AYUSH ARENA

GK Quiz Competition

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे 2024 – इतने सारे आप्शन कोई नही बताएगा

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे ?

मित्रों आज हम जानेंगे ग्रेजुएशन के बाद क्या करे ? यह प्रश्न आजकल के युवाओं के मन में उठना लाजमी है। यह निर्णय की प्रक्रिया हमारे मन में हाई स्कूल से ही चलने लगती है। लेकिन उस समय हम सब उहापोह की स्थिति में रहते हैं।

Advertisement

कुछ लोग यह निर्णय लेते हैं कि मैं ग्रेजुएशन के बाद आईएएस, पीसीएस की तैयारी करूंगा। कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जो कहते हैं कि मैं वकील बनूंगा। कुछ तो ऐसे होते हैं जो कहते हैं कि मैं राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में जाऊंगा।

इस तरह के बहुत सारे सवाल आपके मन में भी आते होने लेकिन आपको परेश्गन होने की बिल्कुल जरुरत नही है क्यूंकि हम इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत सारे करियर आप्शन के लेकर आये है जिसमे से किसी एक को चुन कर आप अपना करियर अच्छा बना सकते है |

एक यूथ के लिए ग्रेजुएशन एक ऐसा पड़ाव होता है । यदि हमें सही गाइड ना मिले तो बहुत से समस्या होती है और वहीँ दूसरी ओर अगर सही मार्गदर्शन मिल जाएँ तो चीज़े थोड़ी आसन हो जाती है |

ग्रेजुएशन के बाद हमें क्या करना चाहिए आइए हम इस आर्टिकल में पूरी तरह से यही जानेंगे कि हमे ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए ?

ग्रेजुएशन में बैचलर ऑफ आर्ट (B.A.) के बाद हम सब कौन – कौन सी नौकरी के योग्य है ?

1. आईएएस अधिकारी बनकर नाम रोशन करें –

ग्रेजुएशन में यदि हमने बैचलर आफ आर्ट का कोर्स किया है तो आईएएस की तैयारी कर सकते हैं।

अब आप सबके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आईएएस की तैयारी कैसे करें। आईएएस का पद क्या है? आईएएस का महत्व क्या है? आईएएस में कौन-कौन से रैंक के अधिकारी बनते हैं? आईएएस का एग्जाम कौन कराता है? आइए इन सब सवालों का जवाब जानते हैं। आईएएस का एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग कराता है।

जब आप आईएएस और आईपीएस बनते हैं, सर्वप्रथम आप आईएएस में एडीएम और आईपीएस में डिप्टी एसपी बनते हैं।

लेकिन इसके लिए बड़े धैर्य और लगन की जरूरत पड़ती है क्योंकि यह एग्जाम तीन चरणों मे होता हैं।

पहले चरण में प्रीलिम्स का एग्जाम होता है । दूसरे चरण में मेंस का एग्जाम होता हैं। तीसरे चरण में इंटरव्यू होता हैं।

जब आप तीनो चरणों से गुजर जाएंगे तब आपका ट्रेनिंग शुरू होगी। ट्रेनिंग के दौरान आपको ड्यूटी का निर्वाहन कैसे करना है और स्मार्ट वर्क कैसे करना है? यह सब आपको लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकैडमी में सिखाया जाएगा।

जब आप आईएएस बन जाएंगे तो आपको बहुत सारी सुख सुविधाएं मिलेंगी जैसे आपको आवास मिलेगा आवास की रखवाली के लिए चौकीदार मिलेंगे, आवास में जो पेड़ पौधे लगे रहेंगे फूल लगे रहेंगे उनकी देखभाल के लिए आपको वनमाली मिलेंग इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएँ मिलती है |

इसे भी पढ़े –

(2) स्टेट पीसीएस भी है एक अच्छा आप्शन  –

यदि आपको आईएएस का एग्जाम कठिन लगता हो तो इसका और एक विकल्प है स्टेट पीसीएस।

स्टेट पीसीएस यूपीएससी की अपेक्षा बहुत ईजी है। क्योंकि स्टेट पीसीएस की नेचर बहुत अच्छा है इसमें जो प्रश्न रहते हैं विद्यार्थियों को आसानी से समझ में आ जाते हैं।

यह भी ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों के लिए ही है इसमें आपकी योग्यता न्यूनतम ग्रेजुएशन होना चाहिए चाहे वह किसी स्ट्रीम से हो, आपकी उम्र न्यूनतम 21 साल होनी चाहिए और कैटेगरी वाइज इसमें छूट है |

इसका सिलेबस भी बहुत छोटा नहीं है ना बड़ा है मध्यस्थ है क्योंकि इसमें ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपको आसानी से समझ में आए ।

(3) देश-सेवा की भावना हो तो ये करें –

यदि आपको आईएएस,पीसीएस की तैयारी नहीं करना है और किसी फील्ड में जाना है जैसे आपको सेना में अपनी सेवा देना है इसके लिए आपको सीडीएस का एग्जाम निकालना पड़ेगा

सीडीएस का फुल फॉर्म है कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज जो संघ लोक सेवा आयोग इस एग्जाम को कराता हैं।

आप सीडीएस के माध्यम से देश की सेवा कर सकते हैं इससे आप सेना में सेकंड रैंक के अधिकारी बन सकते हैं जैसे लेफ्टिनेंट कर्नल, जनरल ब्रिगेडियर आदि पदों तक आप आसानी से पहुंच सकते हैं |

यदि आप कमांडेंट बनना चाहते हैं इसके लिए यूपीएससी सीएपीएफ का एग्जाम कराता है |

सीएपीएफ का पूरा नाम है सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज हैं। आप इस एग्जाम की तैयारी करके एसएसबी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस का पोस्ट आप प्राप्त कर सकते हैं |

इसका एग्जाम यूपीएससी कराता है इसका सिलेबस जीएस, मैथ, इंग्लिश, निबंध है |

इसमें जो पेपर होते हैं फर्स्ट पेपर में जीएस मैथ रीजनिंग के प्रश्न और सेकंड पेपर में निबन्ध रहता है उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है |

इसे भी पढ़े – CDS क्या होता है ?

(4) सब-इंस्पेक्टर से करियर की शुरुआत करें –

यदि आपको अपनी धाक दिखाना है तो आप सब इस्पेक्टर भी बन सकते हैं

सब इंस्पेक्टर एक ऐसा पद है जिसमें आपको मान सम्मान मिलता है। इसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए तभी आप इस के योग्य हैं  |

प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसे गांव में और समाज में अपनी मान प्रतिष्ठा बढ़ाना है और इसके लिए कुछ अलग करना है जब आप ऐसा करने के लिए सोचते हैं तो आप का मन दरोगा बनने की ओर जाता है |

दरोगा एक बहुत अच्छा पद है जिसमें आपको मान सम्मान प्रतिष्ठा मिलती है इसकी सैलरी बहुत अच्छी है इसमें आप को न्यूनतम वेतन ₹53000 मंथली से शुरुआत होता है, ग्रेड पे लेकर आपका वेतन लगभग 65000 हजार हो जाता है |

देखिए दरोगा की वेतन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है |

(5) भारतीय रेलवे में नौकरी –

यदि आपको रेलवे में नौकरी करना अच्छा लग रहा हो लग रहा हो तो आप रेलवे मास्टर बन सकते है।

रेलवे मास्टर बनने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और साथ ही साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए |

अब आपके मन में प्रथम उठ रहा होगा कि रेलवे मास्टर बनने में क्या-क्या प्रश्न पूछा जाता होगा या इसका सिलेबस क्या है? आपको बता दें कि इसका सिलेबस है – रिजनिंग, मैथ, जीएस, करंट अफेयर्स |

आज रेलवे मास्टर की जॉब बहुत अच्छी जॉब है । इसमें आपको अपना ड्यूटी करते हैं। आपको अच्छा सैलरी मिलती है इसके साथ ही साथ आप यदि ओवरटाइम करते हैं तो हर 1 घंटे ओवरटाइम का आपको अलग से पैसा मिलेगा।

(6) बैंकिंग सेक्टर में भी है मौका –

यदि आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए यह पूरा सुनहरा मौका है । आप बैंक पीओ का एग्जाम दे सकते हैं|

बैंक पीओ बनने के लिए आज की न्यूनतम उम्र 21 ईयर और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आपका किसी भी इस स्टीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए |

इसमें आपका करियर ग्रोथ बहुत तेजी से होगा क्योंकि यह आपको मान सम्मान के साथ आपको बहुत अच्छी सैलरी भी मिलेगी ।

(7) IB ऑफिसर बनें  –

यदि आप ग्रेजुएशन पास है और आपको जासूसी करने में आनंद आता है तो इसके लिए आप आज भी ज्वाइन कर सकते हैं ।आईबी का जॉब बहुत सिक्योर जॉब है।

इसमें अच्छी आय होने के साथ- साथ आपको बहुत सारी फैसिलिटी मिलेंगे। जैसे कि आपको पेंशन व भत्ता और आपके बच्चों को शिक्षा और फैमिली को फ्री मेडिकल का खर्चा भी मिलेगा

आईबी का एग्जाम गृह मंत्रालय के सानिध्य में होता है इससे आप देश की सुरक्षा में आप अपना हम योगदान दे सकते हैं। जिससे कि देश में अराजकता की स्थिति में जाने से रोका जा सके।

रही बात आपकी योग्यता कि इसमें योग्यता आपकी ग्रेजुएशन होना चाहिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से और आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और आपको चीजों की बेसिक समझ होनी चाहिए |

साथ ही साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए क्योंकि यह जॉब एक जासूस की है जिसमें आपको देश की सुरक्षा के लिए भारत के एक कोने से दूसरे कोने में जाना रहेगा और आपको भाषा पर अच्छी पकड़ हो होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े – IB ऑफिसर कैसे बनें –

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे – यदि आप ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते तो आप आगे कौन – कौन सा कोर्स कर सकते है ?

(1) यदि आपने ग्रेजुएशन साइंस स्ट्रीम से किया है तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है अर्थात आपने बीएससी की हो तब आप आगे एमएससी कर सकते हैं।

क्योंकि एमएससी करने के बाद आपका करियर को एक नई दिशा में जा सकता है आप आगे पीएचडी करके किसी यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर भी
बन सकते हैं।

(2) यदि आपने ग्रेजुएशन में बैचलर ऑफ कॉमर्स किया है तो आप आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए मास्टर ऑफ कॉमर्स कर सकते हैं ।

(3) यदि आपने ग्रेजुएशन में बैचलर आफ आर्ट किया है तो आप आगे मास्टर ऑफ आर्ट कर सकते हैं |

मास्टर ऑफ आर्ट (एमए) के बाद आप नेट जेआरएफ का पेपर दे सकते हैं जिसे आप क्वालीफाई करके पीएचडी कर सकते हैं और आगे आपके लिए सुनहरा अवसर है आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर भी बन सकते हैं।

(4) यदि आपने एमबीबीएस, बीडीएस की पढ़ाई की है तो आप आगे एमडी या एमएस की पढ़ाई कर सकते हैं इतनी आपको नया तजुर्बा और साथ ही साथ कुछ नया सीखने को मिलेगा और मेडिकल क्षेत्र में आप कुछ कमाल भी कर सकते हैं |

(5) यदि आपने ग्रेजुएशन में बैचलर आफ टेक्नोलॉजी (B.Tech)  किया हो, चाहे कोई भी ट्रेड हो चाहे इलेक्ट्रानिक हो चाहे मेकेनिकल हो चाहे सिविल ट्रेड हो चाहे कंप्यूटर साइंस हो, उसके बाद आप एमटेक कर सकते हैं

जिससे की आपके करियर को नया ग्रोथ मिल सके और इंजीनियर के क्षेत्र में आप कुछ कमाल कर सके यह आपके लिए उचित अवसर है इसमें आप अपनी काबिलियत को दिखा सकते हैं।

(6) यदि आपने ग्रेजुएशन में बैचलर आफ आर्किटेक्चर (B.Arch.) की पढ़ाई की है तो आपके लिए कमाल की बात है आप आगे की पढ़ाई को जारी रखते हुए मास्टर आफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर सकते हैं,

इससे आपकी पढ़ाई को नया आयाम और आप बारीकियों को आसानी से समझ पाएंगे जो कि आपके लिए बहुत लाभदायक होगा

(7) यदि आपने ग्रेजुएशन में बी फार्मा किया है तो बहुत अच्छी बात है। आपको एम फार्मा के लिए नाम लिखा लेना चाहिए यह पढ़ाई आपके करियर के लिए बहुत ही अच्छा है

क्योंकि आजकल कोविड-19 के दौरान बी फार्मा स्टूडेंट की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है और डिमांड ज्यादा होने के कारण सप्लाई कम हो पा रही है इसीलिए बी फार्मा बहुत अच्छी करियर है |

(8) यदि ग्रेजुएशन में आप सबने बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ( BCA) का कोर्स किया है तो आप आगे मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर सकते हैं जिससे कि आप कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को आसानी से समझ सके और परफॉर्मेस में तीव्रता ला सके।

(9) यदि आपने ग्रेजुएशन में बैचलर आफ आर्ट (B.A.) किया है तो आप प्राइमरी के अध्यापक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप बैचलर आफ एजुकेशन ( बीएड) कर सकते हैं | इससे आप आसानी से टेट या सीटेट की परीक्षा दे सकते हैं जो कि बहुत लाभदायक है ।

वैसे भी अध्यापक की नौकरी एक मान प्रतिष्ठा वाली नौकरी है जो कि कैरियर के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।

इसे भी पढ़े –

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे – कुछ स्पेशल सब्जेक्ट से ग्रेजुएट हुए विद्यार्थियों के लिए प्राइवेट जॉब :

(1) यदि आपका ग्रेजुएशन चार्टर्ड अकाउंटेंट से हुआ है तो तब तो आपके लिए बहुत खुशखबरी की बात है क्योंकि कई देशी-विदेशी कंपनियां अपना बैलेंस शीट को मेंटेन करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट कि को हायर करती है |

आज के उपभोक्तावादी युग में कोई न कोई नया स्टार्टअप रोज खुल रहा है उन सब को अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए एक सीए की आवश्यकता होती है जो उनको नया गाइडेंस प्रदान कर सके और उनके प्रोजेक्ट को एक नया आयाम दे सके।

(2) यदि आपने ग्रेजुएशन में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है तब तो आपकी बल्ले बल्ले हैं ।क्योंकि आजकल बड़े-बड़े उद्योगपति अपने घर की शादी में फैशन डिजाइनर को हायर करते हैं और यहां तक कि अपनी किस्मत बॉलीवुड में भी आप आजमा सकते हैं |

(3) यदि आपने ग्रेजुएशन में मास journlism या मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया है तो आप की लाटरी समझो निकली है ।

क्योंकि आजकल पत्रकारिता की बड़ी मांग है और जब से कोविड -19 आया है तब से पत्रकारिता का बोलबाला बहुत ज्यादा हो गया है क्योंकि आजकल वर्चुअल रैली ज्यादा हो रही है इसलिए रैलियों को प्रमोट करने का काम समाचार पत्र न्यूज़ चैनल ही कर रहे हैं आप इसमें अपनी
किस्मत आजमा सकते हैं क्योंकि यह भी बहुत लाभदायक है |

(5) यदि आपने ग्रेजुएशन में एमबीबीएस, बीडीएस या बीएचएमएस का कोर्स किया है तो आपको आसानी से प्राइवेट जॉब मिल जाएगा किसी न किसी हॉस्पिटल में बस आप को जानकारी होनी चाहिए ।

कोविड -19 की वज़ह से प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी हो गई है ।आप किसी भी हॉस्पिटल में अप्लाई कर सकते हैं या तो अपना खुद का क्लीनिक ओपन कर लीजिए । यह आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन भी हो सकता है क्योंकि इसमें आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना है
थोड़ा सा अवसंरचना के लिए बस उसके बाद आपकी पैसे ही पैसे ।

(6) यदि आपने ग्रेजुएशन में बैचलर आफ टेक्नोलॉजी किया है तो आप की हुनर का कद्र होगा बशर्ते ट्रेड अच्छा हो जैसे कि आपने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक ,मैकेनिकल केमिकल, कंप्यूटर ऑफ साइंस में पास की है तो आपके लिए बहुत सारे अवसर है जो आपको उचित सैलरी देंगे जिससे कि आप अपनी आजीविका चला सके ।

(7) यदि आपने ग्रेजुएशन में बैचलर ऑफ ला का कोर्स किया है तो आपके लिए बहुत सारे दरवाजे खुल जाते हैं।

जैसे कि आप किसी कंपनी के एडवाइजर बन सकते हैं। क्योंकि आजकल की कंपनियों को एक अधिवक्ता कि जरुरत हमेसा होती है जो उन्हें कानूनी पेंचों से बचा सके और उचित मार्ग दिखा सके |

आजकल के समय में हर दिन कोई न कोई नया उधम खड़ा होता रहता है ऐसे में वकीलों की जरुरत सबसे ज्यादा होती है |

इसे भी पढ़े –

 

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे – यदि आपने किसी स्टीम से ग्रेजुएशन की हो और आपको प्राइवेट जॉब भी नीड है तो आप किस किस सेक्टर में जा सकते हैं?

(1) यदि आपने किसी भी स्टीम से ग्रेजुएशन की है तो आप प्राइवेट बैंकों में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं |

आजकल प्राइवेट बैंक जैसे कि आईडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक ,एक्सिस बैंक को आज क्रेडिट कार्ड सेलर और विशिष्ट रिसेप्शनिस्ट की आवश्यकता होती है और साथ ही साथ बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट की भी जरूरत पड़ती है |

Graduation ke baad kya karna chahiye
Graduation ke baad kya karna chahiye

बैंकों में जॉब के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आपका ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही साथ आपका न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए और आपके पास 1 से 2 साल तक का अनुभव होना चाहिए या अनुभव ना हो तो कोई बात नहीं आप प्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं बशर्ते वह अनुभवी को वरीयता देते हैं ।

यदि आप वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं यह वर्क फ्रॉम ऑफिस करना चाहते हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं आपको फील्ड में जाकर जॉब करना है तब भी जॉब कर सकते है।

(2) बीमा करने में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है । क्योंकि आज के समय में विभिन्न बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,कोटक महिंद्रा बैंक ,एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक आज अपनी बीमा पॉलिसी रखती हैं  और उनको अपना बीमा सेल करने के लिए एक एजेंट की नीड होती है |

एजेंट बनने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल, सेंस आफ ह्यूमर और प्रेजेंट ऑफ माइंड बहुत अच्छी होनी चाहिए चाहे आप को हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा का ज्ञान अच्छा हो |

आपकी क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए और साथ ही आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए इसमें सैलरी पैकेज बहुत ही अच्छा है।

बस थोड़ा आपको धैर्य रखना है क्योंकि जैसे जैसे आप इसे क्षेत्र में कुशाग्र होते जाएंगे वैसे वैसे ही आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी यदि आप work-from-home करना चाहते हैं या ऑफिस करना चाहते हैं दोनों के लिए विकल्प प्रस्तुत है |

यदि work-from-home करना चाहते हैं तो कंपनी आपको डाटा प्रोवाइड करेगी जिसे हम लीड कहते हैं लीड के माध्यम से आप कस्टमर
को कॉल करके कन्वेंस कर सकते हैं और इंसेंटिव भी मिलेगा।

(3) मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत ही अच्छा है क्योंकि मार्केटिंग में आपकी कम्युनिकेशन स्किल और प्रजेंट ऑफ माइंड को देखा जाता है। क्योंकि इस क्षेत्र में आपको गंजे को कंघा बेचना है ।

इसके लिए आपकी कॉन्विनसिंग स्किल बहुत ही अच्छी होनी चाहिए ।आजकल के इस आधुनिक युग में बहुत सारे स्टार्टअप दिन प्रतिदिन खुल रहे हैं और इन स्टार्टअप को अपना बिजनेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है |

मार्केटिंग चाहे ऑनलाइन हो चाहे ऑफलाइन हो । ऑनलाइन मार्केटिंग में आपको सोशल मीडिया का यूज करके मार्केटिंग करनी रहती है |

जैसे-जैसे आप इस फील्ड में कुशाग्र होते जाते हैं वैसे वैसे कंपनी मे आपकी सैलरी बढ़ती रहती हैं। या बहुत ग्रोइंग है ।इसमें आप प्रोडक्ट
मैनेजर के लेवल तक जा सकते हैं।

नोट – आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करेंगे तो आपको अपनी GK और करंट अफेयर्स को अच्छा करना होगा |

हम अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रतिदिन gk और करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछते रहते है , आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़ें – Telegram

निष्कर्ष – ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

हमने अपनी तरफ से आपको बहुत कुछ बताने की कोशिश कि है, करियर आप्शन इतने सारे है कि सबको एक ही आर्टिकल में लिख पाना मुस्किल है |

अगर आप और भी करियर आप्शन के बारे में जानना चाहते है टॉप हमारे होमपेज पर जरुर जाएँ –

अगर आपको ये आर्टिकल “ग्रेजुएशन के बाद क्या करे ” पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करें और आप किस बारे में जानना चाहते है उसे कमेंट कर के जरुर बताये –

ज्यादा जानकारी के लिए – होमपेज पर जाएँ

Leave a Comment