगा।

Entrance Test के नम्बर के आधार पर ही आपको एडमिशन मिलेगा।

इसके अलावा आपको भारत में कुछ गिने चुने Colleges ऐसे भी मिल जाएंगे, जहां Merit Basis पर डायरेक्ट एडमिशन मिलते हैं।

M.Sc. Course Fees

अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से M.Sc Course करने की सोच रहें तो इसके लिए आपको एक से तीन लाख के बीच पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

यह College पर निर्भर करता है कि वह M.Sc Course के लिए क्या फीस लेंगे।

लेकिन अगर आप किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेकर M.Sc करने जा रहे हैं तो आपको 25 से 60 हजार के बीच पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Top 10 M.Sc. Colleges in India

भारत में आपको M.Sc. कोर्स के लिए बहुत से Colleges मिल जाएंगे। जिनमें से कुछ Best M.Sc. Colleges के नाम हम आपको यहां बताएंगे, इनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं।

  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी – (JNU), न्यू दिल्ली
  • संबलपुर यूनिवर्सिटी, संबलपुर, उड़ीसा
  • अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
  • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, गढ़वाल
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • श्री वेंकटेस्वर यूनिवर्सिटी – (SVU), तिरुपति
  • माउंट कार्मेल कॉलेज – (MCC), बैंगलोर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, जयपुर
  • शिवजी यूनिवर्सिटी – (SUK), कोल्हापुर
  • सावित्रीबाई पहले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय , वाराणसी

 

एमएससी कोर्स के फायदे

M.Sc. की डिग्री आपको साइंस में Master की डिग्री प्रदान करती है जिससे आप अपने रुचि के विषय में एक्सपर्ट हो जाते हैं।

आप M.Sc. की डिग्री हासिल करने के बाद रिसर्च इंस्टिट्यूट में आवेदन भी कर सकते हैं।

M.Sc kya hai kaise kare
M.Sc kya hai kaise kare

M.Sc. एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आपके लिए बड़ी बड़ी कंपनियों व संस्थानों में करियर बनाने के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं।

इतना ही नहीं M.Sc. के बाद DRDO, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर जैसे संस्थानों में भी आप करियर बना सकते हैं।

अगर आप M.Sc. करने के बाद प्रोफेशनल टीचर बनना चाहते हैं तो आप NET या SET एग्जाम दे सकते हैं।

इसे भी पढ़े – NET एग्जाम क्या होता है ?

इसके अलावा आप M.Sc. करने के बाद आप CBI, UPSC, CID जैसे सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते है।

इसे भी पढ़े – CBI Officer कैसे बने – योग्यता, हाइट,, सैलरी

इसे भी पढ़े – CID Officer कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – UPSC परीक्षा क्या है ?

एमएससी एक ऐसी डिग्री है जिसके बाद आप मेडिकल लेबोरेटरीज, बायोमेडिकल केमिस्ट, लैब केमिस्ट, रिसर्च इंड्रस्ट्री, मेडिकल इंड्रस्टी, लेबोरेटरी असिस्टेंट जैसे नौकरियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

M.Sc. के सब्जेक्ट (Subject in M.Sc)

एमएससी साइंस फील्ड के अंतर्गत आने वाला कोर्स है। इसलिए इसमें विज्ञान से संबंधित विषयों को विस्तार से पढ़ाया जाता है।

आपको बता दें, B.Sc. में आपका जो भी तीन विषय रहा है, उसी में से किसी एक विषय को लेकर आपको M.sc. करना होता है।

इसे भी पढ़े –बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

B.Sc. में पढ़ाए गए विषयों का ही गहन अध्ययन M.Sc. में करना होता है। जैसे –

  • जंतु विज्ञान (zoology)
  • वनस्पति विज्ञानं (botany)
  • रसायन विज्ञान/रसायन शास्त्र (chemistry)
  • भौतिक विज्ञान/भौतिक शास्त्र (physics)
  • बायोकेमिस्ट्री (biochemistry)
  • गणित (mathematics)
  • कंप्यूटर साइंस (computer science)
  • पर्यावरण विज्ञानं (environmental science)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स(electronics)
  • क्लीनिकल साइकोलॉजी (clinical psychology)
  • Atmospheric science

इसके अलावा साइंस के अंतर्गत कुछ अन्य दूसरे विषय भी आते हैं जो कि एमएससी के दौरान पढ़ाए जाते हैं।

M.SC Syllabus In Hindi (एमएससी सिलेबस)

M.SC Biology Syllabus

  • Genes and Genomics
  • Biophysics and Structural Biology
  • Microbiology
  • Recent Advances in Biology
  • Introduction to Pharmacology
  • Clinical Immunology
  • Metabolism and Metabolomics
  • Biostatistics and Bioinformatics
  • Cell Biology
  • Computational Biology and Bioinformatics
  • Animal Physiology
  • Plant physiology
  • Molecules of living systems
  • Biochemistry
  • Methods in Applied Sciences

M.SC Mathematics Syllabus

  • Advanced Differential Equations
  • Complex Analysis
  • Measure and Integration Geometry of Numbers
  • Linear Algebra
  • Advanced Abstract Algebra
  • Differential Geometry
  • Numeral Analysis
  • Real Analysis

M.SC Chemistry Syllabus

  • Inorganic Chemistry
  • Chemical Dynamics and Electrochemistry
  • Physical Chemistry
  • Computational Chemistry
  • Chemistry
  • Organic Chemistry
  • Transition and Non-transition Metal
  • Analytical Chemistry
  • Biology
  • Advanced Chemical Kinetics and Electrochemistry
  • Chemistry of Materials
  • Modern Techniques and Scope of Chemical
  • Advanced Quantum Chemistry

M.SC Physics Syllabus

  • Classical Mechanics
  • Computer Applications in Physics
  • Classical Electrodynamics
  • Nuclear and Particle Physics
  • Advanced Optics
  • Atomic and Molecular Physics
  • Statistical Mechanics
  • Quantum Mechanics
  • Advanced Quantum Mechanics
  • Electronics
  • Astrophysics

M.Sc. ke baad kya kare

M.Sc. द्वारा मास्टर की डिग्री प्रदान की जाती है ऐसे में इसे करने के बाद चुने हुए विशेष विषय में गहरा नॉलेज हो जाता है। जिससे व्यक्ति को बड़े बड़े कंपनियों और संस्थानों में ऊंचे पदों पर जॉब करने का अवसर मिल सकता है।

इतना ही नहीं इस कोर्स को करने के बाद आप चाहें तो किसी बड़े रिसर्च कंपनी में रिसर्च भी कर सकते हैं।

M.Sc. के बाद करियर (M.Sc. ke baad job and career)

M.Sc के बाद बाद नीचे बताए गए विकल्पों में से किसी में भी अपना करियर बना सकते हैं –

  1. Field officer
  2. Lab technician
  3. Geneticist
  4. Scientist
  5. Research assistant
  6. Lecturer
  7. Laboratory technician
  8. Marine geologist
  9. Researcher and accountant
  10. Junior software enginee
  11. Statistician
  12. Quantitative developer
  13. Assistant professor
  14. मैनेजर
  15. क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट
  16. प्रोफेसर
  17. वाइल्डलाइफ एंड फिशिंग डिपार्टमेंट
  18. एग्रीकल्चर रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
  19. बायो मेडिकल केमिस्ट

M.Sc. ke baad salary (एमएससी करने के बाद जॉब सैलरी)

M.Sc. करने के बाद आपकी सैलरी आप साइंस फील्ड की कौन सी और कैसी जॉब कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है।

ऐसे में भिन्न-भिन्न क्षेत्रो में सैलरी भिन्न भिन्न होती है।

लेकिन फिर भी अगर M.Sc. करने के बाद अनुमानित सैलरी की बात की जाए तो आपकी सैलरी 25,000 से 40,000 के आस पास तक हो सकती है।

इसके अलावा अगर आप किसी बड़ी Multi-National Company में काम करते हैं तो आपकी सैलरी 65 से 80 हजार के बीच या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

निष्कर्ष – M.Sc kya hai kaise kare

अगर आपने अपनी Undergraduate की Degree Science से ली है और आप Science फील्ड में अधिक रूचि भी रखते हैं तो आप M.Sc (Master Of Science) Course करके एक अच्छा Career बना सकते हैं।

आपकी सुविधा के लिए आज के आर्टिकल में हमने आपको M.Sc kya hai kaise kare के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है।

अगर आपके मन में M.Sc Course Kya Hai, M.Sc Course Kaise Karen और M.Sc Course Details In Hindi से संबंधित कोई भी शंका हो तो आप हमसे नीचे Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

हमारे होम पेज पर जाइये, वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे, उन्हें भी जरुर पढिये

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment